Driving Licence Number कैसे निकाले 2023 में। नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर निकालें मिनटों में ।

Phone Number Se Driving Licence Number Kaise Nikale

सम्पूर्ण जानकारी।

Driving Licence Number कैसे पता करें? नाम और फ़ोन नंबर से ऑनलाइन? 

नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर कैसे निकाले? | मोबाइल नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर कैसे पता करें?| ऑनलाइन Driving Licence Number कैसे देखें? | Phone Number Se Driving Licence Number Kaise Nikale | नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर कैसे निकाले | Name Se Driving Licence Number Kaise Nikale Online || 

Driving Licence Number खो जाने पर कैसे पता करें ऑनलाइन। 

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है। एक और नई जानकारी के साथ आज हम आपको Driving Licence Gum Ho Jane par Online माध्यम से Driving Licence Number कैसे निकालते है की जानकारी देंगे।

दोस्तों यदि आप भी अपना Driving Licence कहि गुम कर चुके है। और आपको Driver Licence Number भी याद नहीं है।

ऐसी स्थिति में आप अपने नाम और मोबाइल फ़ोन नंबर के द्वारा Driving Licence Number Check करने का प्रयास कर रहे है। तो आप हमारे आज के इस लेख को पढ़ कर आसानी से Name or Phone Number से अपने Driving Licence Number Check कर सकते है।

Application Number से Driving Licence Number निकालने के लिए आप इस लिंक पर क्लीक कर सकते है। अगर आपका ड्राइवर लाइसेंस बन गया है। तो आप इस लिंक पर क्लीक करके DOWNLOAD करना सिख सकते है। चलिए शुरू करते है। Driving Licence Number Kaise Pta Kare Name Se.

Lost Driving lience Number Check करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश। 

1. दोस्तों जब आप अपने Driving Licence का Online Form भरते समय आवेदक ने जो नाम, डेट ऑफ़ बर्थ दी वह याद होनी चाहिए।

2. Online Driving Licence Number Nikalne के लिए आवेदक व्यक्ति के पास वही mobile Number होने जरूरी है। जो उसने Driving Licence बनवाते समय दिए थे क्योकि इन पर otp आता है।

3. आवेदक व्यक्ति को अपने नजदीकी Rto Office Name or Rto Code ( जैसे Hr 55, Hr 66 ) का पता होना जरूरी है।

( नोट:-  Online Driving Licence Form Apply करते समय हमे एक Application Number प्राप्त होता है। इस Application Number से भी हम अपने Driving Licence Number Check कर सकते है।)

नाम से लाइसेंस नंबर निकालने से संबंन्धित 2023 Highlights:-

आर्टिकल का विषय नाम से लाइसेंस नंबर आनलाइन कैसे पता करें?
वर्ष2023
विभागसड़क एवं परिवहन विभाग।
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
सड़क एवं परिवहन विभाग संपर्कयहाँ क्लिक करें

नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर कैसे पता करें परिवहन सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट से।

Phone Number Se Gum Driving LIcence Number कैसे देखे ? | Online Name Se Lost Driving LIcence  Kaise Nikale | How to Check Lost Driving Licence Number in Hindi | Driving Licence Search By Name And Address.|

Step 1 :-  जन्मतिथि मोबाइल नंबर और नाम से Driving Licence Number Check करने के लिए आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Government Of India MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS) की ऑफिसियल वेबसाइट parivahan.gov.in पर विजिट करना होगा।

Step 2 :- नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर देखने के लिए अपने mobile Phone, Computer या Laptop के इंटरनेट  Browser के search बार में Parivahan Sewa लिख करके Search करना है।

जैसा निचे चित्र में दर्शाया गया है। Home | Parivahan Sewa | Ministry of Road Transport के Link पर क्लिक करना है।

Application Number Se Driving LIcence Track कैसे करे

Step 3 :- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट (parivahan Sewa) ओपन होने पर निचे चित्र में दिखाए अनुसार ऊपर दिए गए Menu Tabs के अंदर Online Services का ऑप्शन दर्शाया गया है। जिसमे आपको Driving License Related Services के Option पर क्लीक करना है।

Application Number Se Driving LIcence Track कैसे करे

Step 4 :- Driving License Related Services पर क्लिक करने से एक और New Webpage open होगा। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है। जिसमे आपको Select State Name पर Click करना है। और फिर आपको अपने state का नाम सेलेक्ट करना है जिससे आप संबंध रखते है।

जैसे :- Himachal Pradesh, Gujarat, Haryana, Rajasthan, Punjab,  Andhra Pradesh, Bihar आदि राज्य।

Haryana New Learning Licence In Hindi )

Step 5 :- अपना State Name Select करने पर आपके सामने निचे चित्र में दर्शाए गए अनुसार नया Webpage Open होगा।  जिसके MENU BAR के अंदर Others ऑप्शन पर क्लिक करना।

नाम से गुम हुआ ड्राइविंग लाइसेंस नंबर कैसे पता करे। नाम और मोबाइल नंबर से।  

Step 6 :- Others ऑप्शन पर क्लिक करने पर हमारे सामने एक Pop Window Open होगी जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है। फिर आपको Others ऑप्शन के अंदर Find Application Number पर क्लीक करना है।

Phone Number Se Driving Licence Number Kaise Nikale

किसी भी राज्य का ड्राइविंग लाइसेंस नंबर कैसे पता करे मोबाइल नंबर या नाम से। 

How to Find Haryana driving licence Number by Name And Address  In Hindi.

Step 7:- आप जैसे ही Find Application Number Option पर Click करते है। तो आपके सामने एक नई Window ओपन होगी। जैसा निचे चित्र में दर्शया गया है। सबसे पहले आपको Select State option के अंदर अपना State choose करना है।

किसी भी राज्य का ड्राइविंग लाइसेंस नंबर कैसे पता करे मोबाइल नंबर या नाम से। 

Step 8:- State choose करने पर हमारे सामने कुछ इस तरह का पेज शो होगा जैसा निचे में दिखाया गया है। अब हमे अपना District Rto Name Select करना है। और फिर District Rto Code सेलेक्ट करना है।

Driving Licence Number Naam से कैसे निकालें ऑनलाइन जाने हिंदी में।  

Step 9:- District Rto Code सेलेक्ट करने के बाद चित्र में दिखाए अनुसार वेबपेज दिखाई देगा। जिसमे Name of The Applicant वाले बॉक्स के अंदर Applicant Name type करना है और निचे दिए गए बॉक्स में date of Birth select करना है। और अंत में Captcha Code डालकर Submit बटन पर क्लिक करना है।

Driving Licence Number Naam से कैसे निकालें ऑनलाइन जाने हिंदी में।  

Driving Licence Number Naam से कैसे निकालें ऑनलाइन जाने हिंदी में।  

Step 10 :- Submit बटन पर क्लिक करने पर आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार वेबपेज ओपन होगा। जिसमे आपका नाम, Mobile Number or Learning or DL ( LMV ) Licence की डिटेल मिलेगी.

अब आप जो भी लाइसेंस नंबर देखना चाहते है। तो चित्र के अनुसार Get Details पर क्लीक करना है।

Online Name Se Drving Licence Number Check Kaise Kare

Step 11 :- आप जैसे ही Get Details पर क्लीक करते है। तो आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा जिसमे आपको आपके Learning Licence Number or Driving Licence Number से संबंधित सभी जानकारियों का Status देखा जा सकता है।

नाम से गुम हुआ ड्राइविंग लाइसेंस नंबर कैसे पता करे। नाम और मोबाइल नंबर से।  

Step 9 :-  इस प्रकार हम घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से Driving Licence Number गुम हो जाने पर मोबाइल नंबर और नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर निकाल सकते है।

नाम व डेट ऑफ़ बर्थ से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर चेक करने के अन्य तरीके। 

(1) यदि आपका भी ड्राइविंग लाइसेंस नंबर ग़ुम / खो गया हैं। तो आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर एफआईआर दर्ज करवाए। आप चाहे तो ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने की शिकायत ऑनलाइन भी दर्ज कर सकते है।

(2) इसके बाद आपको शिकायत की एक फोटो कॉपी अवश्य लेले। इसके बाद अपने नजदीकी तहसील / नोटरी कार्यालय में जाए जहां ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित कार्य होते हो। वहाँ एक Affidavit बनवाये जो यह सुनिश्चित करेगा की आपने संबंधित अधिकारी (कार्यकारी मजिस्ट्रेट / नोटरी पब्लिक / प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट) के समक्ष शपथ ली थी कि आपका लाइसेंस खो गया है।

नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर पता कने से संबंधित प्रशन उत्तर इस प्रकार है :- FAQS

Q.1 ऑनलाइन डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं?

Ans. जी हां आप ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से भी ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने पर डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए अपना नया आवेदन फॉर्म भर सकते सकते है।

Q.2 क्या ड्राइविंग लाइसेंस खोने पर ड्राइविंग लाइसेंस नया बनवा जा सकता है?

Ans. जी हाँ यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस गुम हो जाता है तो आप फिर से डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है। और नाम से ऑनलाइन Driving Licence Number Check भी कर सकते है।

Q.3 ड्राइविंग लाइसेंस नंबर मोबाइल नंबर से कैसे निकाले?

Ans. जब आप अपना sarathi.parivahan.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट से नाम व डेट ऑफ बर्थ डालकर अपना लाइसेंस नंबर चेक करते है तो ड्राइविंग लाइसेंस में रेजिस्ट्रड मोबाइल नंबर एक otp आता है। उसको डालकर वेरीफाई कर हम अपना Driving Licence Number Check कर सकते है।

Q.4 ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में कितने रूपये लगते है ?

Ans. ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में लगने वाला खर्चे की बात करें तो अलग अलग राज्यों में अलग ड्राइविंग लाइसेंस फीस लगती है। अगर हरियाणा ड्राइविंग लाइसेंस में लगने वाली  फीस की बात करें तो। Learning Driving licence की फीस 650 और LTV LICENCE की फीस 1280 Rupye fees लगती है।

Q.5 क्या नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर पता कर सकतें है ?

जी हाँ दोस्तों इसके लिए आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाने के बाद आपको Online Services पर क्लिक करके Driving License Related Services के ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद आप अपने State का नाम सिलेक्ट करना है। अब Other पर क्लिक करके Find Application Number पर क्लीक करना है। इसके बाद अपना नाम, जन्म तिथि और मोबाईल नंबर की साहयता से Driving Licence Number Check कर सकते है।

Q.6 Driving Licence Number पता करने की ऑफिसियल वेबसाईट कौनसी है ?

ड्राइविंग लाइसेंस नंबर पता करने की ऑफिसियल वेबसाईट www.parivahan.gov.in है।

Q .7 मोबाईल नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर कैसे पता करे ?

मोबाईल फोन से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर पता करने के लिए parivahan.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट का उपयोग करना है। जिससे आप घर बैठे अपना Driving Licence Number Check कर सकते है।

Subject:- 

Online Driving Licence Number Check In Hindi. | Online Name Se Driving Licence Number Check Kaise Kare. |  Driving Licence Number Check Kare Online. |  Driving Licence Number Kho jane Par Kaise Nikale Online.  | Lmv Driving Licence Number Kaise Check Kare | How to Find My Driving Licence Number Online in Hindi | Mobile Number Se Driving Licence Number Kaise Dekhe | Driving Licence Number Kaise Dekhe Name Se Online |

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज की हमारी पोस्ट “Mobile or Name से Online Driving Licence Number Check कैसे करें?” आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे।

Read More:-

नाम से गुम हुआ ड्राइविंग लाइसेंस नंबर कैसे पता करे। नाम और मोबाइल नंबर से।  

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।