Haryana Bijli Bill Payment Slip Download 2023 कैसे करें घर बैठे मोबाइल फ़ोन से।

dhbvn bijli bill Payment Slip download

ऑनलाइन हरियाणा बिजली बिल भुगतान रसीद कैसे डाउनलोड करें? 

Haryana Bijli Bill Payment Slip Download In Hindi | Harayna Electricity Bill Payment Online Check in Hindi. | हरियाणा अंतिम बिजली ई-भुगतान रसीद को डाउनलोड करें  | How to Print Haryana Electricity bill Payment Slip In Hindi.  | हरियाणा बिजली बिल Payment Receipt Check कैसे करे ? | 

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज हम आपको Haryana Bijli Bill Payment Slip Kaise Download करते है। हरियाणा बिजली वितरण विभाग की ऑफिसियल साइट से Download करने की जानकारी देंगे। यदि आपको भी हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी बिल से संबंधित कोई समस्या है। तो आप आज हमारे इस आर्टिकल के माध्मय से 2016 से व आगे आने वाले सभी Haryana Bijli Bill Payment Slip ऑनलाइन चेक व प्रिंट भी कर सकते है।

बिजली बिल और बिजली बिल पेमेंट स्लिप की जरूरत।  

Haryana Bijli Bill Payment Slip Download करने की आवश्यकता कई कारणों से होती है। कई बार बिजली वितरण विभाग द्वारा सिस्टम की गड़बड़ी के चलते गलत बिल भेज दिया जाता है।

तो ऐसी स्थिति में हमारे पास Haryana Old Bill Payment Receipt  और New Bill Payment Receipt का होना बहुत जरूरी होता है। ताकि हम दोनों बिल की Payment History व मीटर रीडिंग को Check करके अपने इलेक्ट्रिसिटी बिल को बिजली विभाग से सही करवा सके।

इसके आलावा Haryana Bijli Bill Payment Slip या बिजली बिल का उपयोग कोई नया डॉक्यूमेंट बनवाते समय एड्रेस प्रूफ में भी कर सकते है। जैसे Online New Ration Card या Online new Voter Id Card बनवाते समय Haryana Electricit Payment Receipt और बिल रशीद एड्रेस प्रमाण पत्र के रूप में लगा सकते है।

हरियाणा बिजली बिल भुगतान रसीद कैसे डाउनलोड करें?

दोस्तों आजकल Google Play Store पर बहुत सारे Apps जिनके माध्यम से हम घर बैठे अपना बिजली बिल का पेमेंट तो कर देते है। परन्तु उन Apps में पेमेंट स्लिप डाउनलोड करने जैसी कोई सुविधा नहीं होती।

और कई बार तो पता भी नहीं चलता की Bill भरा भी गया है। या नहीं। उस स्थिति में हमे Bijli Bill Payment Slip की जरूरत अधिक होती है। ताकि हम पता लगा सके की हमारा बिल भरा भी गया है। या नहीं।

Online Haryana Bijli Bill Payment Slip Highlight 2023

आर्टिकल का नामहरियाणा इलेक्ट्रिसिटी बिल भुगतान रशीद डाउनलोड।
राज्यहरियाणा
लाभार्थीहरियाणा के नागरिक
उद्देश्यनागरिकों को Haryana Bijli Bill Payment Slip उपलब्ध कराना
वर्ष (Year)2023
हरियाणा बिजली बिलClick Here
आधिकारिक पोर्टलhttps://uhbvn.org.in/ & https://dhbvn.org.in/

बिजली वितरण विभाग हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट से बिजली बिल भुगतान रिसीप्ट कैसे निकाले ?  

Electricity Bill Paid Slip Download करने से पहले आपको बता दे। यदि आप हरियाणा से संबंध रखते है। तो आपको इस बाद का ज्ञान भी होना चाहिए। Haryana Bijli Vitran Nigam को  हरियाणा राज्य के अंदर सरकार के द्वारा दो भांगो में विभाजित किया गया है।

(1)  उत्तर हरियाणा वितरण निगम – ( Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam) – UBVN

(2)  दक्षिण हरियाणा वितरण निगम – ( Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam ) – DHBVN

1. अगर आपका क्षेत्र दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम से संबंध रखता है। तो आपको ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान रशीद डाउनलोड (देखने) करने के लिए Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam की ऑफिसियल वेबसाइट को पर जाना होगा है।

2. और यदि आपका उत्तर हरियाणा क्षेत्र से संबंध रखते है। तो आपको Haryana Electricity bill Payment Slip Print व डाउनलोड करने के लिए Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam की ऑफिसियल वेबसाइट को चुनना है।

दक्षिण हरियाणा बिजली बिल पेमेंट स्लिप कैसे डाउनलोड व चेक करे? – online check bijli bill Payment.

1. How to Download Dakshin Haryana Electricity bill Payment Receipt online in Hindi. Dakshin Haryana Online bijli Bill Payment का Print निकलने लिए आप दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ऑफिसियल वेबसाइट http://epayment.dhbvn.org.in/ पर जाना होगा है।

2. आप इस लिंक के माध्यम से भी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है। Official वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आप के सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा।  फिर आपको चित्र में दिखाए अनुसार View  Bill बटन पर क्लिक करना है।

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ऑफिसियल वेबसाइट

3. View Bill पर क्लिक करने के बाद आप के सामने एक नई विंडो ओपन होगी। जिसमे आपको Payment History पर क्लीक करना है। जैसा चित्र में दिखाया गया है।

4. फिर हम अपने बिजली मीटर नंबर Bank Reference Id या फिर Reference id number निचे बने बॉक्स में टाइप करने है। और सबमिट बटन पर क्लीक करना है।

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ऑफिसियल वेबसाइट

5. जैसे ही हम सबमिट बटन पर क्लीक करते है। तो निचे चित्र में दिखाए अनुसार विंडो ओपन होगी जिसमे बिल भरने की तारीख Recepit date, Receipt no, Transaction id, Bill Date, Amount और अंत में veiw है। जिस पर क्लीक करके हम dhbvn bijli bill Payment Slip download कर सकते है।

Dakshin Haryana Electricity bill payment Receipt

इस प्रकार हम Dakshin Haryana Electricity bill payment Receipt का पता कर उसे Download भी कर सकते है।

उत्तर हरियाणा का इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट स्लिप कैसे चेक/पता करे? Uhbvn bijli bill Payment slip.

1. How to Download Uttar Haryana Electricity bill Payment Slip online in Hindi. Uttar Haryana bijli Bill Payment Receipt Download/Print निकलने लिए आपको Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है। 

2. Official वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आप के सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा। फिर आपको चित्र में दिखाए अनुसार View  Bill बटन पर क्लिक करना है।

Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam की ऑफिसियल वेबसाइट

3. View Bill पर क्लिक करने के बाद आप के सामने एक नई विंडो ओपन होगी। जिसमे आपको Payment History पर क्लीक करना है। जैसा चित्र में दिखाया गया है।

इलेक्ट्रिसिटी बिल Payment Haryana ऑनलाइन कैसे चेक करे?

4. Uttar Haryana ka Bijli bill Payment History Online Download व print भी निकलने की सभी प्रोसेस दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण विभाग ऑफिसियल वेबसाइट के जैसे ही है। जो आपको अभी ऊपर बता दी गयी है. सिर्फ Offcial Website का लिंक अलग – अलग है।

:- इस प्रकार आप घर बैठे आसानी से UHBVN Haryana Bijli Bill Payment Slip आसानी से पता कर सकते है।

हरियाणा बिजली वितरण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक इस प्रकार है। 
दक्षिण हरियाणा बिजली बिल वेबाइट लिंक दक्षिण हरियाणा 
उत्तर हरियाणा बिजली बिल वेबाइट लिंक 
उत्तर हरियाणा
Subject :-

इलेक्ट्रिसिटी बिल Payment Haryana ऑनलाइन कैसे चेक करे?  | हरियाणा बिजली बिल पेमेंट स्लिप ऑनलाइन कैसे देखे ? | Uhbvn bill Rasid Download kaise Kare | dhbvn haryana bijli bill Payment Slip | View Last Paid Bijli Payment Haryana | Download electricity bill payment receipt Haryana in Hindi? |

निष्कर्ष :-

दोस्तों मुझे पूरा विश्वास है। की Haryana Bhre Hue Bijli Bill Ki Rasid Kaise Nikale Online जानकारी आपको अच्छे से समझ में आई होगी । फिर भी आपको कही समस्या है। तो हमें Comment करके जरूर बताएं। और इस पोस्ट को अपने दोस्तों में फेसबुक पेज पर जरूर Share करें। और बने रहे superfast3education.in पर ।

Read More:-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Comment