Haryana National Common Mobility Card 2025 में ऐसे बनाये। नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड।

Haryana National Common Mobility Card (NCMC) ऑनलाइन कैसे बनाये।

हरियाणा नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) ऑनलाइन कैसे बनाये?

हेलो दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नयी जानकारी और नए पेज के साथ। आज के हमारे पेज Haryana National Common Mobility Card (NCMC) ऑनलाइन कैसे बनाये  ? में हम आपको बताने वाले है की किस प्रकार आप अपना हरियाणा नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) ऑनलाइन माध्यम के द्वारा घर बैठे बना सकते है।

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी की गयी एक नेशनल योजना है। योजना की शुरुआत 28 दिसंबर 2020 को की गयी थी। (NCMC) कार्ड डेबिट कार्ड की तरह ही काम करता है।

अब आप ऑनलाइन प्रक्रिया से इसका आवेदन कर सकते है। हरियाणा नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) ऑनलाइन बनाने सम्पूर्ण जानकारी निचे पेज में स्टेप के साथ प्रदान की गयी है। इसके लिए आपको पेज के अंत तक बने रहना है।

Haryana National Common Mobility Card के बारें में जानकारी।

आर्टिकल का नाम Haryana National Common Mobility Card
कार्ड नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड
लॉंच की गई भारत सरकार द्वारा
आरंभ की घोषणा 28 दिसंबर 2020
योजना की श्रेणी हरियाणा योजना। 
आवेदन माध्यम ऑनलाइन/ऑफलाइन
लाभार्थी हरियाणा राज्य के नागरिक
उद्देश्य नागरिकों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट के भुगतान
हेतु ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट  Click Here

हरियाणा नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड NCMC CARD क्या है?

WhatsApp Group Join Now

NCMC CARD का मतलब है “नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड”. यह एक ऐसा कार्ड है जिसका उपयोग भारत में सार्वजनिक परिवहन के विभिन्न साधनों में यात्रा करने के लिए किया जा सकता है. NCMC CARD को भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा विकसित किया गया है. यह कार्ड एक स्मार्ट कार्ड है जिसे RFID चिप के साथ बनाया गया है. इस कार्ड में यात्री की यात्रा की जानकारी संग्रहीत होती है. NCMC CARD का उपयोग दिल्ली मेट्रो, मुंबई मेट्रो, कोलकाता मेट्रो, चेन्नई मेट्रो, बेंगलुरु मेट्रो, हैदराबाद मेट्रो और पुणे मेट्रो सहित भारत के कई शहरों में सार्वजनिक परिवहन के विभिन्न साधनों में यात्रा करने के लिए किया जा सकता है.

NCMC CARD का मुख्य उद्देश्य।

यह कार्ड One Nation One Card के नाम से भी जाना जाता है पहले पहल यह प्रक्रिया केवल सार्वजानिक बैंको में ही उपलब्ध थी , इस योजना के तहत 25 बैंको को जोड़ा गया था। इसमें आपको बैंक में जाकर इसकी आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होता था। उस समय सरकार द्वारा नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल अपडेट कर दिया गया है। इस NCMC) कार्ड को बनांने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है।

की इस कार्ड की मदद से लोग अनेक लाभ उठा सके। जैसे की इस कार्ड के द्वारा नागरिक अपने टूल टैक्स , बस टिकट , रेलवे टिकट , मेट्रो टिकट, पार्किंग कर, आदि बिना किसी परेशानी के भुगतान कर सकते है। साथ ही मेट्रो शहरों सहित भारत के कई शहरों में सार्वजनिक परिवहन के विभिन्न साधनों में यात्रा कर सकते है।

हरियाणा नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के उपयोग।

NCMC CARD का उपयोग करने के लिए, यात्री को अपने NCMC CARD को सार्वजनिक परिवहन के साधन में स्थित NCMC रीडर में स्वाइप करना होगा. रीडर यात्री के कार्ड में यात्रा की जानकारी को पढ़ लेगा और यात्री को यात्रा करने की अनुमति देगा. NCMC CARD एक सुविधाजनक और सुरक्षित तरीका है सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने का. यह कार्ड यात्रियों को यात्रा की जानकारी को एक ही स्थान पर संग्रहीत करने और विभिन्न शहरों में सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की अनुमति देता है. NCMC CARD का उपयोग करने से यात्रियों को समय और पैसे की बचत होती है.

हरियाणा नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड बनाने हेतु जरूरी दस्तावेज :

Haryana National Common Mobility Card के ऑनलाइन आवेदन के लिए नागरिको को निचे दिए गए निम्लिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती जिनका वर्णन इस प्रकार है। :-

  • उमीदवार का आधार कार्ड
  • हरियाणा सरकार द्वारा जारी वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस
  • लाभार्थी का वैलिड मोबाइल नंबर।
  • उमीदवार का दो पासपोर्ट आकर का फोटो।
  • आयकर विभाग द्वारा जारी पैन कार्ड।
  • बिजली बिल
  • पानी का बिल

Haryana National Common Mobility Card (NCMC) के फायदे :

WhatsApp Group Join Now

हरियाणा NCMC  कार्ड के द्वारा हरियाणा नागरिक निम्नलिखित लाभ प्राप्त कर सकते है। जो की इस प्रकार है :-

  1. इस कार्ड के द्वारा नागरिक मेट्रो , बस , टोल प्लाजा , व्हीकल पार्किंग आदि में ऑनलाइन भुगतान कर लाभ प्राप्त कर सकते है।
  2. Haryana National Common Mobility Card (NCMC) कार्ड के द्वारा टिकट और टोकन लेने के लिए लम्बी कतार में नहीं  खड़ा होना पड़ता।
  3. National Common Mobility Card को मेट्रो से भी जोड़ दिया गया है। अब नागरिक ऑनलाइन भुगतान कर मेट्रो में सफर कर सकते है।
  4. इस NCMC कार्ड के द्वारा नागरिक अब  ऑनलाइन पेमेंट कर सकते और पैसे निकल भी सकते है। 
  5. हरियाणा में चलने वाली लोकल ट्रैन और बसों में इस कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर नागरिक से सेवा का लाभ ले सकते है।
  6. NCMC कार्ड में केस बैक का विकल्प भी दिया जाता है। 
  7. इस कार्ड की मदद से हरियाणा के नागरिक किसी भी राज्य की मेट्रो और बसों में भुगतान कर सफर कर सकते है।
  8. विदेश यात्रा करने के लिए कार्ड धारक ऑउटलेट्स पर 10 प्रतिशत कॅश बैक प्राप्त कर सकते है।
  9. (NCMC) कार्ड की सहायता से अब नागरिक बिना किसी परेशानी के अपना नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की सहायता से भुगतान कर सकते है।
  10. खुले पैसे न होने और पैसे चोरी होने , टिकट कटाने के लिए होने वाली भागा दौड़ी और टिकट लेने के लिए लम्बी क़तर में खड़े होना आदि समस्या से बचा जा सकता है।
  11. अब नगरिक One Nation One Card की मदद से दिल्ली मेट्रो , रेलवे , बस इत्यादि में कार्ड के द्वारा टिकट भुगतान कर सकते है।

कुल मिलाकर, एच-एनसीएमसी कार्ड हरियाणा में यात्रा करने का एक सुविधाजनक, सुरक्षित और लागत प्रभावी तरीका है। यह कार्ड कई लाभ प्रदान करता है जो यात्रियों के लिए यात्रा को अधिक मनोरंजक और किफायती बना सकता है।

Haryana National Common Mobility Card (NCMC) ऑनलाइन प्रक्रिया स्टेप BY स्टेप :

हरियाणा नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको हमारे द्वारा निचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप को ध्यान से पड़ना है।  निचे दिए गए उपरोक्त स्टेप को ध्यान में रखकर आप अपना NCMC कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।  जो इस प्रकार है। :-

स्टेप 1.

सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या फिर कंप्यूटर द्वारा इसकी ऑफिसियल ebooking.hrtransport.gov.in को Search कर लेना है। इसके बाद आपके सामने इसका होमपेज ओपन हो जायेगा। इसमें आपको Apply Ncmc Card के ऑप्शन पर क्लीक कर लेना है. जैसा की निचे चित्र में दिखाया है।

Haryana National Common Mobility Card 2025 में ऐसे बनाये। नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड।

स्टेप 2.

WhatsApp Group Join Now

APPLY NCMC CARD के ऑप्शन पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इसमें आपको Apply new NCMC Card के ऑप्शन पर क्लीक करना है जैसा की निचे चित्र  दिखाया गया है।

Haryana National Common Mobility Card 2025 में ऐसे बनाये। नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड।

स्टेप 3.

Apply new NCMC Card के ऑप्शन पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना आधार नंबर भर देना है। I agree के बॉक्स को सेलेक्ट करना है और SEND OTP के बटन पर क्लीक कर देना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

Haryana National Common Mobility Card 2025 में ऐसे बनाये। नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड।

स्टेप 4.

SEND OTP के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिसमे पास आधार लिंक मोबाइल नंबर Generate OTP को भर देना है। और VERIFY AADHAAR के बटन पर क्लीक कर देना है। जैसा का निचे चित्र में दिखाया गया है।

WhatsApp Group Join Now

Haryana National Common Mobility Card 2025 में ऐसे बनाये। नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड।

स्टेप 5.

VERIFY AADHAAR के बटन पर क्लीक करने के बाद आपके सामने पर्सनल इनफार्मेशन का एक नया पेज खुलेगा। इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी , को भरकर SEND OTP के बटन पर क्लीक कर देना है। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर एक OTP आएगा जिसको भरकर आपको VALIDATE OTP के बटन पर क्लीक कर देना है।  जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

Haryana National Common Mobility Card 2025 में ऐसे बनाये। नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड।

स्टेप 6.

VALIDATE OTP के बटन पर क्लीक करने के बाद आपके सामने पेमेंट संबंधी एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको PAY ऑप्शन को क्लीक करना और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के लिए भुगतान करना होगा। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

Haryana National Common Mobility Card 2025 में ऐसे बनाये। नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड।

स्टेप 7.

PAYMENT करने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक पूरा हो जायेगा। अब आप इसका प्रिंट निकल सकते है या फिर पीडीऍफ़ रूप सेव करके भविष्य के लिए संभल कर रख सकते है।

Haryana National Common Mobility Card कैसे प्राप्त करें?

Haryana National Common Mobility Card अप्लाई हो जाने के बाद आप इस Haryana National Common Mobility Card को डाक द्वारा अपने घर पर प्राप्त  कर सकते है। जब आप NCMC CARD पेमेंट करते है तो आप को आपको NCMC CARD Track Application Number प्राप्त हो जाते है। आप इन Application Number की सहायता से अपना NCMC CARD Check कर सकते है।

हरियाणा नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड क्या है?

हरियाणा नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एच-एनसीएमसी) एक संपर्क रहित स्मार्ट कार्ड है जिसका उपयोग हरियाणा में बसों, मेट्रो और पार्किंग सहित सार्वजनिक परिवहन के विभिन्न तरीकों में यात्रा करने के लिए किया जा सकता है। कार्ड एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा जारी किया गया है और RuPay NCMC प्लेटफॉर्म के साथ सक्षम है।

निष्कर्ष :-

इस प्रकार से आज के इस आर्टिकल Haryana National Common Mobility Card (NCMC) ऑनलाइन कैसे बनाये?  में हमने NCMC क्या है? और इसके क्या लाभ है। इसके साथ साथ इसके आवेदन के लिए कोन कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।  और इसके आवेदन के लिए प्रक्रिया क्या के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की है। उम्मीद करते है आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा।जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ अवश्य शेयर करे। हरियाणा से जुडी अन्य महत्वपूर्ण योजनाओ को जानने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहे।  धन्यवाद।

Read More :- 

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 5 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Comment