सम्पूर्ण जानकारी।
- 1 ऑनलाइन कैसे पता करें हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड कटने का कारण जाने हिंदी में।
- 2 किन कारणों से कटता है हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड। Ration Card Exclusion Reason Haryana.
- 3 हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड कटने का कारण कैसे पता करें? Ration Card Exclusion Reason Haryana.
- 4 हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड कटने का कारण जानने से संबंधित प्रशन उत्तर FAQS.
ऑनलाइन कैसे पता करें हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड कटने का कारण जाने हिंदी में।
नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ तो आज के इस आर्टिकल में हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड कटने का कारण पता करने के बारें में जानकारी देने वाले है। अगर आप भी हरियाणा राज्य के निवासी है तो आज के इस आर्टिकल को पढ़ना आपके लिए काफी जरूरी है । क्योकि हरियाणा सरकार द्वारा कभी तो नागरिकों के राशन कार्ड बनाएं जा रहें है और कभी काटे जा रहें। राज्य के आम नागरिकों को इससे काफी समस्या हो रही है।
क्योकि राज्य के जो नागरिक वास्तव में गरीब है उनके भी राशन कार्ड कट जाते है। राज्य में ऐसा हो रहा है अबकी बार राशन ले आएं तो अगली बार का पता नहीं मिलेगा या नहीं। और कार्ड कटने का कारण भी पता नहीं लग पाता। अगर आपके साथ भी ऐसा हो जाए तो आपको कहि जाने की जरूरत नहीं है। आप आज के इस आर्टिकल को पढ़ कर आप ऑनलाइन हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड कटने का कारण देख सकते है।
हरियाणा राशन कार्ड से नाम कटने के मुख्य कारण क्या है?
किन कारणों से कटता है हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड। Ration Card Exclusion Reason Haryana.
अगर आप हरियाणा के निवासी हैं और आप भी यह देखना चाहते है की आपका बीपीएल राशन कार्ड किन कारणों से कट गया हैं। तो आपको बता दे की राशन कार्ड कटने के कई कारण हो सकते है। उन्ही कारणों में से आपको निचे अवगत करवा दिया गया है।
- अगर आप पिछले 3 साल से लगातार ITR भर रहें है तो भी आपका राशन कार्ड कट जाएगा।
- अगर आपका एक साल का बिजली बिल 12000 रुपए से अधिक बिजली बिल ना भरा हो।
- यदि आपके घर में कोई सरकारी जॉब में लग गया है तो भी अगले महीने से राशन कार्ड कट जायेगा.
- या फिर घर में कोई रिटायर्ड कर्मचारी है तब भी राशन कार्ड कट जायेगा ।
- आपके परिवार के सदस्य का नाम किसी दूसरे बीपीएल राशन कार्ड में होना तब भी राशन कार्ड कटेगा ।
- ग्रामीण एरिया में जमीन 200 गज से अधिक ना हो।
- यदि परिवार के किसी भी सदस्य के नाम शहर में जमीन 100 गज से अधिक है तो भी राशन कार्ड कटता है।
- फॅमिली आईडी में परिवार के मुखिया का मृतक होने के कारण भी राशन कार्ड से नाम कट जाता है ।
- परिवार की आय एक लाख अस्सी हजार से ज्यादा होने के कारण भी नाम कट जाता है ।
- जिन परिवारों के सदस्य के नाम चार पहिया वाहन है। रेजिस्टर्ड है उनके भी राशन कार्ड कट जाएंगे।
हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड कटने के बारें में जानकारी।
लेख का नाम | राशन कार्ड कट जाने पर कैसे पता करें ? |
Incom Verify कैसे करें। | Click Here |
Ration Card Download Link | Search Link |
Family id Download कैसे करें? | Click Here |
PPP GRIEVANCE दर्ज करें? | Click Here |
PPP मोबाइल नंबर डेट लिंक। | Click Here |
हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड कटने का कारण कैसे पता करें? Ration Card Exclusion Reason Haryana.
यदि किसी कारण आपके परिवार का भी बीपीएल राशन कार्ड कट गया है तो आप निम्न स्टेप्स को फोलोव करके अपने हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड कटने का कारण पता कर सकते है ।
स्टेप 1 :- आपका राशन बीपीएल राशन कार्ड किस कारण के कट गया पता करने के लिए सबसे पहले आपको हरियाणा परिवार पहचान पत्र की ऑफिसियल वेबसाइट meraparivar.haryana.gov.in पर विजिट करें। आप इस लिंक पर क्लीक करके PPP पोर्टल पर जा सकते है।
स्टेप 2 :- इसके बाद आपके सामने परिवार पहचान पत्र पोर्टल का होम पेज ओपन हो जाएगा।
स्टेप 3 :- अब आपको Menu में दिए गए Citizen Corner के विकल्प पर क्लीक करके आपको Report Exclusion Reason पर क्लिक करना है।
स्टेप 4 :- इसके बाद आपके सामने एक नया वेबपेज ओपन होगा जिसमे आपको Do You Know Family का विकल्प दिखाई देगा। जिसमे Yes पर क्लीक करना है।
स्टेप 5 :- अब आपको अपनी Family id Number दर्ज करना है। और Search पर क्लीक करना है।
स्टेप 6 :- अब आपको Send otp पर क्लीक करना है।
स्टेप 7 :- अब फॅमिली आईडी से रजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर आए हुए otp को दर्ज करके Verify Otp पर क्लीक करना है।
स्टेप 8 :- Verify Otp करने के बाद आपके आपके हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड कटने का कारण आजाएगा।
स्टेप्स 9:- आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार Family Verificatoin Details आजाएगी। Ration Card कट जाने का कारण पता करने के लिए Ration Card Current Status के विकल्प के निचे कॉलम में देख सकते है Not Eligible दिखाई दे रहा है। क्योकि यहां Family Income Verified के अंदर Income 180000 से 250000 है।
स्टेप्स 10:- हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड कटने का एक कारण आप निचे चित्र में देख सकते है। जिसमे Exclusion के अंदर एक साल का Haryana Bijli bill 12000 रूपये से ज्यादा दिखा रहा। है
स्टेप्स 10 :- अगर आपका बिजली बिल किसी कारण गलत आगया है और हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड भी कट गया है तो आप इसका प्रिंट आउट निकालकर अपने नजदीकी बिजली विभाग में जमा करके अपना बिजली जो लगत था सही करवा सकते है।
हरियाणा में अगर बीपीएल राशन कार्ड से नाम काट जाएं तो क्या करें?
यदि फैमिली आइडी में वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम भी है लेकिन फिर भी बीपीएल राशन कार्ड कट गया है। तो आप घर बैठे भी सरकार के द्वारा चलये जा रहें है तो ppp Grievance पोर्टल पर जा कर राशन कार्ड दोबारा बनवाने के लिए रिक्वेस्ट डाल सकते है। इसके साथ ही आप टोल फ्री नंबर 18001802087 और 1967 पर सम्पर्क कर सकते है यदि आपका सभी डाटा सही पाया गया तो आने वाली नई बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट में आपका नाम आजाएगा। अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लीक करें।
हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड कटने का कारण जानने से संबंधित प्रशन उत्तर FAQS.
Q1. haryanafood.gov.in वेबसाइट से हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड कटने का कारण कैसे जाने?
Ans. अगर आपका भी नाम Haryana bpl ration card lis से काट दिया गया है तो आप हरियाणा सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट हरियाणा फूड डिपार्टमेंट epos.haryanafood.gov.in पर विजिट करें. इसके बाद आपको मेन्यू बार में दिए गए Ration Card Status ऑप्शन पर जाएं. नेक्स्ट आपको राशन कार्ड नंबर डालकर सर्च करें। इस प्रकार आप हरियाणा राशन कार्ड कटने का कारण जाँच सकते है।
Q2. हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड कटने का कारण?
Ans. हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड कटने के कई कारण हो सकते है। हरियाणा सरकार के द्वारा जिनके पहले haryana bpl ration card बने हुए थे उन्हें कारण सहित bpl ration card list से काट दिया है। जिनके राशन कार्ड काट दिए है उनकी इनकम फैमिली आईडी में ज्यादा है या फिर उनका बिजली बिल सालाना 12000 रूपये स ज्यादा आना व फॅमिली मेंबर द्वारा इनकम टैक्स भरना आदि हो सकता है। अधिक जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े।
Q3. हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड कटने का कारण meraparivar.haryana.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट से कैसे जाने?
Ans. इसके लिए आपको meraparivar.haryana.gov.in ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है Citizen Corner पर क्लीक करना है नेक्स्ट Ration Card Report Exclusion Reason पर क्लीक करना है अब आपने परिवार की Family id दर्ज करके हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड कटने का कारण जान सकते है।
निष्कर्ष :-
दोस्तों आज की हमारी पोस्ट ऑनलाइन कैसे पता करें हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड कटने का कारण जाने हिंदी में। आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे।
More Information:-
- हरियाणा Apl राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?
- हरियाणा राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े ?
- ऑनलाइन Haryana Ration में परिवार के सदस्य का नाम कैसे हटाए ?
- Online Haryana Bpl Ration Card कैसे अप्लाई करे ?
- Haryana Ration Card की नई लिस्ट में नाम कैसे देखे ?
- Bpl Ration Card वालों को कितना राशन मिलता है कैसे पता करे?
- फॅमिली आईडी में इनकम वेरीफाई कैसे करवाएं?
- राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए रिक्वेस्ट कैसे डालें।