ई-श्रम कार्ड डाउनलोड ऐसे करे 2023 में ऑनलाइन। Download e-Shram Card Print- eshram.gov.in

ई-श्रम कार्ड डाउनलोड ऐसे करे ऑनलाइन। Download e-Shram Card Print- eshram.gov.in

सम्पूर्ण जानकारी।

E Shram Card Print Pdf Download in HIndi 2023.

ई-श्रम कार्ड डाउनलोड PDF । eShram Card download online | E shram card kaise download kare | How to download eShram Card online. श्रमिक कार्ड प्रिंट पीडीऍफ़ डाउनलोड कैसे करें? 

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको ऑनलाइन ई–श्रमिक कार्ड डाउनलोड – 2023 e-Shram Card Download Karne से संबंधित जानकारी दी जाएगी। जैसा की आपको पता है की ई–श्रमिक कार्ड कमजोर व असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत मजदूरों के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई गयी योजना है। जिन्होंने भी इस ई-श्रम कार्ड योजना में ऑनलाइन आवेदन किया था वो नागरिक अपना ई श्रमिक कार्ड स्टेटस चेक करके ऑनलाइन ई–श्रमिक कार्ड डाउनलोड कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है। E Shram Card Download By Mobile Number

ई-श्रम कार्ड क्या है और e-Shram Card Download Kaise Kare.

ई-श्रम कार्ड भारत में रहने वाले आर्थिक रूप से गरीब व असंगठित श्रमिकों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस है। इसे श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अगस्त 2021 में लॉन्च किया गया था। यह ई-श्रम कार्ड असंगठित श्रमिकों को एक विशिष्ट पहचान संख्या प्रदान करता है. जिसका उपयोग करके वह केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।

ऑनलाइन ई–श्रमिक कार्ड में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद नागरिक घर बैठे मोबाइल फ़ोन से अपना ई–श्रम कार्ड डाउनलोड (e-Shram Card Download) कर सकते है। नगरिकों को सरकारी पोर्टल से e-Shram Card Download करने पर किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होता है। ई श्रमिक कार्ड धारक अपना फ्री ई श्रमिक कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।

ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी। 

लेख का नामई-श्रम कार्ड डाउनलोड ऐसे करें।
योजना आरम्भ करने की तिथि26 अगस्त 2021
शुरू कि गयीकेंद्र सरकार द्वारा
E Shram Card DownloadClick Here
विभाग का नामश्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार
पोर्टल का उद्देश्यकमजोर व असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत मजदूरों को ई श्रमिक कार्ड प्रदान करना।
कुल लाभार्थी संख्या38 करोड़
श्रेणीयोजना 
लाभार्थीकमजोर व असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत मजदूर
ऑफिसियल वेबसाइटwww.eshram.gov.in
टोल फ्री नंबर14434

ऑनलाइन अपना ई-श्रम कार्ड डाउनलोड ऐसे करें 2023 में। 

यदि आपने भी ई श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करवा रखा है और अब आप अपना e shram card online Download करना चाहते है तो आप हमारे द्वारा दिए गए निर्देश को फॉलो करके घर बैठे अपना E Shram Card Download कर सकते हैं।

स्टेप 1:- श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की वेबसाइट पर विजिट करें? 

भारत में रहने वाले आर्थिक रूप से गरीब व असंगठित श्रमिक जो E- Shram Card apply कर चुके हैं। उन्हें ई श्रम कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए भारत सरकार की श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है जिसका ऑफिसियल लिंक इस प्रकार है। https://eshram.gov.in/

स्टेप 2:- REGISTER on eShram पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके सामने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के आधिकारिक पोर्टल ओपन हो जाएगा। आपको निचे चित्र में दिखाए अनुसार  ई-श्रम पर रजिस्टर करे (REGISTER on eShram) वाले विकल्प पर क्लीक करना है।

ई-श्रम कार्ड डाउनलोड ऐसे करे 2023 में ऑनलाइन। Download e-Shram Card Print- eshram.gov.in

स्टेप 3:- Aadhaar से Link Mobile Number दर्ज करके Verify करें

इसके बाद नागरिक को Self Registration वाले विकल्प के अंदर अपना वही Mobile Number दर्ज करना है जो आपने E-sharm Card बनवाते समय दिया था।

  1. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्य है तो Yes या NO करें
  2. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के सदस्य है तो Yes या NO करें

ई-श्रम कार्ड डाउनलोड ऐसे करे 2023 में ऑनलाइन। Download e-Shram Card Print- eshram.gov.in

Mobile Number दर्ज करने के बाद Enter Captcha कोड दर्ज करके SEND OTP विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद Mobile Number पर आए हुए OTP को दर्ज करके Verify वाले विकल्प पर क्लीक Submit करें।

ई-श्रम कार्ड डाउनलोड ऐसे करे 2023 में ऑनलाइन। Download e-Shram Card Print- eshram.gov.in

स्टेप 4:- अब अपना Aadhaar Number दर्ज करें

अब ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करने हेतु नया पेज ओपन होगा जिसमे नगरिकों को अपना आधार नंबर दर्ज करना है।

इसके बाद निचे दी गयी e Shram पोर्टल पंजीकरण के तहत दी गयी Decleration. I agree to the term के विकल्प पर Tick मार्क लगाकर Submit वाले विकल्प पर Click करना है।

ई-श्रम कार्ड डाउनलोड ऐसे करे 2023 में ऑनलाइन। Download e-Shram Card Print- eshram.gov.in

स्टेप 5:- Aadhaar Card से Link Otp Verify करें।

ऐसा करने के बाद आपके Aadhaar Card से Link  मोबाइल नंबर पर Otp आएगा। आपको Otp दर्ज करके निचे दिए गए Validate वाले विकल्प पर क्लीक करना है।

ई-श्रम कार्ड डाउनलोड ऐसे करे 2023 में ऑनलाइन। Download e-Shram Card Print- eshram.gov.in

स्टेप 6:- Download Uan Card के विकल्प पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके सामने ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करने विकल्प आजाएगा e-sharm Card Download करने के लिए आपको Download Uan Card के विकल्प पर क्लीक करना है।

Name, Date of Birth और Other Information बदलने के लिए Update Profile पर क्लीक करें. हम ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करना बता रहें है इसलिए Download Uan Card पर क्लीक करें।

ई-श्रम कार्ड डाउनलोड ऐसे करे 2023 में ऑनलाइन। Download e-Shram Card Print- eshram.gov.in

स्टेप 7:- अपना ई–श्रम कार्ड देखे।

DOWNLOAD UAN CARD पर क्लीक करने के तुरंत बाद आपकी स्क्रीन पर ई-श्रम कार्ड प्रिंट आ जायेगाई-श्रम कार्ड के  Front side में आपको Nmae, Father Nmae, Dob, Gender व Uan Number दिख जाएंगे।

ई-श्रम कार्ड Back Side में आपको Blood Group, Occupation, Current Address, Mobile Number के साथ साथ QR Code भी देखने को मिल जाएगा।

ई-श्रम कार्ड डाउनलोड ऐसे करे 2023 में ऑनलाइन। Download e-Shram Card Print- eshram.gov.in

स्टेप 8:- अपना ई–श्रम कार्ड डाउनलोड करें।

ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां दिए गए Uan Download Card के विकल्प पर क्लिक करके e-sharm Card Print Pdf रूप में अपनी Device के अंदर save कर सकते है। अगर आप ई-श्रम कार्ड प्रिंट निकालना चाहते है तो किसी भी Cyber Cafe पर जाकर अपना ई-श्रम कार्ड प्रिंट ई-श्रम कार्ड प्रिंट करवा सकते है। 

ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करने संबंधित प्रश्न उत्तर (FAQS)

Q1. ई-श्रम कार्ड डाउनलोड के लिए आवश्यक दस्तावेज ( Documents ) कौन-कौनसे है ?

Ans. ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए नागरिकों के पास आधार कार्ड नंबर व आधार से लिंक मोबाईल नंबर होना चाहिए तभी आप अपना ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते है। 

Q2. ऑनलाइन ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Ans. ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड करने के लिए नागरिकों को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर विजिट करना होगा अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़े।

Q3. क्या e-Shram Card Download करने के लिए पैसा लगता है ?

Ans. नहीं ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होता है। आप ऊपर बताएं अनुसार eshram.gov.in पर विजिट करके घर बैठे अपना फ्री में अपना ई – श्रमिक कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

Q4. Uan Card Number ( ई-श्रम कार्ड) कितने अंकों का होता है?

Ans. ई-श्रम कार्ड या Uan Number आधार कार्ड नंबर की तरह 12 अंकों का होता है।

Q5. ई-श्रम कार्ड कौन कौन डाउनलोड कर सकता है?

Ans. ई-श्रम कार्ड आर्थिक रूप से कमजोर व असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत मजदूर जिन्होंने अपना ई-श्रम कार्ड बनवा लिया है वही नागरिक भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय विभाग के पोर्टल eshram.gov.in पर विजिट करके डाउनलोड कर सकते है।

Q6. UAN Number क्या होते है?

Ans. जो ई-श्रम कार्ड के 12 अंकों के नंबर होते है उन्हें ही Uan Number कहां जाता है।

Q7. UAN की फुल फॉर्म क्या होती है।

Ans. Universal Account Number(UAN)

निष्कर्ष:-

दोस्तों मुझे पूरा विशवास है. “ई-श्रम कार्ड डाउनलोड ऐसे करे 2023 में ऑनलाइन।” आज की हमारी पोस्ट आपको कैसी लगी। अच्छी लगी तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें। साथ ही आपको अब अभी e-sharm Card Online Download करने में कोई समस्या आरही है तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे.

Read More :- 

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।