सम्पूर्ण जानकारी।
- 1 How to Download Instant E-Pan Card । ऑनलाइन पैन कार्ड डाउनलोड आधार कार्ड से।
- 2 पैन कार्ड क्या है तथा इसे कैसे डाउनलोड करे आधार कार्ड से ?
- 3 Free Pan Card Download करने के लिए आवश्यक दस्तावेज।
- 4 फ्री Pan Card Download कैसे करे स्टेप BY स्टेप ? e-filling Website से।
- 5 Pan Card Download से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (FQAs)
- 5.1 Q1. आधार लिंक्ड पैन कार्ड क्या है ?
- 5.2 Q2. आधार लिंक्ड पैन कार्ड पर कितने नंबर अंकित होते है ?
- 5.3 Q3. एक से अधिक पैन कार्ड रखना वैध है या नहीं ?
- 5.4 Q4. क्या पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए भुगतान करना होगा या नहीं ?
- 5.5 Q5. क्या पैन कार्ड घर पर मंगवा सकते है ?
- 5.6 Q6. पैन कार्ड को घर मंगवाने के लिए आपको कितना भुगतान करना होगा?
- 5.7 Q7. Pan Card Download करने के लिए पासवर्ड के रूप में किसका प्रयोग करे ?
- 5.8 Q8. क्या यह पैन कार्ड आवेदन अन्य प्रकार के आयकर विभाग के आवेदनों से अलग है। ?
- 5.9 Q9. यदि आपके पास एक वैलिड आधार कार्ड नहीं है तो क्या आप पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है ?
- 5.10 Q10. क्या आधार नंबर से भी Free Pan Card Download किया जा सकता है। ?
- 5.11 Q11. घर बैठे पैन कार्ड कैसे प्राप्त करे NSDL वेबसाइट से?
How to Download Instant E-Pan Card । ऑनलाइन पैन कार्ड डाउनलोड आधार कार्ड से।
नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर एक नई जानकारी के साथ आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको खोया हुआ पैन कार्ड डाउनलोड करने के बारें में जानकारी देंगे। यदि आपका पैन कार्ड भी खो गया या टूट गया है तो आज हम आपको Free Pan Card Download करने के बारें में बताने वाले है। जैसा की आपको पता है पैन कार्ड आज के युग में आधार कार्ड की तरह मान्य हो गया है पैन कार्ड की मदद से हम बैंक में खाता खुलवा सकते है , तथा कोई भी लोन चाहे वह किसी भी फील्ड से हो ले सकते है जिसके लिए पैन की जरूरत पड़ती है। तो चलिए शुरू करते है Free Pan Card Download कैसे करें? और पैन कार्ड से संबंधित जानकारी के बारें में।
पैन कार्ड क्या है तथा इसे कैसे डाउनलोड करे आधार कार्ड से ?
पैन कार्ड आज के युग में बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो की एक सामान्य वयक्ति की Unique Identification होता है । सरल शब्दों में कहे तो यह व्यक्ति की ”मूल पहचान” होता है। इस पर 10 नंबर की Alphnumeric संख्याये अंकित होती है जो इंग्लिश Alphabet और number दोनों में होती है।
पैन कार्ड की मदद से सरकार को नागरिकों की बैंक व वित्तीय लेन – देन की सभी गतिविधियों पर नजर रखने में सहायता मिलती है। इसीलिए भारत सरकार ने पैन कार्ड बनाने की सेवा शुरू की है। आप अपने आधार कार्ड से पैन कार्ड बना सकते है तथा उसका इस्तेमाल जरूरत की जगहों पे कर सकते है ।
Free Pan Card Download करने के लिए आवश्यक दस्तावेज।
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए जिसके ऊपर 12 डिजिट नंबर हो और जो एक ही पैन कार्ड से लिंक्ड हो ।
- आवेदक के पास आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए। और वह मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए जिससे की OTP validation हो सके।
- आवेदक के पास कोई अन्य पैन कार्ड नहीं होना चाहिए क्योकि एक से अधिक पैन कार्ड रखना गैरक़ानूनी है।
- पैन कार्ड बनाने और डाउनलोड करने के लिए किसी प्रकार के कागज़ या दस्तावेज अपलोड करने की आवश्यकता नहीं होती । यह पूर्णतया पेपर लेस प्रक्रिया है।
Instant E-Pan Download Kaise Kare-Overall.
Post Name | Free Pan Card Download kaise Kare |
Orgainisation | Income Tax Department |
Official Website | Click Here |
Status Pan Card | Online |
Pan Card Apply Link | Click Here |
Pan Card | PAN Card Download Through Aadhaar Card |
फ्री Pan Card Download कैसे करे स्टेप BY स्टेप ? e-filling Website से।
ऑनलाइन Free Pan Card Download करने के लिए हम आधार कार्ड और मोबाइल नंबर का भी इस्तेमाल कर सकते है इसको डाउनलोड करने का तरीका step by step इस प्रकार है-
Step 1. सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की e- filling की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
Step 2. उसके बाद आपके बिलकुल सामने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की e-filling website ओपन होगी।
Step 3. अब आपके बायीं और Quick Links के बिलकुल निचे आपको Insant E-Pan का ऑप्शन दिखाई देगा जैसा की फोटो में दिखाया गया है। आपको उस बटन पर क्लिक करना है ।
Step 4. Instant E-Pan पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जैसा की फोटो में दिखाया गया है
Step 5. जिसमे आपके सामने Get new e-Pan का ऑप्शन मिलेगा जिसका मतलब है की यदि अपने अपना पैन नहीं बनाया है तो आप अपना नया पैन अप्लाई कर सकते है ।
Step 6. इसके माध्यम से आप मात्र 10 मिनट में अपना पैन बना सकते है Free Pan Card Download e-filling द्वारा जानने के लिए पेज अंत तक बने रहे।
Step 7. New e-Pan के कॉलम के बिलकुल सामने आपको पैन डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा। जैसा की ऊपर फोटो में दिखाया गया है। आपको check status/ Download Pan वाले बटन पर क्लिक करके continue कर देना है।
Step 8. Check Status/Downlaod Pan के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको एक कॉलम दिखाई देगा। जिसके ऊपर लिखा है Enter Adhar Number जिसमे आपको अपने आधार नंबर डालने है। जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया है।
ई-पैन ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया ।
Step 9. इसमें आपको सबसे पहले अपने आधार नंबर डालने है आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक है डालने होंगे जैसा की फोटो में दिखाया गया है। याद रहे आपको आधार नंबर वही भरना है जिसमे आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर हो । इसके बाद continue ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 10. continue करने के बाद आपका आधार कार्ड जिस मोबाइल नंबर से लिंक्ड है उस मोबाइल नंबर पर एक 6 डिजिट का OTP आएगा। जिसको आपने OTP validation वाले कॉलम में डालना है।
Step 11. 6 digit OTP डालने के बाद आपको नीचे लिखी कुछ शर्तो पर स्वीकृति देनी होगी। इसके लिए निचे एक कॉलम बना उस पर टिक करने के बाद आपको continue कर देना है जिसका मतलब है की आप UIDAI द्वारा जारी आधार कार्ड की डिटेल को पैन कार्ड से साझा करने के लिए सहमत है। एवं उपरोक्त जानकारी जो आपके द्वारा दी गयी है वो पूर्णतया सही है।
Step 12. इसके बाद आपका Free Pan Card Download हो जायेगा लेकिन उसको खोलने के लिए आपको पासवर्ड देने होंगे पैन कार्ड को अनलॉक करने से जुडी जानकारी के लिए आप हमारे पेज के अंत तक जरूर बने रहे ।
Free Pan Card Download करने के बाद पीडीऍफ़ फाइल ओपन कैसे करें?
Pan Card Download करने के लिए आपको इसके लिए पासवर्ड भी चाहिए होगा । यह बात शायद आप नहीं जानते हो लेकिन पैन कार्ड कार्ड खोने के लिए आपको पासवर्ड की जरूरत पड़ती है। इसके लिए आप अपने आधार कार्ड में जो जन्म तिथि है उसका उपयोग कर सकते है । मान लीजिये आपके आधार कार्ड में आपकी जन्म तिथि 20 अक्टूबर 1999 है या 20/10/1999 है तो आप अपने पैन कार्ड के पासवर्ड के लिए 20101999 का उपयोग कर सकते है। जन्म तिथि डालने के बाद आपके पास आपका पैन कार्ड खुल जायेगा । अब आप इसको प्रिंट और पीडीऍफ़ में भी सेव कर सकते है।
Pan Card Print – Pdf कैसे निकाले?
जब आपका Free Pan Card Download हो जाता है तो उसको आपको सेव करना है यह आपको पीडीऍफ़ फाइल में मिलेगा इसीलिए यह पीडीऍफ़ फाइल में ही सेव होगा। अब आप इसको अपने पास सेव करके भी रख सकते है या आप इसको प्रिंट निकलवा कर जरूरत वाली जगहों पर प्रयोग कर सकते है। इसके साथ साथ आप इसका प्रिंट निकलवा कर इसका लेमिनेशन भी कर सकते है। जिससे यह लम्बे समय तक आपके पास सेफ रह सके ।
Pan Card Print – Pdf में पैन नंबर कैसे पता करें?
जब हम Free Pan Card Download e-filling वेबसाइट द्वारा करते है तो यह हमे पीडीऍफ़ फाइल में मिलता है। तो जाहिर सी बात है की आपके मन में भी यह सवाल आता होगा की प्रिंट या पीडीऍफ़ में पैन नंबर कोनसा होता है। तो चलिए शुरू करते है।
- जब आप अपना Pan Card Download e-filling वेबसाइट द्वारा करते है तो आपको प्रिंट या पीडीऍफ़ के बिलकुल निचे एक छोटे से बॉक्स में पैन कार्ड फ्रंट और बैक दोनों साइड का दिखाई देगा।
- उसके ऊपर आपको पैन कार्ड को कट करने के लिए एक ऐरो का निशान भी दिखाई देगा जहा से आप अपना पैन कार्ड काट कर अपने पास रख सकते है
- इस पर आपका नाम , पिता का नाम और आपकी जन्म तिथि के साथ साथ 10 नंबर की Alphnumeric संख्याये अंकित होती है। जो की Pan Card Number कहलाता है।
- जिसका उपयोग आप सरकारी हो या प्राइवेट जगहों पर इस्तेमाल कर सकते है। अगर अब भी आपके मन में कोई शंका है तो इसके लिए आप निचे दी हुई फोटो से अपना डाउट क्लियर कर सकते है।
इस प्रकार आप अपना पैन कार्ड घर बैठे अपने मोबाइल , लैपटॉप और अन्य डिवाइस से भी डाउनलोड कर सकते है।
Pan Card Download से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (FQAs)
पैन कार्ड से सम्बंधित कुछ अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न उतर के लिए आप हमारे पेज के अंत तक जरूर बने रहे जिससे की हम आपकी पैन कार्ड से सम्बंधित मन में उठाने वाली शंकाओ का निवारण कर सके।
Q1. आधार लिंक्ड पैन कार्ड क्या है ?
Ans. आधार लिंक्ड पैन कार्ड भारतीय आयकर विभाग द्वारा जारी एक इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में तैयार एक कार्ड है जिसके ऊपर आपके हस्ताक्षर अंकित होते है।
Q2. आधार लिंक्ड पैन कार्ड पर कितने नंबर अंकित होते है ?
Ans. आधार लिंक्ड पैन कार्ड पर 10 Alphanumeric नंबर होते जो इंग्लिश और हिंदी दोनों में होते है। इस नंबर से ही आपके पैन कार्ड की पहचान की जाती है।
Q3. एक से अधिक पैन कार्ड रखना वैध है या नहीं ?
Ans. एक से अधिक पैन कार्ड रखना पूर्णतया गैर क़ानूनी है इसके लिए आपको क़ानूनी तोर पर जुर्माना और सजा हो सकती है ।
Q4. क्या पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए भुगतान करना होगा या नहीं ?
Ans. पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए पूर्णतया निशुल्क है परन्तु इसकी हार्ड कॉपी मंगवाने के लिए शुल्क देना होता है ।
Q5. क्या पैन कार्ड घर पर मंगवा सकते है ?
Ans. हाँ आप घर बैठे पैन कार्ड को मंगवा सकते है इसके लिए आपको डाउनलोड वाले पेज से भुगतान करना होगा उसके बाद आपका पैन आपके घर पर भेज दिया जाता है।
Q6. पैन कार्ड को घर मंगवाने के लिए आपको कितना भुगतान करना होगा?
Ans. पैन कार्ड को घर बैठे मंगवाने के लिए आपको 50 रूपये का भुगतान करना होगा। उसके बाद आपको पैन कार्ड सीधा आपके घर पर उपलब्ध हो जायेगा।
Q7. Pan Card Download करने के लिए पासवर्ड के रूप में किसका प्रयोग करे ?
Ans7. पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप अपनी जनम तिथि का प्रयोग कर सकते है मन लीजिये आपकी जन्म तिथि 20 अक्टूबर 2000 है तो आपको पासवर्ड के रूप में 20102000 का प्रयोग करना है।
Q8. क्या यह पैन कार्ड आवेदन अन्य प्रकार के आयकर विभाग के आवेदनों से अलग है। ?
Ans8. नहीं यह पैन कार्ड आवेदन आयकर विभाग के अन्य प्रकार के आवेदनों से भिन्न नहीं है । अपितु यह एक पूर्णतया कागज़ रहित प्रक्रिया है।
Q9. यदि आपके पास एक वैलिड आधार कार्ड नहीं है तो क्या आप पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है ?
Ans9. यदि आपके पास एक वैलिड आधार कार्ड नहीं है तो आप पैन कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकते इसके लिए आपके पास एक वैलिड आधार की आवश्यकता होगी।
Q10. क्या आधार नंबर से भी Free Pan Card Download किया जा सकता है। ?
Ans.10 जी हाँ दोस्तों आप अपने आधार नंबर से भी पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको एक मोबाइल नंबर लिंक्ड वैलिड आधार की आवश्यकता होगी उसके के बाद आप अपना पैन कार्ड आधार नंबर से भी डाउनलोड कर सकते है।
Q11. घर बैठे पैन कार्ड कैसे प्राप्त करे NSDL वेबसाइट से?
Ans. जी हाँ दोस्तों आप पैन कार्ड को घर बैठे भी प्राप्त कर सकते है अर्थात आप इसके लिए ऑनलाइन भुगतान करके घर बैठे इसको प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको NSDL Website पर जाकर Reprint Pan Card वाले विकल्प पर क्लीक करना है जहा पर आपको पैन कार्ड के लिए आवेदन करना होगा। यहाँ से आप मात्र 110 रुपये का भुगतान करके अपना पैन कार्ड घर बैठे मंगवा सकते है। जिसके बाद आपका पैन कार्ड सीधा आपके घर तक पहुंच जायेगा।
निष्कर्ष :-
दोस्तों मुझे पूरा विश्वास है। Free Pan Card Download कैसे करे? e-filling वेबसाइट से सिर्फ 5 मिनट में। जानकारी आपको अच्छे से समझ में आई होगी । फिर भी आपको कही समस्या है। तो हमें Comment करके जरूर बताएं। और इस पोस्ट को अपने दोस्तों में फेसबुक पेज पर जरूर Share करें। और बने रहे superfast3education.in पर ।
Read More:-
- आधार वर्चुअल आईडी कैसे बनाएं?
- आधार कार्ड नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक कैसे करें?
- खोया हुआ आधार कार्ड नंबर कैसे निकाले
- Bacchon Ke Aadhar Card Kaise Bange.
- आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया।
- आधार कार्ड में पता कैसे अपडेट करे।
- बिना डॉक्यूमेंट के आधार कार्ड का पता कैसे बदले?
- पैन कार्ड बनाएं आधार नंबर से सिर्फ 5 मिनट में।
- ऑनलाइन आधार-पैन लिंक कैसे करे?
- आधार कार्ड में एड्रेस कैसे बदले।