आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया। कैसे बनता है आधार कार्ड आधार सेंटर में।

आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया। कैसे बनता है आधार कार्ड आधार सेंटर में।

आधार कार्ड क्या होता है? आधार कार्ड फुल इनफार्मेशन हिंदी में। 

BENEFITS of  AADHAAR CARD | आधार कार्ड के उपयोग | आधार कार्ड बनवाने के फायदे। । नया आधार कार्ड कहां से बनवाएं | न्यू आधार पंजीकरण कैसे करवाएं | आधार कार्ड बनवाना क्यों जरूरी होता है। What is Aadhaar Card?. |  Kaise Bnta Hai Aadhaar Card. | AADHAAR CARD कैसे बनवाएं फुल प्रोसेस |

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज आप लोगों को आधार कार्ड के बारे में संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दूंगा जैसे कि आधार कार्ड क्या होता है। और आधार कार्ड के फायदे। आज के समय में आधार कार्ड सभी भारतीयों के पास होना बहुत जरूरी हो गया। बिना आधार कार्ड के हम किसी भी प्रकार की सरकारी योजना व सरकारी सेवा का लाभ भी नहीं उठा सकते है।

आधार कार्ड होना क्यों जरूरी है? 

जैसा की आप सभी को पता है कि Aadhaar Card एक Proof Identity (POI) के तौर पर उपयोग में लाया जाता है। आधार कार्ड आने से पहले Voter Id Card, Driving Licence, Ration Card   इत्यादि आइडेंटी प्रूफ प्रयोग में लाए जाते थे। परंतु अब ऐसा नहीं है अब अब एक अकेला आधार कार्ड सभी Document का डाटा अपने अंदर संजोय हुए हैं।

आजकल हर Online, Offline आवेदन  जैसे Government Job,  New Sim Card, बैंक में खाता खुलवाने, ऑनलाइन टिकट बुक करते समय, गैस कनेक्शन लेते समय  आधार कार्ड नंबर का प्रयोग किया जाता है। कहीं घूमने जाते हैं तो वहां भी आधार कार्ड लिया जाता है।

आधार कार्ड क्या है। आधार कार्ड की परिभाषा हिंदी में। 

आधार कार्ड एक प्रकार का नंबर होता है। जिसे हम यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर भी कहते हैं । (Unique Identification Number) जिसे भारत सरकार के दवारा लागू किया गया जो कि भारत के हर व्यक्ति की पहचान बताने में सक्षम होगा। क्योंकि आधार कार्ड बनाते समय व्यक्ति के फिंगरप्रिंट व्यक्ति के आंखों को भी स्कैन किया जाता है। यह आधार कार्ड बच्चे के जन्म होते ही अस्पताल में तुरंत ही बना दिया। जाते हैं।

ताकि उस बच्चे को एक नई पहचान मिल सके या उस आधार कार्ड के जरिए उस बच्चे की पहचान की जा सके। इस योजना को सफल बनाने की जिम्मेदारी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( Unique Identification Authority of India (UIDAI) जिसे हम शॉर्टकट में यूआईडीएआई भी कहते हैं। जो पूरे भारत के नागरिकों का डाटा संभाल कर रखे हुए हैं।

आधार कार्ड में क्या क्या अंकित रहता है। 

आधार कार्ड में कुल 12 डिजिट का यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर होता है। जिसे हम आधार कार्ड नंबर बोलते हैं इसमें व्यक्ति का नाम, व्यक्ति की फोटो, व्यक्ति की आयु, व्यक्ति का लिंग और उसका राज्य, जिला, तहसील, गांव, वार्ड नंबर उसका पूरा एड्रेस आधार कार्ड पर अंकित होता है। और लास्ट में एक BAR CODE भी होता है।

जिस को स्कैन करने से  आधार कार्ड की पूरी जानकारी आपके मोबाइल फोन में आ जाएगी। जिसके कारण इस आईडी प्रूफ की महत्वता और अधिक बढ़ जाती है। यह आधार प्रत्येक भारतीय के पास होना बहुत जरूरी है।अगर आप अभी तक अपना आधार कार्ड नहीं बनवाए तो अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाकर अपना आधार कार्ड जरूर बनवाएं।

आधार कार्ड बनवाने के लाभ।  

1. जिनके पास आधार कार्ड है और वह अपना PASSPORT  बनाना चाहते हैं तो उन्हें 10 दिन के अंदर पासपोर्ट मिल जाएगा।

2. अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आपका पैन कार्ड भी बन जाएगा। अन्यथा पैन कार्ड भी नहीं बनेगा।

3. बिना आधार कार्ड और पैन कार्ड के आप किसी भी बैंक में खाता नहीं खुलवा सकते हैं।

4. बिना आधार कार्ड के आप किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं उठा सकते हैं।

5. बिना आधार कार्ड के आप किसी भी Government Job का Online, Offline आवेदन भी नहीं कर सकते।

6. अगर बात आज के टाइम की करें तो बिना आधार कार्ड के आप अपना नया राशन कार्ड भी नहीं बनवा सकते।

7.  आधार कार्ड होने से आपको इनकम टैक्‍स रिटर्न भरने में भी सुविधा मिलेगी क्योकि पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होता है। जिससे इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल को ऑनलाइन वेरिफाई किया जा सकता है।

8. आधार कार्ड और पैन कार्ड बैंक आकउंट से लिंक होने पर सरकारी स्कीमो में मिलने वाली सब्सिडी सीधे आपके अकाउंट में आती है।

आधार कार्ड बनवाने के लिए जरूरी डॉक्युमनेट। 

आधार कार्ड भारत में रहने वाले सभी उम्र के लोगों के बनाए जाते है। आधार कार्ड बनवाने के लिए हमारे पास कुछ दस्तावेज की जरूरत होती है। जो इस प्रकार है। : – पासपोर्ट , पैन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, गवर्नमेंट फोटो आईडी कार्ड, सर्विस कार्ड, बैंक खाते की पासबुक या कोई ऐसा दस्तावेज जो तहसीलदार या फिर किसी गैजेटेड ऑफीसरसे प्राप्त किया गया हो।, बिजली का बिल जो 3 महीने से पुराना हो।, पानी का बिल, 5TH, 8TH,10th सर्टिफिकेटआदि। डॉक्यूमेंट लगते है। आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया में।

आधार पंजीकरण केंद्र में नया आधार कार्ड कैसे से बनवाएं?

1. अगर आपके पास भी आधार कार्ड नहीं है और आप भी अपना आधार कार्ड बनवाना चाहते है। तो आपको अपने नजदीकी आधार सुधार केंद्र यानिकि आधार अपडेट नामांकन सेंटर में जाना होगा।  

2. अगर आपको अपने नजदीकी आधार अपडेट सेंटर की जानकारी नहीं है तो आप इस लिंक पर क्लिक पर करके अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र का पता जान सकते है।

3. आधार कार्ड बनवाने के लिए ऊपर बताए गए डॉक्यूमेंट में से जो भी डॉक्युमेंट आप के पास है। आधार सेंटर पर साथ ले जाए।

4. आधार अपडेट सेंटर जाकर आपको एक ऑफलाइन फॉर्म जिसमे आपको अपने डॉक्युमेंट के हिसाब से अपना नाम, फादर नेम, डेट ऑफ़ बर्थ, फुल एड्रेस, अपने डॉक्यूमेंट के हिसाब से सही डाले साथ ही मोबाइल नंबर और अपनी जीमेल आईडी भी डालनी है। मोबाइल नंबर आप अपने ही डाले।

5. और जब आपका नंबर आजाए तो आपको अपना आधार फॉर्म व सभी डॉक्यूमेंट जो आप साथ लाए थे Aadhar Card बनाने वाले अधिकारी को उनकी फोटो कॉपी और ओरिजनल दिखाने होगे।

6. इसके बाद आपकी आंखों का Retina Scan किया जाएगा फिर दोनों हाथों के Finger Print scan किए जाएंगे। साथ ही आपकी एक तस्वीर भी आधार में सेंटर में आधार कार्ड के लिए खींची जाती है।

7. और आधार कार्ड बनवाने की खत्म होने पर वहा आपको एक acknowledgement receipt दे दी जाएगी। जिस से आप अपने आधार कार्ड के स्टेटस को चेक कर सकते है।

8. और 5 से 10 दिन बाद आपके मोबाइल नंबर पर आधार बन जाने का मैसेज आ जाता है। जिसे आप ऑनलाइन acknowledgement receipt द्वारा डाउनलोड भी कर सकते है। और लगभग एक महीने के अंदर आपके एड्रेस पर डाक द्वारा भी आ जाता है।

नोट:-  आधार कार्ड बनवाते समय एक बात का ध्यान रखें कि आधार कार्ड में आपके द्वारा दी जाने वाली सभी जानकारी जैसे आप का नाम, पिता जी का नाम, आप की डेट ऑफ बर्थ, आपका पूरा एड्रेस आपके दवारा दिए जाने वाले डॉक्यूमेंट से मेल खाता है या नहीं जरुर चेक कर ले। ताकि आपको बाद में किसी भी कठिनाई का सामना ना करना पड़े।

निष्कर्ष :- 

दोस्तों मुझे पूरा विश्वास है कि आप लोगो को मेरे द्वारा दी गई जानकारी  आधार कार्ड कैसे बनवाए Aadhaar Update Center में। आधार कार्ड के फायदे व लाभ।  समझ में आ गई होगी। आप से Request है कि आप लोग इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस रिश्तेदारों अपने दोस्तों में शेयर जरूर  करें। अगर आपके यदि कोई सुझाव हो या आर्टिक्ल में कही कोई गलती है तो हमे कमेंट करके जरूर बताए। ऐसे ही इंटरेस्टिंग जानकारी लेने के लिए बने रहे हमारी Website पर।  धन्यवाद।

Read More:-

  1. पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई फुल प्रोसेस। 
  2. आधार नंबर के द्वारा पैन कार्ड अप्लाई कैसे करे।
  3. बिना डॉक्यूमेंट के नया आधार कार्ड कैसे बनवाए? 
  4. आधार को पैन नंबर के साथ लिंक कैसे करे ऑनलाइन।
  5. आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर अपडेट है कैसे चेक करे।
  6. बिना डॉक्यूमेंट के आधार कार्ड का पता कैसे बदले? जाने हिंदी में।
  7. आधार वैलिडेशन लेटर के द्वारा अपना आधार कार्ड पता कैसे अपडेट करें।
  8. आधार कार्ड में एड्रेस कैसे चेंज करे?
  9. VIRTUAL आईडी को कैसे जनरेट करते हैं?
  10. आधार अपडेट सेंटर कैसे पता करे? 

 

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।