Haryana Police Verification Download 2025. हरियाणा पुलिस वेरिफिकेशन डाउनलोड कैसे करें?

ऑनलाइन हरियाणा पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें? Download Haryana Police Verification.

हरियाणा पुलिस वेरिफिकेशन प्रिंट पीडीएफ डाउनलोड 2025 में। Download Haryana Police Verification Certificate.

Haryana Police Character Certificate Status Check | Haryana Police Vertification Status कैसे देखे? | ऑनलाइन हरियाणा पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड | हरियाणा पुलिस करैक्टर वेरिफिकेशन डाउनलोड कैसे करें? 

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज हम आपको “Online Haryana Police  Verification Certificate Download” करना बताएंगे। दोस्तों यदि आपने भी अपना हरियाणा पुलिस करैक्टर वेरिफिकेशन ऑनलाइन करवा लिया है और आप Haryana Police Verification Download करना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े। अपने पिछले आर्टिकल में हमने ऑनलाइन हरियाणा पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बनाने की Step By Step जानकारी दी थी यदि आप Police Verification Certificate के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस लिंक पर क्लीक करें? 

पुलिस वेरिफिकेशन करवाना क्यों आवश्यक है?

आजकल बढ़ते क्रिमनल केस को देखते हुए सभी प्रकार के सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में पुलिस वेरिफिकेशन जैसे दस्तावेज माँगा जाता है। और यह बहुत जरूरी भी है। Haryana Police Character Verification Certificate पुलिस विभाग के द्वारा जारी किया जाता हैं। जो यह साबित करता है की व्यक्ति के खिलाफ किसी भी प्रकार का कोई भी क्रिमनल कैस किसी भी पुलिस स्टेशन में दर्ज नहीं है। यह एक प्रकार का क़ानूनी दस्तावेज होता है। जिसे राज्य का कोई भी व्यक्ति बनवा सकता है। इसलिए बढ़े बढ़े सरकारी और गैर सरकारी संस्थान मे इंटरव्यू और जॉब शुरू करने के समय यह पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र माँगा जाता है।

WhatsApp Group Join Now

हरियाणा पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट की आवश्यकता कहाँ होती है।

  1. किसी भी सरकारी या प्राइवेट संस्थान में एडमिशन लेते समय इस पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट होती है।
  2. सरकारी या प्राइवेट संस्था में जॉब करने के लिए।
  3. पासपोर्ट बनवाने के लिए।
  4. आवसीय सुविधा प्राप्त करने के लिए मकान का मालिक आपसे पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट मांगता है।
  5. CSC Center और Aadhaar Center खोलने के लिए पुलिस वेरिफिकेशन की आवश्यकता होती है।
  6. किसी भी प्रकार की सरकारी सुविधा लेने के लिए पुलिस वेरिफिकेशन मांगा जाता है|
  7. यह इसलिए माँगा जाता है क्योंकि आप का किसी भी गलत काम में पुलिस के रिकॉर्ड में नाम तो शामिल नहीं है। यह एक तरह की वेरिफिकेशन है।

Haryana Police Verification Certificate Validity कब तक होती है।

हरियाणा पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट बन जाने के बाद से इसकी वैधता 3 महीने से 6 महीने तक की होती है. जिसका उपयोग आप किसी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में जॉब पाने या फिर किसी प्रशासनिक कार्यों को पूरा करने के लिए उपयोग में ला सकते है। पासपोर्ट बनवाते समय भी इसका उपयोग होता है।

यह भी पढ़ें:- Haryana Police Citizen Portal पर Login Account कैसे बनाएं?  

हरियाणा पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश।

Note:-  आपने जिस Haryana Police Portal Citizen Id से अपनी “हरियाणा पुलिस करैक्टर वेरिफिकेशन ऑनलाइन अप्लाई” की थी उसी id और Password से आपको फिर से Haryana Police Citizen Portal पर लॉगिन करना है। तभी आप अपना ऑनलाइन “हरियाणा पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड” कर सकते है। 

या फिर आपने किसी और की id से हरियाणा पुलिस करैक्टर वेरिफिकेशन अप्लाई की है। तो आपके पास उस id के Password होना जरूरी है। तभी आप Character Verification Certificate Download कर सकते है।

यह भी पढ़े:–  हरियाणा पुलिस करैक्टर वेरिफिकेशन अप्लाई कैसे करें?

हरियाणा पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र चेक व डाउनलोड करने के मुख्य बिंदु।

आर्टिकल विवरण
आर्टिकल का नाम Haryana Police Verification Download.
राज्य हरियाणा
प्रशासन हरियाणा पुलिस विभाग
लाभार्थी राज्य के नागरिक
लाभ राज्य के नागरिकों को सत्यापन प्रमाणपत्र प्रदान करना।
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन /ऑफलाइन
हरियाणा पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट haryanapolice.gov.in
वर्ष

Haryana Police Verification Certificate Download करने की प्रक्रिया।

पहला चरण :-  ऑनलाइन पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए, आपको सबसे पहले हरियाणा पुलिस की आधिकारिक Citizen Service पर जाकर अपनी हरियाणा पुलिस सिटीजन पोर्टल आईडी का उपयोग कर लॉगिन करना है। 

Haryana Police Verification Download 2025. हरियाणा पुलिस वेरिफिकेशन डाउनलोड कैसे करें?

दूसरा चरण :- पोर्टल में लॉग इन करने पर एक नई विंडो खुलेगी। अब आपको Menu ऑप्शन के अंदर ‘Verification Service’ पर क्लिक करना है जैसा निचे इमेज में दिखाया गया है।

Haryana Police Character Verification Certificate डाउनलोड करने की प्रक्रिया।

तीसरा चरण :- अब ‘Verification Service’ पर क्लिक करके आपको “Search & View Character Certificate Request” पर क्लीक करना है जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।

Search & View Character Certificate Request हरियाणा पुलिस

चौथा चरण :- “Search & View Character Certificate Request” पर क्लीक करने पर आपके सामने “View Status of Character Certificate” का Homepage ओपन होगा जैसा निचे इमेज में दिखाया गया है।

पांचवा चरण :- हरियाणा पुलिस करैक्टर वेरिफिकेशन स्टेटस चेक करने के लिए आप Application Number और Date Select करके Search पर क्लीक करके करना है।

Search करने पर आपके सामने कुछ Detials Open होगी जैसा दिखाया गया है।

  1. Application Number.
  2. Application Date.
  3. Application Name.
  4. Status.
  5. Stage.
  6. Action.

View Status of Character Certificate हरियाणा पुलिस छठा चरण :- चित्र में दिखाए अनुसार आपके नाम के आगे Action के अंदर यदि Generate Report का ऑप्शन आ रहा है तो आप इस “Generate Report” पर क्लीक करके अपनी Haryana Police Character Certificate Download कर सकते हो।

WhatsApp Group Join Now

सातवां चरण :- यदि Action के अंदर dot dot दिखाई दे रहा है तो आप “Application Number” पर क्लीक करके Haryana police Character Certificate Status Check कर सकते है।

Haryana Police Verification Certification Download से संबंधित प्रश्न उत्तर। (FAQ)

Q1.  हरियाणा पुलिस वेरिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Ans. पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको haryanapolice.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.

Q2. हरियाणा पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट पीडीऍफ़ में कैसे डाउनलोड करें?

Ans. पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट पीडीऍफ़ में डाउनलोड करने लिए आप haryanapolice.gov.in के लिंक पर क्लीक करके सीधा ऑफिसियल वेबसाइट से कर सकते है।

Q3. हरियाणा पुलिस प्रमाणपत्र की स्थिति ऑनलाइन कैसे चेक करें ?

Ans. Haryana online police verification certificate status check करने के लिए आपको हरियाणा पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट haryanapolice.gov.in पर जाना होगा तथा अपनी यूजर आईडी पासवर्ड दर्ज करके लॉगइन करना होगा। फिर आपको मेनू बार में दिए गए वेरीफिकेशन सर्विसेज के विकल्प पर क्लीक करना है। इसके बाद आपको Search And View Character Certificate पर क्लिक कर देना है फिर आपको एक्शन बटन पर क्लीक करना है। जिसमें जनरेट रिपोर्ट का ऑप्शन आएगा इस पर क्लिक करके आप हरियाणा पुलिस चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र की स्थिति देख सकेंगे।

निष्कर्ष:-

दोस्तों मुझे पूरा विशवास है की आज की हमारी पोस्ट ” Online Haryana Police Verification Download करने की  जानकारी हिंदी में आपको बहुत ही अच्छी लगी होगी। तो अपने दोस्तों को सिखाने के लिए इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website की Notification को Allow जरुर करे?

Read More:- 

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 5 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।