Ayushman Card Print Download 2023 कैसे करें? 5 मिनट में ।

Haryana Ayushman Card Download 2023

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें आधार नंबर द्वारा नई वेबसाइट से घर बैठे फ्री में ।

Ayushman Card Print Download 2023. | आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें? |  Ayushman Card Pdf  कैसे निकाले ? | आयुष्मान कार्ड प्रिंट डाउनलोड करें | Ayushman Bharat Golden Card Download | 

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ Ayushman Card Print Download कैसे करें? आज के इस आर्टिकल में आपको दो आसान तरीकों से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना बताएंगे। आप आधार कार्ड नंबर से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होने जरूरी है। यदि आपने आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर रखा है या किसी कारण आप का आयुष्मान कार्ड खो गया है / खराब हो गया है तो उसे आप आज के इस लेख को पढ़ कर आसानी से फ्री में अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है। 

Ayushman Card Online Download Overview.

विभाग का नामNational Health Protection Mission
पोर्टल लिंकPmjay.Gov.In
पोस्ट का नामAyushman Card Download Print Pdf 2023: 
आर्टिकल पोस्ट प्रकारआयुष्मान गोल्डन कार्ड डाउनलोड
Ayushman Card Download Pdf?Https://Bis.Pmjay.Gov.In/BIS/SelfprintCard
लगने वाले शुल्कFree Of Cost.
के फीचर्सआयुष्मान कार्ड दुबारा डाउनलोड करने से संबंधित |
Create ByAyushman Bharat 
Mobile App Download LinkClick Here
पीएनबी टोल फ्री नंबर14555

Chirag Yojana Haryana Apply Online

Haryana Ayushman Card PDF Download कैसे करें ?

Step1. ऑनलाइन हरियाणा आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको फिर setu.pmjay.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है।

Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपनी ऑपरेटर आईडी का उपयोग कर वेबसाइट पर Sign in कर लेना है।

Step3. Login करने के बाद आपको Haryana Download Ayushman Card करने के लिए Deshboard पर आपको USER Activity पर क्लिक कर Search By Reference No के विकल्प पर क्लिक करना है।

Haryana Ayushman Card Online Download

Step4.  क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया वेबपेज ओपन होगा जिसमे आपको आयुष्मान कार्ड अप्लाई करने के बाद जो Reference No मिले थे वह दर्ज करना है और Submit पर क्लिक कर देना।

Step5. Submit पर क्लिक करने पर आपके सामने हरियाणा आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने का आप्शन आजाएगा। आप इस लिंक पर क्लिक करके अपना yushman Bharat Card Download PDF फॉर्मेट में कर सकते है।

हरियाणा सरकार की योजनाएँ।
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा फॅमिली आईडी डाउनलोड बिना ओटीपी के। 
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFहरियाणा चिराग योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFHaryana Bpl Ration Card List में जुड़वाएं। 
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFबिजली  मीटर ऑनलाइन आवेदन हरियाणा फॅमिली आईडी से। 

आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

Step 1. आधार से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको फिर https://bis.pmjay.gov.in  की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है।

Step 2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Deshboard के अंदर Download Ayushman Card का विकल्प दिखाई देगा आपको इस पर क्लीक करना है।

Ayushman Card Print Download 2023 कैसे करें? 5 मिनट में ।

Step 3. क्लिक करने के बाद Aadhaar वाले ऑप्शन पर टिक मार्क लगाना है। अब आपके सामने आपके सामने एक फॉर्म खोलकर आएगा।

Step 4. जहां आपको लाभार्थी स्कीम बॉक्स में Pmjay के विकल्प को सलेक्ट करना है।

Step 5. इसके बाद नीचे दी गई ड्राप डाउन लिस्ट से अपना राज्य का चुनाव करें |

Step 6. अब आपको अपना Download Ayushman Card Print Pdf करने के लिए “Aadhar Number या Virtual ID Number” दर्ज करना है। |

Step 7.  अब आपको नीचे दिए गए चेक बॉक्स पर क्लिक करके “Generate OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |

Step 8.  अब आपके आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक है उन पर वन टाइम पासवर्ड आ जाएगा | निचे दिए गए बॉक्स Otp दर्ज करने के बाद वेरीफाई करें |

Ayushman Card Print Download online

Step 9.  Verify हो जाने पर Ayushman Card Print Download PDF करने का आप्शन आजाएगा। इस लिंक पर क्लिक करें।

Step 10.  इस तरह आप आसानी से घर बैठे अपना Ayushman Card Download कर सकते हैं, व इसको पीडीऍफ़ फॉर्मेट में Save या फिर प्रिंट भी निकाल सकते हैं |

Ayushman Card Download से संबंधित सवाल-जवाब (FAQ)

Q1. Ayushman Card Online Download करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Ans. आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन बनाने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://setu.pmjay.gov.in/setu/ पर विजिट करना। अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।

Q2. Haryana Ayushman Card List में नाम लाने की पात्रता क्या है ?

Ans. हरियाणा आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन बनवाने के आयुष्मान कार्ड लिस्ट 2023 में नाम होना आवश्यक है। आयुष्मान कार्ड केवल उन्ही नागरिकों के बनाए जा रहें है जो आर्थिक रूप से गरीब है। जिनकी फॅमिली आईडी में वार्षिक आय 180000 रूपये से कम है वही आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।

Q3. हरियाणा में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?

Ans. हरियाणा आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए हरियाणा आयुष्मान लिस्ट में नाम होना आवश्यक है। इसके साथ साथ आपके पास आधार कार्ड मोबाइल नंबर ,पासपोर्ट साईज फोटो और फॅमिली आईडी कार्ड होना आवश्य्क है।  आदि दस्तावेज लगते है.

निष्कर्ष:-

दोस्तों आज की हमारी पोस्ट “Ayushman Card Print Download 2023” करने की जानकारी आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे। नेक्स्ट आर्टिकल हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Read More:-

  1. Yono App Se Sbi Bank Ka Khata kaise khole 
  2. हरियाणा बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे भरे?
  3. हरियाणा बिजली का बिल कैसे चेक करे ऑनलाइन ?
  4. हरयाणा रोडवेज की टिकट बुक कैसे करे ऑनलाइन?

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।