Computer में WhatsApp कैसे चलाएं? Whatsapp ऐसे चलायें Computer / Laptop में।

Computer में WhatsApp कैसे चलाएं?

WhatsApp Web से Computer में WhatsApp कैसे चलाएं?

Whatsapp को Computer में कैसे चलाएं?. | Computer में WhatsApp कैसे चलाएं? |  Pc,COMPUTER में Whatsapp कैसे चला सकते है. |  How To Connect Whatsapp With My Pc and Laptop. | Whatsapp Ke Upyog in Hindi. |

Mobile Whatsapp को Computer / Laptop में कैसे चलाएं? 

नमस्कार दोस्तों में आपका दोस्त फिर हाजिर हूँ एक नई जानकारी के साथ। आपने बहुत से लोगों को COMPUTER PC, LAPTOP में  WHATS APP चलाते हुए देखा होगा और मुझे पूरा यकीन है आपने कभी उससे इसके बारे में पूछा होगा की भाई साहब ये आप COMPUTER में WHATS APP कैसे चलाते हो तो उनका सीधा उत्तर होता है

COMPUTER के BROWSER में चलाते है जैसे GOOGLE CHROME, MOZILLA FIREBOX और OPERA MINIआदि का नाम वो लोग बताते है. कंप्यूटर और लैपटॉप में व्हाट्सएप्प कैसे चलाये

तो दोस्तों आज मै अपने इस आर्टिकल में WHATS APP को COMPUTER में कैसे चलाए की सम्पूर्ण जानकारी आप से शेयर करुगा आप भी WHATS APP को COMPUTER में चलाना चाहते है

तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े. दोस्तों शुरु करते है. Whatsapp को कंप्यूटर laptop में कैसे चलाए?

मोबाइल के व्हाट्सप्प को Computer / Laptop में कैसे चलाएं?

कंप्यूटर/लैपटॉप में व्हाट्सएप्प चलाने के लिए आप मेरे द्वारा दिए गये STEPS को FOLLOW करे.

1.सबसे पहले दोस्तों को आप को अपने अपने मोबाइल के Whatsapp में CHATS वाले पेज पर जाना है जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है.

Computer में WhatsApp कैसे चलाएं? Whatsapp ऐसे चलायें Computer / Laptop में।

2. अब आपको उपर चित्र में दिखाए गये THREE DOTS पर क्लीक करना है और फिर निचे दिखाए गये चित्र के अनुसार आपको WhatsApp Web पर Click करना है.

ComputerLaptop Me Whatsapp Kaise Connect Kare.

3.ऐसा करने के बाद आपके सामने WhatsApp Web का पेज ओपन हो जायेगा जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है आपको प्लस (+) वाले Option पर CLICK करना है.

ComputerLaptop Me Whatsapp Kaise Connect Kare.

4.फिर आपके सामने एक नई DISPLAY OPEN होगी. और आपको QR CODE SCAN करने को कहा जाएगा.

5. अब आपको अपने COMPUTER में किसी भी BROWSER में टाइप करना है. https://web.whatsapp.com/ उसके बाद आपके सामने निचे दिखाए गये चित्र अनुसार पेज दिखाई देगा. आप इस बटन पर क्लिक करके भी डायरेक्ट वेबवहाट्सएप्प पर जा सकते है.

Whatsapp को Computer Laptop में Kaise Chalaye Hindi me. |

6. अब आप लोग इस QR CODE को जैसा उपर बताया गया. अपने फ़ोन से स्कैन कर ले और इसके तुरंत बाद आपका Whatsapp Computer मेंचलना शुरू हो जाएगा. तो इस तरह से दोस्तों हम Computer में Whatsapp चला सकते है.

नोट:- Whatsapp को Computer में चलाने के लिए आपके Mobile Phone और Computer  दोनों में Internet चलना या होना  आवश्यक है. इसी तरह आप लैपटॉप में भी व्हाट्सएप्प चला सकते है.

Whatsapp के मालिक कौन है? Whatsapp के मालिक का नाम क्या है?

Whatsapp Ke Malik Kon Hai or Whatsapp Ka Avishkar kb kiya.दोस्तों आज के इस युग में  Whatsapp चलाते तो सब है परन्तु इस के मालिक का नाम बहुत ही कम जानते है. आपको बता दे Whatsapp को 2009 में शुरू किया गया था.

Whatsapp के मालिक ब्रायन ऐक्टन और जैन कौम थे। परन्तु February 19, 2014 को फेसबुक ने मोबाइल मेसेजिंग एप्लीकेशन ‘व्हाट्सऐप’ को 19 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया है. इसीलिए अब वर्तमान  समय में  मालिक मार्क जुकरबर्ग कहलायेंगे।

आज के समय में  भारत देश में सबसे ज्यादा Whatsapp के यूजर्स है। मोबाइल फ़ोन यूज़ करने वाला हर इंसान के MOBILE PHONE में Whatsapp Install है।

Whatsapp को हिंदी में क्या कहते है? Whatsapp हिंदी नाम

Whatsapp को हम हिंदी में “क्याचल रहा है. कह सकते है.

Whatsapp के उपयोग- Whatsapp Ke Upyog.

आज के इस युग में Whatsapp ने GOOGLE ACCOUNT GMAIL को भी टेक्स्ट सन्देश (SMS) भेजने और प्राप्त करने में पीछे छोड़ दिया है.और लोगों को इस प्रकिर्या को करना बड़ा आसान व सरल लगता है.

आज Whatsapp से किसी भी प्रकार का सन्देश हम सीधे USERS के पास SAND कर सकते है आज बड़े-बड़े संस्थान,स्कूल यहाँ तक की सरकारी विभागों में भी इसका उपयोग होने लगा है.

  1. टेक्स्ट सन्देश (SMS) भेजने और प्राप्त करने के लिए Whatsapp के उपयोग.
  2. फोटो और वीडियो भेजें और प्राप्त करने में Whatsapp के उपयोग.
  3. अपनी लोकेशन भेजने में Whatsapp के उपयोग.
  4. ऑडियो सन्देश भेजेंने और प्राप्त करने में Whatsapp के उपयोग.
  5. मुफ्त फ़ोन कॉल करने में Whatsapp के उपयोग.
  6. डॉक्यूमेंट भेजें और प्राप्त करने में Whatsapp के उपयोग.

एक मोबाइल फ़ोन में 2 Whatsapp कैसे चलाएं? 

हम इस बढती Technology का उपयोग वो सब करने में कर सकते है. जो हमारे दिमाग चल रहा होता है. इसलिए हम आज आपको एक ही फ़ोन में दो  Whatsapp Account चलाने के बारे में बताएगे.

आज बहुत से Application  Google Play Store में उपलब्ध है. जिनकी सहायता से हम अपने मोबाइल फ़ोन में दो Whatsapp Account चला सकते है. आज हम ऐसे ही कुछ APPLICATION के बारे में आपकों बताएंगे.

1. Parallel Space Appकी सहायता से हम अपने मोबाइल फ़ोन में दो Whatsapp Account चला सकते है.

2.GB Whatsapp की सहायता से हम अपने मोबाइल फ़ोन में दो Whatsapp Account चला सकते है।

BlueStacks से Whatsapp कैसे चलाए?

आपको बता दे की BlueStacks से Whatsapp चलाने के लिए आपको इस BlueStacks एप्लीकेशन को अपने Computer/ Laptop में Install करना जरूरी है। इसके लिए आपके Computer/ Laptop में High Capacity का प्रोसेसर और Ram होनी चाहिए। तभी आप इस BlueStacks से Computer/ Laptop में चला सकते है। क्योकि BlueStacks एप्लीकेशन 3 gb के लगभग Install होती है।

  • BlueStacks से Whatsapp चलाने के लिए आपको Computer/ Laptop में इसे Download करके Install करना है।
  • और जब BlueStacks Install हो जाता है तो Play Store वाली सभी App Computer/ Laptop में चल जाती है।
  • इसलिए आपको BlueStacks Setup करने के बाद Play Store से Whtasapp को install करना है।
  • इसके बाद जैसे हम मोबाइल फ़ोन में Whtassapp अकाउंट बनांते है उसी तरह यहां भी अपने Mobile Number दर्ज करके Whtasapp Setup कर सकते है।
  • और अपना Whtaspp Computer/ Laptop में चला सकते है।
Subject:-

Whatsapp को Computer Laptop में Kaise Chalaye Hindi me. | Whatsapp Ka Avisharkar Kisne Kiya. | Whatsapp Ko Hindi Me Kiya Khte Hai. | एक मोबाइल फ़ोन में दो Whatsapp Account चलायें |

निष्कर्ष:-

हमारे ब्लॉग पर दी गयी जानकारी को पढ़ कर मुझे नहीं लगता की आपको दूसरी वेबसाइट पर Visit करना पढ़े. क्योकि हमारी यही कोशिश रहती है की आप को सही जानकारी मिले और आपके समय व धन की बचत हो।

दोस्तों मुझे पूरा विशवास है. (Mobile Whatsapp Ko Computer/Laptop Se Kaise Jode ) आज की हमारी पोस्ट आपको बहुत ही अच्छी लगी होगी। आपको समझ में आ रही होगी। और आज आपने बहुत कुछ सिखा है तो अपने दोस्तों को सिखाने के लिए इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे.

Read More:-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।