Haryana Online Ration Card Form Apply कैसे करे।हरियाणा नया राशन कार्ड फॉर्म
पोस्ट की सम्पूर्ण जानकारी।
apply Online New Ration Card Application Form Haryana in Hindi.
| हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे | Registration | Haryana Ration Card Online Status Check Online. | हरयाणा नए राशन कार्ड का फार्म कैसे भरे ऑनलाइन | How to apply New Haryana Ration Card online In Hindi? | Haryana Online Ration Card Kaise Apply Kare |
नमस्कार दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल अप्लाई ऑनलाइन हरियाणा राशन कार्ड आवेदन पर होगा। अगर आप लोग अपना ऑनलाइन राशन कार्ड का फॉर्म भरना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें। इस आर्टिकल में दी गई सभी जानकारी आप लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी होगी यह जानकारी आपके रुपए और समय दोनों की बचत करेगी।
हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन।
पुराने समय में हमें अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए बार-बार हमें सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे। परंतु अब हरियाणा में ऑनलाइन राशन कार्ड की प्रक्रिया स्टार्ट हो चुकी है जिससे समय और रुपए दोनों की बचत होगी और लोगों को सरकारी कार्यालयों में आने वाली मुसीबतों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।
APL,BPL,AAY,OPH ऑनलाइन राशन कार्ड हरियाणा। हरियाणा में राशन कार्ड के प्रकार।
APL,BPL,AAY,OPH राशन कार्ड की पहचान राशन कार्ड कैसा होता है। आज के इस दौर में सभी लोग भी BPL,AAY,OPH राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं । परन्तु इनका मतलब बहुत कम लोगो को पता होता है। आइए जानते है. राशन कार्ड के अलग अलग नामों की विशेषता।
- 1.एपीएल राशन कार्ड =APL-गरीबी रेखा से ऊपर।
- 2.ओ पी एच राशन कार्ड=OPH -अन्य प्राथमिकता वाले घर।
- 3.एस बी पी एल राशन कार्ड-SBPL-राज्य में ऐसे परिवार जो गरीबी रेखा से नीचे हो।
- 4.ए ए वाई अंतोदय योजना राशन कार्ड-AAY- राज्य में ऐसे परिवार जो बहुत ही ज़्यादा गरीब है और जिनकी कोई निश्चत आय नहीं है।
हरियाणा में कलर/ रंग के आधार पर राशन कार्ड की पहचान।
- 1.एपीएल राशन कार्ड का कलर हरा होता है।
- 2.ओ पी एच राशन कार्ड का कलर खाकी होता है।
- 3.एसबीपीएल राशन कार्ड का कलर पीले रंग का होता है।
- 4.ए ए वाई राशन कार्ड का कलर गुलाबी रंग का होता है।
हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन होने के लाभ।
हरियाणा सरकार ने लोगो की नया राशन कार्ड बनवाने की समस्या हल करने लिए। सरल हरियाणा पोर्टल पर नए राशन कार्ड के आवेदन मांगे है। जिससे आम लोगो को काफी लाभ पहुंचा है। वो इस प्रकार है।
1. राशन कार्ड ऑनलाइन (हरियाणा) होने के कारण अब आम नागरिक को विभाग में चक्कर नहीं काटने पड़ेगे।
2. कोई भी व्यक्ति जो हरियाणा को निवासी है। व अपने घर से ही सरल पोर्टल से अपना राशन कार्ड ऑनलाइन कर सकता है।
3. अब इस आम नागरिक ऑनलाइन माध्यम से अपने राशन कार्ड में हुई किसी भी गलती को ठीक भी कर सकता है। पहले ऐसा नहीं था।
4. राज्य के लोग इस ऑनलाइन माध्यम से राशन कार्ड में अपने घर के नए सदस्य को भी जोड़ सकता है।
हरियाणा नए राशन कार्ड बनवाने के फायदे।
- राशन कार्ड आमतौर पर एड्रेस प्रूफ की आईडी के रूप में उपयोग लाया जाता है।
- राशन कार्ड की सहायता से राज्य के नागरिक कम दरों पर खाद्य सामग्री जैसे गेहूं, चावल, चीनी, दाल प्राप्त कर सकते हैं।
- हरियाणा में लगभग सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड जरूरी है। अगर हरियाणा में परिवार के पास राशनकार्ड है तो वह सरकार की अन्य योजना के लिए भी पात्र होंगे।
- राशन कार्ड का उपयोग अन्य डॉक्यूमेंट जैसे-ड्राइ्रविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि बनाने के लिए प्रयोग किया जा सकता है।
हरियाणा नया राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण कागजात इस प्रकार हैं।
हरियाणा में राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची।
- परिवार में जितने भी सदस्य हैं उन सभी के आधार कार्ड।
- एक जॉइंट पासपोर्ट फोटो पूरी फैमिली की।
- जिस भी व्यक्ति को परिवार का मुखिया बनाना चाहते हैं उस व्यक्ति का आधार कार्ड और पहचान पत्र या अन्य कोई आईडी। कहने का मतलब जो भी व्यक्ति परिवार का मुखिया बनेगा उसकी दो आईडी लगेगी।
- एक ऑफलाइन आवेदन जो आपको अपने हाथ से भरना होगा। यदि आप गांव में रहते हैं तो इस ऑफलाइन आवेदन पर सरपंच या आप लोग शहर में रहते हैं तो इस पर अपने वार्ड पार्षद के साइन और मोहर लगवानी जरूरी है।
- परिवार के सभी सदस्यों के फादर नेम मदर नेम हसबैंड नेम होना भी जरूरी है।
- HARYANA FAMILY ID ( परिवार पहचान पत्र )
Apply Online Haryana Ration Card Application Form इन हिंदी।
अगर आपके पास एक अच्छी इंटरनेट की सुविधा हैं और राशन कार्ड आवेदन ऑनलाइन करने की जानकारी हैं तो आप घर बैठे भी अपना ऑनलाइन राशन कार्ड बना सकते हैं। “हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन ” सबसे पहले हमे सरल हरियाणा पोर्टल अपना अकाउंट बनाना होगा जो फ्री है। हर कोई इसे बना सकता है. आप इस लिंक पर क्लिक करके इस की जानकारी ले सकते है।
Haryana Ration Card Online आवेदन कहा से करें।
1. राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हमे सरल हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जानना है। इस लिंक पर क्लिक करें।
2. सरल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर सबमिट करना है। चित्र में दिखाय अनुसार।
3.जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने ऐसा पेज ओपन होगा। जिसमें आपको अप्लाई फोर सर्विस पर क्लिक करना है।
4. इस न्यू पेज पर राइट साइड में एक सर्च बार होगा इसमें आपको Issuance of New Ration Card on Receipt of D1 Form” सर्च करना है. जैसे आप सर्च करेंगे तो आपको ऑनलाइन राशन कार्ड का लिंक मिल जाएगा।
5. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप के सामने निचे चित्र में दिखाय अनुसार फॉर्म भर कर अपना हरियाणा राशन कार्ड का आवेदन कर सकते हैं.
6.ध्यान रहे सभी महत्वपूर्ण जानकारी अच्छे से भरे। और ऊपर बताए गए सभी डॉक्यूमेंट ध्यान से अपने आवेदन में अपलोड करें करें। सभी जानकारी ध्यान से पढ़ने के बाद SUBMIT पर क्लिक करें और अपना प्रिंट आउट निकाल ले।
Haryana Ration Card Online आवेदन करने के बाद क्या करें।
राशन कार्ड का प्रिंट आउट निकाल ले. व इसके साथ राशन कार्ड का ऑफलाइन आवेदन और परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, जॉइंट फोटो, अपने पुराने राशन की फोटो कॉपी लगाकर अपने नजदीकी फूड सप्लाई विभाग में जमा कराएं।
नोट:- ऑनलाइन किये हुए राशन कार्ड की एक फोटो कॉपी अपने पास रख ले। क्योकि प्रिंट में दिए हुए रेफेरेंस नंबर की सहायता से हम अपने राशन कार्ड के स्टेटस को चेक कर पाएगे।
हरियाणा में ही राशन कार्ड का ऑनलाइन पंजीकरण करवाने के बाद स्टेटस कैसे चेक करें
हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन की स्थिति कैसे जांचे।
Ration Card Application Form Status Check In Hindi | Haryana Ration Card Online Status Check In Hindi | Apply New Haryana Ration Card Online In Hindi | Online Ration Card Status Check in Haryana |
1. जो राशन कार्ड हमने ऑनलाइन किया है उसकी स्थिति जानने के लिए हमें फिर से मेन साइट https://saralharyana.gov.in/ पर जाना है और ट्रेक एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करना है.
2. फिर रेफरेंस नंबर जो हमें ऑनलाइन आवेदन करने के बाद प्राप्त हुआ था वह इस में डालना है। विभाग सेलेक्ट करना है। और अपने जिसका आवेदन किया है फार्म का नाम सेलेक्ट करना है.
3. ऐसा करने के बाद आपको Check Status पर क्लिक करना है. फिर आप के राशन कार्ड की स्थिति आपको अपने वेब पेज पर मिल जाएगी। इस प्रकार हम अपने हरियाणा राशन कार्ड का ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते है।
Ration Card Application Form Download In Hindi Haryana Pdf
अगर आप के पास हरियाणा राशन कार्ड का ऑफलाइन फॉर्म नहीं है। तो आप इस लिंक पर क्लिक करके भी डोनलोड कर सकते है। DOWNLOAD HARYANA RATION CARD OFFLINE FORM PDF.
नोट:- इस पोस्ट का उद्देश्य आप लोगों को जानकारी देना है। पोस्ट में दी गई सभी योजनाओं की जानकारी सरकार के अनुसार बदलती रहती हैं। इसलिए आप कोई भी आवेदन करने से पहले सरकार की अधिकारी वेबसाइट अवश्य चेक कर लें।
सब्जेक्ट:- Haryana ration card online kaise banwaye | Haryana ration card online kaise apply kare.| Harayan Ration card Online Apply Kaise Kare. | Haryana Ration Card Form Online Registration In Hindi. | हरियाणा राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे? | Online Haryana Ration Card Form Registration Kaise Kare | Online Haryana Ration Card Form Kaise Bhre |
निष्कर्ष:-
दोस्तों मुझे पूरा विशवास है. (HARYANA RATION CARD Online Form Haryana STATUS CHECK. ) आज की हमारी पोस्ट आपको बहुत ही अच्छी लगी होगी। आपको समझ में आ रही होगी। और आज आपने बहुत कुछ सिखा है तो अपने दोस्तों को सिखाने के लिए इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे.
धन्यवाद।
4 Replies to “Haryana Online Ration Card Form Apply कैसे करे।हरियाणा नया राशन कार्ड फॉर्म”