Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana Haryana Online Form Apply कैसे करे?

Ladli Samajik Suraksha Yojana Haryana in hindi

सम्पूर्ण जानकारी।

हरियाणा लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ? 

Haryana Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana Apply Online | हरियाणा लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन | Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana Registration In Hindi | How to apply Haryana Ladli Social Security Allowance Scheme in Hindi | लाडली सुरक्षा योजना फॉर्म ऑनलाइन Haryana |

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज हम आपको Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana Haryana के बारे में बताएंगे। आपको बतादेंगे की हरियाणा सरकार की इस योजना का लाभ वही माता पिता उठा सकेंगे जिनके पास केवल एक बेटी है। यदि आप भी इस Haryana Ladli Samajik Suraksha Pension Yojana में Registration कर इसका लाभ प्राप्त करना चाहते तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।

हरियाणा लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना क्या है।  और कौन इसका लाभ ले सकता है।

दोस्तों इस लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार द्वारा 1-1-2006 से की गयी। यह योजना हरियाणा में निवास करने वाली लड़कियों के परिवार के लिए है जो हरियाणा सरकार और सोशल जस्टिस एंड सशक्तीकरण विभाग के द्वारा आपस में मिलकर चलाई गयी है। इस योजना का लाभ हरियाणा राज्य के केवल वही लोग उठा सकते है। जिनके परिवार में केवल एक लड़की है। और उनके माता पिता की उम्र 45 वर्ष या इससे ज्यादा होनी चाहिए। इस योजना के तहत हरियाणा सरकार केवल एक लड़की वाले परिवार को लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

हरियाणा सरकार का लाडली सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य क्या है। 

इस लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना को हरियाणा सरकार द्वारा शुरू करने का मुख्य कारण यही की इस योजना के तहत उन परिवारों को मजबूत, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। जिसमे केवल एक लड़की हो। ताकि उनके 45 वर्ष के माता पिता अपनी बेटी को लेकर आर्थिक रूप से कमजोर महसूस न करे। ऐसे में हरियाणा सरकार ने इस लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना के तहत लड़की के माता पिता को 1800 रूपये प्रति महीने मासिक पेंशन के रूप में दिए जाते है।

Haryana Ladli Samajik Suraksha Pension Scheme की विशेषता। 

यह योजना गरीब परिवार के लिए काफी साहयक सिद्ध होगी। इस योजना का लाभ उन्ही परिवार के माता या पिता को मिलेगा जिनके घर में एक लड़की है।

इस योजना का लाभ लड़की के माता या पिता की उम्र 45 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होने पर ही दी जाती है।

इस योजना के साथ लड़की के माता पिता किसी अन्य योजना का लाभ नहीं ले सकते है।

लड़की के माता या पिता 60 वर्ष के होने पर यह लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना सरकार द्वारा बंद कर दी जाती है। क्योकि इसके बाद बच्ची के माता पिता बुढ़ापा पेंशन लेने के अधीन हो जाते है। और बुढ़ापा पेंशन इस लाड़ली योजना पेंशन से अधिक होती है।

Ladli Samajik Suraksha Bhatta Scheme Haryana Highlights.

Haryana Ladli Suraksha Bhatta Yojana Haryana 2023 
 योजना का नाम  हरियाणा लाड़ली सुरक्षा भत्ता योजना। 
 विभाग का नाम सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग हिरयाणा 
योजना के लाभार्थी  राज्य की गरीब परिवारों की लड़कियाँ। 
 राज्य  हरियाणा 
ऑफिसियल वेबसाइट लिंक Click Here 
Haryana Ladli Offline Form PDFClick Here

लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना में आवेदन करने के लाभ।

  1. लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना के तहत केवल उन परिवारों को ही वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी जिनके पास एक लड़की है।
  2. लाड़ली योजना के तहत लड़की के माता पिता में से कोई एक इस योजना का पात्र होगा। जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  3. इस लाड़ली योजना के तहत 1800 रूपये प्रति महीने मासिक भत्ते के रूप में हरियाणा सरकार द्वारा सहायता राशि दी जाती है।
  4. इस योजना के तहत आवेदक लड़की के माता या पिता को लाभ 45 वर्ष से 60 वर्ष तक ही दिया जाता है।

लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना आवेदन की पात्रता। 

  • इस योजना के लाभार्थी बच्ची के माता या पिता हरियाणा राज्य के स्थायी निवासी होने चाहिए।
  •  इस योजना का लाभ उन्ही परिवार के माता या पिता को मिलेगा जिनके घर में एक लड़की है। या लड़की गोद ली गयी हो। वो भी इसका पात्र है।
  • आवेदन कर्ता बच्ची के माता या पिता की उम्र 45 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ बच्ची के माता पिता को केवल 15 वर्ष ही दिया जाता है।
  • आवेदन कर्ता बच्ची के माता या पिता के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • यदि किसी कारणवश बच्ची ले माता या पिता में से एक की मृत्यु हो जाती है। तो इसका लाभ माता या पिता जो है उनको मिलेगा।

हरियाणा लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना आवेदन में लगने वाले document.

  • लड़की का जन्म प्रमाण पत्र।
  • आधार कार्ड।
  • वोटर आईडी कार्ड।
  • बीपीएल प्रमाण पत्र या BPL राशन कार्ड यदि है तो।
  • माता पिता का आय प्रमाण पत्र।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र।
  • हरियाणा परिवार पहचान पत्र।
  • बैंक पासबुक।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।

Haryana Ladli Social Security Scheme के लिए Offline form कैसे Apply करे। 

लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन आप अपनी मर्जी के हिसाब से करवा सकते है। यदि आप Ladli Samajik Suraksha Pension Yojana का एप्लीकेशन फॉर्म ऑफलाइन भरना चाहते है तो हमारे द्वारा दिए गए स्टेस्प को फ़ॉलो करे।

Steps 1:- Ladli Samajik Suraksha Pension Yojana का offline आवेदन करने के लिए हमे सबसे पहले समाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग (हरियाणा) की official website पर जाना होगा।

Stpes 2 :- Department of Social Justice and Empowerment, Government of Haryana, India पर जाने के बाद चित्र में दिखाए गए अनुसार आपको menu बार के अंदर Personal Portal ऑप्शन पर Click करना है।

Haryana Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana Apply Online.

Stpes 4 :- और फिर Application Forms में जाना है। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।

 हरियाणा लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन |Stpes 5 :- Application Forms  पर जाने के बाद एक नया वेबपेज ओपन होगा उसमे आपको Form For Ladli Social Security Allowance. का  Application Pdf Form Search करके डाउनलोड कर लेना है।

Stpes 6 :- अब इस Ladli Social Security Allowance Yojana Haryana PDF Form का प्रिंट निकाल कर इस फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी भरने के बाद अपने ब्लॉक के वार्ड मेंबर / सरपंच या राजपत्रित अधिकारी की मोहर व Signature करवाए। Ladli Yojana Pdf Form In Hindi Click Here.

Stpes 7 :- अब इस Ladli Samajik Suraksha Pension Yojana आवेदन के साथ ऊपर बताए गए सभी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी लगाकर अपने ब्लाक या जिले के सामाजिक कल्याण विभाग में जमा करवादे है।

सरल हरियाणा पोर्टल से हरियाणा लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना अप्लाई कैसे करे ?

Saral Haryana Portal से लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरने के लिए आपके पास  Saral Haryana Portal की registered आईडी और पासवर्ड होना चाहिए।

आप हमारे द्वारा लिखे गए सरल हरियाणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे आर्टिकल को पढ़ कर आप भी सरल हरियाणा पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन आईडी बना सकते है।

Stpes 1 :- Saral Haryana की Official Website पर Login Id बनाने के बाद सरल लॉगिन आईडी का प्रयोग करते हुए सरल पोर्टल पर लोईंग करे. जैसा चित्र में दिखाया गया है।

 Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana Registration In Hindi

Stpes 2 :- Saral Haryana की Official Website ओपन होने के बाद आपको Menu बार के Apply For Service के अंदर View All Available Service पर क्लिक करना है।

Stpes 3 :-  अब आपको चित्र में दिखाए अनुसार सर्च बार में Ladli Samajik Suraksha Pension Yojana टाइप करके सर्च करना है.

Stpes 4 :-  Search करने पर हमारे सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार Ladli Social Security Allowance form का Link open हो जाएगा। आपको इस Ladli Social Security Allowance पर क्लीक करना है।

 | How to apply Haryana Ladli Social Security Allowance Scheme in Hindi |

Stpes 5 :- क्लिक करने पर आपके सामने चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा जिसमे आपको Process To Apply पर क्लिक करना है।

नोट:- यहां दिए गए Download के बटन पर क्लीक करने के बाद आप  Pre verification Document Ladli Scheme के लिए Pdf Application form Download कर लेना है। इस फॉर्म को भरकर अपने ब्लॉक के वार्ड मेंबर / सरपंच या राजपत्रित अधिकारी की मोहर व Signature करवाए। क्योकि यह फॉर्म इसी फॉर्म के अंदर अपलोड करना होता है।

Ladli Samajik Suraksha Pension Yojana haryana online .

Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana Registration Online In Hindi.

Stpes 6 :-  Process To Apply पर क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको I Have Family Id पर क्लीक करके पर हरियाणा परिवार पहचान पत्र आईडी दर्ज करने का  होगा जिसमे आप Family id दर्ज करने के बाद Click Here to Fetch Family Data  बटन पर क्लीक करना है।

Ladli Samajik Suraksha Pension Yojana haryana online .

Stpes 7 :- Click Here to Fetch Family Data पर क्लीक करने से आपके परिवार के सभी मेंबर्स के नाम दिखाई दे जाएंगे।  आप माता या पिता में से जिस भी सदस्य का यह आवेदन भर रहे है उसके नाम को सेलेक्ट करना है।

Stpes 8 :-  Select के बाद आपके Parivar Phchan Patr में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक  OTP आएगा। Otp डालने के बाद निचे दिए गए कैप्चा कोड और डालकर Submit बटन पर क्लीक करना है।

Stpes 9 :-  Submit बटन पर क्लीक करने पर एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपका Ladli Samajik Suraksha Pension Yojana Haryana Online Form Open हो जाएगा। जिसमे आपको आवेदक की सभी जानकारी भर कर एक बार सभी जानकारी Check कर लेना है।

Stpes 10 :- और फिर ऊपर बताए गए Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana के सभी जरूरी कागजात व ऑफलाइन फॉर्म में दी गयी जानकारी भरकर अपने ब्लॉक के वार्ड मेंबर पार्षद  / सरपंच या राजपत्रित अधिकारी की मोहर व Signature करवाया हुआ ऑफलाइन फॉर्म इस पोर्टल पर अपलोड करने के बाद अंत में सबमिट बटन बर क्लिक कर दे. और फिर अपना प्रिंट डाउनलोड करले।

Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana Haryana apply करने के बाद कहां जमा करें। 

Stpes 11 :- हरियाणा लाडली सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का आवेदन प्रिंट निकालने के बाद यह Online Form Print और offline form प्रिंट व ऊपर बताए गए सभी डॉक्यूमेंट का एक सेट बनाकर इन्हे अपने जिले या तहसील के जिला सामाजिक कल्याण कार्यालय में जाकर जमा करना होता है ।

Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana का हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार है। 

हरियाणा लाडली सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना helpline number – 1800229090.

Note:- 

यह सरकारी वेबसाइट नहीं है। इस साइट का मुख्य कारण आप लोगो को जानकारी उपलब्ध करवाना है। इसलिए कोई भी आवेदन करने से पहले आपको विभाग की Main Website पर जाकर जरूर Check करना चाहिए। क्योकि समय के अनुसार आवेदन प्रकिर्या में बदलाव होते रहते है।

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज की हमारी पोस्ट ( Haryana Ladli Samajik Suraksha Pension Yojana Online Apply Kaise Kare.) आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे।

यह भी पढ़े :- 

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।