सम्पूर्ण जानकारी।
- 1
- 2 मोबाइल नंबर से खोया हुआ आधार कार्ड नंबर कैसे पता करे? – Aadhaar Card Number खो जाने पर।
- 3 खोया हुआ आधार कार्ड निकालने के लिए जरूरी जानकारी।
- 4 आधार कार्ड खो गया अब कैसे मिलेगा Highlight.
- 5 Aadhar Card Kho Gya अब Kaise Nikale.
- 6 मोबाइल फ़ोन से खोया हुआ आधार कार्ड नंबर निकालने की प्रकिर्या।
- 7 खोया हुआ आधार कार्ड नंबर कैसे निकाले संबंधित प्रश्न उत्तर। Faqs.
मोबाइल नंबर से खोया हुआ आधार कार्ड नंबर कैसे पता करे? – Aadhaar Card Number खो जाने पर।
खोया हुआ आधार कार्ड नंबर कैसे प्राप्त करे | Aadhaar Card Number Gum Hone Par Kaise Nikale | Aadhaar Card Number Kho Jane Par Kaise Nikale Online | Lost Aadhaar Card Kaise Download Kare |
नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ Khoya Hua Aadhaar Card Kaise Nikale Mobile Phone se Online आज भी हमारे भारत में ऐसे कई लोग हैं जिनको अपने आधार कार्ड नंबर तक याद नहीं है। और उनका आधार कार्ड भी खो गया हैं।
या फिर आप काम से दूर चले गए हैं और वहां पर आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ गई है। और आधार कार्ड नंबर आपके याद भी नहीं है तो ऐसी स्थिति में आपको बताने वाला हूं कि आप अपना खोया हुआ आधार कार्ड या फिर गुम हुआ आधार कार्ड नंबर कैसे निकाले।
अगर आप भी आधार कार्ड नंबर भूल गए है। तो इस तरह निकाले Aadhaar Card Number Gum Ho jane Par Online घर बैठे। खोया हुआ आधार कार्ड आधार कार्यालय से डाक द्वारा कैसे प्राप्त करें?
खोया हुआ आधार कार्ड निकालने के लिए जरूरी जानकारी।
- यदि आपका आधार कार्ड भी खो गया है या ख़राब हो गया है. तो बिना नंबर के आधार कार्ड निकालने के लिए निम्नलिखित दस्तवेज होना चाहिए।
- जिस भी व्यक्ति का हम खोया हुआ आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है। उस व्यक्ति के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होने आवश्यक है।
- दूसरा बिना आधार कार्ड नंबर के आधार कार्ड निकालना चाहते है उस व्यक्ति के Name की Spelling जो आधार कार्ड में दर्ज है वह याद होनी चाहिए।
- Aadhar से लिंक Mobile Number भी याद होने चाहिए।
- पहले पोर्टल पर आवेदक का Name और Mobile Number दर्ज करके हम केवल Aadhaar Number पता कर सकते है।
- जब हमे Candidate का Aadhaar नंबर Aadhar से लिंक Mobile Number पर आता है।
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर Aadhar Number आने पर ही आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
आधार कार्ड खो गया अब कैसे मिलेगा Highlight.
आर्टिकल | आधार कार्ड खो गया हो तो कैसे निकाले |
विभाग | UIDAI |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
प्रक्रिया | ऑनलाइन माध्यम |
टोल फ्री नंबर | 1947 |
आधिकारिक पोर्टल | क्लिक करें |
Aadhar Card Kho Gya अब Kaise Nikale.
आधार कार्ड खो जाने पर क्या करें:- जब आपका आधार कार्ड बनता है तो वहां आधार कार्ड बनाने वाले ऑपरेटर ने आपका भी फिंगर प्रिंट्स व आयरिस को स्कैन किया था व मोबाइल व जीमेल आईडी भी आधार कार्ड के साथ लिंक किया था इसलिए आधार कार्ड खो जाने पर परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आप फिंगर प्रिंट्स, मोबाइल नंबर या रजिस्टर्ड जीमेल से अपना खोया हुआ आधार कार्ड नंबर प्राप्त कर सकते है। आपके आधार कार्ड में बस मोबाइल नंबर या रजिस्टर्ड जीमेल अपडेट होनी चाहिए।
आप तीन तरीकों से अपना खोया हुआ आधार कार्ड नंबर निकाल से सकते है।
- Aadhar से Link Gmail id से खोया हुआ आधार कार्ड कैसे निकाले?
- मोबाइल नंबर से Lost Aadhar Download करें।
- Biometric Fingerprint द्वारा अपना आधार कार्ड निकालें।
इन तीनों तरीकों का उपयोग करके आप Aadhaar Card की Official Website के द्वारा Phone Number से खोया (Lost) हुआ Aadhaar Number निकाल सकते है।
मोबाइल फ़ोन से खोया हुआ आधार कार्ड नंबर निकालने की प्रकिर्या।
1. Online Gum Hua Aadhaar card Number निकालने के लिए सबसे पहले आपको (UIDAI) Unique Identification Authority Of India यूआईडीआई कि अधिकारीक की Website पर जाना होगा। आप इस लिंक के माध्यम से भी (UIDAI) Website पर जा सकते हैं।
2. यूआईडीआई कि अधिकारीक की Website ओपन होने पर Deshboard के अंदर My Aadhaar पर Mouse cursor को ले जाना है। इसके बाद Aadhaar Services के अंदर Retrieve Lost or Forgotten EID/UID पर क्लिक करना है। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।
3. Retrieve Lost or Forgotten EID/UID पर क्लिक करने पर आपके सामने निचे चित्र में दिखाई अनुसार विंडो ओपन होगी।. सबसे पहले आपको आधार नंबर पर टिक मार्क करना होगा। फिर आप अपना वही नाम भरे जो आपके आधार कार्ड में था।
Aadhaar Card Number खो जाने पर फ़ोन नंबर से खोया हुआ आधार नंबर कैसे प्राप्त करे। मोबाइल फ़ोन के जरिए।
4. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर या जीमेल आईडी में से एक डालना है। जो आपने अपने आधार कार्ड में रजिस्टर्ड करवा रखा हो। और उसके बाद आपको कैप्चा कोड डालकर Send OTP पर क्लिक करना है।
5. Send OTP पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार हैं। पेज में आपको आपके मोबाइल नंबर / ईमेल एड्रेस पर 6 डिजिट का एक OTP आएगा। वह डालना है।
7. अब आपको Verify Otp पर क्लीक करना है। Login पर क्लिक करें।
8. इसके बाद आप ऐसा करने के तुरंत बाद आपके सामने नया पजे खुलेगा। जैसा निचे दिखाया गया है। Your uid is sent to Your registered mobile no.
9. अब आपके आधार कार्ड नंबर से लिंक मोबाइल फोन या फिर जो जीमेल आईडी आपने आधार कार्ड से रजिस्टर्ड करवा रखी है। उस पर आधार कार्ड नंबर आ जाएंगे। भविष्य के लिए इनको अपने मोबाइल में नंबर की तरह सेव करके रख ले।
10. अगर किसी ने आधार कार्ड में फ़ोन नंबर नहीं दे रखें तो। ऐसी स्थिति में अपने नजदीकी Aadhaar Update Enrollment Center के Address को खोजें। और वहां जाकर अपना आधार कार्ड निकलवा ले। व अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड अवश्य करवाएं।
खोया हुआ आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
11. अब आप खोए हुए आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सरकार की वेबसाइट uidai.gov.in को ओपन करें। इसके बाद Download E Aadhar के विकल्प को चुने। फिर अपना Aadhar Number और कैप्चा डालकर Send OTP को चुने। इसके बाद आपके आधार मोबाइल में फिर से Otp आएगा Otp दर्ज करके आप अपना खोया हुआ आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
नोट:-
अगर किसी के पास आधार नंबर है और उसमे मोबाइल नंबर नहीं है। मतलब बिना फ़ोन नंबर से खोया आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे। तो वह उस आधार कार्ड को आधार ऑफिस से डाक द्वारा घर पर मँगवा सकता है सिर्फ 50 रूपये में। इस जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे।
खोया हुआ आधार कार्ड नंबर कैसे निकाले संबंधित प्रश्न उत्तर। Faqs.
क्या आधार खो जाने पर दोबारा बन सकता है?
जी नहीं आधार कार्ड खो जाने पर दोबारा नहीं बन सकता। आपको आधार नंबर या फिर आधार से लिंक मोबाइल नंबर पता होना चाहिए आप आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाकर अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है. एक बार आधार बन जाता है तो उसके नंबर वही रहते है।
आधार कार्ड खो गया नंबर याद नहीं है क्या नाम से आधार कार्ड निकालें सकते है।
आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होने चाहिए आप नाम और मोबाइल नंबर की साहयता से अपने आधार नंबर पता कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।
आधार कार्ड हेल्पलााइन नंबर से आधार नंबर पता कैसे करें?
इसके लिए आधार कार्ड हेल्पलाइन नंबर 1947 पर फोन करना है। इसके बाद आधार ऑपरेटर द्वारा आपसे आपके पर्सनल इनफार्मेशन जैसे आपका नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि व State, District का नाम व आपके क्षेत्र के Pin Code नंबर सभी इनफार्मेशन सही बताने पर आपको आधार कार्ड नंबर बता दिए जायेंगे।
फिंगर प्रिंट से खोया आधार कार्ड कैसे निकालें।
इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेण्टर में जाना है वहाँ ऑपरेटर से फिंगर प्रिंट से खोया आधार कार्ड निकालने को कहे। इसके बाद ऑपरेटर द्वारा आपका Biometric Machine से फिंगरप्रिंट करवाकर आधार कार्ड निकाल कर दे दिया जाएगा।
मोबाइल नंबर से गुम हुआ आधार कार्ड कैसे निकालें?
Mobile Number से खोया हुआ आधार कार्ड निकालने के लिए uidai.gov.in की वेबसाइट को ओपन करें। इसके बाद आपको My Aadhaar के विकलप पर क्लीक करना है Aadhaar Service के अंदर Retrieve Lost or Forgotten EID/UID के विकल्प को सेल्क्ट करें। इसके बाद जिसका आधार नंबर पता करना चाहते है उसका नाम , मोबाइल नंबर दर्ज करके निचे दिए कैप्चा कोड डालकर Send OTP पर क्लीक करें। इसके बाद आधार से लिंक नंबर पर आये हुए Otp number को दर्ज करके Verify करें। अब आपका आधार नंबर आपके मोबाइल में आ जायेगा।
Subject:-
फ़ोन नंबर से खोया aadhar card Number कैसे download करे online. | Aadhaar Number Bhul Jane Par Aadhar Card Kaise Nikale Online | Gum Aadhaar Card Kaise Download Kare. |
निष्कर्ष :-
दोस्तों मुझे पूरा विश्वास है कि आप लोगों को मेरे द्वारा दी गई जानकारी । Aadhaar Card Kho Jane Par या Aadhaar Card Number Gum होने पर Online Kaise Download करते है। जानकारी अच्छी लगी तो जरूर शेयर करें। अगर आपका आधार कार्ड खो गया है और नंबर याद भी नहीं है और आपको नंबर पता करने में किसी भी प्रकार की समस्या है तो हमे Comment करके जरूर बताएं। हम आपकी साहयता करेंगे। और अधिक जानकारी का फायदा उठाने के लिए superfast3education.in पर बने रहे। Next Article:-
Read More:-
- Nsdl Pan Card Download करें।
- Pan Card Download UTI Website से करे
- Free Pan Card Download कैसे करें?
- पैन कार्ड बनाएं आधार नंबर से सिर्फ 5 मिनट में।
- ऑनलाइन आधार-पैन लिंक कैसे करे?
- आधार वर्चुअल आईडी कैसे बनाएं?
- आधार कार्ड नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक कैसे करें?
- खोया हुआ आधार कार्ड नंबर कैसे निकाले
- Bacchon Ke Aadhar Card Kaise Bange.
- आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया।