CSC Profile Update ऐसे करें 2023 में। CSC Profile Update कैसे करें?

CSC Profile Update ऐसे करें। CSC Profile Update कैसे करें?

CSC Profile Update के अंदर Csc id में Bank, Photo और Name Change कैसे करें?

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको CSC Profile Update  करने की जानकारी दी जाएगी। यदि आप एक Csc Center के संचालक है तो आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए। क्योकि बहुत से CSc Vle भाई एक बार Csc Profile बनाकर कर भूल जाते है। ऐसा नहीं होना चाहिए आपको बता दें की CSC Profile Update Kaise Kare आज के इस लेख के अंदर आप CSC Profile के अंदर अपना Gmail id, Mobile Number, पासवर्ड रिसेट करने के साथ साथ Csc Id के अंदर Bank Account बदलने की जानकारी के साथ आप Csc id में नाम और जन्म तिथि में बदलाव कर सकते है। 

CSC Profile के अंदर क्या क्या इनफार्मेशन Update कर सकते है।

Csc CSC Profile Update करने से संबंधित Highlights 2023.

सेवा का नामCSC Profile Update 2023
किसके द्वारा शुरूCSC SPV
लागु की गयीकेंद्र सरकार
लाभार्थीसीएससी संचालक
उद्देश्यCSC VLE
आधिकारिक वेबसाईटregister.csc.gov.in
सेवा का मोडऑनलाइन
सेवा का स्टेटसचालू है
पंजीकरण साल2023
Csc bank Account UpdateClick Here

CSC Profile Update करने के लिए Csc Portal पर Login कैसे करें?

अगर आप भी अपने CSC Profile Account में Login करके अपनी CSC id व Personal Information में बदलाव करना चाहते है। तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपनी Csc Profile Update में मौजूदा जानकारी को बदल सकते है।

1. CSC Profile Update करने के लिए आपको सबसे पहले CSC e-Governance Services India Limited की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है।

2. अभी CSC Profile Update करने के लिए इस लिंक पर क्लीक करके  https://register.csc.gov.in/ e-Governance Services India Limited पर विजिट करें।

3. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की वेबसाइट के Home Page पर Menu के अंदर आपको My Account के विकल्प पर क्लीक करना है। जहां से आप आसानी से CSC Profile Update कर सकते है।

5. अब आपको अपनी Csc id दर्ज करके Modality विकल्प के अंदर Fingerprint को सेलेक्ट करें।

6. अंत में Captch कोड डालकर Deleration वाले विकल्प पर क्लीक करके Submit पर क्लीक करें।

CSC Profile Update ऐसे करें 2023 में। CSC Profile Update कैसे करें?

7. अब Please Scan Your Biometrics वाला नया पेज ओपन हो जाएगा। आपको Decleration पर क्लीक करना है।

8. नेक्स्ट आपको अपनी Computer / Mobile Device से Biometric अटैच करके Start Capture पर क्लीक करें।

9. Csc id संचालक अपना फिंगरप्रिंट Biometric डिवाइस पर लगाकर आगे की प्रक्रिया को पूरा करना है।

CSC Profile Update ऐसे करें 2023 में। CSC Profile Update कैसे करें?

10. इसके बाद फिंगरप्रिंट वेरीफाई करते ही CSC के प्रोफाइल अपडेट पोर्टल पर लॉग इन हो जायेंगे व कुछ इस प्रकार का इंटरफेस प्राप्त करेंगे|

11. Fingerprint प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप के सामने Csc Profile Update Deshboard ओपन हो जाएगा। CSc Profile Update करने के लिए आपको Kyc UPdate वाले विकल्प पर क्लीक करना है।

CSC Profile Update ऐसे करें 2023 में। CSC Profile Update कैसे करें?

इस तरह से आप अपनी Csc Profile में Login करने के Process को पूरा कर लेंगे।

CSC id में Mobile Number Update कैसे करें? 

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ऊपर बताएं अनुसार VLE Profile Login करना है।
  • अब ऊपर चित्र में दिखाए अनुसार Kyc Update वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  •  Mobile Number Update करने के लिए Communication Details पर क्लीक करें
  • Next अपने New Mobile Number दर्ज करके Send Otp पर क्लीक करें।
  • Otp दर्ज करें और फिर Verify Otp पर क्लीक करें।
  • अंत में आपको नीचे Update के विकल्प पर क्लीक करें।
  • इस तरह से CSC id में Mobile Number Update कर सकते है।

CSC id में Gmail id Update कैसे करें? 

  • सबसे पहले आप अपने ऊपर बताएं अनुसार VLE Profile Login करें।
  •  Kyc Update पर क्लिक करना है।
  • Communication Details पर क्लीक करें
  • Next अपने New Gmail id दर्ज करके Send Otp पर क्लीक करें।
  • जीमेल आईडी पर आये हुए Otp को दर्ज करके Verify पर क्लीक करें।
  • Update के विकल्प पर क्लीक करें।
  • इस तरह से CSC id में Gmail id Update कर सकते है।

CSC id में Bank Account Update कैसे करें? 

  • सबसे पहले आप अपने ऊपर बताएं अनुसार VLE Profile Login करें।
  •  Kyc Update पर क्लिक करें।
  • Update Banking and PAN Details पर क्लीक करें।
  • इसके अंदर Vle अपने Bank Account Number के साथ CSc id में Pan Number Update कर सकते है।
  • Next आपको अपनी Bank Account Holder Name दर्ज करना है।
  • Bank Account Ifsc Code दर्ज करें
  • Bank Account Number दर्ज करें।
  • Account Type के अंदर Saving / Current को Select करें।
  • इसके बाद Cancel Cheque Book upload करें।
  • Update पर क्लीक करें
  • इस तरह से CSC id में  Bank Account Number व Pan Card Update कर सकते है।

CSC id में Personal Information Update कैसे करें।

  • सबसे पहले आप अपने ऊपर बताएं अनुसार VLE Profile Login करें।
  • Personal Details पर क्लिक करें।
  • Update Personal Information का पेज ओपन होगा।
  • जिसमे आप CSC Account के अंदर Name, DOB, Gender और Vle Image Change कर सकते है।
  • Csc Id में नाम बदलने के लिए Name पर क्लीक करें अपना नया Name दर्ज करें Update करें।
  • Csc Id में Dob Change करने के लिए Dob पर क्लीक करें और नया जन्म तिथि दर्ज करके Update करें।
  • इस तरह CSc Id में Gender बदलने के लिए Gender पर क्लीक करके Man / Female सेलेक्ट करें। और update करें।
  • Csc Id में Profile Photo Update करने के लिए Image वाले विकल्प करें। और 20 Kb तक Vle अपनी Photo अपलोड कर सकते है। इसके बाद Update पर क्लीक करें।
निष्कर्ष :-

दोस्तों आज की हमारी पोस्ट ” CSC Profile Update कैसे किया जाए करने की जानकारी आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी CSC id में Bank Account Update कैसे करे में कोई समस्या आरही है तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे।

Read More :-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।