आधार वर्चुअल आईडी कैसे बनाएं मोबाइल फ़ोन से। आधार कार्ड वर्चुअल आईडी क्या है।

ऑनलाइन घर बैठे VIRTUAL ID को कैसे create करे।  

सम्पूर्ण जानकारी।

आधार कार्ड VIRTUAL ID क्या है। VID कैसे Generate करे Online जाने हिंदी में।

आधार कार्ड वर्चुअल आईडी बनाने के क्या फायदे हैं। | AADHAR VIRTUAL ID को कैसे जनरेट करते हैं। |  वीआईडी (VID)क्या है? |  What are the benefits of Aadhar Card VIRTUAL ID. |  VIRTUAL ID कैसे बनाते हैं। | ऑनलाइन। Aadhar Virtual ID (VID) ka कैसे उपयोग करे ? | Aadhaar Virtual ID Kaise Generate Kare? |

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज आपको Aadhaar Card VIRTUAL ID के बारे में संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दूंगा जैसे VIRTUAL ID कैसे बनाते हैं। और आधार VIRTUAL ID के क्या क्या फायदे हैं। अगर आप भी इस विषय में ज्यादा जानकारी लेना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें व VIRTUAL ID (VID) का फायदा उठाएं।

आधार कार्ड की सिक्योरिटी बढ़ाए VIRTUAL ID (VID) से। 

VIRTUAL ID हमारे आधार कार्ड का दूसरा रूप होता हैं। ताकी हमारे आधार कार्ड का मिस यूज होने से बचा रहे। इस VIRTUAL ID को हम आधार कार्ड नंबर की जगह USE कर सकते हैं। इस VIRTUAL ID को उत्पन्न करना इसलिए जरूरी हो गया है।

क्योंकि कई बार (UIDAI) Unique Identification Authority Of India की तरफ से सुनने में आया है। कि आधार कार्ड की जानकारियां LICK हो रही है। इसलिए भारत सरकार ने हमारे आधार कार्ड की सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने VIRTUAL ID (VID) का कदम उठाया। जो हम सबके लिए SAFE है।

VIRTUAL ID क्या होती है? व VID कितने नंबर की होती है? 

VIRTUAL ID भी हमारे आधार कार्ड के नंबर की तरह होती हैं। आधार कार्ड में कुल 12 डिजिट का (Unique Identification Number) यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर होता है। और इसमें 16 डिजिट का यूनिक (Unique Identification Number) होता है। इस नंबर का कोई अलग से कार्ड नहीं होता बल्कि आधार कार्ड पर ही आधार कार्ड अंकों के नीचे अंकित होते हैं।

Aadhar Card VIRTUAL ID बनाने की शुरुआत कब से हुई ? 

VIRTUAL ID बनाने की शुरुआत 1 मार्च 2018 से शुरू हुई। इसको 1 जून से सभी संस्थानों में आधार कार्ड नंबर की जगह VIRTUAL ID का इस्तेमाल होना भारत में हर जगह लागू हो गया।

उसके बाद से DOWNLOAD होने वाले या न‌ए बनने वाले आधार कार्ड में VIRTUAL ID प्रिंट होकर आने लग गई परंतु 1 मार्च 2018 से पहले के आधार कार्ड जिन लोगों के पास है आधार कार्ड में शायद यह VIRTUAL ID नहीं मिलेगी।

आधार कार्ड VIRTUAL ID का उपयोग कहा किया जाता है ?

इस VIRTUAL ID का मुख्य उद्देश्य आधार कार्ड में स्थित हमारे DATA को गलत USE होने से रोकना है। इसलिए कहीं भी किसी सरकारी कार्यालय या फिर PRIVATE संस्था आपसे आपका आधार कार्ड नंबर के लिए आपसे जबरदस्ती नहीं कर सकता।

वहाँ किसी प्रकार की E-KYC करवाने के लिए भी आप अपना VIRTUAL ID नंबर दे सकते हैं। ताकि आपकी Personal Detail Safe रहे।

VIRTUAL ID नंबर आधार कार्ड नंबर की तरह कोई Fix नंबर नहीं है यह समय अनुसार बदलते रहते हैं हम जब चाहे तब अपना न्यू VIRTUAL ID ऑनलाइन बना सकते हैं। चाहे जितनी बार।

आधार कार्ड वर्चुअल आईडी USE करने के फायदे। benefits of Aadhar  VIRTUAL ID.

1. आधार कार्ड के Data का गलत Use होने से बचाने के लिए VIRTUAL ID काफी महत्वपूर्ण हैं।

2. यह हमारे आधार कार्ड नंबर की जगह Use होगा और इससे हमारे सारे काम बनेंगे।

3. जैसा कि हमने पहले भी बताया है यह नंबर कोई फिक्स नंबर नहीं है।

4. नया VIRTUAL ID जनरेट करने के बाद पुराने वाला बंद हो जाएगा।

5. अगर आपके पास VIRTUAL ID नहीं है तो आप अपना आधार कार्ड नंबर भी दे सकते हैं।

6. आपके द्वारा दी गई VIRTUAL ID से आप के आधार कार्ड नंबर का पता कभी नहीं लगता।

7. अगर आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड करते हैं तो यह आपके आधार कार्ड पर आपके आधार नंबर के नीचे प्रिंट होकर आता है। इसे आप अलग से भी जनरेटर कर सकते हैं।

ऑनलाइन आधार कार्ड वर्चुअल आईडी कैसे बनाते हैं? How to apply Online Aadhar Virtual Id. 

1. ऑनलाइन Aadhaar Card वर्चुअल आईडी बनाने के लिए सबसे पहले आपको (UIDAI) Unique Identification Authority Of India यूआईडीआई कि अधिकारीक की Website पर जाना होगा। आप इस लिंकके माध्यम से भी (UIDAI) Website पर जा सकते हैं।

2. फिर आप Aadhaar Service पर जाए। और VIRTUAL ID जरनेट पर Click करना हैं। जैसा चित्र में दिखाया गया है।

ऑनलाइन आधार VIRTUAL ID कैसे बनाते हैं?

3. Virtual ID Generator पर क्लीक करने के बाद आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा।

4. फिर आपको अपने 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालकर Sand Otp पर Click करना है.

घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड वर्चुअल आईडी कैसे बनवाये

5. ओटीपी डालने के बाद आपके पास दो Option आते हैं।  Generate और  Retrieve Virtual ID दो ऑप्शन है पहला ऑप्शन नई वर्चुअल आईडी जनरेट करने के लिए दूसरा ऑप्शन पुराने वाली VIRTUAL ID जनरेट करने के लिए हैं।

6. अगर आप नई वर्चुअल आईडी जनरेट करना चाहते हैं तो जरनेट VIRTUAL ID पर क्लिक करें अगर पुरानी वाली जनरेट करनी है तो Retrieve VIRTUAL ID पर क्लिक करें।

7. ऐसा करने पर आपके सामने चित्र में दिखाए अनुसार एक मैसेज आएगा। जिसका मतलब होगा कि आपकी VIRTUAL ID आपके  रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दी गई है।

आधार कार्ड वर्चुअल आईडी बनाने की शुरुआत कब से हुई ? 

Aaadhar Card Download करके VIRTUAL ID प्राप्त करना। 

अगर आपसे ऊपर वाले Method से VIRTUAL ID नहीं निकल रही है तो आप अपना आधार कार्ड Download करने के लिए (UIDAI) की वेबसाइट Website) पर जाएं डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करने से आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।

1. आप अपना Aadhaar Card नंबर डालें।

2. उसके बाद अपना कैप्चा कोड डालें।

3. फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है। इस में ध्यान देने योग्य  महत्वपूर्ण बात यह है कि हमें अगर अपने पूरे Aadhaar Card नंबर चाहिए। अपने आधार कार्ड पर तो हमें I want a masked Aadhaar? पर क्लिक नहीं करना है।

5. इस पर क्लिक करने से हमारे आधार कार्ड के लास्ट के चार अक्षर ही हमारे आधार कार्ड के प्रिंट पर Show करेगा।

6. ओटीपी डालने के बाद आधार कार्ड डाउनलोड कर ले आधार कार्ड के Print के नीचे आपकी VIRTUAL ID 16 अंकों की आ जाएगी।

7. इसी तरह आप अपना Aadhaar Card  भी डाउनलोड कर सकते हैं अपनी वर्चुअल ID, आधार नंबर और Enrollment आईडी के माध्यम से।

mAadhaar App से आधार वर्चुअल आईडी कैसे जेनरेट करें?

mAadhaar App द्वारा आधार वर्चुअल आईडी बनाने के लिए हमारे द्वारा नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। जो की इस प्रकार है। :-

  1. सबसे पहले अपने स्मार्ट फ़ोन के अंदर Play Store से mAadhaar Install करें।
  2. mAadhaar App Install करने के बाद ऐप में लॉगिन करें।
  3. जैसे ही आप इस mAadhaar App में लॉगिन करते है तो आपको Home Page पर। दिखाए गए ‘Generate Virtual ID’ पर क्लिक करें
  4. इसके बाद आप जिस किसी भी आधार वर्चुअल आईडी बनाने चाहते है। उस के आधार नंबर दर्ज करना है
  5. नेक्स्ट आपको कैप्चा कोड दर्ज करके ‘Request OTP’ के विकल्प पर क्लीक करना है।
  6. इसके बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर Otp आएगा।
  7. नेक्स्ट आपको otp दर्ज करके Verify पर क्लीक करना है।
  8. Verify करने के बाद  ‘Generate VID’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  9. इस तरह आप mAadhaar App द्वारा आधार वर्चुअल आईडी बना सकते है।

आधार कार्ड वर्चुअल आईडी से संबंधित प्रश्न। 

प्रश्न :1 घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड वर्चुअल आईडी कैसे बनवाये?

घर बैठे आधार वर्चुअल आईडी जेनरेट करने के लिए आपको अपनी डिवाइस के माध्यम UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। जहां पर आपको Aadhar Service के अंदर VIRTUAL ID Generator करने का ऑप्शन मिल जायेगा।

प्रश्न : 2 आधार कार्ड वर्चुअल आईडी नंबर क्या होता है?

आधार वर्चुअल आईडी 16 अंको का नंबर होता है। जिसका उपयोग आप आधार कार्ड नंबर के स्थान पर कर सकते है। अक्सर इन्ही नम्बरों से स्वयं आधार कार्ड वेरिफिकेशन कर लिया जाता है। इस वर्चुअल आईडी से आपकी पहचान गोपनीय हो जाती है।

प्रश्न : 3 मोबाइल नंबर से आधार वर्चुअल आईडी कैसे जेनरेट कर सकता हूँ?

दोस्तों यदि आप भी अपने मोबाइल फ़ोन से घर बैठे अपने आधार कार्ड की VIRTUAL ID Generator करना चाहते है तो इसके लिए आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Aadhar Service के अंदर VIRTUAL ID Generator करने का ऑप्शन मिल जायेगा।

प्रश्न  : 4 Aadhar Card VID का full form क्या है?

आधार कार्ड VID का पूरा नाम वर्चुअल आईडी है।

निष्कर्ष :- 

दोस्तों मुझे पूरा विश्वास है कि आप लोगो को मेरे द्वारा दी गई जानकारी जैसे कि वर्चुअल आईडी  क्या है।, वर्चुअल ID के क्या फायदे हैं।, VIRTUAL आईडी को कैसे जनरेट करते हैं। और Aadhaar Card कैसे Download करते हैं। की पूरी जानकारी समझ में आ गई होगी।

अगर आपके यदि कोई सुझाव हो या आर्टिक्ल में कही कोई गलती है तो हमे कमेंट करके जरूर बताए। ऐसे ही इंटरेस्टिंग जानकारी लेने के लिए बने रहे हमारी Website पर।  धन्यवाद।

Read More:-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।