हरियाणा बिजली बिल जमा कैसे करें? 2023 हरयाणा बिजली बिल कैसे भरें? ऑफिसियल वेबसाइट से।

हरियाणा बिजली बिल जमा कैसे करें ऑनलाइन-हरयाणा बिजली बिल भुगतान कैसे करें?

सम्पूर्ण जानकारी।

हरियाणा बिजली बिल भुगतान कैसे करें? इलेक्ट्रिसिटी बिल भुगतान हरियाणा 2023.

हरियाणा बिजली बिल जमा ऑनलाइन | ऑनलाइन इलेक्ट्रिसिटी बिल भरे हरियाणा  | Pay online Bijli bill in Haryana In Hindi. | Pay electricity Bil DHBVN Haryana Online In Hindi | Haryana UHBVN electricity Bill online in Hindi. || Haryana electricity Online Bill Paymnet In Hindi. || Haryana Bijli ka bill Mobile se Kaise Bhre |

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज हम आपको हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी बिल का ऑनलाइन भुगतान या पेमेंट करने की जानकारी देंगे। जैसे की आप सभी को पता है आने वाला समय ऑनलाइन का है। सभी काम ऑनलाइन सुविधा पर निर्भर रहेंगे। ऐसी स्थिति में हमे ऑनलाइन होने वाले छोटे छोटे काम जिनको हम अपने घर पर भी आसानी से कर सकते है। की जानकारी होना बहुत जरूरी है।

Mobile Phone Se official website के द्वारा हरियाणा बिजली का बिल कैसे भरे ?

आज भी कई लोगो ऐसे है जो हरियाणा बिजली बिल जमा करने के लिए हरियाणा बिजली विभाग में लम्बी लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते है। जिसमें  हमारा काफी समय निकल जाता है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से।

ऑनलाइन दक्षिण हरयाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN ) और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम का ऑनलाइन बिल भरना बताउगा। जिससे आप Mobile Phone से अपने घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से हरियाणा बिजली विभाग का बिल आसानी से भरपाएगे। तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।

हरियाणा ऑनलाइन इलेक्ट्रिसिटी बिल कैसे जमा करे है। electricity Online Bill Paymnet.

बिजली विभाग का बिल भरने के बहुत सारे माध्यम है। और गूगल प्ले स्टोर भी बिल भरने से संबंधित बहुत सी एप्लीकेशन मौजूद है। जिनके माध्यम से हम हरियाणा बिजली बिल जमा कर सकते है। इन एप्लीकेशन का नाम इस प्रकार है :

जैसे – गूगल पे, फ़ोन पे और पेटीएम आदि बहुत सारे App है। इन सभी App के आलावा Google Play Store पर DHBVN ELECTRICITY BILL PAYMENT और UHBVN  ELECTRICITY BILL PAYMENT के नाम से भी APP उपलबध है। जिनके द्वारा हम मोबाइल फ़ोन से बिजली बिल का भुगतान कर सकते है।

ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा हरियाणा बिजली वितरण विभाग का ऑनलाइन इलेक्ट्रिसिटी बिल कैसे भरे?  

Haryana  Bijli Bill Paymnet करने से पहले आपको पता होना चाहिए की हरियाणा सरकार के द्वारा  बिजली वितरण निगम को दो भांगो में विभाजित किया  है।

(1)  उत्तर हरियाणा वितरण निगम 

(2)  दक्षिण हरियाणा वितरण निगम

अगर आप दक्षिण हरियाणा से संबंध रखते है।  तो आपको हरियाणा बिजली बिल जमा करते समय  Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam की ऑफिसियल वेबसाइट को चुनना है।

और यदि आप उत्तर हरियाणा से संबंध रखते है।  तो आपको बिजली बिल भरते समय Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam की ऑफिसियल वेबसाइट को Select करना है।

दक्षिण हरियाणा में ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे भरे ? (Dhbvn Haryana Bill Online)

Dakshin Haryana Me Online bijli का बिल भरने के लिए अपने कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन में सबसे पहले दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ऑफिसियल वेबसाइट http://epayment.dhbvn.org.in/ पर जाना है। आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके भी वेबसाइट पर जा सकते है।

1. Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam की वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार वेबपेज दिखाई देगा। जो इस प्रकार है।

How to Pay Haryana Electricity Bill Payment Online In Hindi.

2. अब आप ऊपर चित्र में दिखाए अनुसार Pay Your Bill पर क्लिक करे। Pay Your Bill पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी जो निचे चित्र में दिखाई गई है।

दक्षिण हरियाणा में ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे भरे ? (Dhbvn Haryana Bill Online)

3. आपको ऊपर चित्र में दिखाए अनुसार अपने BIJLI Bill के सबसे ऊपर दिए गए मीटर कनेक्शन नंबर डालना है। फिर कोई भी मोबाइल नंबर जो आपके घर में है। और एक जीमेल आईडी डालकर अंत में कैप्चा कोड डालकर Process पर क्लिक करना है। जैसे ही आप Process पर Click करते है तो एक नया वेबपेज ओपन होगा जो इस प्रकार है।

दक्षिण हरियाणा राज्य में ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे भरे ? (Dhbvn Haryana Bill Online)

4. ऊपर दिखाए प्रिंट में आपको अपना बिजली बिल मीटर नंबर चेक करना है। Consumer Name में मीटर किस के नाम है वो चेक करना है और अंत में अपना एड्रेस चेक करना है।

5. इसके बाद आपको ऑनलाइन बिल पेमेंट का ऑप्शंन चुनना है जो आपके पास हो जैसे नेटबैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि। और अंत में Pay Now पर क्लिक करना है.

Harayana Electricity bill payment online In Hindi.

6. Pay Now पर क्लिक करने पर आप के सामने एक नया पेज खुलेगा। उसमे आपने जो भी पेमंट करने का ऑप्शन चुना है उसके हिसाब से अगर डेबिट कार्ड चुना है। तो डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपायर डेट और cv नंबर डालने के बाद कंटिन्यू करे। आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा one time password. otp डालने के बाद सबमिट करदे आपका बिल भर जाएगा। और रात को 8 बजे से 10 बजे के बिच में आपके फ़ोन पर बिल भरने का मैसेज भी आजाएगा।

7. यदि आपने बिल भरने के लिए नेटबैंकिंग का ऑप्शन चुना है तो आपको अपनी नेटबैंकिंग की आईडी और पासवर्ड डालकर बिजली बिल पेमेंट कर देनी है।

उत्तर हरियाणा में ऑनलाइन इलेक्ट्रिसिटी बिल कैसे जमा करे ? (Uhbvn Haryana Bill Online)

Uttar Haryana Me Online bijli का बिल भरने के लिए आपको सबसे पहले उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की ऑफिसियल वेबसाइट https://uhbvn.org.in/web/portal/home पर जाना है। आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके भी वेबसाइट पर जा सकते है। और अपना UHBVN हरियाणा बिजली बिल जमा कर सकते है।

1. Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam की वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार वेबपेज दिखाई देगा। जो इस प्रकार है।

online haryana bijli ka bill kaise Jma Kare. 

2. उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम का बिल भरने की आगे की प्रोसेस दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण विभाग की तरह ही है। जो की ऊपर दी हुई है आप उसको फॉलो करके Uttar Haryana ka Bijli bill Online Jma Karwa skte Hai.

:- इस प्रकार आप घर बैठे आसानी से हरियाणा बिजली बिल जमा कर सकते है।

नोट:-  यह वेबसाइट सरकारी वेबसाइट नहीं है। किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए एक बार ऑफिसियल वेबसाइट जरूर चेक करे।

हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी बिल भरने के ऑफिसियल लिंक इस प्रकार है। 

दक्षिण हरियाणा बिजली बिल पेमेंट लिंक   Click Here
उत्तर हरियाणा बिजली बिल भरने का लिंक  
Click Here

Haryana Bijli Bill Online भरने से संबंधित FAQ

1. हरियाणा बिजली बिल ऑनलाइन कैसे भरें ?

उत्तर. Haryana में मुख्यत दो कंपनी के द्वारा राज्य में बिजली की आपूर्ति की जाती है जैसा की हमने बताया है आप अपने क्षेत्र के अनुसार ऑफिशियल पोर्टल का उपयोग करके अपना हरियाणा बिजली बिल जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए हमारे इस इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ें।

2. हरियाणा बिजली बिल ऑनलाइन जमा करने के लिए आवश्यक दस्तावेज?

उत्तर. यदि आप अपना हरियाणा बिजली बिल ऑनलाइन जमा करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास बिजली बिल नंबर, मोबाइल फ़ोन और इंटरनेट कनेक्शन के साथ साथ बिल भरने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट से संबंधित Atm Caard, Netbanking जैसी सुविधा होनी चाहिए। तभी आप हरियाणा बिजली बिल जमा कर सकते हैं।

3. PAYTM से हरियाणा बिजली बिल भरा जा सकता है ?

जी हाँ, आप Paytm app की साहयता से ऑनलाइन हरियाणा लाईट बिल की पेमेंट कर सकते है।

4. ऑनलाइन हरियाणा बिल भुगतान के विकल्प कौनसे है ?

हरियाणा बिजली वितरण निगम का ऑनलाइन बिल भुगतान आप डेबिट और क्रेडिट कार्ड, UPI , मोबाइल बैंकिंग आई माध्यम से हरियाणा बिजली बिल जमा कर सकते है।

5. क्या Dhbvn और Uhbvn बिजली वितरण निगम में ऑनलाइन शिकायत कर सकता हूं?

जी, हाँ आप DHBVN के लिए कस्टमर केयर नंबर- 1800-180-4334, 1912 पर कॉल कर सकते हैं। व Gmail id :- [email protected] पर ईमेल भी भेज सकते हैं। UHBVN के लिए आप Contact Number :-  1800-180-1550, 1912 पर कॉल कर सकते है और Gmail id :- [email protected] पर ईमेल भी भेज सकते हैं।

6. दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की स्थापना कब हुई थी?

DHBVN-Dakshin Haryana Bijli Vitaran Nigam- की स्थापना सन 1999 में हुई थी

7. हम हरियाणा बिजली बिल का भुगतान कौन कौन से APP द्वारा कर सकते है।  

बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान आप ऑफिसियल वेबसाइट के अलावा Mobile Application से भी कर सकते है है जो की इस प्रकार है :- PhonePe, Google Pay, Paytm, Amzon Pay, Upi आदि मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करके हरियाणा बिजली बिल जमा सकते हैं।

Subject :-

Online Bijli Bill Kaise Jma Kare. | dhbvn online bill kaise bhare | dhbvn haryana bijli bill bharne ke liye | bijli bill haryana kaise bharte hai. | electricity bill payment online kase kare | dhbvnl Bijli bill Kaise bhre |

Online हरियाणा बिजली बिल जमा . 

How to Pay Haryana Electricity Bill Payment Online In Hindi.

निष्कर्ष:-

दोस्तों मुझे पूरा विशवास है की आज की हमारी पोस्ट ” हरियाणा बिजली बिल जमा पेमेंट कैसे करें।” आपको बहुत ही अच्छी लगी होगी। आपको समझ में आ रही होगी। और आज आपने बहुत कुछ सिखा है।

तो अपने दोस्तों को सिखाने के लिए इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी WEBSITE को सब्सक्राइब जरुर करे.

Read More:-

Video देखे।


मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Comment