हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड नंबर चेक कैसे करें ऑनलाइन। Check Narega Job Card Number 2025.

हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड नंबर चेक कैसे करें ऑनलाइन। Check Narega Job Card Number.

सम्पूर्ण जानकारी।

ऑनलाइन हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड नंबर कैसे देखे? Search Narega Job Card Number.

नमस्कार दोस्तों ! एक नयी जानकारी और नए आर्टिकल के साथ आज हम फिर हाजिर है। आज के आर्टिकल ” हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड नंबर चेक ऑनलाइन “ में हम आपको बताएँगे की आप किस प्रकार से अपना जॉब कार्ड नंबर एवं जॉब कार्ड पता कर सकते है। इस आर्टिकल के माध्यम से आप अपना जॉब कार्ड नंबर घर बैठे पता कर सकते है।

नरेगा ने जॉब कार्ड और पेमेंट सम्बंधित जानकारी को ग्रामीण विकास मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट के वेब पोर्टल पर उपलब्ध कराया है। इस वेब पोर्टल के माध्यम से आप जॉब कार्ड पेमेंट सम्बंधित जानकारी, हरियाणा जॉब कार्ड नंबर , और योजना के तहत किये गए कार्यो का सम्पूर्ण विवरण चेक कर सकते है।

हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड नंबर चेक। जॉब कार्ड कैसे पता करे ?

जिस उम्मीदवारों ने नरेगा योजना के अंतर्गत कार्य किया है। इसके साथ साथ जो NAREGA पोर्टल पर जॉब कार्ड के लिए आवेदन कर चुके है। या फिर जो अपना जॉब कार्ड नंबर भुला चुके है। तो आप अपना जॉब कार्ड नंबर ऑनलाइन निकाल सकते है। लेकिन ज्यादातर जॉब कार्ड धारक इस बात को नहीं जानते और अपने नरेगा जॉब कार्ड पता करने के लिए ग्राम पंचायत के ऑफिस में चक्कर लगाते है।

WhatsApp Group Join Now

वो सभी नागरिक अपना जॉब कार्ड नंबर नरेगा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना Job Card Number Check कर सकते है । नरेगा जॉब कार्ड चेक ऑनलाइन से सम्बंधित जानकारी और पूरी प्रक्रिया के लिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आप अपना हरियाणा जॉब कार्ड नंबर पता कर सके।

हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड नंबर संख्या।

मनरेगा योजना के तहत काम करने वाले सभी कामगारों के लिए जॉब कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके बिना आप अपना पेमेंट सम्बन्धी डाटा नहीं जान सकते इसको जानने के लिए आपके पास जॉब कार्ड का होना अत्यंत जरूरी है। नरेगा योजना के तहत दिए जाने वाले जॉब कार्ड पर एक कम्प्यूटरकृत संख्या होती है। यह संख्या 18 से लेकर 24 नंबर तक हो सकती है।

जॉब कार्ड के ऊपर अंकित इन्ही नंबरो से हम जॉब कार्ड को डाउनलोड कर सकते है। इसके आलावा जॉब कार्ड के द्वारा हम नरेगा से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी चाहे वो पेमेंट से सम्बंधित हो या अपना नाम नरेगा सूचि में चेक करना , हाजरी विवरण चेक करना हो सभी के लिए जॉब कार्ड नंबर की आवश्यकता पड़ती है।

Haryana Narega Job Card Check Highlight.

आर्टिकल का नाम हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड नंबर पता करें। 
विभाग का नाम ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
केटेगरी जॉब कार्ड
लाभार्थी कौन होंगे देश का श्रमिक वर्ग
उद्देश्य क्या है श्रमिक वर्ग को रोजगार प्रदान करना
रोजगार गारंटी 100 दिनों की
लिस्ट देखने का मोड़ ऑनलाइन
वर्तमान वर्ष
आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in

Haryana Narega Job Card Number Check। स्टेप BY  स्टेप :-

STEP :1

. पहले स्टेप में आपको nrega.nic.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।  जिसमे आपको Gram panchayat के कॉलम में  Generate Reporets के बटन पर क्लिक  कर देना है।  जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड नंबर चेक कैसे करें ऑनलाइन। Check Narega Job Card Number 2025.

STEP:2

. दूसरे स्टेप में आपके पास देश के सभी राज्यों की एक लिस्ट ओपन होगी जिसमें आपको अपना राज्य चेक कर लेना है। इसके बाद राज्य सेलेक्ट करके क्लिक कर देना है।  जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

Narega Job Card Number Check।

STEP :3

. तीसरे स्टेप में आपके पास एक बॉक्स ओपन होगा जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है। उसमे अपने FINANCIAL YEAR में वर्तमान का साल डाल देना है DISTRICT वाले कॉलम में आपको अपना जिला , BLOCK कॉलम में अपना ब्लॉक , और PANCHAYAT के  कॉलम में अपनी ग्राम पंचायत का नाम डालकर PROCEED के ऑप्शंन पर क्लिक कर देना है।

ऑनलाइन नरेगा जॉब कार्ड नंबर कैसे देखे? Search Narega Job Card Number.

STEP :4

. चौथे स्टेप में आपके पास JOB CARD संबधी नया पेज खुलेगा । जिसमे आपको 6 से 7 ऑप्शन देखने को मिलेंगे इनमे से आप को Job Card/Employment Register वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। जैसा की चित्र में दिखाया गया है।

ऑनलाइन नरेगा जॉब कार्ड नंबर कैसे देखे? Search Narega Job Card Number.

STEP :5

. पांचवे स्टेप में आपके सामने Narega Job Card संबधी सूची खुल जाएगी । यहाँ से आप अपना नाम अपनी फॅमिली आईडी और साथ में जॉब कार्ड नंबर भी जान सकते है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड नंबर चेक कैसे करें ऑनलाइन। Check Narega Job Card Number 2025.

. दोस्तों इस प्रकार से आप अपना हरियाणा जॉब कार्ड नंबर घर बैठे अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर द्वारा कुछ स्टेप को फॉलो करके पता कर सकते है। इसके साथ साथ आप अपनी नरेगा सूचि भी पता कर सकते है।

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज की हमारी पोस्ट “हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड नंबर चेक कैसे” कर सकते है। उम्मीद करते है हमारे द्वारा दी गयी ऑनलाइन  हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड नंबर चेक कैसे करे ? की जानकारी पसंद आयी होगी, अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। अगर आपको हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड नंबर देखने से जुडी जानकारी पसंद आयी हो तो अपने मित्रो को अवश्य शेयर करे। जिससे वो भी अपना जॉब कार्ड पेमेंट चेक कर सके । और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे।

WhatsApp Group Join Now

हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड नंबर योजना सम्बन्धी प्रश्न उत्तर। (FAQs) :

प्रश्न :1  हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड योजना के अंतर्गत पैसा कैसे भेजा जाता है ?

उत्तर :1  नरेगा जॉब कार्ड योजना के अंतर्गत काम करने वाले कामगारों को नरेगा योजना अंतर्गत दी जाने वाली पेमेंट ऑनलाइन बैंक खातों में भेजी जाती है।

प्रश्न :2  हरियाणा नरेगा जॉब कार्ड योजना के तहत सबसे अधिक मजदूरी किस राज्य को प्रदान की जाती है?

उत्तर :2 नरेगा योजना के तहत सबसे अधिक मजदूरी हरियाणा राज्य को दी जाती है। जिसके अंतर्गत कामगारों को प्रतिदिन 309 रूपये कि मजदूरी दी जाती है

प्रश्न : 3 क्या नरेगा योजना के अंतर्गत सभी राज्यों में कामगारों की मजदूरी सामान है ?

उत्तर :3 नहीं नरेगा योजनं के तहत दी जाने वाली मजदूरी सभी राज्यों में अलग अलग है उदहारण के लिए राजस्थान में मजदूरी 220 रूपये है और उत्तर प्रदेश में मजदूरी 201 रूपये प्रतिदिन है.

Read More

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 5 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।