हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस स्टेटस चेक कैसे करे 2023 में. Licence Training Status ऐसे देखे

हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस स्टेटस चेक कैसे करे? Licence Training Status ऐसे देखे

सम्पूर्ण जानकारी।

हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस स्टेटस चेक कैसे करे 2023 में।

How To Check Haryana Heavy Licence Status 2023 : हेलो दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नयी जानकारी और नए आर्टिकल हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस स्टेटस चेक कैसे करे 2023 के साथ। जैसा की हम जानते है की हरियाणा सरकार ऑनलाइन आवेदन करने के साथ साथ इसका ऑनलाइन स्टेटस चेक करने की भी सुविधा प्रदान करती है। आज हम आपको बताएँगे की आप किस प्रकार से घर बैठे ऑनलाइन हरियाणा हैवी लाइसेंस का स्टेटस चेक कर सकते है।

हरियाणा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी नागरिक अपनी योग्यता के आधार पर आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है। हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस स्टेटस चेक करने के बाद नागरिक यह सुनिश्चित कर सकते है। की उनका ऑनलाइन हरियाणा हैवी लाइसेंस के तहत आवेदन स्वीकार किया गया है या नहीं। ऑनलाइन हरियाणा हैवी लाइसेंस स्टेटस चेक2023 के लिए आर्टिकल के अंत तक बने रहे।

ऑनलाइन हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस स्टेटस देखे स्टेप By स्टेप :

हरियाणा राज्य के अधिकतर नागरिको को अभी हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस स्थिति जाँच करने के बारे में जानकारी नहीं है। इस आर्टिकल में हम आप सभी नागरिको को ऑनलाइन माध्यम से हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस स्टेटस चेक करें के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे है। इसके लिए आपको हमारे द्वारा दिए गए स्टेप को ध्यान में रखना है। इसके बाद इसके बाद इसका ऑनलाइन स्टेटस चेक किया जा सकता है जो कि इस प्रकार है :-

स्टेप 1 .

सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट Haryana Roadways Driver Training School पर विजिट करना है।  जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है। 

हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस स्टेटस चेक कैसे करे 2023 में. Licence Training Status ऐसे देखे

स्टेप 2 .

इसके बाद सामने इसका होमपेज खुलेगा जिसमे आपको Know Your Application Status के ऑप्शन पर क्लीक करना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस स्टेटस चेक कैसे करे 2023 में. Licence Training Status ऐसे देखे

स्टेप 3 .

इसके बाद आपके Know Application Status का नया पेज ओपन होगा। जिसमे आपको अपना Application form No. भरना है और इसके बाद Click Here to Know Application Status के बटन पर क्लीक कर देना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

हरियाणा रोडवेज हैवी ड्राइविंग लाइसेंस कैसे चेक करे।
Haryana Roadways Driving Licence Status Chek kaise kare

स्टेप 4 .

इसके बाद आपके पास इसका ऑनलाइन हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस स्टेटस चेक कर सकते है। जिसमे आपको आवेदक का नाम , पिता का नाम , जन्म तिथि , आधार कार्ड नंबर , मोबाइल नंबर इत्यादि दिखाई देगा। इसके आलावा आप इसमें अपना Receipt No.,Training Batch Id और आवेदन सबमिट हुआ या नहीं देख सकते है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस स्टेटस चेक कैसे करे 2023 में. Licence Training Status ऐसे देखे
हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस स्टेटस चेक कैसे करे।

हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस ट्रैनिग लिस्ट चेक कैसे करे। 

हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस बस ट्रेनिंग लिस्ट चेक करने के लिए आपको हमारे द्वारा दिए गए लिंक Know Your Training List पर क्लीक करना है। लिंक में दिए गए स्टेप को फॉलो करने के बाद आप अपना हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस ट्रेनिंग लिस्ट चेक करना है।

निष्कर्ष :-

इस प्रकार से आज के इस आर्टिकल हरियाणा रोडवेज हेवी लाइसेंस स्टेटस चेक कैसे करे ? के द्वारा हमने स्टेप by स्टेप ऑनलाइन हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस स्टेटस चेक करने के बारे जानकारी प्रदान की है। उम्मीद करते है आपको हमारा हरियाणा रोडवेज स्टेटस चेक कैसे करे आर्टिकल पसंद आया होगा। लेख से जुडी जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और प्रियजनो को अवश्य शेयर करें।  हरियाणा से जुडी अन्य महत्वपूर्ण योजनाओ की जानकारी के लिए वेबसाइट के साथ जुड़े रहे। धन्यवाद्

हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस स्टेटस चेक करने से संबंधित प्रश्न उत्तर (FAQs ):

Q.1  हरियाणा रोडवेज हेवी लाइसेंस स्टेटस चेक करने का तरीका क्या है?

Ans:- हरियाणा रोडवेज  हैवी लाइसेंस स्टेटस को चेक करने के लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना है :- official website पर जाएँ > Know Your Application Status पर क्लीक करे > Application Number  > Click here to Know Your Application status पर क्लीक करे।

Q.2 हरियाणा हैवी लाइसेंस वेटिंग लिस्ट कैसे चेक करे?

Ans:- हरियाणा हैवी लाइसेंस वेटिंग लिस्ट चके करने के लिए आपको पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और Click Here To Know Application Status पर क्लिक कर अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज कर लेना है।

Q.3 हरियाणा हैवी व्हीकल ड्राइवर ट्रेनिंग स्टेटस चेक करने के लिए वेबसाइट क्या है?

Ans:- हरियाणा हैवी ड्राइविंग लाइसेंस ट्रेनिंग स्टेटस चेक करने के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://dts.hrtransport.gov.in/ जाना है इसके बाद आप इसका ट्रेनिंग स्टेटस चेक कर सकते है।

Q.4 हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस ट्रेनिंग लिस्ट कैसे डाउनलोड करें?

Ans:- हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस ट्रेनिंग लिस्ट डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है। इसके बाद हैवी लाइसेंस ट्रैनिग लिस्ट पर क्लिक करना है इसके के बाद जिले के सामने दिए डाउनलोड के लिंक पर क्लिक कर ट्रेनिंग लिस्ट डाउनलोड कर सकते है।

Read More :- 

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।