सम्पूर्ण जानकारी।
- 1 कंडक्टर लाइसेंस ऑनलाइन चेक कैसे करें? Conductor licence Status online check kaise kare.
- 2 Conductor Licence Status Check कैसे करें? ऑफिसियल वेबसाइट से कंडक्टर लाइसेंस स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया।
- 3 किसी भी State का ऑनलाइन कंडक्टर लाइसेंस Status कैसे देखें ? How To Check Online Conductor Licence Application Status Of Any State:
- 4 Conductor Licence Status कैसे देखें? से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर FAQ .
- 4.1 प्रश्न 1. Conductor Licence Status ऑनलाइन कैसे पता करें?
- 4.2 प्रश्न 2. Conductor Licence Status Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
- 4.3 प्रश्न 3. ऑनलाइन कंडक्टर लाइसेंस आवेदन स्टेटस कैसे चेक करे ?
- 4.4 प्रश्न 4 . कंडक्टर लाइसेंस एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए दस्तावेज क्या है ?
- 4.5 निष्कर्ष :-
कंडक्टर लाइसेंस ऑनलाइन चेक कैसे करें? Conductor licence Status online check kaise kare.
Conductor Licence Form Status Track kaise Kare | Application Number Se Conductor licence Status Kaise Nikale | Conductor Licence Form Status Kaise Dekhe Parivahan Sewa Par | Mobile Phone Se Conductor Licence status Kaise Check Kare | Conductor Licence Online Status Kaise Dekhe |
Conductor Licence Status Check कैसे करें 2023 में :- हेलो दोस्तों ! आज हम फिर हाजिर है एक नयी जानकारी के साथ जिसमे आज हम आपको बताने वाले है की आप अपना कंडक्टर लाइसेंस एप्लीकेशन स्टेटस घर बैठे ऑनलाइन कैसे चेक करे सकते है। यदि अपने भी नए कंडक्टर लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। तो आपको भी उसका स्टेटस जानने की उत्सुकता होगी। Conductor Licence बना है या नहीं। अगर बन गया है और आपके घर नहीं पहुंचा तो भी आप ऑनलाइन माध्यम से Conductor Licence Status Check कर सकते है। Conductor Licence Dispatch Details check कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है ऑनलाइन कंडक्टर लाइसेंस एप्लीकेशन स्टेटस चेक कैसे करें?
Conductor Licence Status Check कैसे करें 2023 में।
दोस्तों जब आप कंडक्टर लाइसेंस के लिए आवेदन करते है तो इसके लिए हमे Conductor Licence Status Check करने के लिए एक Application Number दिया जाता है। इस अप्लीकेशन नंबर के माध्यम से हम अपने Conductor Licence Status Check कर सकते है। बिना Application Number के ऑनलाइन Conductor Licence Status Check चेक नहीं किया जा सकता इसके लिए उमीदवार के पास Conductor Licence Application Number नंबर होना बहुत जरुरी है। यदि आपके पास भी अपना कंडक्टर लाइसेंस नंबर नहीं है तो आप हमारे द्वारा दिए गए लिंक को फॉलो करके अपना Conductor Licence Application Number नंबर पता कर सकते है।
Conductor Licence Status Check Key Highlights
लेख का नाम | Conductor Licence Status / कंडक्टर लाइसेंस स्टेटस चेक |
लेख कैटेगरी | Licence Related |
आधिकारिक वेबसाइट | sarathi.parivahan.gov.in |
मंत्रालय | सड़क परिवहन विभाग भारत सरकार |
पोर्टल का नाम | परिवहन सार्थ [Parivahan Sarthi ] |
CL Status Check | Online |
हेल्पलाइन | 0120-2459169 |
Conductor Licence Status Check कैसे करें? ऑफिसियल वेबसाइट से कंडक्टर लाइसेंस स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया।
How to check Conductor licence application status in Hindi:- जिन भी नागरिकों को Conductor Licence Status Check करना है. वह सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा Conductor Licence Status Check कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए निचे गए स्टेप्स को फॉलो करें।
प्रक्रिया 1:- परिवहन सेवा पोर्टल पर जायें।
1. Conductor licence application status Check करने के लिए आपको सबसे पहले Government Of India MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS की ऑफिसियल वेबसाइट parivahan.gov.in पर विजिट करना होगा।
2. इसके लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप या फिर कंप्यूटर के ब्राउज़र से Parivahan Sewa टाइप करके सर्च करना है। इसके लिए आपको निचे चित्र में दिखाए अनुसार Home | Parivahan Sewa | Ministry of Road Transport के Link पर क्लिक करना है।
प्रक्रिया 2:- Online Services के विकल्प में जायें।
parivahan Sewa की ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इसमें आपको Menu बार में Online Services के ऑप्शन पर क्लिक कर इसमें Driving License Related Services के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
प्रक्रिया 3:- State Name सेलेक्ट करें।
Driving License Related Services पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलकर सामने आएगा जिसमे आपको Select State Name पर क्लीक कर आप जिस राज्य से संबंध रखते है उसे सेलेक्ट कर लेना है। जैसे :- Haryana, Rajasthan, Punjab, Andhra Pradesh, Bihar आदि राज्य के आप स्थायी निवासी हो। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।
प्रक्रिया 4:- Application Status के विकल्प पर क्लीक करें।
Select State Name पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे चित्र में दिखाए अनुसार Application Status जो की Red Color में है ऑप्शन पर क्लिक करना।
किसी भी State का ऑनलाइन कंडक्टर लाइसेंस Status कैसे देखें ? How To Check Online Conductor Licence Application Status Of Any State:
How to check Haryana Conductor licence application status in Hindi.
प्रक्रिया 5:- Application Number और Date of Birth दर्ज करें।
Click करने के बाद आपके सामने Conductor Licence Application Status देखने का एक नया पेज ओपन होगा। जिसमे आपको अपने Conductor Licence Application Number और Date of Birth भर कर अंत में Captcha Code डालकर Submit के बटन पर क्लीक कर देना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
प्रक्रिया 6:- Conductor Licence Application Status देखे।
Submit के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा इसमें Conductor Licence Status Check कर सकते है। इसमें आपको अपने Conductor Licence Application Status दिखाई देगा। इसके साथ ही यदि आपका Conductor Licence Status Approve हो जाता है तो आप यहां अपना Conductor Licence Number देख सकते है।
यदि आपका Conductor Licence Status Check करने पर Licence has been Under Process दिखा रहा है तो इसका मतलब अभी आपका कंडक्टर लाइसेंस नंबर अभी नहीं बना है। आपको और इंतजार करना होगा।
दोस्तों इस प्रकार से आप अपना Conductor Licence Application Status Online देख सकते है। Conductor Licence Status जिस रूप में आपको मिलता है उसकी एक प्रति निचे चित्र में दिखाई गयी है।
Conductor Licence Status कैसे देखें? से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर FAQ .
प्रश्न 1. Conductor Licence Status ऑनलाइन कैसे पता करें?
उत्तर . यदि अपने कंडक्टर लाइसेंस के आवेदन कर रखा है तो आपको इसका स्टेटस चेक करने के लिए या फिर आपका आवेदन approve हुआ है या नहीं के बारे में जानना चाहते है तो इसके लिए आपको सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट – parivahan.gov.in पर विजिट करना है।
प्रश्न 2. Conductor Licence Status Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
उत्तर . ऑनलाइन कंडक्टर लाइसेंस स्टेटस देखने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है। जिसका डायरेक्ट लिंक https://parivahan.gov.in इस प्रकार है।
प्रश्न 3. ऑनलाइन कंडक्टर लाइसेंस आवेदन स्टेटस कैसे चेक करे ?
उत्तर . विजिट ऑफिसियल वेबसाइट parivahan.gov.in . >> Open homepage >> Online Services >> Driving Licence Related Service >> Select State >> Click Application Status >> Enter Applicatoin Number Or Date of Birth इस प्रकार से आप अपना Conductor Licence Application Status Online देख सकते है।
प्रश्न 4 . कंडक्टर लाइसेंस एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए दस्तावेज क्या है ?
उत्तर . कंडक्टर लाइसेंस अप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए आपके पास Application Number और Date Of Birth होना आवश्यक है
निष्कर्ष :-
इस प्रकार से आज के इस आर्टिकल में हमने Conductor Licence Application Status 2023 कैसे चेक करे ऑनलाइन ? के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की । एवं इसके महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जानकारी प्रदान की । उम्मीद करते है आपको इस आर्टिकल के द्वारा कंडक्टर लाइसेंस एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के बारे में जानकारी प्राप्त हुई होगी। अगर जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे । धन्यवाद.
Read More:-
- हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस ऑनलाइन।
- हरियाणा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
- Learning Driving Licence Apply कैसे करें?
- ऑनलाइन गाड़ी का बिमा कैसे चेक करें?
- गाड़ी नंबर से मालिक का नाम, पता ऑनलाइन चेक करें?
- Driving Licence Application Status
- Online Driving Licence Fees Payment कैसे करें?
- Haryana Conductor Licence Renew कैसे करवाएं
- Haryana Conductor Licence Apply
- vehicle Ncrb Report Online Download.