Online Bijli Bill Account Number Haryana कैसे पता करें? जाने हिंदी में।
हरियाणा-बिजली-बिल-अकाउंट कैसे निकाले | How to Check Haryana Electricity Account Number Online In Hindi. | Online Haryana Bijli Bill Account Number Kaise Check Kare | हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी बिल अकाउंट नंबर कैसे पता करे ? | Haryana Bijli Bill Account Number Online Kaise Dekhe |
नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज हम आपको ऑनलाइन हरियाणा बिजली वितरण निगम की ऑफिसियल वेबसाइट से Haryana Bijli Bill Account Number पता करने की जानकारी देंगे। अगर आप हरियाणा राज्य से संबंध रखते है। और आपको भी इलेक्ट्रिसिटी बिल अकाउंट नंबर की जरूरत है।
तो आप हमारे आज के इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ कर ऑनलाइन हरियाणा बिजली मीटर नंबर से अकाउंट नंबर देख सकते है। तो चलिए शुरू करते है। हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी बिल अकाउंट नंबर कैसे पता करे ?
Note :-
आज के इस आर्टिकल में हम आपको Old Bijli Bill Account Number या Meter Number से New Bijli Bill Account Number के बारे में बताएंगे। क्योकि हरियाणा के कुछ जिलों में पहले Old Bijli Bill Account Number (Meter Number) से Bijli Bill से संबंधित बिल जमा करने से लेकर बिल देखना आदि कार्य होते थे। परन्तु अब हरियाणा बिजली वितरण निगम ने नए 10 अंकों के Bijli Bill Account Number जारी कर दिए है। Old Account Number कुछ इस तरह दिखाई देते है। N23NN230000 जो की 11 व 16 अंकों के थे।
Haryana Bijli Bill Account Number क्या होता है। Account Number की जरूरत क्यों होती है?
हरियाणा बिजली बिल अकाउंट संख्या 10 अंको का होता है। Bijli Bill Account Number की साहयता से आप ऑनलाइन घर बैठे अपने mobile Phone से हरियाणा बिजली का बिल चेक करने के साथ जमा भी कर सकते है। और साथ आप हरियाणा बिजली बिल अकाउंट नंबर द्वारा Bijli Bill Payment History, Old Bill Payment Salip, Old Electricity Bill चेक कर डाउनलोड भी कर सकते है।
इसके अलावा आप Electricity Bill Account Number की सहायता से Haryana Bijli Vitran Nigam की official Website पर जाकर My Account वाले ऑप्शन पर अपना Registration कर सकते है।
रजिस्ट्रेशन करने से आप हरियाणा बिजली बिल से संबंधित ऊपर बताए गए सभी कार्य आसानी से एक क्लिक में कर सकते है। इसलिए आपको अपना हरियाणा Bijli Bill Account Number पता होना बहुत जरूरी है।
हरियाणा बिजली मीटर नंबर कैसे पता करे ? चेक बिजली कनेक्शन मीटर नंबर हरियाणा।
वैसे तो Bijli Bill पर सब कुछ लिखा होता है। जैसे निचे चित्र में दिखाया गया है। Account Number व Bijli Meter आपके Bijli Bill पर लिखा होता है। परन्तु यदि कभी आपका बिजली बिल गुम हो जाए तो आप अपने Bijli Meter पर लिखे Bijli Meter Number के साहयता से भी Account नंबर पता कर सकते है।
इसके लिए पहले आपको अपने आस पड़ोस से पडोसी का बिजली बिल लेके आना है। और उस बिल में दिए गए Meter Serial Number को अपने पास कहि लिख ले और फिर उसमे से last के Four अक्षर हटा कर वहाँ अपने Bijli Meter पर लिखे Meter Number जो की Four अक्षर का ही होता है।
यदि आपके मीटर नंबर तीन अक्षर के है तो आप तीन अक्षर के आगे एक जीरों जोड़कर ही अर्थात इन्ही लिखे Meter Serial Number की साहयता से निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर Account Number प्राप्त कर सकते है।
हरियाणा बिजली वितरण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से बिजली बिल अकाउंट नंबर कैसे निकाले ?
बिजली बिल अकाउंट नंबर पता करने से पहले आपको पता होना जरूरी है की हरियाणा राज्य के अंदर सरकार के द्वारा Haryana Bijli Vitran Nigam को दो भांगो में विभाजित किया है। जो की हरियाणा राज्य में अपने-अपने क्षेत्र के जिलों में बिजली सप्लाई से संबंधित कार्य करती है।
(1) उत्तर हरियाणा वितरण निगम – ( Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam)
(2) दक्षिण हरियाणा वितरण निगम – ( Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam )
1. यदि अगर आप दक्षिण हरियाणा से संबंध रखते है। तो आपको ऑनलाइन बिजली बिल अकाउंट नंबर पता करने के लिए Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam की ऑफिसियल वेबसाइट को पर जाना है।
2. और यदि आप उत्तर हरियाणा में निवास करते है. तो आपको ऑनलाइन बिजली बिल अकाउंट नंबर चेक करने के लिए आपको Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam की ऑफिसियल वेबसाइट को सेलेक्ट करना है।
ऑनलाइन हरियाणा बिजली मीटर नंबर से अकाउंट नंबर कैसे निकाले? जाने हिंदी में।
Steps 1 :- Know your Dakshin Haryana Bill Account Number पता करने के लिए अपने कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन के सर्च बार में DHBVN Type कर सर्च करना है। फिर जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है। Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam(DHBVN) के link पर क्लीक करना है।
आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट भी दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है।
Step 2 :- Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam की वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार वेबपेज दिखाई देगा। जो इस प्रकार है। इसमें आपको My Account के Icon पर क्लीक करना है।
Steps 3 :- My Account के Icon पर क्लीक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी जो निचे चित्र में दिखाई गई है। इसमें आप ठीक My Account के आइकॉन के निचे बने लिंक Know Your Account Number पर क्लीक करना है।
Steps 4:- Know Your Account Number पर क्लीक करने के बाद नई विंडो में ओपन होगी. जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है। जिसके अंदर बने बॉक्स के अंदर आपको Meter Serial Number या old Account number जो की 16 अक्षर का है वही Type कर Submit करना है।
जानकारी:-
( Note :- नए बिजली बिल में Meter Serial Number होता है। जो की 16 अक्षर का होता है। जिनमे area code शामिल होता है। कई बिलों में ये 16 अक्षर का Meter Serial Number ही old Account number होता है। इसलिए जिन बिजली बिलों में Meter Serial Number और old Account number 16 अक्षर का है। उनका उपयोग करके हम 10 अंको का Know Your Bijli Bill Account Number प्राप्त कर सकते है। )
(नोट :- अगर आपको Bijli Meter Serial Number नहीं पता तो आप ऊपर दि गयी हैडिंग हरियाणा बिजली मीटर नंबर कैसे पता करे ? को पढ़ कर आसानी से Meter Serial Number पता कर सकते है। )
Step 5 :- जैसे ही आप Meter Serial Number या old Account number टाइप कर Submit Button पर क्लीक करते है। तो आपके सामने Account Details डिस्प्ले हो जाएगी जिसमे आपको आपके Account number और जिसके नाम से Electricity Meter लगा है। उस व्यक्ति का नाम भी दिखाई देगा।
Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam Bijli Bill Account number कैसे पता करे ?
आप ऊपर दिए गए निर्देशों का उपयोग Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam (Uhbvn) की वेबसाइट ओपन करके Haryana Online Bijli Account Number निकाल सकते है।
दोस्तों इस प्रकार आप बिजली बिल गुम हो जाने पर अपने घर बैठ कर हरियाणा Uhbvn or Dhbvn बिजली मीटर नंबर पता कर सकते है और इसके साथ ही बिजली मीटर नंबर की साहयता से आप Bijli Bill Account Number पता कर सकते है। इसके अलावा आप।
बिजली संबंधित समस्या के लिए Help LIne Number क्या है ?
बिजली बिल अकाउंट नंबर या बिजली बिल से संबंधित कोई भी समस्या का समाधान पाने के लिए हेल्प लाइन नंबर 1912 पर कॉल करे।
निष्कर्ष:-
दोस्तों मुझे पूरा विशवास है. की (हरियाणा बिजली बिल अकाउंट नंबर or बिजली मीटर नंबर कैसे पता करे ऑनलाइन।) आज की हमारी पोस्ट आपको बहुत ही अच्छी लगी होगी। आपको समझ में आ रही होगी। और अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे.
Subject:-
Know your New Account Number Uhbvn in hindi | Haryana Electricity Connection Account Number कैसे निकाले | Uhbvn Bijli Meter Number Kaise Pta Kare | Dhbvn Bijli Meter Number Kaise Pta Kare | Know your New Uhbvn Bill Account Number in Hindi | मीटर नम्बर से बिजली बिल और Account नंबर कैसे निकाले |
Read More:-
- Apply Online Heavy Driving Licence Haryana Roadways.
- Sbi Yono App Dwara Online Bank Account Open Kaise Kare.
- Csc Startek Fm220 Driver Install Or Download Kaise Kare.
- Dot Framework Kiya hai.
- Mobile Se Computer / Computer Se Mobile Me File Transfer Kare.
- Computer/Laptop Internet Ko Mobile Phone Me Kaise Connect Kare.
- Computer/Laptop Me Whatsapp Chlaye.
- हरियाणा बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे भरे?
- हरियाणा बिजली का बिल कैसे चेक करे ऑनलाइन ?
- हरयाणा रोडवेज की टिकट बुक कैसे करे ऑनलाइन
- पानी/सीवर कनेक्शन लेने के लिए कैसे अप्लाई करे हरियाणा में।
Kya aapne meter new connection ki post b dalli h sir
ji
I can’t find my latest electricity bill of November 2022. My account no. is G33GH031364