Ticket Book करने के लिए Haryana Roadways e-Booking Portal पर पंजीकरण कैसे करें?
आज हम आपको हमारे आर्टिकल Haryana Roadways e-Booking Portal पर Registration करने के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने वाले है। जैसा की हम सब जानते है की हरियाणा रोडवेज विभाग ने यात्रा करने के लिए इ -बुकिंग टिकट पोर्टल का शुभआरम्भ कीया है. Haryana Roadways e-Booking Portal पर राज्य के नागरिक अपना पंजीकरण करके हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा जारी बहुत से सेवाओं का लाभ उठा सकते है। जिसके बारें में आपको विस्तार बतायंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए किस प्रकार के दस्तावेजों की आवस्य्क्ता पड़ती उनकी जानकारी भी आर्टिकल में देने वाले है।
Haryana Roadways e-Booking Portal पर Registration क्यों जरूरी है?
जैसा की हम सब जानते है की किसी भी बस संस्था चाहे वह हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा चलाई गयी हो या किसी अन्य प्राइवेट विभाग द्वारा में सरल और सहज तरीके से यात्रा करने के लिए आपके पास एक वैध टिकट होना अनिवार्य है। ज्यादातर बस रुट पर यह टिकट आपको बस कंडक्टर उपलब्ध करवा देता है। लेकिन इसमें आपको बैठने की सुविधा का विकल्प नहीं दिया जाता है।
अगर आपके पास एक वैध बुक टिकट है तो आपको इस टिकट के साथ बैठने के लिए एक सीट उपलब्ध कराइ जाती है। और इस सीट पर आपका अधिकार होता है। इसके लिए आपको टिकट बुक करने हेतु रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होती है। साथ ही इस पोर्टल पर पंजीकरण करके आप बहुत सी सेवाओं का लाभ उठा सकते है जो हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा शुरू की गयी है।
Haryana Roadways e-Booking Portal करने के फायदे क्या है?
Haryana Roadways e-Booking Portal पर पंजीकरण करने के लाभ इस प्रकार से है:-
- इस पोर्टल पर पंजीकरण करके आप ऑनलाइन हरियाणा रोडवेज बस टिकट बुक कर सकते है।
- Haryana Roadways e-Booking Portal पर आप हरियाणा रोडवेज बस की बुक टिकट को CANCEL कर सकते है।
- Haryana Roadways e-Booking Portal से BOOK E-TICKET का REPRINT निकल सकते है।
- हरियाणा रोडवेज बस के लिए ऑनलाइन बुक की गयी टिकट की HISTORY चेक कर सकते है।
- ऑनलाइन हरियाणा रोडवेज Senior Citzen Bus Pass के लिए आवेदन कर सकते है।
- हरियाणा पास की पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते है।
- Haryana Roadways e-Booking Portal से Old Age Citizen Bus Pass को Renew कर सकते है।
- हरियाणा रोडवेज Senior Citzen Bus Pass को कैंसिल कर सकते है।
- हरियाणा NCMC CARD (National Common Mobility Card) को रिचार्ज कर सकते है।
- बस पास को ब्लॉक कर सकते है।
- Haryana NCMC CARD को अप्लाई कर सकते है।
Haryana Roadways e-Booking Portal पर आवेदन करने के लिए दस्तावेज।
हरियाणा रोडवेज पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको निचे दिए गए निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता पड़ती है जो की इस प्रकार है। :-
- हरियाणा परिवार पहचान पत्र।
- आधार कार्ड।
- ईमेल आईडी।
- हरियाणा फॅमिली आईडी में रजिस्टर मोबाइल नंबर।
- जन्म तिथि।
Haryana Roadways e-Booking Portal पर Registration स्टेप By स्टेप :-
हरियाणा राज्य परिवहन के ebooking Portal पर अपना पंजीकरण करने के लिए निचे गए Steps को फॉलो करके हरियाणा रोडवेज ई-बुकिंग पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते है।
स्टेप 1 .
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन मोबाइल ,लैपटॉप, कंप्यूटर में वेब ब्राउज़र को ओपन कर लेना है और उसमे हरियाणा रोडवेज की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लेना है इसके बाद आपके सामने होम पेज ओपन हो जायेगा। जैसा की निचे चित्र मे दिखाया गया है
स्टेप 2.
इसके बाद आपके सामने हरियाणा रोडवेज का ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज ओपन होगा जिसमे आपको Login और Registration के ऑप्शन दिखाई देंगे इसमें आपको Registration के विकल्प का चयन करना है। जैसा की निचे चित्र मे दिखाया गया है।
स्टेप 3.
Registration ऑप्शन पर क्लिक के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपनी निजी जानकारी को भरना है इसमें आपको अपना नाम , ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर और जन्म तिथि आदि को भरना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
स्टेप 4.
इसके बाद आपको Customer Id बॉक्स में अपने आधार कार्ड या फिर अन्य आईडी को स्लैक्ट कर लेना है जिसमे आपको अपना आईडी नंबर डालना है।
स्टेप 5.
इसके बाद आपको एक 8 अक्षर का पॉसवर्ड बनाना है। जो की आपको इस तरह बनाना है Naresh@423 और पासवर्ड डालने के बाद आपके सामने Captcha Code आएगा वह भर देना है.
स्टेप 6.
Captcha Code के बाद आपको Sign Up के विकल्प पर क्लिक करना है जैसा की निचे चित्र मे दिखाया गया है।
स्टेप 7.
SIGN UP के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने OTP VERIFICATION का एक पेज खुलेगा जिसमे आपको आपके मोबाइल नंबर पर GENERATE OTP को भरकर वेरीफाई कर लेना है।
स्टेप 8.
इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन SUCCESSFUL हो जायेगा इसके बाद आप लॉगिन करके अपना टिकट बुक कर सकते है। और हरियाणा रोडवेज द्वारा जारी अन्य सेवाओं का लाभ उठा सकते है।
निष्कर्ष :-
इस प्रकार से आज के हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Haryana Roadways e-Booking Portal के बारे में विस्तार पूर्वक बहुत ही आसान स्टेप के साथ जानकारी उपलब्ध कराई है। इसके साथ साथ रजिस्ट्रेशन करने के लाभ और इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में वर्णन किया है। उम्मीद करते है आपको आज का हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों और परिजनों को साथ अवश्य शेयर करे। धन्यवाद।
Haryana Roadways e-Booking Portal से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (FAQs ):-
प्रश्न :1 हरियाणा रोडवेज ऑनलाइन टिकट बुक कैसे करे ?
उत्तर :1 सबसे पहले hartrans.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये। इसके बाद ebooking के ऑप्शन पर क्लिक करे। इसके बाद यात्रा करने का स्थान और समय का चुनाव करे और Booking पर क्लिक करे। इसके बाद पूरी जानकारी दर्ज़ कर पेमेंट के ऑप्शन पर क्लीक कर दे इसके बाद आपका टिकट बुक हो जायेगा।
प्रश्न :2 हरियाणा रोडवेज टिकट बुक करने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
उत्तर :2 – हरियाणा Official website खोले > Register विकल्प पर क्लीक करे > Personal Information भरे > Sign Up करे > OTP भरकर वेरीफाई करे। इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक पूरा हो जायेगा।
प्रश्न :3 हरियाणा रोडवेज Book Ticket के रजिस्ट्रेशन लिए दस्तावेज क्या है ?
उत्तर :3 हरियाणा रोडवेज ऑनलाइन टिकट बुक रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास आपका आधार नंबर , जन्म तिथि , मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है।
प्रश्न :4 हरियाणा रोडवेज ई-बुकिंग पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर।
उत्तर:- यदि आपको हरियाणा रोडवेज ई-बुकिंग पोर्टल पर पंजीकरण करने में कोई समस्या है, तो आप ग्राहक सहायता हेल्पलाइन 0172-2704014 पर संपर्क कर सकते हैं।
प्रश्न :5 हरियाणा रोडवेज ई-बुकिंग पोर्टल रजिस्टर करके कौन-कौन से सेवाओं का लाभ ले सकता है।
हरियाणा रोडवेज ई-बुकिंग पोर्टल पर रजिस्टर करके, आप निम्नलिखित सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं:
- ऑनलाइन बस टिकट बुक कर सकते है।
- अपनी यात्रा की स्थिति ट्रैक कर सकते है।
- अपनी टिकटें रद्द कर सकते है।
- टिकट का प्रिंट निकाल सकते है।
- Senior Citizen Bus pass बनवा सकते है।
Read More :-
- कमजोर आँखों की रोशनी को बढ़ाये ये 5 चीजे
- Haryana Income Certificate कैसे बनवाएं?
- Haryana BC B, BC A सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं?
- हरियाणा ओबीसी जाती प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं?
- Haryana Sc Certificate बनवाएँ।
- Haryana Domicile Certificate कैसे बनवाएं?
- Haryana EWS Certificate कैसे बनवाएँ?