Aadhaar Card से Bank Account Link कैसे करें 2023 में। बैंक खाते को आधार से कैसे जोड़े।

Online Bank Khate Me Aadhaar Card Number कैसे Update Kare.

Aadhaar Card से Bank Account कैसे जोड़े या लिंक करें ऑनलाइन ?  बैंक खाता को आधार कार्ड से कैसे जोड़े:

आधार कार्ड नंबर को बैंक खाते से कैसे लिंक करते है। | Aadhaar Card से Bank Account Kaise Jode. | Bank Khate Ko Aadhar se LInk Kaise Kare | Bina Bank Jaye Bank Account Me Aadhar Kaise Update Kare | Aadhaar Card Ko Bank Khate Se Connect Kaise Kare Online. |  

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज हम Online Bank Account Me Aadhaar Number कैसे Link करते है।  Aadhaar Card Link With Account Number, आधार नंबर को Bank Account Number से लिंक करने की full Information. देंगे जिससे आप अपने घर बैठे हैं यह काम बड़ी आसानी से कर सकते हो।

मोबाइल फ़ोन से Aadhaar Card से Bank Account लिंक कैसे करें ? 

जैसा की आप सभी को पता है आज के इस नए दौर में आधार कार्ड महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा हैं। आज छोटे से छोटे व बड़े से बड़े डिजिटल प्रक्रिया से काम  करने के लिए आधार कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया।

Prevention Money Laundering Act के तहत आधार कार्ड को बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर, Pan Number, गैस कनेक्शन, राशन कार्ड अन्य important डॉक्यूमेंट के साथ Link करना अनिवार्य है। ताकि कोई भी डुप्लीकेट या फर्जी कार्य न हो सके। आइए जानते हैं। Aadhar Link With Bank Account Number.

Aadhaar Card से Bank Account Link करने के तरीकें। 

अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए हमारे पास  चार विकल्प होते हैं।

  1. पहला विकल्प इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking)
  2. दूसरा विकल्प बैंक में जाकर (By Visit Bank Branch)
  3. तीसरा विकल्प मोबाइल  से मैसेज भेज कर (Through SMS)
  4. चौथा विकल्प एटीएम द्वारा (At an ATM)  मोबाइल द्वारा मैसेज भेज कर अपने बैंक को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें। (Through SMS).

मोबाइल फ़ोन से मैसेज द्वारा बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे ? 

आपको अपने फोन से मैसेज भेजने के लिए सबसे पहले आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते में रजिस्टर्ड होना जरूरी है। आपको मैसेज में UID Aadhaar card Number Account Number Type करके आपको 567676 नंबर पर यह मैसेज भेज देना। इस मैसेज को भेजने के लिए सिम में बैलेंस होना जरूरी है।

उदाहरण=

UID<space>Aadhaar Number<space>Account Number

UId 1234567890 412345678

Sand 567676

कुछ समय बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें लिखा होगा कि आपकी रिक्वेस्ट को बैंक ने Accept कर ली हैं।  आपको आधार नंबर वेरीफाई होने की जानकारी मैसेज द्वारा कुछ दिन में भेज दी जाएगी।

अगर किसी कारण वस आधार कार्ड नंबर बैंक से लिंक नहीं हुआ तो इसके बारे में मैसेज द्वारा आपको बता दिया जाए ऐसी स्थिति में आप अपनी ब्रांच में जाकर आधार कार्ड को खाते से लिंक करवा सकते हैं

Internet Banking  से Aadhaar Card से Bank Account Link कैसे करें?   

इस प्रक्रिया में आपके पास जिस बैंक में आपका खाता है उस बैंक की इंटरनेट बैंकिंग होना बहुत जरूरी है। मैं यहां आपको Andhra Bank की Netbanking से Online Bank Khate Me Aadhaar लिंक करना बताऊंगा।

आप इसी तरह से दूसरे बैंक जैसे SBI, ICICI, HDFC आदि बैंको के अकाउंट नंबर को अपने आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। सबसे पहले आपको अपनी इंटरनेट बैंकिंग लॉग इन करें। जैसा चित्र में दिखाया गया है।

बिना बैंक गए बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे?

1. लॉग इन करने के बाद आपको बाय साइड में Value Added Service या my account दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना है। जैसा चित्र में है।

आधार नम्बर को अपने बैंक खाते नंबर में कैसे जोड़े?

2. ऐसा करने के बाद आपके सामने आपके अकाउंट Summary  ओपन हो जाएगी। जैसा निचे चित्र में है।

3. जिसमें आपको Link Your Aadhaar Card  ढूंढना है। मिलने पर इस पर क्लिक करें।

आधार कार्ड को बैंक खाते से कनेक्ट कैसे करे ऑनलइन

4. Link Your Aadhaar Card मिलने पर इस पर क्लिक करें। आपके सामने चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा।

5. फिर आपको यहाँ अंडरटेकिंग पर टिक करना हैं।

atm द्वारा अपने Bank Khate को Aadhaar Card से Link करना। 

6. अंडरटेकिंग पर क्लिक करने के बाद आप के सामने  निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा।

Online Bank Khate Me Aadhaar Number Kaise Jode | 

7. फिर आपको अपना आधार कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट नंबर व मोबाइल नंबर डालकर फिर सबमिट पर क्लिक करना है।ऐसा करने के बाद आपके registered मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। OTP डालने के बाद SUBMIT पर क्लिक करे।

8. ऐसा करने के बाद आपका बैंक अकाउंट नंबर आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।

नोट :- इंटरनेट बैंकिंग में लोगिन करने के बाद अगर आपको Value Added Service या my account सेक्शन का ऑप्शन नही मिले तुम अन्य ऑप्शन जैसे extra service e service online service इत्यादि में देखें।

Bank Branch में जाकर Aadhaar Card से Bank Account से लिंक कैसे करें? 

दोस्तों यह प्रक्रिया ऑफलाइन प्रक्रिया होती हैं इसमें आपको आपके बैंक  में जाना होते हैं जहां अपने खाता खुलवा रखे हैं। हर बैंक का एक अपना ऑफलाइन आवेदन होता है।

जिसमें आपको अपना नाम, अपनी डेट ऑफ बर्थ, फादर नेम, अकाउंट नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व अपने आधार नंबर भर कर उसके साथ अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी अवश्य लगाएं। अपने बैंक अधिकारी को दे। यह प्रक्रिया पूर्णतया ऑफलाइन है।

atm द्वारा Aadhaar Card से Bank Account Link करना।

  • सबसे पहले आपको अपने उसी ब्रांच के ATM  में जाना है जिस ब्रांच का ATM है।
  • एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड डाले फिर अपना पिन नंबर डालें .
  • उसके बाद आपके सामने Menu ऑप्शन आएगा उसमें रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर आधार रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने के बाद अपने अकाउंट का प्रकार चुनें saving or current जो भी आपका अकाउंट हो।
  • इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड नंबर दो बार डालने हैं।
  • ऐसा करते ही थोड़े समय बाद आपके उसी नंबर पर मैसेज आएगा जो अपने बैंक में दे रखा हो।
  • और आपका आधार नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा।
Subject:-

Link Aadhaar With Bank Account Number | How to Link Aadhaar With Bank Account Number | ATM द्वारा बैंक खाते में आधार नंबर link kaise kare | मोबाइल से SMS सैंड करके बैंक खाते में आधार नंबर लिंक कैसे करे | बैंक खाते नंबर को आधार से लिंक कैसे करे ऑनलाइन|  Online Bank Khate Me Aadhaar Number Kaise Jode | Bina Bank Jaye Online Bank Khate Me Aadhaar Update Kare | 

निष्कर्ष :-

दोस्तों मुझे पूरा विश्वास है कि आप लोगों को मेरे द्वारा दी गई जानकारी Online Aadhaar Card से Bank Account Link Kaise Kare Mobile Phone Se Karne की जानकारी आपने अच्छे से समझी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो हमें Comment करके जरूर बताएं। व इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस रिश्तेदारों अपने दोस्तों में फेसबुक पेज पर जरूर Share करें। ताकि और लोग  भी इस जानकारी का फायदा उठा सके। superfast3education.in पर बने रहे।

Read More:-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।