सम्पूर्ण जानकारी।
- 1 कंडक्टर लाइसेंस गुम हो जाने पर कंडक्टर लाइसेंस एप्लीकेशन नंबर कैसे पता करें ?
- 1.1 official Website से Conductor Licence Application Number कैसे Check करे।
- 1.2 कंडक्टर लाइसेंस आप्लिकेशन नंबर पता करना क्यों आवश्यक ।
- 1.3 Lost Conductor Licence एप्लीकेशन Number Check करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश।
- 1.4 कंडक्टर लाइसेंस एप्लीकेशन नंबर डेट ऑफ़ बर्थ से पता करने से संबंन्धित 2023 Highlights :-
- 2 Conductor Licence Application Number कैसे निकालें Parivahan Sewa की Official Website से।
- 3 How to Find Conductor Licence Application Number by Name And Address In Hindi.
- 4 कंडक्टर लाइसेंस एप्लीकेशन नंबर निकालना क्यों जरूरी है?
कंडक्टर लाइसेंस गुम हो जाने पर कंडक्टर लाइसेंस एप्लीकेशन नंबर कैसे पता करें ?
नाम से कंडक्टर लाइसेंस एप्लीकेशन नंबर कैसे निकाले? | मोबाइल नंबर से कंडक्टर लाइसेंस एप्लीकेशन नंबर कैसे पता करें?| Conductor Licence Application Number Check कैसे करते है ऑनलाइन |
official Website से Conductor Licence Application Number कैसे Check करे।
हेलो दोस्तों ! आज हम फिर हाजिर है एक नयी जानकारी के साथ जिसके द्वारा आज हम आपको बताने वाले है की Conductor Licence Application Nubmer गुम हो जाने पर कैसे पता करें। दोस्तों यदि आपका भी कंडक्टर लाइसेंस या नंबर कही गुम हो गया है या आपको अपना कंडक्टर लाइसेंस नंबर याद नहीं है। और आपको अपना कंडक्टर लाइसेंस डाउनलोड करना तो इस स्थिति में आप अगर अपने मोबाइल नंबर या नाम के जरिये कंडक्टर लाइसेंस एप्लीकेशन नंबर चेक करने की कोशिश कर रहे है। तो आप सही जगह पर आएं है। आज के इस लेख को पढ़ कर आसानी से अपने नाम और फ़ोन नंबर से अपना Conductor Licence Application Number जान सकते।
कंडक्टर लाइसेंस आप्लिकेशन नंबर पता करना क्यों आवश्यक ।
दोस्तों यदि आपका कंडक्टर लाइसेंस कही खो गया है और आप उसे डाउनलोड करना चाहते है। तो आपको बता दे की कंडक्टर लाइसेंस नंबर मिल जाने से भी आप कंडक्टर लाइसेंस डाउनलोड नहीं कर सकते। कंडक्टर लाइसेंस पीडीऍफ़ प्रिंट डाउनलोड करने के लिए आपके पास कंडक्टर लाइसेंस एप्लीकेशन नंबर का होना आवश्यक है। और तभी आप अपना कंडक्टर लाइसेंस प्रिंट निकाल पाओगे। इसलिए आज के इस लेख को पढ़ कर आप केवल कंडक्टर लाइसेंस एप्लीकेशन नंबर ही पता कर सकते है । जब आपको कंडक्टर लाइसेंस नंबर मिल जाते है तो आप इस लिंक पर क्लीक करके अपना कंडक्टर लाइसेंस प्रिंट डाउनलोड कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है।
Lost Conductor Licence एप्लीकेशन Number Check करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश।
1. दोस्तों जब आपने Conductor Licence आवेदन करते समय ऑनलाइन फॉर्म में जो नाम और जन्म तिथि दी थी वो याद होनी चाहिए।
2. Online Conductor Licence Application Number निकालने के लिए उमीदवार के पास एक चालू मोबाइल नंबर होना चाहिए। क्योकि जो मोबाइल नंबर आपने फॉर्म अप्लाई करते समय दिया था। उस नंबर पर एक OTP आता है।
3. आवेदक व्यक्ति को अपने पास के Rto Office Name or Rto Code ( जैसे Hr 55, Hr 66 ) का पता होना जरूरी है। तभी Conductor Licence Application Number को पता किया जा सकता है।
( नोट:- Online Conductor Licence Form Apply करते समय हमे एक Application Number प्राप्त होता है। इस Application Number से भी हम अपने Conductor Licence Number Check कर सकते है। इसलिए एप्लीकेशन नंबर निकालना जरूरी है। )
कंडक्टर लाइसेंस एप्लीकेशन नंबर डेट ऑफ़ बर्थ से पता करने से संबंन्धित 2023 Highlights :-
आर्टिकल का विषय | कंडक्टर लाइसेंस एप्लीकेशन नंबर कैसे पता करें नाम से ? |
वर्ष | 2023 |
विभाग | सड़क एवं परिवहन विभाग |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
सड़क एवं परिवहन विभाग संपर्क | यहाँ क्लिक करें |
Conductor Licence Application Number कैसे निकालें Parivahan Sewa की Official Website से।
Step 1 :- फ़ोन नंबर और अपने नाम से Conductor Licence Application Number चेक करने के लिए आपको सबसे पहले सड़क परिवहन की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
Step 2 :- Name Se Conductor Application Number देखने के लिए अपने फ़ोन , कंप्यूटर या लैपटॉप से अपने फ़ोन ब्राउज के सर्च बार में Parivahan Sewa टाइप कर Search करना है।
जैसे की निचे चित्र में दिखाया गया है। Home | Parivahan Sewa | Ministry of Road Transport के Link पर क्लिक करना है।
Step 3 :- इसके बाद वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा जिसके Menu Tabs के अंदर Online Services का ऑप्शन दिखाया गया है इसमें आपको Driving License Related Services के ऑप्शन पर क्लीक करना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
Step 4 :- Driving License Related Services पर क्लीक करने के बाद एक नया पेज होगा। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है। इसमें आपको Select State Name पर क्लिक करना है। और उसके बाद अपने राज्य का चुनाव कर लेना है जिस राज्य से आप सम्बंधित है।
जैसे :- Himachal Pradesh, Gujrat , haryana , bihar , karnataka , andhra pardesh , rajasthan आदि राज्य।
Step 5 :- राज्य का चुनाव करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है । इसमें आपको इसके MENU BAR के अंदर Others ऑप्शन पर क्लिक करना।
Step 6 :- Others के ऑप्शन पर क्लिक करें के बाद आपके सामने एक Pop Window Open होगी । जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है। इसमें आपको Others के ऑप्शन पर जाकर Find Application Number पर क्लीक करना है।
किसी भी राज्य का कंडक्टर लाइसेंस एप्लीकेशन नंबर कैसे पता करे मोबाइल नंबर या नाम से।
How to Find Conductor Licence Application Number by Name And Address In Hindi.
Step 7:- Find Application Number ऑप्शन पर क्लीक करे इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना नाम और राज्य को सलेक्ट कर लेना है। उदाहरण के लिए में हरयाणा राज्य से संबंध रखता हूँ । तो Conductor Licence Application Number पता करने के लिए में अपने राज्य के तौर पर हरयाणा का चुनाव करूँगा।
Step 8:- राज्य को सेलेक्ट करने के बाद हमारे सामने एक नया पेज ओपन होगा। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है। इसके बाद हमे अपना District RTO Name Select करना है। और इसके बाद District RTO Code सेलेक्ट कर लेना है।
Step 9:- District RTO Code सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है। इसमें आपको Name of The Applicant बॉक्स के अंदर Applicant Name टाइप करना है और नीचे दिए गए बॉक्स में date of Birth को सलेक्ट कर लेना है। इसके बाद Captcha Code भरकर Submit बटन पर क्लिक देना है।
Lost Conductor Licence Application Number कैसे प्राप्त करे? ऑनलाइन चेक इन हिंदी
Step 10 :- Submit बटन पर करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है। जिसमे आपको Applicant Full, Father Name, Transaction Name और Phone Number से संबंधी जानकारी मिलेगी.
Step 11 :- Conductor Licence Application Number देखने के लिए आपको Issue of Conductor Licence के सामने बने Get Details के विकल्प पर क्लीक करना है।
Step 12 :- Get Details पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इसके बाद आपके कंडक्टर लाइसेंस से लिंक मोबाइल नंबर पर Otp आएगा। otp दर्ज करके आपको Submit पर क्लीक करना है।
Step 13 :- अब आपके सामने एक नया वेबपेज ओपन होगा जिसमे आपको आपके Conductor Licence Application Number प्राप्त हो जाएंगे।
Step 14 :- Application Number से Conductor Licence Print Download करने लिए आप इस लिंक पर क्लीक करके डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है।
कंडक्टर लाइसेंस एप्लीकेशन नंबर निकालना क्यों जरूरी है?
जब आपका कंडक्टर लाइसेंस प्रिंट कार्ड कहि गुम हो जाता है। तो ठीक वैसा ही दूसरा कंडक्टर लाइसेंस डाउनलोड करने लिए कंडक्टर लाइसेंस एप्लीकेशन नंबर की आवश्यकता होती है। क्योकि कंडक्टर लाइसेंस नंबर से कंडक्टर लाइसेंस प्रिंट डाउनलोड नहीं होता है। केवल आप वेरीफाई कर सकते है। आप Digilocker से कंडक्टर लाइसेंस नंबर द्वारा अपना लाइसेंस डाउनलोड कर सकते है।
निष्कर्ष :-
दोस्तों इस प्रकार से आज के इस आर्टिकल “Conductor Licence Application Number नाम, जन्मतिथि और फ़ोन नंबर से कैसे पता करे ऑनलाइन?” में हमने के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की है। इस लेख के माध्यम से आप कंडक्टर लाइसेंस एप्लीकेशन पता कर सकते है। उमीदी करते है की आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल के माध्यम से दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी। जानकारी पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे । धन्यवाद्
Read More Information:-
- Driving Licence First Certificate Registration Haryana.
- New Meter Connection Form apply Haryana.
- Conductor Licence कैसे बनवाए हरियाणा।
- हरियाणा गाड़ी नंबर प्लेट बुक कैसे करें?
- ट्रैफिक पुलिस चालान कैसे जमा करें?
- हरियाणा लाइसेंस स्टेटस कैसे चेक करें?
- Pan Card Status Check कैसे करें?
- Vehicle Permit कितने प्रकार के होते है?
- Gadi की Rc कैसे पता करें अभी बनी है या नहीं।
- Conductor Licence download कैसे करें?
- क्या जानते भारत में कितने कलर की नंबर प्लेट होती है।