Haryana Bijli Bill Check कैसे करें 2023. हरियाणा बिजली बिल कैसे देखे?

हरियाणा बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे देखे ?

सम्पूर्ण जानकारी।

Online Haryana Bijli Bill Check करना हुआ आसान। 2023 में ऐसे चेक करें हरियाणा बिजली बिल। 

हरियाणा बिजली बिल चेक करने के जानकारी। | Online Haryana Haryana Bijli Bill Check| How to Check Harayna Electricity Bill Online in Hindi. | हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी बिल ऑनलाइन कैसे देखे?  |   Online Haryana Electricity Bill Kaise Check Kare | 

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी ऑनलाइन हरियाणा बिजली बिल कैसे चेक करे? तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको दक्षिण हरियाणा बिजली बिल चेक करना और उत्तर हरियाणा बिजली बिल चेक करना बताने जा रहे है। अगर आपको भी अपना Haryana Bijli Bill Check देखना है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े और अम्ल में लाएं।

Online Hariyana Electricity Bill Kaise Check Kare.

दोस्तों यदि आप भी हरियाणा राज्य से संबंध रखते है तो आपको पता होगा की हरियाणा बिजली वितरण निगम ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट और बिल में काफी बदलाव किया है। पहले dhbvn or uhbvn की Official Website पर जाकर View Bill पर क्लीक करने पर नेक्स्ट पेज में Account number डालकर अपना Bijli Bill Check भी कर सकते थे और Download भी परन्तु अब इसमें काफी बदलाव हो गया है। अब नए बिजली बिल अकाउंट नंबर आगए है। जिसकी वजह से Haryana Bijli Bill Check करने की प्रकिर्या काफी बदल गयी है।

Uttar Hariyana/Dakshin Hariyana बिजली बिल कैसे चेक करे ?

हरियाणा राज्य में अब ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने व डाउनलोड करने के लिए आपको Dhbvn or Uhbvn वेबसाइट पर Bill Account Number या बिल number डालकर Login My Account पर ragistration करना होगा तभी आप अपना हरियाणा बिजली बिल चेक कर पाएंगे। यह जानने के लिए आप निचे दिए लिंक पर क्लीक कर सकते है। हरियाणा राज्य ने बिजली विभाग को दो भागों में विभाजित कर रखा है पहला दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम और दूसरा उत्तर हरियाणा बिजली निगम। 

Haryana Bijli Check Website LInk (UHBVN, Dhbvn)

आर्टिकल नाम DHBVN, UHBVN बिजली बिल चेक 2023
Haryana Bijli Bill Check Click Here
Authority byGovt. of Haryana
Service NameElectricity Provider
Bijli Vitran Nigam नामUHBVN and DHBVN
Official Siteuhbvn.org.in, dhbvn.org.in

दक्षिण हरियाणा बिजली बिल चेक कैसे करे? – Check Uhbvn Bijli Bill online.

1:- दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ऑफिसियल वेबसाइट dhbvn.org Home page पर विजिट के बाद आपको My Account के icon पर Click करना है. जैसा  निचे चित्र में दिखाया गया है।

दक्षिण हरियाणा बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे? - online check bijli bill.

2:-  My Account वाले Icon पर क्लीक कर आप नेक्स्ट पेज पेज पर पहुंच जाते है। Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam का बिल देखने के लिए आपको Account Number वाले ऑप्शन के अंदर अपने 10 अंकों के Bill Account Number और Password डालकर Login कर लेना है।

Note:- Haryana bijli Bill Check करने के लिए Haryana Bijli Vitran Nigam के My Account Portal पर आपका  Registration होना जरूरी है। तभी आप अपना Haryana Bijli Bill Check कर सकते है। 

Haryana Bijli Bill Check Online कैसे करें? हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी बिल कैसे देखे?

ऑनलाइन हरियाणा बिजली का बिल कैसे पता करे? ऑनलाइन हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक कैसे करे? 

3:-  Login पर Click करने के बाद हमारे सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार Dakshin Haryana Electricity bill Consumer Information का Deshboard ओपन होगा। अब आपको यहाँ पर Bill Information के Link पर क्लीक करना है। 

ऑनलाइन हरियाणा बिजली का बिल कैसे पता करे? ऑनलाइन हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक कैसे करे? 

4:- Bill Information पर Click करने पर एक और नई विंडो ओपन होगी जिसमे आपको View Bill पर क्लीक करना है। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।

ऑनलाइन हरियाणा बिजली का बिल कैसे पता करे?

5:- View Bill पर Click करने पर Bill summary Information Open हो जाएगी। अब आपको Bill Summary ऑप्शन पर क्लीक करना है।

Online Dakshin Haryana Electricity bill Check

6:- Bill Summary ऑप्शन पर क्लीक करने पर आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार  पेज ओपन होगा जिसमे आपको Bill details पर क्लीक करना है। जिसमे आपको आप अपना हरियाणा बिजली आसानी देख सकते है।

  • Bill Amount.
  • Bill Due Date.
  • Bill Date.
  • Last Bill Paid Amount.
  • Last Payment Date.

अगर आपने अपना हरियाणा बिजली बिल नहीं भरा है तो यहां दिए गए Pay Now पर क्लीक करके बिजली बिल भर सकते हो।

Online Dakshin Haryana Electricity bill Check

इस प्रकार आप Online Dakshin Haryana Electricity bill Check कर सकते है।

उत्तर हरियाणा का इलेक्ट्रिसिटी बिल ऑनलाइन कैसे चेक/पता करे? Uhbvn online check bijli bill.

1:- How to check Uttar Haryana Electricity bill online in Hindi. Uttar Haryana Online bijli Bill देखने के लिए आपको उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की ऑफिसियल वेबसाइट Uhbvn पर विजिट करना है।

इस लिंक पर क्लिक करके भी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है। और अपना बिजली का बिल देख सकते है। 

2:- Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam की वेबसाइट से बिल देखने के लिए आपको चित्र में दिखाए अनुसार Register पर क्लिक करे। अपना अकाउंट बनाना होता तभी आप अपना Haryana Bijli Bill Check कर सकते है।

Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam पर Registration कैसे करें?  

उत्तर हरियाणा का इलेक्ट्रिसिटी बिल ऑनलाइन कैसे चेक/पता करे

3:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम का बिल ऑनलाइन चेक व देखने की सभी प्रोसेस दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण विभाग ऑफिसियल वेबसाइट के जैसे ही है।

4:- जो आपको अभी ऊपर बता दी गयी है. सिर्फ Offcial Website लिंक अलग है। इस तरह आप  Uttar Haryana ka Bijli bill Online Check कर सकते है। .

:- इस प्रकार आप घर बैठे आसानी से Uttar Haryana Electricity bill online Check आसानी से कर सकते है।

Haryana Bijli Bill Check करने के लिए टोल फ्री नंबर/ Customer Care Number.

यदि आपको भी अपने हरियाणा बिजली बिल से संबंधित कोई भी समस्या है तो आप अपनी अपनी जाने के अनुसार हेल्पलाइन नंबर का उपयोग कर सकते हैं।

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम हेल्पलाइन नंबर :- 

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम टोल फ्री नंबर 

ऑनलाइन Haryana Bijli Bill Check करने के डायरेक्ट लिंक इस प्रकार है। 

दक्षिण हरियाणा बिजली बिल चेक   Click Here
उत्तर हरियाणा बिजली बिल चेक  
Click Here
Subject :-

Online Haryana Bijli Bill Check | Dhbvn Online bill kaise Dekhe | Dhbvn haryana electricity bill Check Kare | Electricity Bill Haryana Bijli Bill Check. | Harayana Electricity bill payment online kase Check kare | Dhbvnl Bijli bill Haryana Bijli Bill Check |

हरियाणा बिजली चेक करने से संबंधित प्रश्न उत्तर FAQ.

प्रश्न 1. हरियाणा बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें?

उत्तर जैसा की आपको पता है हरियाणा में बिजली सप्लाई का काम दो निगमों द्वारा किया जाता है इसलिए आप अपने क्षेत्र अनुसार अपने निगम की ऑफिसियल वेबसाइट का चुनाव करके आसानी से अपना Haryana Bijli Bill Check कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें।

प्रश्न 2. हरियाणा बिजली बिल चेक करने के लिया क्या क्या आवश्यक है?

उत्तर. यदि आप भी हरियाणा से है और ऑनलाइन हरियाणा बिजली बिल चेक करना चाहते हैं, तो आपके पास उपभोक्ता के बिजली बिल अकाउंट नंबर, बिजली मीटर से लिंक मोबाइल नंबर  और जीमेल आईडी के साथ साथ एक स्मार्टफोन व इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है।

3 . DHBVN क्या है ?

DHBVN दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम यह दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम दक्षिणी हरियाणा के 12 जिलों में बिजली की सप्लाई प्रदान करता है। जिसका मुख्यालय हरियाणा राज्य के ही हिसार जिले में है।

4. UHBVN क्या है ?

UHBVN उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम यह उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम उत्तरी हरियाणा के 10 जिलों में बिजली की सप्लाई प्रदान करता है। जिसका मुख्यालय पंचकूला में है।

5. दक्षिण हरियाणा बिजली बिल का भुगतान कैसे करें ?

दक्षिण हरियाणा बिजली बिल पेमेंट करने के लिए dhbvn.org.in वेबसाइट पर Pay Bill वाले विकल्प पर क्लीक करके आपको उपभोक्ता के बिजली बिल अकाउंट नंबर दर्ज करना है फिर आप के पास जो बिल पेमेंट करने की जो भी विकल्प जैसे नेट बैंकिंग, एटीएम कार्ड आदि का उपयोग कर बिल की ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।

6. ऑनलाइन Haryana मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले  ?

हरियाणा बिजली मीटर नंबर से बिल निकालने के लिए आपको अपने क्षेत्र के बिजली वितरण निगम की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है वहां पर आपको Pay Bill के विकल्प पर क्लीक करना है इसके बाद आपको अपने मीटर नंबर दर्ज करके अपना हरियाणा बिजली बिल निकाल लेना है। अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लीक करें।

निष्कर्ष:-

दोस्तों मुझे पूरा विशवास है की आज की हमारी पोस्ट “Haryana Bijli Bill Check Kare Online.| Online Haryana Electricity Bill Kaise Nikale | आपको बहुत ही अच्छी लगी होगी। आपको समझ में आ रही होगी। और आज आपने बहुत कुछ सिखा है तो अपने दोस्तों को सिखाने के लिए इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी WEBSITE को सब्सक्राइब जरुर करे।

Read More:-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Comment