आधार एनरोलमेंट अपडेट सेन्टर का एड्रेस कैसे चेक करे ऑनलाइन?

Please Share This

आधार एनरोलमेंट अपडेट सेन्टर का एड्रेस कैसे पता करे

अपने नजदीकी आधार सुधार केंद्र का पता कैसे लगाए? ऑनलाइन घर बैठे। 

आधार एनरोलमेंट अपडेट सेन्टर का एड्रेस कैसे पता करे | आधार अपडेट सेंटर कैसे पता करे | आधार अपडेट नामांकन केंद्र कैसे चेक करे | आधार  सेंटर कहा पर है कैसे पता करे ऑनलाइन | आधार कार्ड केंद्र ऑनलाइन सर्च कैसे करे | सर्च आधार अपडेट सेन्टर ऑनलाइन | Check Online Aadhaar Update Enrollment Center | Aadhaar Update Centre kaise check kare Online.

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है। एक नए Interesting टॉपिक के साथ आज हम आपको अपने नजदीकी Aadhaar Update Enrollment Center का Address ढूंढने की पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से देंगे। आधार एनरोलमेंट अपडेट सेन्टर में आधार कार्ड से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान किया जाता है। आधार अपडेट केंद्र में हम अपना नया आधार कार्ड बनवा सकते है। और आधार कार्ड में फोटो, नाम, जन्म तिथि, एड्रेस सब कुछ चेंज करवा सकते है.

Aadhaar Update Enrollment Center क्या है।

Aadhaar Update Enrollment Center (UIDAI) दवारा पूरे भारत में छोटे से छोटे गांव व कस्बों में खोले गए हैं। जिनमें हम जाकर अपना नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं या आधार कार्ड में सम्मिलित सभी गलतियों को ठीक करवा सकते हैं।

जैसा की आप सभी को पता है की आधार कार्ड हमारे लिए एक महत्वपूर्ण Document व पहचान पत्र के रूप में हमारे सामने उभर कर आया हैं। इसी के साथ ही इसमें कुछ गलतियां भी  पाई जाती हैं। इन गलतियों को हम अपने घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से ठीक नहीं कर सकते।  इनको ठीक करने के लिए हमें अपने नजदीकी Aadhaar Update Enrollment Center में जाना होता है।

आधार अपडेट नामांकन केंद्र में जाकर हम अपने आधार कार्ड में क्या-क्या ठीक करवा सकते हैं।

वैसे तो आधार कार्ड सेंटर में जाकर अपने पूरे आधार  कार्ड की जानकारियां चेंज करवा सकते हैं। जैसे आधार कार्ड में फोटो, आधार कार्ड में नाम, आयु, एड्रेस, मोबाइल नंबर, लिंग आदि। परंतु इनमें से कुछ सुधार हम अपने घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से भी कर सकते हैं।  जैसे आधार कार्ड डाउनलोड करना, आधार कार्ड में अपना एड्रेस चेंज करना, Virtual Id Generate  करना आदि। आज भी ऐसे कई लोग हैं जिनको अपने नजदीक शहर गांव कस्बे आदि में ये नहीं पता की Aadhaar Update Enrollment Center Address कहां पर हैं। उनके कस्बे में।

 AADHAAR पंजीकरण  केंद्र के बारे में कैसे पता करें? ऑनलाइन घर बैठे।  

1. ऑनलाइन माध्यम से आधार एनरोलमेंट अपडेट सेन्टर का एड्रेस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो इस प्रकार है। https://uidai.gov.in

2. यूआईडीएआई की वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको अफिर आपको Get Aadhar या Update Aadhaar पर जाना है।

आधार  सेंटर कहा पर है कैसे पता करे ऑनलाइन

3. यहां आपको Update and Enrollment Center व दूसरा Update Aadhaar Enrollment/Update Center इन दोनों में से किसी एक पर क्लिक करना है।

4. फिर आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार एक नया पेज ओपन होगा जो इस प्रकार हैं।

AADHAAR पंजीकरण  केंद्र के बारे में कैसे पता करें

5. यहां आप के सामने तीन ऑप्शन आएंगे। State- state- स्टेट पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी जैसे निचे चित्र में दिखाई गयी है।

AADHAAR पंजीकरण  केंद्र के बारे में कैसे पता करें

6. इसमें आपको अपना राज्य, जिला, तहसील व गांव डालना है। उसके बाद कैप्चा कोड डालकर Locate a Center पर क्लिक करना है।

7. फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। उसमें आपके नजदीकी Aadhaar Update Enrollment Center Address की सारी जानकारी दी जाएगी। जैसे निचे चित्र में दिखाई गई है।

आधार अपडेट नामांकन केंद्र में जाकर हम अपने आधार कार्ड में क्या-क्या ठीक करवा सकते हैं।

Postal (Pin) Code द्वारा आधार अपडेट नामांकन केंद्र ऑनलाइन सर्च।  

आधार नामांकन केंद्र  Address कैसे चेक करे Online

पोस्टल पिन कोड पर क्लिक करने से केवल आपको अपने पिन कोड टाइप करना है। पेज में दिखाएं अनुसार और अपना कैप्चा कोड डालकर  Locate  a Center पर क्लिक करें। फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। उसमें आपके नजदीकी Aadhaar Update  Enrollment  Center  Address की सारी जानकारी दी जाएगी।

Search box द्वारा आधार अपडेट नामांकन केंद्र ऑनलाइन सर्च।  

आधार एनरोलमेंट अपडेट सेन्टर का एड्रेस कैसे पता करे

सर्च बॉक्स पर क्लिक करने पर एक नया पेज दिखाई देगा इसमें आपको अपना शहर, कस्बे का नाम फिर सिटी फिर Dicrict डालना है। फिर कैप्चा कोड लकर Locate  a Center  पर क्लिक करना है। फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। उसमें आपके नजदीकी Aadhaar Update  Enrollment  Center Address की सारी जानकारी दी जाएगी।

निष्कर्ष :- 

दोस्तों मुझे पूरा विश्वास है कि आप लोगो को मेरे द्वारा दी गई जानकारी “How to Check Online Aadhaar Update Enrollment Center in Hindi.”  आधार नामांकन केंद्र  Address कैसे चेक करे Online.  समझ में आ गई होगी। आप से Request है कि आप लोग इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस रिश्तेदारों अपने दोस्तों में शेयर जरूर  करें। अगर आपके यदि कोई सुझाव हो या आर्टिक्ल में कही कोई गलती है तो हमे कमेंट करके जरूर बताए। ऐसे ही इंटरेस्टिंग जानकारी लेने के लिए बने रहे हमारी Website पर।  धन्यवाद।

Read More:-

  1. पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई फुल प्रोसेस। 
  2. आधार नंबर के द्वारा पैन कार्ड अप्लाई कैसे करे।
  3. बिना डॉक्यूमेंट के नया आधार कार्ड कैसे बनवाए? 
  4. आधार को पैन नंबर के साथ लिंक कैसे करे ऑनलाइन।
  5. आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर अपडेट है कैसे चेक करे।
  6. बिना डॉक्यूमेंट के आधार कार्ड का पता कैसे बदले? जाने हिंदी में।
  7. आधार वैलिडेशन लेटर के द्वारा अपना आधार कार्ड पता कैसे अपडेट करें।
  8. आधार कार्ड में एड्रेस कैसे चेंज करे?
  9. VIRTUAL आईडी को कैसे जनरेट करते हैं?
Please Share This

9 thoughts on “आधार एनरोलमेंट अपडेट सेन्टर का एड्रेस कैसे चेक करे ऑनलाइन?”

Leave a Comment