Aadhar Update Center कैसे पता करें? 2023 में आधार सेंटर कहाँ है ऐसे पता करें?

Aadhar Update Center कैसे पता करें? में आधार सेंटर कहाँ है ऐसे पता करें?

अपने नजदीकी Aadhar Update Center का पता कैसे लगाए? ऑनलाइन घर बैठे। 

Aadhar Update Center का एड्रेस कैसे पता करे | Aadhar Update Center कैसे पता करे | Aadhar Update Center कैसे चेक करे | आधार  सेंटर कहा पर है कैसे पता करे ऑनलाइन | आधार कार्ड केंद्र ऑनलाइन सर्च कैसे करे | सर्च आधार अपडेट सेन्टर ऑनलाइन | Check Online Aadhaar Update Enrollment Center | Aadhaar Update Centre kaise check kare Online.

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है। एक नए Interesting टॉपिक के साथ आज हम आपको अपने नजदीकी Aadhaar Update Enrollment Center का Address ढूंढने की पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से देंगे। Aadhaar Update Enrollment Center में आधार कार्ड से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान किया जाता है। Aadhar Update Center में हम अपना नया आधार कार्ड बनवा सकते है। और आधार कार्ड में फोटो, नाम, जन्म तिथि, एड्रेस सब कुछ चेंज करवा सकते है.

Aadhaar Update Enrollment Center क्या है।

Aadhaar Update Enrollment Center (UIDAI) दवारा पूरे भारत में छोटे से छोटे गांव व कस्बों में खोले गए हैं। जिनमें हम जाकर अपना नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं या आधार कार्ड में सम्मिलित सभी गलतियों को ठीक करवा सकते हैं।

जैसा की आप सभी को पता है की आधार कार्ड हमारे लिए एक महत्वपूर्ण Document व पहचान पत्र के रूप में हमारे सामने उभर कर आया हैं। इसी के साथ ही इसमें कुछ गलतियां भी  पाई जाती हैं। इन गलतियों को हम अपने घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से ठीक नहीं कर सकते।  इनको ठीक करने के लिए हमें अपने नजदीकी Aadhaar Update Center में जाना होता है।

Aadhar Update Center में क्या-क्या ठीक करवा सकते हैं।

वैसे तो आधार कार्ड सेंटर में जाकर अपने पूरे आधार  कार्ड की जानकारियां चेंज करवा सकते हैं। जैसे आधार कार्ड में फोटो, आधार कार्ड में नाम, आयु, एड्रेस, मोबाइल नंबर, लिंग आदि। परंतु इनमें से कुछ सुधार हम अपने घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से भी कर सकते हैं।  जैसे आधार कार्ड डाउनलोड करना, आधार कार्ड में अपना एड्रेस चेंज करना, Virtual Id Generate  करना आदि। आज भी ऐसे कई लोग हैं जिनको अपने नजदीक शहर गांव कस्बे आदि में ये नहीं पता की Aadhaar Update Enrollment Center Address कहां पर हैं। उनके कस्बे में।

Aadhar Update Center कैसे पता करें? ऑनलाइन घर बैठे।  

1. ऑनलाइन माध्यम से Aadhar Update Center Address Check करने के लिए आपको सबसे पहले आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो इस प्रकार है। https://uidai.gov.in

2. यूआईडीएआई की वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको अफिर आपको Get Aadhar या Update Aadhaar पर जाना है।

Aadhar Update Center कैसे पता करें? आधार सेंटर कहाँ है ऐसे पता करें?

3. यहां आपको Update and Enrollment Center व दूसरा Update Aadhaar Enrollment/Update Center इन दोनों में से किसी एक पर क्लिक करना है।

4. फिर आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार एक नया पेज ओपन होगा जो इस प्रकार हैं।

AADHAAR पंजीकरण  केंद्र के बारे में कैसे पता करें

5. यहां आप के सामने तीन ऑप्शन आएंगे।

  •  State
  • Postal (Pin) Code
  • Search box

 State से कैसे पता करे Aadhar Update Center.

  • जब आप state पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी. जैसे निचे चित्र में दिखाई गयी है।
  • इसमें आपको अपना राज्य, जिला, तहसील व गांव डालना है।
  • शो ओनली परमानेंट सेंटर्स पर टिक मार्क लगाना है.
  • उसके बाद कैप्चा कोड डालकर Locate a Center पर क्लिक करना है।

 State से कैसे पता करे Aadhar Update Center.

  • फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। उसमें आपके नजदीकी Aadhaar Update Enrollment Center Address की सारी जानकारी दी जाएगी। जैसे निचे चित्र में दिखाई गई है।

आधार अपडेट नामांकन केंद्र में जाकर हम अपने आधार कार्ड में क्या-क्या ठीक करवा सकते हैं।

  • इस तरह आप Aadhar Update Center Online Check कर सकते है।

Postal (Pin) Code द्वारा Aadhar Update Center पता करें।

यदि आप राज्य व जिले के नाम से Aadhar Update Center नहीं पता करना चाहते है तो District Pinc दर्ज करके भी अपने नजदीकी Aadhar UPdate Center पता कर सकते है। इसके लिए आपको अपने District के एरिया Code (Pin Code) का पता होना आवश्यक है।

 

  • Pin Code Aadhar Update Center पता करने के लिए Postal Pin Code पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नेक्स्ट पेज के अंदर अपने क्षेत्र के Pin Code दर्ज करना है।
  • अब आपको Show Only Permanent Centers पर टिक मार्क करें।
  • और निचे दिखाए अनुसार अपना कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • अंत में Locate Center पर क्लीक करें।

Aadhar Update Center कैसे पता करें? 2023 में आधार सेंटर कहाँ है ऐसे पता करें?

  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। उसमें आपके नजदीकी Aadhaar Update  Enrollment  Center Address की सारी जानकारी आ जाएगी।

Search box से Aadhar UPdate Center Check करें।

  • सबसे पहले आपको Search Box पर क्लिक है।
  • अब आपको एक नया पेज दिखाई देगा
  • इसमें आपको अपना शहर, कस्बे का नाम फिर सिटी फिर Dicrict डालना है।
  • Show Only Permanent Centers पर टिक मार्क लगाना है।
  • फिर कैप्चा कोड दर्ज करके Locate a Center पर क्लिक करना है।

 

Aadhar Update Center कैसे पता करें? 2023 में आधार सेंटर कहाँ है ऐसे पता करें?

  • ऐसे करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। उसमें आपके नजदीकी Aadhaar Update Enrollment Center Address की सारी जानकारी दी जाएगी।
निष्कर्ष :-

दोस्तों मुझे पूरा विश्वास है कि आप लोगो को मेरे द्वारा दी गई जानकारी “How to Check Online Aadhaar Update Enrollment Center in Hindi.”  Aadhar Update Center Address कैसे चेक करे Online.  समझ में आ गई होगी। आप से Request है कि आप लोग इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस रिश्तेदारों अपने दोस्तों में शेयर जरूर  करें। अगर आपके यदि कोई सुझाव हो या आर्टिक्ल में कही कोई गलती है तो हमे कमेंट करके जरूर बताए। ऐसे ही इंटरेस्टिंग जानकारी लेने के लिए बने रहे हमारी Website पर।  धन्यवाद।

Read More:-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।