Iti Admit Card Download 2023 कैसे करें? यहां से डाउनलोड करें आईटीआई प्रवेश पत्र।

ITI Admit Card Download

Ncvt आईटीआई प्रवेश पत्र 2023 . ITI Admit card Print Download कैसे करें? 

Online ITI Admit Print Download कैसे करें? | How To Print Haryana ITI Admit Card Online In Hindi. | ऑनलाइन आईटीआई प्रवेश पत्र चेक कैसे करे? | Check Online ITI Hall Ticket In Hindi | ITI Admit Card Print Download In Hindi. | ITI Exam Hall Ticket Print Kaise Download Karen |

Iti Admit Card Download 2023 :- नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज आपको ITI Admit Card Print Download करने की जानकारी देने वाले है। जैसा की आप सभी को पता है की विद्यार्थी आईटीआई में एडमिशन लेकर अलग अलग कोर्सों का व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करता है। जब व्यवसायिक प्रशिक्षण कम्पलीट हो जाता है. तो Industrial Training Institute द्वारा exam लिया जाता है। एग्जाम में बैठने के लिए हमारे पास आईटीआई प्रवेश पत्र होना जरूरी है. और आज के इस आर्टिकल में हम आपको Iti Admit Card Download करना बताएंगे।

ऑनलाइन आईटीआई प्रवेश पत्र चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट।

आर्टिकल का नामITI Admit Card Download 2023 में कैसे करें
ऑनलाइन आईटीआई प्रवेश पत्र डाउनलोड Click Here
आईटीआई एडमिट कार्ड डाउनलोड माध्यमऑनलाइन
सत्र2023
सम्बंधित बोर्डMinistry Of Skill Development And Entrepreneurship
(राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद)
लाभार्थीसभी विद्यार्थी
सेमेस्टर1st, 2nd, 3rd, 4th
उद्देश्यतकनीकी और कौशल के क्षेत्र में बढ़ावा देना
सम्बंधित राज्यभारत के सभी राज्य
ऑफिसियल वेबसाइटncvtmis.gov.in

ITI का एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें? ITI Exam Hall Ticket Print Online.

ITI NCVT, SCVT Admit Card Download करने के लिए निचे दिए गए Steps को फॉलो करके आप औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।

Step1. सबसे पहले आप अपनी डिवाइस के Internet Browser में Ncvt Mis Portal टाइप करके Search कर लेना है। सर्च करने पर सर्च रिजल्ट में ncvtmis.gov.in पर Click  करना है जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।

ITI Exam Hall Ticket Print Kaise Download Karen

Steps2. NCVT की Official Website के लिंक  पर क्लीक करने पर आप Ministry Of Skill Development And Entrepreneurship के आधिकारिक पोर्टल पर जा सकते है। पर विजिट कर जाएंगे। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।

Online ITI Admit Print Download कैसे करें? ITI Exam Hall Ticket Print Online.

Step3. आईटीआई प्रवेश पत्र निकालने के लिए आपको Menu Bar के अंदर Trainee Tab के अंदर दिए गए Trainee Profile के लिंक पर क्लीक करना है। जैसा चित्र में दिखाया गया है।

डाउनलोड आईटीआई प्रवेश पत्र।

Step4.  Trainee Profile पर क्लीक करने पर आपके सामने Enter Details to View Trainee Profile नाम से फॉर्म ओपन हो जाएगा। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है। जिसमे आपको :-

  • Registration Number.
  • Father/Guardian Name.
  • Student Date of Birth.

इसके बाद आप Enter image Text Code डालकर निचे दिए गए Submit बटन पर क्लीक करना है।

Online ITI Admit Card Kaise Pta Kare

Note:-  Registration Number वाले ऑप्शन के अंदर आपको ITI Roll Number / Registration Number के आगे बड़ा R भी टाइप करना है। जैसे R1700000000. अगर Registration Number के आगे जीरो लगा है तो उसे हटा दे।

Steps5. Submit पर क्लीक करने पर आपकी सभी इनफार्मेशन ओपन हो जाएगी। जैसे की

  1. Trainee Profile.
  2. Trainee Institute Detail.
  3. Hall Ticket Eligibility.

Step6. आपको सबसे अंत में  Hall Ticket Eligibility का option मिलेगा इसी Hall Ticket Eligibility में आपको Hall Ticket के निचे बने Search icon पर क्लीक करने पर आपका ITI Admit Card Print Download Pdf Format में हो जाएगा।

आईटीआई प्रवेश पत्र प्रिंट डाउनलोड 2022

इस प्रकार आप घर बैठे ऑनलाइन आईटीआई प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है जिसे आप अपने नजीकी साइबर कैफ़े पर जाकर इसको प्रिंट करवा सकते है।

Iti Admit Card Download करने से संबंधित प्रश्न उत्तर । FAQS.

Q1. ITI Admit Card Download Direct Link क्या है?

Ans. NCVT MIS ITI एडमिट कार्ड डाउनलोड 2023 करने के लिए आपको ncvtmis.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर करना है। अब आपके सामने इसका डैशबोर्ड  खुल जायेगा जहां पर आपको Download ITI Admit Card 2023 के विकल्प पर क्लीक करना है। इसके बाद आपके सामने आईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जायेगा जिसे आप प्रिंट करवा सकते है। अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को पढ़े।

Q2. क्या ITI Exam Admit Card डाउनलोड होने शुरू हो गए है।

Ans. हाँ, यह एक सामन्य प्रश्न है प्रत्येक वर्ष आईटी के एडमिट एग्जाम शुरू होने से पहले ही ncvtmis.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाते है। आप भी Iti Admit Card Download करना चाहते है। तो आपको अपना आईटीआई एडमिट कार्ड चेक करने के लिए बार बार NCVT MIS पोर्टल पर विजिट करते रहना होगा।

Q3. All Trade Iti Admit Card Download कैसे करें?

Ans. आप ncvtmis.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने आईटी के रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना है।  इसके बाद पिता का नाम व जन्मतिथि दर्ज करके आप आसानी से Iti All Trade Admit Card Download 2023 कर सकते है।

Q4. Iti Admit Card निकालने के लिए क्या चाहिए।

Ans. ऑनलाइन आईटीआई एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विद्यार्थी के पास Iti Registration Number, Father Name With Spelling और Date of Birth की आवश्यकता होती है।

Q5. ITI Admit Card Download करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Ans. आप एनसीवीटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://www.ncvtmis.gov.in/ पर विजिट करके अपना आईटीआई प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड व चेक कर सकते है। आपको बता दे की बिना आईटीआई प्रवेश पत्र के परीक्षा हॉल में एग्जाम नहीं देने दिया जाएगा।

Subject :- 

ITI Admit Card Download Online In Hindi 2023 . |  आईटीआई प्रवेश पत्र प्रिंट डाउनलोड 2023 | एनसीवीटी / एससीवीटी आईटीआई एग्जाम प्रवेश पत्र डाउनलोड 2023 | Online ITI Admit Card Kaise Pta Kare | 

निष्कर्ष:-

दोस्तों मुझे पूरा विशवास है. आज की हमारी पोस्ट आपको बहुत ही अच्छी लगी होगी। यदि आज आपने बहुत कुछ सिखा है तो अपने दोस्तों को सिखाने के लिए इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे.

Read More:-

  1. आईटीआई रिजल्ट कैसे देखे?
  2. आईटीआई मार्कशीट वेरिफिकेशन कैसे करें?
  3. आईटीआई में एडमिशन के लिए योग्यता। 
  4. ट्रेड क्या होता है आईटीआई के अंदर। 
  5. आईटीआई सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?
  6. अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
  7. ऑनलाइन आईटीआई में एडमिशन कैसे ले?

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।