Haryana Viklang Pension Status Check ऐसे करें 2023 में। विकलांग पेंशन लाभार्थी लिस्ट। 

Haryana Viklang Pension Status व List में नाम कैसे देखे?

Haryana Viklang Pension list 2023 – हरियाणा विकलांग पेंशन योजना लाभार्थी सूची। 

Haryana Viklang Pension Yojana List Check | विकलांग पेंशन योजना लिस्ट हरियाणा |  Viklang Pension List Haryana | विकलांग पेंशन योजना हरियाणा सूची में नाम कैसे देखे?  | Haryana Viklang Pension Yojana Status List 2023  | हरियाणा दिव्यांग पेंशन कितनी है? | Haryana  Handicapped Pension Yojana Status |

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नए लेख के साथ।  इस लेख में हम आपको हरियाणा विकलांग योजना स्टेटस व लिस्ट कैसे चेक करे? के बारे में जानकारी देंगे। हरियाणा सरकार ने विकलांग लोगों की सहायता करने के लिए इस योजना की शुरुआत की है इस योजना के जरिये विकलांग लोगो की पेंशन सीधे उनके खाते में जाएगी, ताकि वह आर्थिक रूप से  मुश्किलों का सामना न कर सके।

अब हरियाणा सरकार द्वारा दिव्यंगों को हर महीने 2500 रूपए पेंशन के तौर पर दिए जाते हैं, हरियाणा विकलांग पेंशन योजना पेमेंट स्टेटस व लिस्ट देखने देखने के लिए हमारे आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े|

Haryana Viklang Pension Status व List में नाम कैसे देखे?

दिव्यांग लोगो के लिए हरियाणा सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा हरियाणा विकलांग पेंशन वितरित की जाती है। आप सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वेबसाइट पर जाकर पेंशन स्टेटस व लिस्ट चेक कर सकते है।  इस योजना की पात्रता आवेदक विकलांग व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से अधिक हो। व 60% से अधिक विकलांगता का सर्टिफिकेट साथ ही आवेदक हरियाणा का निवासी हो।

उन्हीं को ही हरियाणा सरकार के द्वारा 2500 रूपये मासिक पेंशन के रूप में प्रदान किये जा रहे है। हरियाणा राज्य सरकार ने प्रदेश में और भी योजनाए लागू की है जैसे की विधवा पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना और निराश्रित बच्चों की वित्तीय सहायता योजना पेंशन योजना आदि। हरियाणा में दिव्यांग पेंशन को 1981 से 1982 से लागू कर दिया था। हरियाणा विकलांग व्यक्ति अपनी दिव्यांग पेंशन की  स्थिति व लाभार्थी सूची पर देख सकते है।

Online Haryana Viklang Pension Status Enquiry कैसे करें? 

दोस्तों यदि आप ने भी हरियाणा दिव्यांग पेंशन योजना में आवेदन किया है और आप भी Haryana Viklang Pension list व status घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से चेक करना चाहते है। तो आपको हरियाणा सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट socialjusticehry.gov.in पर जाना होगा। और यहां आपको आप से मांगी गई सभी जानकारी डालकर Haryana  Disability Pension Check कर सकते है।

ऑनलाइन हरियाणा विकलांग पेंशन स्टेटस चेक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज।   

मोबाइल में ऑनलाइन हरियाणा दिव्यांग पेंशन का विवरण देखने के लिए आपके पास निम्नलिखित आईडी की आवश्यकता होती है।

  1. आवेदक की आईडी ( Pension Id )
  2. आवेदक का आधार कार्ड नंबर। ( AAdhaar Card )
  3. आवेदक का बैंक अकाउंट नंबर। ( Bank Account Number or Ifsc Code)

Haryana Viklang Pension list 2023  Highlight In hindi.

आर्टिकल का नामHaryana Viklang Pension Status व List Check
लाभार्थीहरियाणा राज्य के विकलांग
पेंशन राशी2500 रूपए प्रति माह।
उद्देश्य विकलांग लोगो की आर्थिक मदद करना।
Viklang Pension Status Check Link Click Here
Viklang Pension Registration LinkHaryana Viklang Pension Registration 2023
Official portalClick Here
DepartmentDepartment of Social Justice & Empowerment

हरियाणा विकलांग पेंशन योजना लाभार्थी सूची 2023 ऑनलाइन कैसे देखे? :-

  • हरियाणा विकलांग पेंशन योजना लाभार्थी सूची में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको अपनी Device के अंदर Internet Browser में search बार के अंदर Haryana Track Beneficiary Pension Details. टाइप करके Search करना है।

ऑनलाइन हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन विवरण कैसे चेक करे? | Haryana Old Pension Kaise Check Kare.

बैंक खाता संख्या द्वारा हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन स्टेटस कैसे चेक करे?

  • अब आपके सामने “खण्ड/ नगरपालिका के अनुसार लाभपात्रों की सूची” वाली एक नई window open होगी | जिसमे आपको।
  • यहाँ आपको अपना जिला / District, क्षेत्र / Area, खण्ड / नगरपालिका / Block/ Municipality, गाँव / वार्ड / सेक्टर / Village/ Ward/ Sector, पैंशन का नाम Haryana Disability Pension आदि दर्ज करे जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
  • छांटने का क्रम / Sort Order:-  वाले ऑप्शन में आपको Haryana Viklang Pension List 2023 Check करने के तीन ऑप्शन मिलेंगे।
  1. हरयाणा बुढ़ापा पेंशन आईडी द्वारा ( Pension Id )
  2. Bank Account Number ( खाता संख्या )
  3. आधार कार्ड नंबर द्वारा।

इन तीनो में से किसी भी एक को सेलेक्ट कर ले।

  • और अंत में दिए गए कैप्चा कोड डालकर लाभार्थी निचे दिए गए “लाभपात्रों की सूची देखे/ View Beneficiary List. पर क्लीक करें।
विकलांग पेंशन योजना हरियाणा सूची में नाम कैसे देखे? 

Haryana Budhapa Pension Approval List Me Name Kaise check kare

  • इसके बाद आपके सामने आपके वार्ड या गांव की हरियाणा विकलांग पेंशन विवरण लिस्ट आजाएगी जिसमे आप पेंशन लेने वाले व्यक्ति का नाम, लिंग, आयु, नामांकन तिथि, पेंशन राशि, वार्ड / सेक्टर, मोहल्ला / कॉलोनी, आधार संख्या, बैंक / डाकघर का नाम, खाता संख्या और खाता में पेंशन अपलोड करने की तारीख संबंधी सभी जानकारी आजाएगी। जैसा की चित्र में दिखाया गया है।

Haryana Viklang Pension Status Check ऐसे करें 2023 में। विकलांग पेंशन लाभार्थी लिस्ट। 

  • इस List में आपको अपना नाम ढूढ़ने के लिए “Ctrl + F” दबा कर Search में जो भी आपका नाम है वह लिखना है। और आपका नाम आपके सामने आ जाएगा।

किस तारीख को विकलांग पेंशन बैंक खाते में आती है। कैसे चेक करें? Haryana Viklang Pension Status 2023.

ऑनलाइन हरियाणा दिव्यांग पेंशन स्टेटस कैसे चेक करे? |  Physical Handicap Pension Id Se Pension Kaise Dekhe | Aadhaar Card Number से Viklang Pension Status Check | Bank Account Number से Haryana Viklang Pension Kaise Check Kare.|  हरियाणा विकलांग पेंशन आवेदन स्टेटस कैसे चेक करे? | 

  • “हरियाणा विकलांग पेंशन योजना स्टेटस” देखने के लिए सबसे पहले आपको अपनी Device के अंदर Internet Browser में search बार के अंदर “Haryana Track Beneficiary Pension Details” टाइप करके Search करना है।

हरियाणा विकलांग पेंशन आवेदन स्टेटस कैसे चेक करे?

  • अब आपको निचे चित्र में दिखाए अनुसार Department of Social Justice and Empowerment के Link पर क्लीक करना है।
  • Link पर Click करने पर आप हरियाणा सरकार की सामाजिक कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के Homepage विजिट कर जाओगे।
  • अब आपको Homepage पर दिखाए अनुसार “आधार /पेंशन आईडी / खाता संख्या से पेंशन विवरण देखें” लिंक पर क्लिक करना है।
Haryana Viklang Pension Yojana Status 2023.

Haryana Viklang Pension Yojana Status कैसे चेक करे?

  • अब आपके सामने लाभार्थी के पेंशन विवरण देखें  Track Beneficiary Pension Details” वाली एक नई window open होगी जिसमे आपको।
  • आपको Haryana Viklang Pension Status Check करने के तीन ऑप्शन मिलेंगे। जिसमे उम्मीदवार पेंशन की आईडी, खाता संख्या (IFSC कोड के साथ) या फिर आधार संख्या इन तीनो में से किसी भी एक को दर्ज करना है।
  • और फिर दिए गए सुरक्षा कोड को दर्ज करके निचे दिए गए “विवरण देखे/ View Details” पर क्लीक करके हरियाणा विकलांग पेंशन लाभार्थियों को ट्रैक किया जा सकता है।

Haryana Viklang Pension Yojana Status / List Check

  • विवरण देखे/ View Details एक नई window open होगी। जिसमे आपको जिसमे विकलांग पेंशन योजना का लाभ लेने वाले व्यक्ति की सभी जानकारी होगी। जैसा की आप निचे चित्र में देख पा रहें है।
  • हरियाणा विकलांग पेंशन आपके बैंक खाते में किस तारीख को आती है यह चेक करने के लिए आपको Year वाले ऑप्शन पर क्लीक करके financial year को सेलेक्ट करना है।

Online Haryana Disability Pension status Status Check

  • Financial Year Select करने पर उस वर्ष में महीने की जिस Date को Pension आपके Account में आई वह चेक कर सकते है इसी के साथ Pension Ammount Check कर सकते है।

इस प्रकार आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से Haryana Viklang Pension Yojana Status / List Check कर सकते है।

Subject :-

Online Haryana Disability Pension status Status Check | Haryana Viklang Pension List Download Online |

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज की हमारी पोस्ट Online Haryana Viklang Pension List /Status Check Kaise Kare. आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे।

Read More:-

 

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Comment