New Learning Driving Licence 2023 Online Apply Kaise Kare.
Apply New Learning Licence Online in Hindi. | नए लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? | लर्निंग ड्राइवर लाइसेंस का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ? | नया लर्निंग लाइसेंस का ऑनलाइन पंजीकरण | Apply Online Registration Learning Driving Licence in hindi. |
New learning Driving license Apply online in hindi. लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन।
नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज हम आप लोगो को हरियाणा में ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनवाने की जानकारी देंगे। आप चाहे तो हरियाणा लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस अपनी जिले के आरटीओ ऑफिस में जाकर ऑफलाइन मोड में भी हरियाणा लर्निंग लाइसेंस बनवा सकते है।
परन्तु आज हम आपको ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की फाइल तैयार करना बताएंगे। अब आप 16 वर्ष की आयु के नाबालिग बच्चों का भी ई-बाइक्स लाइसेंस बनवा सकते है।
Learning Licence ( LL) बनवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट।
Documents required to create a Learning License (LL) आप भी अपना लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में लगने वाले आवश्यक डॉक्यूमेंट इस प्रकार है.
लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आयु पात्रता।
हरियाणा लर्निंग ड्राइवर लाइसेंस के लिए आयु प्रमाणपत्र के रूप में लगने वाले डॉक्यूमेंट :-
हरियाणा लर्निंग लाइसेंस के लिए एड्रेस प्रूफ के तौर पर लगने वाले डॉक्यूमेंट इस प्रकार है। .
6. आवेदक का पानी बिल।
और अंत में आवेदन कर्ता की 3 Passport Size Photo. और एक first aid certificate for driving licence- जो की तहसील के रेडक्रॉस ऑफिस में बनाई जाती है.
नोट:- लर्निंग लाइसेंस के लिए ऊपर दिए गए डॉक्यूमेंट में 2 ADDRESS Proof Document और Date of Birth के प्रमाण के लिए ऊपर दिए गए डॉक्मेंट में से कोई भी एक लगा सकते है।
लर्निंग ड्राइवर लाइसेंस कब तक वैलिड रहता है?
ऑनलाइन हरियाणा लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में।
Online Learning Driving Licence Form Kaise Apply Kare.
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की ऑनलाइन प्रकिर्या – ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आप सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट सारथी पर विजिट करना होगा। उसके बाद आप जिस भी स्टेट से है। उसको सलेकट कर अपना Learning Driver licence का एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है।
इसके बाद अपने नजदीकी तहसील के रेडक्रॉस ऑफिस में जाकर। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए प्राथमिक चिकित्सा प्रमाण पत्र ( first aid certificate for Learning driving licence ) बनवानी है। जिसमे आपकी लगातार तीन दिन 6 घंटे की क्लास लगती है। नोट ( आप चाहे तो first aid Training Online भी ले सकते है। इस लिंक पर क्लीक करके )
इस क्लास में हादसा होने पर घायलों को प्राथमिक उपचार देने से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण के खत्म होने के अगले ही दिन आपको first aid certificate प्रोविजनल दे दिया जाएगा। ओरिजनल सर्टिफिकेट को बनने में 6 महीने लगते है।
haryana me New Learning Licence Ke Liye Online Avedan kaise kare.
Online Learning Drivier Licence ka form Kaise Bhre Haryana – New Learning Drivier Licence Ke Liye Online Apply Kaise Kare. किसी भी राज्य का लाइसेंस बनवाने के लिए आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार (Ministry of Road Transport and Highways) की ऑफिसियल वेबसाइट सारथी पर विजिट करना होगा।
अगर आप हरियाणा राज्य में लर्निंग लाइसेंस बनवाना चाहते है तो आप (DL AND LL RELATED ONLINE SERVICES Haryana) Government of Haryana Transport Department की ऑफिसियल वेबसाइट से भी Sadak Parivahan Aur RajMarg Mantralaya Bharat Sarkaar पर जा सकते है।
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएँ?
यहाँ हम आपको आज Driving License Kaise Banwayen से संबंधित विशेष सुचना देने जा रहें है यदि आप भी लर्निंग लाइसेंस बनवाना चाहते है तो नीचे दी गयी सारणी अवश्य देखे।
आर्टिकल | लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं? |
विभाग | सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय |
उद्देश्य | ड्राइवर लाइसेंस प्रदान करना |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
वर्ष | 2023 |
ऑफिसियल वेबसाइट | sarathi.parivahan.gov.in |
ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन फार्म कैसे भरे ? ( Apply New Learning Licence In Hindi )
आज हम आपको हरियाणा राज्य का लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन बनवाने के बारे में जानकारी दे रहे है। New Learning Drivier Licence Ke Liye आपको निचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है।
1. सबसे पहले आपको Phone या कंप्यूटर के Google Chrome में NEW LEARNING LICENSE APPLY ONLINE टाइप करके सर्च करना है जैसा चित्र में दिखाया है। फिर Driving Licence | Parivahan Sewa | Ministry of Road Transport पर क्लीक करे।
2. Driving Licence | Parivahan Sewa | Ministry of Road Transport पर क्लिक करने पर आपके सामने चित्र में दिखाय गए अनुसार MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS का एक पेज ओपन होगा। जिसमे आपको Online Service पर जाकर Driving licence Related Service पर क्लीक करना है।
3. Driving licence Related Service पर क्लीक करने पर निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा। जिसमे आपको अपने state को सलेक्ट करना है। ( हम यहां आपको हरियाणा राज्य का भरना बता रहे है। आप जिस भी राज्य से है है डाल सकते है )
4. राज्य सेलेक्ट करने के बाद एक बार फिर एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको निचे जाकर आपको Apply Learner Licence पर क्लिक करना है। जैसा की निचे दिखाया गया है।
5. इसके बाद हमारे सामने Instructions for Application Submission का ओपन होगा। जिसमे आपको केवल Continue पर क्लीक करना है। इसके बाद हमारे सामने एक नया पेज ओपन होगा। जो इस प्रकार है।
6. Application for New Learning Licence (LL) जो ऊपर चित्र में दिखाया गया है इसमें भी केवल submit बटन पर क्लीक है। और इसके बाद आपके सामने हरियाणा राज्य का (LL) Licence फॉर्म ओपन हो जाएगा।
Online Learning Licence kaise Apply Kare. फुल प्रोसेस हिंदी में।
7. अब आपको ऊपर फार्म में दिखाए अनुसार ही आपको अपना राज्य फिर अपना RTO OFFICE स्लेक्टेट करके अपनी सभी पर्सनल जानकारी भर दे।
8. अन्त में Select Class of Vehicles के अंदर जिस भी व्हीकल के लिए ड्राइविंग लाइसेंस चाहिए सलेक्ट कर ले। मोटर साइकिल के लिए Motor Cycle with Gear (Non Transport) (MCWG) चुने। OR कार, जीप आदि के लिए LIGHT MOTOR VEHICLE ( LMV) Select करे।
9. इसके बाद DECLERATION के अंदर I am willing to donate my organs, in case of accidental death? (Please Tick if willing) पर टिक करे और सबमिट पर क्लिक करके आगे बढे।
10. अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी जिसमे आप द्वारा भरा गया Learning Licence का आवेदन का प्रिंट आउट निकलना है। निचे दिखाए गए सभी प्रिंट निकालने है।
Application Form (Per filled), Print form1, Print form1-A, Print Acknowledgement, Next
15 thoughts on “लर्निंग ड्राइवर लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन 2023 कैसे करें? Learning Licence Apply.”