Haryana Voter Card Date of Birth Change कैसे करे 2023 में। हरियाणा वोटर कार्ड जन्म तिथि में बदलाव करे मिन्टों में।

Haryana Voter Card Date of Birth Change कैसे करे। हरियाणा वोटर कार्ड जन्म तिथि में बदलाव करे मिन्टों में।

सम्पूर्ण जानकारी।

ऑनलाइन हरियाणा वोटर कार्ड में जन्म तिथि सही कैसे करे? Haryana Voter Card Date of Birth Correction. 

हरियाणा वोटर आईडी कार्ड में ऑनलाइन जन्म तिथि कैसे ठीक करें? | Haryana Voter Card Date of Birth Change ऐसे करें। | Haryana Online Voter id Card जन्म तिथि बदले | Haryana Voter Card Date of Birth Change | 

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ ” Haryana Voter Card Date of Birth Change कैसे करे?”  जैसा की आप सभी को पता है। वोटर आईडी कार्ड ( पहचान पत्र ) का उपयोग भारत में मतदान प्रक्रिया के अलावा अन्य सरकारी योजनाओं में लाभ लेने हेतु भी इस दस्तावेज का इस्तेमाल होता है। इसलिए वोटर कार्ड में दी गयी व्यक्तिगत जानकारी भी सही होनी चाहिए।

अक्सर देखा जाता है। की लोगो के Voter id card में Mistake होने के कारण उन्हें सरकारी सुविधा के साथ साथ अन्य डॉक्यूमेंट बनवाने में भी समस्या आती है। जैसे Ration Card, Licence, domicile certificate, Income Certificate आदि अन्य डॉक्यूमेंट बनवाने के लिए हमारे Voter id Card में पर्सनल जानकारी सही होनी चाहिए।

इसलिए यदि आपके Voter id Card में Date of Birth गलत है। तो इस समस्या से निजात दिलाने के लिए हरियाणा निर्वाचन आयोग ने ऑनलाइन Haryana Voter Card Date of Birth Change ठीक करवाने की भी सुविधा दी है।

हरियाणा वोटर आईडी कार्ड में बदलाव करने के लिए जरूरी शर्ते। 

1. Online Haryana Voter Card Date of Birth Change करते समय आप केवल तीन पर्सनल जानकारी ही एक बार में  चेंज या बदलाव कर सकते है। जैसे- आपका नाम, फोटो, लिंग, जन्म-तिथि और पता आदि।

2. हरियाणा वोटर आईडी कार्ड में जन्म तिथि ठीक करते समय हम चाहे भारत के किसी भी राज्य में रहते हो। हमे केवल फार्म न० 8 भरना है। भारत के बहार NRI लोगो के लिए अलग से सुविधा है।

3. Haryana Voter id Card में Online Date Of Birth सुधार करते है तो आपके पास जन्म तिथि का एक वैलिड प्रूफ डॉक्यूमेंट होना बहुत जरूरी है।

4. साथ ही आपको ऑनलाइन फॉर्म भरने की थोड़ी बहुत जानकारी भी अवश्य होनी चाहिए। ताकि आपको Haryana Voter Card Date of Birth Correction form भरते वक्त डॉक्यूमेंट अपलोड और अन्य जानकारी भरने में कोई परेशानी न हो।

हरियाणा वोटर आईडी कार्ड में जन्म तिथि सही करवाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट।

Haryana Voter Card Date of Birth Change सही करवाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट हैं: यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि आपके द्वारा अपलोड किए जाने वाले सभी जन्म तिथि से संबंधित सभी दस्तावेज वैध और अप-टू-डेट होने चाहिए.

Online Haryana Voter Id Card जन्म तिथि ठीक करते समय प्रयोग होने वाले डॉक्यूमेंट की सूची इस प्रकार है। :- Date of Birth Proof चेंज करने के लिए लगने वाले  Document List.

  • आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र। (Birth Certificate)
  • आवेदक की शैक्षणिक योग्यता मार्कशीट। ( Education Marksheet 5th, 8th, 10th, 12th )
  • आवेदक का पैन कार्ड। (Pan Card )
  • आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस ( Driving Licence )
  • कैंडिडेट आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • कैंडिडेट Indian Passport.
  • आवेदक का एक कलर या ब्लैक & वाइट फोटो।

हरियाणा वोटर आईडी कार्ड में ऑनलाइन जन्म तिथि सही करने से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी।

आर्टिकल का नामहरियाणा मतदाता पहचान पत्र में ऑनलाइन जन्म तिथि कैसे बदले?
पोर्टलमतदाता सेवा पोर्टल / वोटर पोर्टल
लाभार्थीहरियाणा के सभी नागरिक
वोटर आईडी कार्ड करेक्शनऑनलाइन/ ऑफलाइन
उद्देश्यहरियाणा नागरिकों को वोटर कार्ड से संबंधित सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध करवाना
ऑफिसियल वेबसाइटwww.nhttps://voters.eci.gov.in/loginvsp.in
ऑफलाइन करेक्शन फॉर्मफॉर्म 8 यहां से डाउनलोड करें

Haryana Voter Card Date of Birth Change करने के लिए पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें?

Step 1:-

हरियाणा वोटर कार्ड में ऑनलाइन Correction ठीक करने के लिए सबसे पहले आपको Chief Electoral Officer Haryana पर  रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Step 2:-

आप हमारे द्वारा दिए गए इस लिंक द्वारा भी Election commission of India Portal (मतदाता सेवा पोर्टल) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर Registration/Login कर सकते है।

Step 3:-

सबसे पहले Login पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। इसमें आपको अपना आपका रेजिस्टरड Mobile Number/EPIC no.  भर देना है।

Step 4:-

और फिर रजिस्ट्रेशन करते समय अपने जो Password दिया था वो भर देना है। इसके बाद Captcha Code भर देना है और Request OTP के बटन पर क्लीक कर देना है। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।

Haryana Voter Card Date of Birth Change कैसे करे 2023 में। हरियाणा वोटर कार्ड जन्म तिथि में बदलाव करे मिन्टों में।

Step 5:-

Request OTP के बटन पर क्लीक करने के बाद आपके रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।बता दे की यह OTP केवल 3 मिनट के लिए वैलिड रहेगा। इस OTP भर कर Verify & Login के बटन पर क्लीक कर देना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया हैं।

Haryana Voter Card Date of Birth Change कैसे करे 2023 में। हरियाणा वोटर कार्ड जन्म तिथि में बदलाव करे मिन्टों में।

Step 6:-

Login करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। इसमें आपको सबसे पहले Form no.8 के ऑप्शन पर क्लिक जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

Haryana Voter Card Date of Birth Change कैसे करे 2023 में। हरियाणा वोटर कार्ड जन्म तिथि में बदलाव करे मिन्टों में।

Step 7:-

Form no.8 पर क्लीक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस नज़र आएगा। जिसमे आपको Other elector के ऑप्शन पर टिक कर लेना है।

Step 8:-

इसके बाद आपको अपना वोटर कार्ड का Epic Number भर देना है। इसके बाद Submit बटन पर क्लिक कर देना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

Haryana Voter Card Date of Birth Change कैसे करे 2023 में। हरियाणा वोटर कार्ड जन्म तिथि में बदलाव करे मिन्टों में।

Step 9:-

Submit करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर नया इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा। इसमें आपको बहुत से ऑप्शन देखने को मिलेंगे। जिसमे से आपको Correction of Entries in Existing Electoral Roll के ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया।

Haryana Voter Card Date of Birth Change कैसे करे 2023 में। हरियाणा वोटर कार्ड जन्म तिथि में बदलाव करे मिन्टों में।

Step 10:-

इसके बाद आपके सामने जन्म तिथि में सुधार करने के लिए Form no.8 खुल जायेगा जिसमे आपको सबसे पहले अपनी Form Language को सेलेक्ट कर लेना है। यदि आप फॉर्म हिंदी लैंग्वेज में भरना चाहते है तो हिंदी सेलेक्ट करे नहीं तो English सेलेक्ट करे। जैसा की निचे स चित्र में दिखाया गया है।

Haryana Voter Card Date of Birth Change कैसे करे 2023 में। हरियाणा वोटर कार्ड जन्म तिथि में बदलाव करे मिन्टों में।

Online Haryana Voter Card Date Of Birth Correction फार्म कैसे भरे? Step by Step In Hindi.

अगर आप भी अपने Online Haryana Voter Card Date of Birth Change. (पहचान पत्र ) घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से करना चाहते है. तो निचे बताए गए तरीकों को फॉलो करे। इसके बाद आप आप ऑनलाइन हरियाणा वोटर कार्ड में जन्म तिथि को ठीक कर सकते है।

Step 1 :-

Voter id Card में जन्म तिथि Correction ठीक करने के लिए लॉगिन करने के बाद आपको Form no.8 के Section A में अपनी Personal Details को चेक कर लेना है। इसके बाद Next के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

Haryana Voter Card Date of Birth Change कैसे करे 2023 में। हरियाणा वोटर कार्ड जन्म तिथि में बदलाव करे मिन्टों में।

Step 2:-

इसके बाद आपको Section B में अपना Name और EPIC NO चेक कर लेना है। इसके बाद आपको Adhaar Details पर क्लीक करके अपना आधार नंबर भर देना है। इसके बाद अपना Mobile Number भर कर Next के बटन पर क्लीक कर देना है जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

Haryana Voter Card Date of Birth Change कैसे करे 2023 में। हरियाणा वोटर कार्ड जन्म तिथि में बदलाव करे मिन्टों में।

Step 3 :-

हरियाणा वाटर कार्ड में Date Of Birth ठीक करने के लिए आपको सेक्शन C में Correction Of Entries in Existing Electoral Roll को चेक कर लेना है जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।  बता दे की जन्म तिथि में बदलाव करने के लिए आपको केवल इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है। तभी आप अपना अपना Date of Birth में correction ठीक कर सकते है।

Haryana Voter Card Date of Birth Change कैसे करे 2023 में। हरियाणा वोटर कार्ड जन्म तिथि में बदलाव करे मिन्टों में।

Step 4:-

अगले सेक्शन में आपको DoB/Age के कॉलम पर क्लीक कर लेना है। इसके बाद आपके पास जन्म तिथि के प्रूफ का डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के लिए ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको अपना Date of Birth Certificate या कोई भी जन्म तिथि के प्रूफ का दस्तावेज सेलेक्ट कर अपलोड कर देना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

Haryana Voter Card Date of Birth Change कैसे करे 2023 में। हरियाणा वोटर कार्ड जन्म तिथि में बदलाव करे मिन्टों में।

Step 5 :-

इसके बाद अगले सेक्शन में आपको Declare करना है की आपके द्वारा दी गयी सभी जानकारी पूर्णतया सही है। सहमति देने के बाद आपको Place में आपके जिले / शहर का नाम भर देंना है इसके बाद आपको Next के बटन पर क्लिक कर देना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

Haryana Voter Card Date of Birth Change कैसे करे 2023 में। हरियाणा वोटर कार्ड जन्म तिथि में बदलाव करे मिन्टों में।

Step 6:-

इस सेक्शन में आपको दिए गए Captcha Code को भर देना है इसके बाद Preview and Submit के बटन पर क्लीक कर देना है। इसके बाद आपके सामने आपके द्वारा भरी गयी सभी डिटेल्स का Preview चेक कर लेना है इसके बाद Final Submit के बटन पर क्लीक करना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

Haryana Voter Card Date of Birth Change कैसे करे 2023 में। हरियाणा वोटर कार्ड जन्म तिथि में बदलाव करे मिन्टों में।

Step 7 :-

Final Submit के बटन पर क्लीक करने के बाद आपका हरियाणा वोटर कार्ड Date of birth Correction ठीक करने का Form सफलतापूर्वक सबमिट हो जायेगा। इसके बाद आपको Download Acknowledgement के बटन पर क्लीक करके डाउनलोड कर सकते है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

Haryana Voter Card Date of Birth Change कैसे करे 2023 में। हरियाणा वोटर कार्ड जन्म तिथि में बदलाव करे मिन्टों में।

Step 8 :-

Haryana Voter Card Date of Birth Change करने का Form Submit करने के बाद आपको Mobile Number पर Reference number प्राप्त हो जाएंगे। जिसके द्वारा आप अपने Voter Card का Application Status देख सकते है।

Haryana Voter Card Date of Birth Change करने से संबंधित महत्तपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर।

Q1. ऑनलाइन हरियाणा वोटर ID कार्ड में करेक्शन करने के फायदे है ?

:- Voter ID Card में ऑनलाइन सुधार करने से देश के नागरिकों का समय व धन दोनों की बचत होती है उन्हें किसी भी सरकारी दफ्तर में नहीं जाना होता है वह घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से हरियाणा मतदाता पोर्टल पर जाकर वोटर कार्ड की गलती में सुधार कर सकते है।

Q2. Haryana Voter Card Date of Birth Change की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

:- हरियाणा वोटर आईडी कार्ड में जन्म तिथि ऑनलाइन सही करने के लिए आप Voter Portal या फिर https://ceoharyana.gov.in/की वेबसाइट पर जाकर कर सकते है। जैसा की आपको ऊपर इस लेख में बताया गया है।

Q3. हरियाणा वोटर आईडी कार्ड में जन्म तिथि सही करने का ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड कैसे करें?

:- हरियाणा वोटर आईडी कार्ड में ऑफलाइन करेक्शन के लिए आपको हरियाणा मतदाता सेवा पोर्टल के होम पेज पर विजिट करके Form 8-Application for Correction डाउनलोड करना होता है।

Q4. हरियाणा वोटर आईडी कार्ड में जन्म तिथि एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक कर सकते है?

:- मतदाता पहचान प्रमाण पत्र एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए आवेदक के पास reference id का होना जरूरी है यह आईडी आप को वोटर कार्ड में ऑनलाइन करेक्शन करवाने और नया वोटर कार्ड बनवाने के बाद प्राप्त होती है। इसके साहयता से आप https://ceoharyana.gov.in/ की वेबसाइट पर जाकर Track Application Status के ऑप्शन पर क्लीक करके चेक कर सकते है।

Haryana Voter Card Date of Birth Change से संबंधित हेल्पलाइन नंबर।

टोल फ्री नंबर: 1800111950
EPABX: 23052205 – 10, 23052212 – 18, 23052146, 23052148, 23052150
Email: [email protected]
Faxline: 23052219, 23052162/63/19/45
Control Room: 23052220, 23052221

Subject:-

Haryana Voter Card Date of Birth Change Online In Hindi |   How to Update Photo, Name Address in Voter ID Card Online in HIndi.  | वोटर कार्ड में जन्म तिथि कैसे बदले ऑनलाइन |  Haryana Voter Card Date of Birth Change Online | Haryana Voter Card Date of Birth Change Online |  

निष्कर्ष:-

दोस्तों मुझे पूरा विशवास है की आज की हमारी पोस्ट ” Hariyana Voter Card Date of Birth Change कैसे करे? “ से जुडी जानकारी उपलब्ध कराई है। उम्मीद करते है आपको पोस्ट से जुडी जानकारी पसंद आयी होगी। जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों व प्रियजनों को शेयर करना न भूले अगर आपको Online Haryana Voter Card Date of Birth Change करने में कोई समस्या है तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी WEBSITE को सब्सक्राइब जरुर करे। Next Article.  धन्यवाद।

Read More :-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Comment