हरियाणा परिवार पहचान पत्र इनकम सही कैसे करे? Online Family id Income Correction Form 2023.

हरियाणा परिवार पहचान पत्र इनकम कैसे ठीक करे? Online Family id Income Correction Form.

हरियाणा परिवार पहचान पत्र इनकम कैसे ठीक करे : Online Family ID Income Update 2023 :

hello Friends , आज के इस आर्टिकल में हम आज का हमारा विषय है हरियाणा परिवार पहचान पत्र इनकम  कैसे ठीक करे। हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा के प्रत्येक परिवार के लिए सरकार ने परिवार पहचान पत्र लागू किया है। इस परिवार पहचान पत्र के द्वारा सरकार के पास परिवार का सम्पूर्ण विवरण ऑनलाइन रहता है। हरियाणा की सभी योजनाओ और सरकारी कार्यो के लिए उमीदवार के पास परिवार पहचान पत्र होना आवश्यक है। परन्तु सरकार ने इनकम को लेकर बहुत बड़ा असमंजस खड़ा कर दिया है।

जिस परिवार की फॅमिली आईडी में वार्षिक आय 180000 से कम है वही लोग सरकारी योजना का लाभ ले सकते है. जिन परिवारों की आय फॅमिली आईडी में 180000 से ज्यादा है उनको बीपीएल राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड और अन्य सरकारी योजना का लाभ लेना मुश्किल हो रहा है। अगर आपकी फॅमिली आईडी में इनकम ज्यादा है। और आप उससे ठीक करने के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे आर्टिकल के अंत तक बने रहे ।

परिवार पहचान पत्र में इनकम ज्यादा होने के कारण :

अगर हरियाणा सरकार द्वारा आपके परिवार पहचान पत्र में Income ज्यादा दर्ज़ की गयी है। तो इसके निम्नलिखित कारण हो सकते है।

  • लोकल कमेटी द्वारा आय का गलत विवरण प्रस्तुत करना ।
  • उमीदवार द्वारा फॅमिली आईडी में व्यवसाय का गलत चुनाव करना।
  • परिवार के किसी सदस्य की सरकारी पेंशन का आना।
  • लाभार्थी द्वारा परिवार पहचान पत्र में गलत विवरण देना ।
  • उमीदवार द्वारा इनकम टैक्स का भुगतान करना ।
  • बिजली बिल का ज्यादा आना।
  • उमीदवार के पास एक से अधिक इनकम के सोर्स पाया जाना।
  • उमीदवार के पास जमीन जायदाद का होना।
  • उमीदवार का सरकारी विभाग में  कार्यरत होना , या रिटायर होना
  • उमीदवार के पास चौपहिया वाहन का पाया जाना।

परिवार पहचान पत्र इनकम कैसे ठीक करे ?

परिवार पहचान पत्र से ही आप अपना आयुष्मान कार्ड और राशन कार्ड बनवा सकते है एवं उनका लाभ प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको अपने परिवार पहचान पत्र में इनकम को सही दर्ज़ करना होगा। यदि आपकी इनकम ज्यादा है और आप उससे ठीक करना चाहते है। तो आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर फॅमिली आईडी में जो इनकम दर्ज है उसे सही करवा सकते है। अगर सीएससी सेंटर पर भी आपकी समस्या का समाधान नहीं होता तो आप अपने एडीसी/ बीडीओ ऑफिस में पहचान पत्र और इनकम सर्टिफिकेट के साथ जा सकते है। और अपनी हरयाणा फैमिली आईडी इनकम ठीक हो सकती है।

स्वयं Family ID Income कम कैसे करें? meraprivar.haryana.gov.in से।

अगर आप घर बैठे हरियाणा फैमिली आईडी में इनकम कम करवाना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप फॉलो करें।

  • फॅमिली आईडी में इनकम ठीक दर्ज करवाने हेतु आपको meraprivar.haryana.gov.in की वेबसाइट पर विजिट करना है।
  • इसके बाद आपको Home Page पर दिए गए Citizen Corener पर क्लिक कर Update Family Details पर क्लिक करना है।
  • नेक्स्ट पेज में आपको Do you Know Family id  में Yes पर क्लीक कर Family id दर्ज करके Send OTP करना हैं।
  • family id से कनेक्ट मोबाइल नंबर पर आये हुए otp को दर्ज करके Verify करें।
  • इसके बाद पको Citizen Login पर क्लीक करके Correction Module के ऑप्शन पर क्लिक अपनी फैमिली आईडी नंबर दर्ज करना और Get Family पर क्लीक करें।
  • उसके बाद आपको Member Name विकल्प में मेंबर सेलेक्ट करना है जिसकी भी आप इनकम कम करवाना चाहते है।
  • उसके बाद आपको सही इनकम दर्ज करनी है और Attach File के अंदर एफिडेविट साथ लगा देना हैं। जैसा की निचे टेबल में है।
  • इसके कुछ दिनों के बाद इसी तरह Family id Portal पर लॉगिन करके Income Status चेक कर सकते है।

grievance.edisha.gov.in पोर्टल से फॅमिली आईडी में इनकम करने की रिक्वेस्ट कैसे डाले।

  • सर्वप्रथम आपको grievance.edisha.gov.in ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करना है।
  • होम पेज पर आपको आपको Add or View Girvance का विकल्प दिखेगा। इस पर क्लीक करना है।
  • अब आपके सामने नया विंडो ओपन हो जाएगा। जिसमे आपको अपनी Family आईडी दर्ज करनी है।
  • और Get Otp पर क्लीक करना है।
  • फॅमिली आईडी में रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर आएं Otp को दर्ज Verify पर क्लीक करना है।
  • आपको Name of the Service के अंदर Ration Card (Pds) के विकल्प का चयन करना है।
  • Grievance Type शिकायत का चयन करें वाले ऑप्शन के अंदर आपको Family income is Incorrect वाले विकल्प का चयन करें।
  • उसके बाद आपको सही इनकम दर्ज करनी है और Attach File के अंदर एफिडेविट साथ लगा देना हैं। जो की आपको निचे टेबल मिल जाएगा।

Haryana Family id income correction form Highlight

Family id income correction formIncome Correction Form
 Family Id Portal meraparivar.haryana.gov.in
 Check Other PostClick Here

नोट :- इस Haryana Family id Correction form को अपने पार्षद , नम्बरदार , पटवारी और सरपंच से वेरीफाई अवश्य करवाएं तभी वेबसाइट पर अपलोड करें।

निष्कर्ष :

इस  प्रकार आज के  हमारे इस आर्टिकल Haryana Family Id Income Update कैसे करें ?  के माध्यम से हमने हरियाणा परिवार पहचान पत्र में इनकम सही करने से संबंधी सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराइ है , उम्मीद करते है आपको हमारे इस आर्टिकल में जानकारी पसंद आयी होगी । अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आये तो इससे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे । धन्यवाद।

More Article Only Haryana:-

  1. Haryana Family id में क्या क्या सही होना जरूरी है। 
  2. फॅमिली आईडी ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें?
  3. हरियाणा इनकम सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?
  4. आय प्रमाण पत्र हरियाणा ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?
  5. हरियाणा जाती, मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं?
  6. हरियाणा Apl राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?
  7. राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े ?
  8. ऑनलाइन Haryana Ration में परिवार के सदस्य का नाम कैसे हटाए ?
  9. Online Haryana Bpl Ration Card कैसे अप्लाई करे ?
  10. Haryana Ration Card की नई लिस्ट में नाम कैसे देखे ?
  11. Bpl Ration Card वालों को कितना राशन मिलता है कैसे पता करे ?
  12. राशन कार्ड हरियाणा से नाम सदस्य का नाम कैसे हटाएँ? 

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Comment