Haryana NMMS Scholarship Registration 2023 ऐसे करे ऑनलाइन।

Haryana NMMS Scholarship Registration . हरियाणा राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

सम्पूर्ण जानकारी।

हरियाणा राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट स्कालरशिप आवेदन ऐसे करे सिर्फ कुछ स्टेप के साथ

Haryana NMMS Scholarship Registration Kaise Kare? / हरियाणा राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति , Haryana NMMS Apply Online 2023 / Haryana NMMS Scholarship 2023 Last Date Kya Hai / Haryana NMMS Scholarship Eligibilty Kya Hai/ Haryana NMMS Application Status Kaise chek kare /Haryana NMMS Scholarship 2023 आवेदन प्रक्रिया , Haryana NMMS Scholarship Scheme क्या है। 

Haryana NMMS Scholarship Registration 2023

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नयी जानकारी और नए आर्टिकल Haryana NMMS Scholarship Registration 2023 के साथ जिसमे आज हम आपको राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट स्कालरशिप के बारे  में जानकारी प्रदान कराने वाले है। हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश के होनहार एवं सरकारी स्कूलों मे पढने वाले कमजोर वर्ग के बच्चों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने के लिए हरियाणा एनएमएमएस स्कालरशिप योजना का संचालन किया गया है। इस योजना के अंतर्गत हरियांणा सरकार प्रदेश के चयनित छात्रो को स्कॉलर्शिप के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान करती है।

Haryana NMMS Scholarship Registration 2023 के लिए छात्रो को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस लेख के द्वारा आज हम आपको हरियाणा एनएमएमएस स्कालरशिप योजना क्या है? इसके साथ साथ इसकी पात्रता और आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांनकारी के बारे में जानकारी प्रदान कराने वाले है। Haryana NMMS Scholarship Registration 2023 प्रक्रिया स्टेप by स्टेप जानने के लिए आपको हमारे आर्टिकल के अंत तक बने रहना है।

Haryana NMMS Scholarship Scheme क्या है। What is NMMS Scholarship Scheme ?

Haryana NMMS Scholarship Scheme 2023 : हरियाणा एनएमएमएस स्कालरशिप का पूरा नाम – हरियाणा नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कालरशिप स्कीम है। यह योजना हरियाणा राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद् (State Council of Educational Research & Training) द्वारा  संचालित की जाती है। जिसके तहत सरकार प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर सरकारी और सरकारी अनुदान प्राप्त विद्यालयों में नौवीं से बारहवीं कक्षा तक पढ़ने वाले छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती  है।

हरियाणा एनएमएमएस योजना का मुख्या उद्देश्य कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को उनकी आगे की पढाई जारी रखने एक लिए प्रोत्शाहित करना और पढाई के लिए आर्थिक मदद करना है। यह NMMS Scholarship परीक्षा हरियाणा सहित देश के विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशो में प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। इस स्कालरशिप के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करके परीक्षा देनी पड़ती है। परीक्षा पास करने के बाद छात्रों को हर महीने 1000 रूपये की मासिक छात्रवृति प्रदान की जाती है।

Haryana NMMS Scholarship Registration के लिए पात्रता क्या है?

हरियाणा एनएमएमएस फॉर्म आवेदन करते समय छात्रों को यह सुनिश्चित करना है की वो इस स्कालरशिप के लिए पात्र है या नहीं। इसके लिए आपको हमारे द्वारा निचे दिए गए महत्वपूर्ण बिन्दुओ को चेक  कर लेना है। योजना कि पात्रता को पूरा करने के बाद छात्र इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। हरियाणा एनएमएमएस आवेदन हेतु पात्रता इस प्रकार है :-

  •  विद्यार्थी हरियाणा प्रदेश के सरकारी/अनुदान प्राप्त विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहा होना चाहिए।
  • एनएमएमएस फॉर्म भरने के लिए छात्र ने सातवीं कक्षा सरकारी या अनुदान प्राप्त स्कूल से पास की हो।
  • छात्र के माता पिता की सालाना आय 3,50000 से कम् होनी चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत जिला स्तर पर चयनित विधार्थियो को स्कालरशिप जिले के सरकारी कोटे से दी जाएगी।
  • विधार्थी का नाम , माता पिता का नाम , जन्म तिथि , आरक्षित वर्ग आदि प्रमाण पत्र में सरकारी स्कूल के रिकॉर्ड के अनुसार ही होना चाहिए।
  • लाभार्थी किसी अन्य राज्य या केंद्र सरकार द्वारा स्कालरशिप का लाभ ना ले रहा हो।

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना के बारें में जानकारी।

आर्टिकल का प्रकारस्कॉलरशिप
आर्टिकल का नामहरियाणा राष्ट्रीय मींस कम छात्रवृत्ति
साल2023
लाभार्थीसरकारी स्कूल के कक्षा 8 के विद्यार्थी
कब शुरू की गई थी2008 में
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन

Haryana NMMS Scholarship परीक्षा में आरक्षित वर्ग के लिए आरक्षण कितना है।

हरियाणा एनएमएमएस स्कालरशिप में प्रत्येक वर्ग के लिए अलग अलग आरक्षण निर्धारित किया गया है। जिसका वर्णन इस प्रकार है:-

  • बीसी-ए (BC-A ) वर्ग के लिए इस परीक्षा में 18 प्रतिशत का आरक्षण निर्धारित किया गया है।
  • बीसी-बी((BC-B) वर्ग के छात्रों के लिए इस  परीक्षा में 11 प्रतिशत  का आरक्षण निर्धारित है।
  • एस-सी (SC ) वर्ग के विधार्थियो के लिए 20 प्रतिशत का आरक्षण का प्रावधान है।
  • इसके आलावा शरीरिक रूप से विकलांग वर्ग के उमीदवारो के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण निर्धारित किया गया है।
  • सामान्य श्रेणी (GENERAL) के लिए बचा हुआ 44 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है।

Haryana NMMS Scholarship Registration के लिए दस्तावेज क्या है?

हरियाणा नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कालरशिप फॉर्म आवेदन के लिए आपको जिन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है उनका विवरण निचे दिया गया है। निम्न दस्तावेजों का प्रयोग करके विद्यार्थी नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कालरशिप तहत आवेदन कर सकते है। इसके साथ साथ यदि आप Haryana NMMS Scholarship Registration 2023 प्रक्रिया के बारे में स्टेप by स्टेप जानना चाहते है तो आपको लेख में दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ना है। Haryana NMMS Scholarship Registration के लिए दस्तावेजों की सूचि  निम्न प्रकार से है :-

  • हरियाणा Family Id (परिवार पहचान पत्र )
  • विद्यार्थी का कक्षा 7 का सर्टिफिकेट।
  • छात्र का जाति प्रमाण पत्र
  • हरियाणा राज्य का निवास प्रमाण पत्र/आवासीय प्रमाणपत्र
  • यदि छात्र विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र
  • विद्यार्थी के माता-पिता आय प्रमाण पत्र
  • छात्र का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर /ईमेल आईडी
  • छात्र का पासपोर्ट आकर का फोटो
  • विद्यार्थी का बैंक अकाउंट नंबर

Haryana NMMS Scholarship योजना के लाभ और विशेषताएं। 

हरियाणा एनएमएमएस छात्रवृत्ति योजना के लाभ और विशेषताएं निम्नलिखित प्रकार  से है  :-

  • इस योजना के अंतर्गत हरियाणा प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के छात्रों को लाभ मिलेगा।
  • इस योजना के तहत हरियाणा प्रदेश के नौवीं , दसवीं , ग्यारहवीं और बाहरवीं के छात्रों को हर महीने 1000 रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इसके स्कालरशिप के पीछे का उद्देश्य प्रदेश के मेधावी और होनहार छत्रो को आगे बढ़ने और शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है।
  • इस स्कालरशिप योजना का शुभारम्भ मई 2008 में हुआ था।
  • इस छात्रवृत्ति अंतर्गत प्रतिवर्ष एक  की जाती है।
  • इस स्कालरशिप के लिए राज्य परीक्षा के माध्यम से छात्रवृत्ति प्रदान करती है।
  • यह छात्रवृत्ति भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा सीधे लाभार्थी के खाते में भेज दी जाती है।
  • सरकारी स्कूल में पढने वाले छात्र ही इस योजना  का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • इस स्कालरशिप के माधयम से विद्यार्थी को शिक्षण हेतु किताबे , टूशन फीस आदि के लिए आर्थिक सहायता के तौर पर लाभ प्रदान किया जाता है।

Haryana NMMS Scholarship Exam 2023-24 नियम और शर्ते।

हरियाणा एनएमएमएस छात्रवृति परीक्षा 2023 के लिए नेशनल स्कॉलशिप पोर्टल द्वारा कुछ नियम और शर्ते निर्धारित की गयी है। सभी अभ्यर्थियों को इन नियमो और शर्तो का पालन करना होता है। हरियाणा एनएमएमएस छात्रवृत्ति हेतु महत्वपूर्ण नियम और शर्ते इस प्रकार है :-

  1. इस परीक्षा में छात्र /छात्र केवल एक बार ही बैठ सकता है।
  2. यदि विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन में दिया गया विवरण गलत पाया जाता है। तो विद्यार्थी की अभ्यर्थी रद्द कर दी जाएगी।
  3. इस परीक्षा में विद्यार्थी द्वारा किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह परीक्षा पूरी तरह से निशुल्क है।
  4. वो विद्यार्थी जिसने कक्षा आठवीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली वह इस परीक्षा में नहीं बैठ सकता। यह परीक्षा केवल आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाती है।
  5. वो विद्यार्थी जो केंद्रीय विद्यालय , जवाहर नवोदय विद्यालय या फिर किसी निजी विद्यालय में पढ़ रहे है। वो सभी इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकते है।

हरियाणा राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति 2023 परीक्षा संबंधित विवरण।

इस परीक्षा का आयोजन हरियाणा बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन द्वारा राज्य के अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर किया जायेगा। यह परीक्षा लिखित रूप OMR शीट पर होगी। इसमें कुल 180 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न के 4 विकल्प होंगे। लिखित परीक्षा मुख्य रूप से दो भागो में इस प्रकार होगी :-

1. मानसिक योग्यता परीक्षण (Mental Ability Test )

Mental Ability Test में विद्यार्थियों से उनकी मानसिक योग्यता का परीक्षण लिया जायेगा जिसमे मुख्य रूप से तर्क , विश्लेषण और संश्लेषण की जाँच के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे। इसमें कुल 90 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और परीक्षा का समय 90 मिनट दिया जायेगा । इसके आलावा सभी प्रश्न करने अनिवार्य होंगे। परीक्षा में गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटा जायेगा ( No Negetive Marking )

2. बौद्धिक योग्यता परीक्षण ( Scholastic Ability Test )

बौद्धिक योग्यता परीक्षण में विद्यार्थी द्वारा गणित , सामाजिक विज्ञान , विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे। इस भाग में कुल प्रश्न 90 होंगे एवं परीक्षा के लिए समय 90 मिनट दिया जायेगा। इसके आलावा प्रत्येक प्रश्न एक अंक और सभी प्रश्न करने अनिवार्य होंगे।

परीक्षा संबंधी विवरण

EXAM

TIMEMAXIMUM MARKSPASSING MARK
Mental Ability Test90 Minute9036
Scholastic Ability Test90 Minute90

36

नोट : इस परीक्षा में अनुसूचित जाति , दिव्यांग , और पिछड़ी जाति के लिए काम से काम 29 अंक लेने अनिवार्य है।

हरियाणा राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति 2023 के लिए ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन स्टेप By स्टेप प्रक्रिया :

Haryana NMMS Scholarship Registration Form Kaise Bhare : फॉर्म रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको हमारे  द्वारा निचे दिए गए स्टेप  को फॉलो करना है। इसके बाद  आप घर बैठे इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। हरियाणा नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति आवेदन करने के लिए स्टेप by स्टेप प्रक्रिया इस प्रकार से है :-

स्टेप :1

सबसे पहले आपको अपने फ़ोन , लैपटॉप या फिर अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र से इसकी आधिकारिक वेबसाइट को सर्च कर लेना है। इसके लिए आपको गूगल सर्च बॉक्स में BSEH टाइप कर लेना है इसके बाद आपको Board of School Education Haryana Bhiwani Home के विकल्प पर क्लिक कर लेना है। जैसा की नीचे चित्र में दर्शाया गया है।

Haryana NMMS Scholarship Registration 2023 ऐसे करे ऑनलाइन।

स्टेप :2

अब आपके सामने इसकी आधिकारिक वेबसाइट का होमपेज ओपन हो जायेगा। जिसमे आपको अपने कंप्यूटर माउस से नीचे स्क्रॉल कर लेना है। अब आपको नीचे दाहिने ओर Registration for NMMSS Exam Nov. 2023 का विकल्प देखने को मिलेगा। इस पर क्लीक कर लेना है। जैसा की नीचे चित्र में दर्शाया गया है।

Haryana NMMS Scholarship Registration 2023 ऐसे करे ऑनलाइन।

स्टेप :3

इसके बाद आपके सामने राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा-2023 से संबंधित एक नया पेज ओपन होगा।जिसमे आपको New Registration के विकल्प करना है। जैसा की नीचे  चित्र में दर्शाया गया है।

Haryana NMMS Scholarship Registration 2023 ऐसे करे ऑनलाइन।

स्टेप :4

New Registration के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने National Means -Cum-Merit Scholarship Scheme Examination का फॉर्म ओपन हो जायेगा। जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है। इसमें आपको छात्र की कक्षा आठवीं का चयन करना है। इसके बाद छात्र का नाम , जन्म तिथि , पिता का नाम , वार्षिक आय , ईमेल , फ़ोन नंबर , स्कूल नाम आदि फॉर्म से जुड़ी सभी जानकारी को भर लेना है। इसके बाद Save के बटन पर क्लिक कर देना है।

Haryana NMMS Scholarship Registration 2023 ऐसे करे ऑनलाइन।

स्टेप :5

इसके बाद आपको विद्यार्थी के स्कूल से संपर्क करना होगा। वहां से आपको छात्र का एक सर्टिफिकेट बनवाना है जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है। यह सर्टिफिकेट आप बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट  Download Certificate from School Proforma से डाउनलोड कर सकते है।

Haryana NMMS Scholarship Registration 2023 ऐसे करे ऑनलाइन।

स्टेप : 6

इसके बाद आपको फॉर्म की आगे की जानकारी को भर कर इस सर्टिफिकेट को आवेदन में अपलोड करना है। दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको Registration के बटन पर क्लीक करना है। Registration के बटन पर क्लीक करने के बाद आपका Haryana NMMS Scholarship Registration Form सफलतापूर्वक Submit हो जायेगा।

हरियाणा एनएमएमएस छात्रवृत्ति के लिए ऑफ़लाइन आवेदन करने की प्रक्रिया स्टेप by स्टेप। 

Haryana NMMS Scholarship Offline Form Kaise bhare : हरियाणा एनएमएमएस छात्रवृत्ति ऑफलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको हमारे द्वारा निचे दिए गए स्टेप को ध्यान से पढ़ना है। इसके बाद आप इसका ऑफलाइन फॉर्म आसानी से भर पाएंगे। हरियाणा एनएमएमएस छात्रवृत्ति ऑफलाइन फॉर्म प्रक्रिया स्टेप By स्टेप इस प्रकार है :-

  • सबसे पहले आपको हरियाणा एनएमएमएस छात्रवृत्ति पोर्टल पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने इसकी आधिकारिक वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  •  अब आपको इसमें NMMS Scholarship पर क्लीक करना है।
  • इसके बाद आपको डाउनलोड फॉर्म के लिंक पर क्लीक करना है।
  • डाउनलोड फॉर्म के लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके सामने इसका पीडीऍफ़ रूप डाउनलोड हो जायेगा।
  • अब इस पीडीऍफ़ का प्रिंट निकालना है।
  • प्रिंट  निकालने के बाद आपको इसमें मांगी गयी जानकारी जैसे नाम , ईमेल, पता , आधार कार्ड नंबर , वार्षिक आय आदि को भर लेना है।
  • अब आपको इस फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेजों को संलग्न कर लेना है।
  • इसके बाद आपको इसके संबंधित विभाग में जाना है। और फॉर्म जमा करा देना है।
  • इस प्रकार से आप इसका offline प्रक्रिया द्वारा भी आवेदन कर लाभ ले सकते है।

हरियाणा राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति 2023 से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (FAQs) :

प्रश्न :1 हरियाणा राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति आवेदन के लिए वेबसाइट क्या है?

उत्तर :- हरियाणा राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति आवेदन के लिए आपको हरियाणा बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

प्रश्न :2 हरियाणा एनएमएमएस छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता गया है?

उत्तर :- हरियाणा एनएमएमएस छात्रवृत्ति में आवेदन करने के लिए विद्यार्थी ने सातवीं कक्षा पास की हुई हो और वर्तमान में आठवीं कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए।

प्रश्न :3 हरियाणा राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति के तहत कितनी छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

उत्तर :- इसके तहत विद्यार्थी कक्षा 9th, 10th, 11th, 12th की पढ़ाई पूरी करने पर प्रति महीने 1000 रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

प्रश्न :4 Haryana NMMS Scholarship Registration के लिए अंतिम तिथि क्या है। 

उत्तर :- हरियाणा एनएमएमएस छात्रवृत्ति में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों द्वारा दिनांक : 10\10\2023 तक ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है।

प्रश्न :5 क्या Private या अन्य Central School में पढ़ने वाले विद्यार्थी इस स्कॉलशिप के लिए आवेदन कर सकते है?

उत्तर :- नहीं , यह छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत केवल सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते है।

प्रश्न :6 मेरे परिवार की वार्षिक आय 3,50000 से अधिक है। क्या में एनएमएमएस छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन कर सकता हूँ?

उत्तर :- नहीं , हरियाणा एनएमएमएस छात्रवृत्ति के तहत आवेदन करने के लिए विद्यार्थी के माता पिता की वार्षिक आय 3,50000 से कम होनी चाहिए।

प्रश्न :7 हरियाणा एनएमएमएस छात्रवृत्ति से संबंधित जानकारी के लिए छात्रवृत्ति विभाग हेल्पलाइन नंबर क्या है?

उत्तर :- इसके लिए आपको हेल्पलाइन नंबर 0124-4066243 पर कॉल करना है। यह सेवा अभ्यर्थियों के लिए सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:30 से शाम के 04:30 बजे तक निशुल्क है। इस बीच आप कॉल करके अपनी समस्याओ का समाधान पा सकते है।

प्रश्न :8 हरियाणा राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा किस प्रकार आयोजित होगी ?

उत्तर :- हरियाणा एनएमएमएस छात्रवृत्ति परीक्षा हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा हरियाणा के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो में OMR शीट पर लिखित रूप में दो भागो में आयोजित होगी। प्रत्येक भाग में 90 प्रश्न होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।

निष्कर्ष :-

इस प्रकार से आज के इस लेख Haryana NMMS Scholarship Registration 2023 के द्वारा हमने आपको Haryana NMMS Scholarship क्या है ? इसका आवेदन कैसे करे ? आवेदन करने के लिए दस्तावेज क्या है। और साथ ही साथ इससे जुड़े महत्वपूर्ण बिन्दुओ और पहलुओं पर चर्चा की है। उम्मीद करते है आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। Haryana NMMS Scholarship Registration से संबंधित जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ शेयर अवश्य करे। धन्यवाद।

Read More :-