हरियाणा लाडली योजना 2023 ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कैसे करे। Amount of Ladli Scheme.

हरियाणा लाडली योजना पंजीयन आवेदन

ऑनलाइन हरियाणा लाडली योजना के लिए आवेदन कैसे करे ? | Haryana Ladli Scheme in Hindi.

हरियाणा लाडली योजना पंजीकरण पीडीऍफ़ फॉर्म | Haryana Ladli Yojana Application Form In Hindi | Ladli Scheme Pdf Form Download | Ladli Scheme Haryana PDF Form | Apply Haryana Ladli Yojna In Hindi | Haryana Ladli Beti Scheme Application Form In Hindi | हरियाणा लाडली योजना पंजीयन आवेदन। 

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज हम आपको Haryana Ladli Yojana Application Form के बारे में बताएंगे। आपको बतादेंगे की हरियाणा सरकार की Ladli Sheme का लाभ वही माता पिता प्राप्त कर सकते है जिन माता पिता के दो बेटियाँ है। यदि आपके परिवार में भी दो लकड़ी है। तो आप हरियाणा सरकार कि इस Ladli Yojana  में Registration कर इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।

क्या है Haryana Ladli भत्ता योजना ।  और कौन इसका लाभ ले सकता है।

हरियाणा राज्य में इस Ladli Scheme को शुरू किया गया है। जो हरियाणा सरकार और महिला और बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से राज्य में चालू की गयी है।  इस योजना का लाभ हरियाणा राज्य के वही परिवार उठा सकते है। जिनके परिवार में लड़कियों की संख्या दो हो।  इस ladli yojana के योजना के तहत राज्य की बेटियो को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने के साथ साथ राज्य की बेटियो को प्रोत्साहित करना है। आपको बतादे की इस योजना के तहत 20 अगस्त 2005 से या फिर बाद में जन्मी हुई बेटियाँ ही इस योजना के लिए पात्र होगी।

 हरियाणा लाडली पेंशन योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य क्या है। 

इस Haryana Ladli Yojna 2023 का मुख्य कारण राज्य की बेटियों को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करना है | और राज्य में घटते लिंगानुपात को बढ़ाना है। इस Haryana Ladli Yojana के तहत लड़कियों को सालाना 5,000 रूपये की मदद किसान विकास पत्र के द्वारा दी जाती है। लाडली योजना का मुख्य उधेश्य बेटियो को आत्मनिर्भर बनाना है। ताकि उनके माता पिता लड़कियों को बोझ न समझें। इसी के साथ उनके परिवार की आर्थिक स्थति भी बनी रहे। इसलिए ही हरियाणा सरकार इस लाड़ली योजना के तहत प्रदेश की इन लड़कियों की ज़िम्मेदारी उठा रही है.

Haryana Ladli Yojana Pension Scheme की विशेषता । 

इस Haryana Ladli Yojana के तहत मिलने वाली बेटी की उम्र 18 वर्ष पुरे होने पर ही दी जाती है। इसके लिए आपको मैचुरिटी क्लेम फॉर्म भरकर कार्यालय में जमा करना होना होता। इस योजना का लाभ लेने वाली बेटियों को वित्तीय सहायता किसान विकास पत्र के जरिये दी जाएगी। यह योजना गरीब परिवार की लड़कियों के लिए सहायक सिद्ध होगी। जिन परिवारों में 20 अगस्त 2005 के बाद जन्मी बेटियों की संख्या दो है। और इस Haryana Ladli Yojana का लाभ दूसरी लड़की पर मिलेगा।

हरियाणा लाडली भत्ता योजना में आवेदन करने के आर्थिक लाभ 2023.

  • इस योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य की बेटियाँ आत्मनिर्भर व खुशहाल जीवन व्यतीत करके सकेगी। हम कह सकते है यह हरियाणा सरकार की लड़कियों को लेकर एक कल्याणकारी योजना है।
  • हरियाणा सरकार की इस योजना के तहत बेटी को 5000 रूपये की आर्थिक मदद सालाना दी जाती है।
  • यह राशि लड़की 18 वर्ष की होने के बाद निकलवा सकती है।
  • इस योजना का लाभ लेने वाली बेटियों को वित्तीय सहायता किसान विकास पत्र के जरिये दी जाएगी
  • इस योजना का लाभ परिवार के उन माता पिता को दिया जाता है। जिनके दो बेटियां है।
  • साथ ही इस योजना के लिए वही बेटियां लाभ लेने की हकदार होगी जिनका जन्म 20 अगस्त 2005 को या इसके बाद हुआ है

Ladli Yojna Haryana के लिए आवेदन पात्रता।

  • लाभार्थी हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ केवल उन माता पिता को मिलेगा जीनके दो बेटी है।
  • लड़कियों के माता पिता के पास दोनों लड़कियों का जन्म प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
  • जिन बेटियों का जन्म 20 अगस्त 2005 को या इसके बाद हुआ है वही इस योजना की पात्र होगी।
  • यह आर्थिक सहायता किसान विकास पत्रों के द्वारा दूसरी लड़की और मां के नाम पर निवेश की जाएगी।
  • यदि किसी कारण माँ जीवित नहीं है तो यह आर्थिक सहायता लड़की के पिता और लड़की के नाम से जमा होगी।
  • अगर किसी परिवार में जुड़वां बच्ची है। तो वो परिवार भी इस योजना के पात्र होंगे।

Haryana Ladli Yojna Document | हरियाणा लाडली योजना आवेदन के लिए दस्तावेज। 

  • आवेदक माता-पिता का आधार कार्ड।
  • माता-पिता का हरियाणा मूल निवास प्रमाण
  • आवेदन कर्ता माता-पिता की पासपोर्ट आकार की फोटो।
  • बीपीएल राशन कार्ड (यदि उपलब्ध हो तो )
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का वोटर आईडी कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदक माता-पिता की बैंक कॉपी।
  • दोनों बेटियों का जन्म प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर।
  • हरियाणा परिवार पहचान पत्र।

हरियाणा लाडली योजना 2023 Key Highlights in Hindi.

योजना का नामहरियाणा लाडली योजना 2023
किस ने लांच की हरियाणा सरकार
लाभार्थीहरियाणा में जन्म लेने वाली बालिकाएं
उद्देश्यबालिकाओं को वित्तीय सहायता देना ।
आधिकारिक वेबसाइटsocialjusticehry.gov.in
साल2023
हरियाणा लाडली योजना आर्थिक साहयता₹5000 प्रतिवर्ष
विभाग का नाम महिला एवं बाल विकास विभाग
योजना में आवेदन का प्रकारऑनलाइन/ऑफलाइन

हरियाणा लाडली योजना के लिए आवेदन फॉर्म कैसे अप्लाई करें ? | How To Apply Haryana Ladli Scheme In Hindi.

दोस्तों यदि आप इस लाड़ली योजना में आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए निम्न तरीके से इस योजना में अपना  आवेदन कर सकते है :-

दोस्तों इस योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन फार्म जमा करने होते  है और फिर आपको ऊपर बताए गए सभी दस्तावजों का एक सेट इस ऑफलाइन फॉर्म के साथ अटैच करके महिला एवं बाल विकास कार्यालय में जमा करना होता है।

Haryana Ladli Yojna pdf Form Downlaod करने के लिए आपको सबसे पहले समाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग (हरियाणा) की official website पर जाना होगा। आप यह फॉर्म अपने जिले के नजदकी आंगनबाड़ी केंद्र , सरकारी हॉस्पिटल या बिमा कार्यालय से भी ले सकते है।

हरियाणा लाडली योजना ऑफलाइन फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए समाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग की वेबसाइट पर जाने के बाद menu बार के अंदर Personal Portal ऑप्शन पर Click करना है। इसके बाद आपको application form पर क्लीक करना है।

और फिर अपना हरियाणा लाड़ली योजना फॉर्म सर्च करके download कर ले। अभी डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लीक करे। 

इस फॉर्म को अच्छी तरह भरने के बाद अपने भरने के बाद अपने ब्लॉक के वार्ड मेंबर / सरपंच या राजपत्रित अधिकारी की मोहर व Signature करवाए। और फिर उचित दस्तावेज साथ संलग्न करके। सम्बन्धित विभाग में जमा करवाना है।

Note:- 

यह सरकारी वेबसाइट नहीं है। इस साइट का मुख्य कारण आप लोगो को जानकारी उपलब्ध करवाना है। इसलिए कोई भी आवेदन करने से पहले आपको विभाग की Main Website पर जाकर जरूर Check करना चाहिए। क्योकि समय के अनुसार आवेदन प्रकिर्या में बदलाव होते रहते है।

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज की हमारी पोस्ट ( Haryana Ladli Yojana Online Apply Kaise Kare.) आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे।

यह भी पढ़े :- 

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Comment