सम्पूर्ण जानकारी।
बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के Aadhaar Card Reprint Order कैसे करें।
New Original Aadhar Card Reprint Process इन हिंदी | PVC Aadhar Card Online Order Kaise Kare | बिना मोबाइल नंबर के कैसे करें आधार रिप्रिंट ऑनलाइन | आधार कार्ड खो गया है तो दोबारा कैसे प्राप्त करे | ऑनलाइन डाक द्वारा आधार कार्ड दोबारा कैसे मंगवाए | NYE AADHAR CARD KE LIYE ONLINE AAVEDN | Aadhar Card Reprint Kaise Karen | आधार कार्ड दोबारा कैसे मंगवाए डाक द्वारा |
नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ UIDAI से आधार कार्ड दोबारा कैसे मंगवाए डाका द्वारा अगर आपका आधार कार्ड कहीं खो गया है। या फिर खराब हो गया है। या आप अपना पहले जैसा ओरिजिनल आधार कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े। आप यहां अपने बिना मोबाइल से लिंक आधार कार्ड रीप्रिंट कर सकते है।
पंजीकृत मोबाइल नंबर के बिना कैसे रिप्रिंट कराएं आधार कार्ड फुल प्रोसेस हिंदी में।
अगर आपके पास आधार कार्ड में मोबाइल अपडेट नहीं है। तो भी आप अपना आधार कार्ड आधार ऑफिस से डाक द्वारा मंगवा सकते है। अक्सर साइबर कैफे वाले जो आधार कार्ड आपको डाउनलोड करके देते है। उसकी प्रिंट क्वालिटी काफी कम है।
जिससे आधार कार्ड का क्यूआर कोड स्कैन नहीं हो पाता। तो आप नया ओरिजिनल आधार कार्ड अपने डाक द्वारा अपने घर बैठे मंगवा सकते हैं। वो भी बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के। जो कि हर जगह मान्य होगा। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है जिसे आप खुद भी अपने घर से अप्लाई कर सकते हैं। आप अपने परिवार के सदस्य का भी आधार रिप्रिंट करवा सकते है।
ऑनलाइन आधार रिप्रिंट करवानें में कितनी फीस लगती है?
ऑनलाइन आधार रिप्रिंट सुविधा का लाभ उठाने के लिए। आपसे केवल 50 रूपये फीस ली जाती है। जिसमे आपके नए आधार कार्ड के प्रिंट से लेकर स्पीड पोस्ट से आपके घर तक पहुंचने का खर्चा शामिल होता है। यह सुविधा काफी सरल है।
और इस ओरिजनल आधार कार्ड का QR कोड भी आसानी से स्कैन हो जाता है। घर बैठे आधार रिप्रिंट करवाने के लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप या मोबाइल फोन इनमें से एक जरूरी है जिसकी सहायता से आप यह कार्य कर पाएंगे।
3. Order Aadhaar Reprint पर क्लिक करने के बाद आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा।
4. अब चित्र में दिखाए अनुसार अपने AADHAAR CARD नंबर, VIRTUAL ID कार्ड नंबर या ENROLLMENT नंबर इनमें से एक यहां पर भरना है और कैप्चा कोड डालें।
5. फिर अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो My Mobile Number is not Registered बॉक्स में टिक न करें। अगर आपका मोबाइल नंबर कहीं खो गया है या गलत है। या फिर आधार कार्ड में कोई मोबाइल नंबर नहीं दे रखें।
6. तो आप इस बॉक्स में ठीक करके अपना कोई भी जो आपके पास चालू मोबाइल नंबर है। वह इसमें दे सकते हैं।
7. अंत में आपको सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है। अब आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद आपको टर्म एंड कंडीशन को Tick करके। Submit button पर क्लिक करना है।
8. उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां आपसे ₹50 आधार कार्ड दोबारा प्रिंट करवाने की फीस मांगी जाएगी। यह PAYMENT आप अपने ATM CARD, UPI व NET-BANKING आदि के द्वारा कर सकते हैं।
9. PAYMENT SUBMIT होने के बाद आपके स्क्रीन पर एक प्रिंट आएगा। इस प्रिंट में आपके SRN नंबर मिलेंगे जिसकी सहायता से हम अपने आधार कार्ड की स्थिति की जांच कर सकेंगे। की यह आधार कार्ड अभी कहां तक पहुंचा है। इस SRN नंबर का प्रिंट आउट या स्क्रीनशॉट जरुर ले।
Aadhaar Card Reprint Delivery Status कैसे चेक करें।
1. ऑनलाइन Aadhaar Card Reprint Status Check करने के लिए सबसे पहले आपको (UIDAI) Unique Identification Authority Of India यूआईडीआई कि अधिकारीक की Website पर जाना होगा।
2. आप इस लिंक के माध्यम से भी (UIDAI) Aadhaar Card Reprint Delivery Status चेक कर सकते हैं। आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज दिखाई देगा।
2. अब आपको PAYMENT SUBMIT होने के बाद जो SRN नंबर मिलें थे वह टाइप करने है। और इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर भरना है। उसके बाद आपको कैप्चा कोड डालकर CHECK STATUS पर क्लिक करना है।
3. कुछ समय बाद ऑनलाइन प्रोसेस पूरी होने पर आपकी Screen पर Aadhaar Card Reprint Status आ जाएगा। जिमसे हमारे आधार कार्ड की डाक/ स्पीड पोस्ट प्रोसेस अंकित होगी।
Aadhaar Card Reprint से संबंधित सवाल (FAQs)
प्रश्न. Aadhaar Card Reprint करने के लिए कितना शुल्क है?
उत्तर: Aadhaar Card Reprint करवाने के लिए आपको 50 रु. शुल्क देना होगा। इस फीस के अंदर जीएसटी और Speed Post डिलीवरी Fees शामिल की गयी है.
प्रश्न. मैं Aadhaar Card Reprint करने का भुगतान कैसे कर सकता हूँ?
उत्तर: आप Aadhaar Card Reprint आवेदन करने का शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, UPI या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है।
प्रश्न. Reprint Aadhaar Card कितने दिन में Deliver हो जाता है?
उत्तर :- Aadhaar Card Reprint का Online आवेदन करने के बाद घर आने में कम से कम 7 से 15 दिन का समय लग सकता है। आप चाहे तो समय समय पर Aadhaar Card Reprint Delivery Status Check भी कर सकते. यदि किसी कारणवश Aadhaar Card Reprint आप Receive नहीं कर पाते तो आपको Payment Refund नहीं किया जाएगा। इसलिए समय समय Delivery Status Check करें।
निष्कर्ष :-
दोस्तों मुझे पूरा विश्वास है कि आप लोगों को मेरे द्वारा दी गई जानकारी Aadhaar Card Reprint कैसे मंगवाए डाक द्वारा। ऑनलाइन, बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल के ओरिजिनल Aadhaar Card Reprint दुबारा मंगवाए। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसको शेयर अवश्य करें। अगर आपको Online Aadhaar Card Reprint Order करने में कोई समस्या हो रही है तो हमें Comment करके जरूर बताएं। व superfast3education.in पर बने रहे।
Read More:-
- आधार कार्ड से कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है पता करें।
- Bina Document के नया आधार कार्ड कैसे बनवाएं
- खोया हुआ पैन कार्ड नंबर पता कैसे करें?
- Nsdl Pan Card Download करें।
- Pan Card Download UTI Website से करे
- Free Pan Card Download कैसे करें?
- पैन कार्ड बनाएं आधार नंबर से सिर्फ 5 मिनट में।
- ऑनलाइन आधार-पैन लिंक कैसे करे?
- आधार वर्चुअल आईडी कैसे बनाएं?
- आधार कार्ड नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक कैसे करें?
- खोया हुआ आधार कार्ड नंबर कैसे निकाले
- Bacchon Ke Aadhar Card Kaise Bange.
- आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया।
- आधार कार्ड में पता कैसे अपडेट करे।
- बिना डॉक्यूमेंट के आधार कार्ड का पता कैसे बदले?
- पैन कार्ड बनाएं आधार नंबर से सिर्फ 5 मिनट में।
- ऑनलाइन आधार-पैन लिंक कैसे करे?
- आधार कार्ड में एड्रेस कैसे बदले।