सम्पूर्ण जानकारी।
- 1
- 2 हरियाणा बोर्ड सुपर 600 योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2023 .
- 3 हरियाणा सुपर 600 योजना एंट्रेंस चयन प्रक्रिया।
हरियाणा बोर्ड सुपर 600 योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2023 .
HBSE सुपर 600 योजना एप्लीकेशन फॉर्म। सुपर-600 योजना ऑनलाइन पंजीकरण। सुपर 600 योजना हरियाणा एप्लीकेशन फॉर्म online प्रक्रिया।
नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज हम आपको HBSE सुपर 600 योजना की जानकारी देंगे। जिससे आप भी इस HBSE सुपर 600 योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म अपने घर बैठे भर पाएंगे। इस सुपर-600 योजना का फार्म वही छात्र भर सकते है। पहले इस 100 फ्री कोचिंग योजना में केवल 100 बच्चों का सिलेक्शन (Selection) किया जाता था अब इस सुपर 100 योजना का नाम बदलकर सुपर 600 कर दिया गया है। हरियाणा सुपर 600 योजना हरियाणा में केवल ऑनलाइन पंजीकरण करके आवेदन कर सकते है आज का आर्टिकल ध्यान से पढ़िए।
Super 600 फ्री कोचिंग योजना हरियाणा क्या है?
HBSE सुपर 600 योजना हरियाणा सरकार के द्वारा स्कूली छात्रों को अच्छी शिक्षा देने के लिए चलाई गयी है। इस योजना में चयनित होने के लिए। केवल उन्ही विद्यार्थयों को शामिल किया गया है। जिनके 9th क्लास में 60 % से अधिक नंबर आए है। और बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की तर्ज पर 50% सीट को बेटियों के लिए आरक्षित कर दी है। इस हरियाणा सुपर 600 योजना में सलेक्शन पाने वाले विधार्थियों को हरियाणा सरकार के द्वारा दो साल फ्री कोचिंग (free NEET/IIT- JEE Coaching) दी जाती है ताकि विधार्थियों को भविष्य में अच्छी शिक्षा की सुविधा भी मिलती रहे।
हरियाणा Super 600 free Coaching Yojana के लाभ एवं विशेषताएं।
इस सुपर 600 फ्री कोचिंग योजना में 600 स्टूडेंट्स को फ्री की कोचिंग दी जाती है पहले केवल 100 स्टूडेंट्स इस योजना का लाभ ले सकते थे।
इस सुपर 600 फ्री कोचिंग योजना में Select होने वाले 400 छात्रों को ऑफलाइन कोचिंग व 200 छात्रों को ऑनलाइन कोचिंग दी जायेगी।
कोचिंग के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जुलाई में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।
जो भी छात्र 10वीं की परीक्षा दे चुके हैं उन्हें सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा में दाखिला लेना आवश्यक है तभी इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
जो स्टूडेंट्स कक्षा नौवीं में 60% अंकों के साथ पास हुए है। वही स्टूडेंट्स इस परीक्षा में भाग ले सकते है।
कोचिंग बैच जल्द शुरू करने के लिए दसवीं कक्षा के रिजल्ट आने की प्रतीक्षा न करते हुए नौवीं कक्षा के अंकों के आधार पर तैयार की जायेगी।
हरियाणा super hundred योजना शुरू करने का उद्देश्य।
हरियाणा सरकार का योजना सुपर 600 शुरू करने का उद्देश्य राज्य के प्रत्येक जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विधार्थी ऐसे प्रतिभावान विधार्थीयों के भविषमयी जीवन को उन्नत व उज्ज्वल बनाना है। जिसके तहत इन छात्रों को दो साल तक नीट और इंजीनियरिंग की मुफ्त कोचिंग कराई जाएगी। कोचिंग के साथ बच्चों को खाने एवं रहने की भी फ्री सुविधा मिलेगी । और सरकारी स्कूल को भी बढ़ावा मिलेगा ताकि बच्चे इनकी तरफ आकर्षित हो।
हरियाणा सुपर 600 योजना एंट्रेंस चयन प्रक्रिया।
HBSE सुपर 600 योजना का लाभ लेने वाले स्टूडनेटस को पहले एंट्रेंस एग्जाम में उत्तीर्ण होना जरूरी होगा। विभाग ने हरियाणा के सभी जिलों के गणित एवं विज्ञान विषय के विशेषज्ञ को सुपर 600 योजना के तहत नोडल अधिकारी बना दिए गए है, जो बच्चों को सुपर-600 कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे। तथा बच्चों तक जानकारी पहुँचाएगे। साथ ही नोडल अधिकारीयों की जिम्मेदारी बच्चों के ऑनलाइन पंजीकरण कराने में, एंट्रेंस एग्जाम लेने और बच्चों को परीक्षा केंद्र तक पहुँचाने में भी रहेगी। और अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे। Department of School Education सुपर 600 योजना।
सुपर 600 फ्री कोचिंग योजना हरियाणा के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट।
सुपर 600 योजना का ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए हमे निचे दिए दस्तावेज की जरूरत होगी।
- Student Registration Number (SRN)
- 10th सर्टिफिकेट या रिजल्ट। (80 % Above)
- मोबाइल फ़ोन नंबर।
- जीमेल आईडी।
- पहचान एवं एड्रेस के प्रमाण ।
- छात्र का आधार कार्ड।
- हरियाणा का स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
- नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
Key Highlights of Super 600 free Coaching Yojana Haryana:
योजना का नाम | Haryana Super 600 free Coaching Yojana |
योजना से संबंधित राज्य | हरियाणा |
योजना किसके द्वारा लांच की गयी | हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर |
योजना की शुरुआत कब हुई | वर्ष 2018 |
योजना से संबंधित विभाग | स्कूल शिक्षा विभाग |
अप्लाई ऑनलाइन सुपर 600 योजना हरियाणा एप्लीकेशन फॉर्म प्रक्रिया (How to apply online super 600 scheme farm haryana)
1. जो भी स्टूडेंट्स इस सुपर-600 प्रोग्राम योजना में भाग लेना चाहते है। उनके लिए सरकार ने एक गूगल ऑनलाइन फार्म जारी किया है। इसलिए जो भी विधार्थी सुपर 600 योजना का रजिस्ट्रेशन करना चाहता है। वो इस लिंक हरियाणा सुपर 600 योजना फॉर्म पर करे। जैसे ही आप इस पर क्लिक करते है तो आपके सामने चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा।
2. Whether passed Matriculation Exam from Government school of Haryana Government इसमें yes पर क्लिक करना है। ( नोट :- प्राइवेट स्कूल वाले स्टूडेंट्स ये फॉर्म नहीं भर सकते है। )
3. इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा। जिसमे आपको अपना Student Registration Number (SRN) डालना है। फिर आपको आगे की सभी डेटल जैसे स्टूडनेट नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, मदर और फादर नाम और अन्य जानकारी जैसे नीच चित्र में दिखाई गयी डालनी है।
4. ये सभी जानकारी डालने के बाद एक बार अच्छे से चेक कर ले और अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर दे।
5. इस प्रकार आप इस सुपर 100 योजना का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर पाएंगे।
6. अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर भी चेक कर सकते है। लिंक इस प्रकार है। http://www.schooleducationharyana.gov.in/
फ्री कोचिंग योजना हरियाणा हेल्पलाइन नंबर :-
हरियाणा शिक्षा विभाग से इस सुपर-600 फ्री कोचिंग स्कीम की जानकारी या किसी भी समस्या का समाधान के लिए आप इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है।
Address : | Directorate of School Education Plot No. 1/B, Shiksha Sadan, Sector-5, Panchkula-134109 (India) Tel: 0172-2560269 Fax: 0172-2560264 |
हेल्पलाइन फ़ोन नंबर : | हेल्पलाइन नंबर हेतु यहाँ क्लिक करें |
Email आई डी | edusecondaryhry@gmail.com |
हरियाणा में सुपर 600 स्कीम की घोषणा किसके द्वारा की गई।
:- मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर।
हरियाणा सुपर 600 योजना लिए ऑनलाइन फार्म कबसे शुरू होंगें?
:- Available Soon.
HBSE सुपर 600 योजना की एंट्रेंस एग्जाम कब होंगे?.
:- Available Soon.
हरियाणा सुपर 600 योजना लिए ऑनलाइन फार्म की अंतिम तिथि कब है?
:- Available Soon.
निष्कर्ष:-
दोस्तों मुझे पूरा विशवास है की आज की हमारी पोस्ट “REGISTRATION FOR SUPER 600 PROGRAM Haryana 2023“ आपको बहुत ही अच्छी लगी होगी। आपको समझ में आ रही होगी। और आज आपने बहुत कुछ सिखा है तो अपने दोस्तों को सिखाने के लिए इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। (और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी WEBSITE को सब्सक्राइब जरुर करे. PM Kisan Samman Nidhi Yojana Status Online.: Next Article. धन्यवाद।
Read More:-