Mobile से Computer में व Computer से Mobile मे File Transfer कैसे करें?

Mobile से Computer में व Computer से Mobile मे Document Transfer कैसे करें?

Mobile Phone से Computer में Photo File Transfer कैसे करें? 

How to Transfer Files Between android Mobile Or Computer | Computer/Laptop से wifi के द्वारा Smartphone में  Document Share कैसे करे. | Computer Se Mobile Me Photo File Kaise Dale | Computer se Mobile me data/file kaise transfer Karte Hai | Image Document Pdf File Kaise Dale Mobile Se Computer Me. | 

आज हम आपकों Wireless फाइल, image आदि Transfer करना बताएगे आप इस ट्रिक की मदद से Mobile Phone से अपने Computer/Laptop या फिर Computer/Laptop से Mobile Phone में Personal Document Transfer कर सकते है बड़ी ही आसानी से सिर्फ 2 Minute में Without Share it या अन्य App की सहायता लिए बिना।

Without Internet Computer/Laptop से Smartphone में  Document Share कैसे करे .

How to transfer mobile Phone Photo file in Computer Hindi.

नमस्कार दोस्तों आज फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ। आज के इस जमाने में सभी को अपने जीवन में होने वाली गतिविधियों को Record करने का बहुत शोक है फिर वह किसी भी उम्र के क्यों न हो सभी लोग अपने उस हर एक पल को संजोने की कोशिश करता है।

जो उसके लिए बहुत ही ज्यादा मायने रखता है ऐसे में आप हर दिन अपने Mobile Phone व Micro sd Card के Document को अपने कंप्यूटर व लैपटॉप में Transfer करते हो त्ताकी आपके Smart phone में Space हो जाए और आप लोग अपना हर रोज 30 मिनट  Document Transfer करने में लगते है तो अपने समय की बचत करने के लिए यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.

Laptop से Smart Phone में Photo File transfer/Send कैसे करे ?

Smart Phone se Laptop me file photo kaise dale. | Laptop Se Mobile Me Image File Kaise Dale | Laptop Se Mobile Phone Me Photo Pdf File Kaise Sand Kare | Mobile Phone से Laptop me Photo File Kaise Share Kare | Photo File Transfer Kaise Kare Laptop Se Mobile pr | 

अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को Follow करे।

1. अगर आप लोग LAPTOP Use करते है.तो आपको SIMPLY अपने LAPTOP में BAIDU WIFI HOTSPOT नाम का SOFTWARE अपने LAPTOP में INSTALL करना है.

2. INSTALL करने के बाद जैसे ही आप इसे Open करोगे.तो आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार POP OPEN होगा.उसमे आपके WIFI HOTSPOT का नाम साथ ही PASSWORD और हम  इनको RENAME (बदल) भी कर सकते है.

Computer से Mobile मे Document Transfer कैसे करें?

3. अब आपको अपने मोबाइल फ़ोन के WIFI को ON करना है.और PASSWORD जो आपके BAIDU WIFI HOTSPOT  SOFTWARE पर है.वो डालने है (और इस प्रकिया से हम अपने घर के सभी SMARTPHONE में Laptop का इन्टरनेट चला सकते है)

4. अब आप Mobile Document को laptop मे Sand करने के लिए उपर चित्र में दिखाए अनुसार Get file from Phone पर Click करे. Click करने के बाद आपके सामने निचे चित्र मे दिखाये अनुसार एक Pop Window Open होगी.

Mobile से Computer में Document Transfer कैसे करें?

Laptop से Mobile Phone में Image Pdf  File कैसे Send करें। | Mobile Phone से Laptop में Photo Send Kaise Kare | 

5.अब आप लोग अपने Smartphone के Qr Code Scanner की सहायता से Laptop की Display पर दिखाए गये Qr Code को scan करना है स्कैन करने क बाद आपके मोबाइल फोन की स्क्रीन पर एक पेज दिखाई देगा।

6. जैसे निचे चित्र में दिखाया गया है आपको Go to website पर Click करना है. अगर किसी का Back Camera खराब है तो वो s.com अपने Browser में टाइप करे जैसा उपर वाले चित्र में है.

Mobile से Computer में Document Transfer कैसे करें?

7. ऐसा करने के बाद आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज पर पहुच जायगे और बड़ी ही आसानी से Laptop में Document Transfer कर पायगे. और इसी प्रकार Send File to Phone का उपयोग करके हम Laptop के Document को Phone में Sand कर सकते है.

Mobile Phone से Computer में Photo Sand Kaise Kare | 

Computer से Smart Phone में Photo file transfer कैसे करे?

Computer Se Mobile Me Image File Kaise Tranfer Kare | Computer Se Mobile Phone Me Photo Pdf File Kaise Sand Kare | Mobile Phone से Computer me Photo File Kaise Share Kare | Photo File Transfer Kaise Kare Computer Se Mobile pr |

1. Computer से Mobile Phone में Mobile Phone से Computer में Personal Document Transfer के लिए आपको मार्किट से WI-FI DONGLE लेके आना है.जो मार्किट में आसानी 250 रूपये के लगभग आता है निचे चित्र में दिखाया गया है. isko computer me install krne ke bad same upper wali process apnani hai.

How to File Transfer Between moble and computer/laptop

2.अब आपको इसे अपने COMPUTER के USB PORT में लगाना है.और इसका SOFTWARE INSTALL करना है मार्किट से लाने पर एक CD साथ आती है जिसमे इसका SOFTWARE होता है.

3. जिसकी सहायता हम INSTALL कर सकते है.परन्तु आज कल के नए कंप्यूटर में CD WRITER नही होता है.ऐसे में आप यहाँ CLICK करके. इसे  DOWNLOAD करके INSTALL कर सकते है.

4. ऐसा करने के बाद आपको SIMPLY अपने COMPUTER में BAIDU WIFI HOTSPOT नाम का SOFTWARE अपने COMPUTER में INSTALL करना है।

5. INSTALL करने के बाद जैसे ही ओपन करोगे तो आपके सामने निचे चित्र में दिखाए.अनुसार POP OPEN होगा उसमे आपके WIFI HOTSPOT का नाम साथ ही PASSWORD और हम  इनको RENAME (बदल) भी कर सकते है.

6. दोस्तों अब आपको अपने मोबाइल फ़ोन के WIFI को ON करना है.और PASSWORD जो आपके BAIDU WIFI HOTSPOT  SOFTWARE पर है वो डालने है (और इस प्रकिया से हम अपने घर के सभी SMARTPHONE में इन्टरनेट चला सकते है.)

Computer se Mobile Phone me Image Pdf File Kaise Send करें। |

Mobile Phone से Computer में Photo Send Kaise Kare |

7.अब आप Computer  Document को Mobile मे Sand करने के लिए उपर चित्र में दिखाए अनुसार Send file to Phone पर Click करे. Click करने के बाद अपने Computer से जो File Send करने है उनको आप Select करे.फिर आपके सामने निचे चित्र मे दिखाये अनुसार एक Pop Window Open होगा.

8. अब आप लोग अपने Smartphone के Qr Code Scanner की सहायता से Computer की Display पर दिखाए गये Qr Code को scan करना है।

9. स्कैन करने क बाद आपके मोबाइल फोन की स्क्रीन पर एक पेज दिखाई देगा जैसे निचे चित्र में दिखाया गया है आपको Go to website पर Click करना है. अगर किसी का Back Camera खराब है तो वो s.com अपने Browser में टाइप करे जैसा उपर वाले चित्र में है.

10. ऐसा करने के बाद आपने जो File Computer से Select की थी वो आपके Smartphone में आ जाती है अगर आप और फाइल सैंड करना चाहते है तो more option pr Click करके सेंड कर सकते है.

11. और इसी प्रकार Get file from Phone पर Click करके हम Phone के Document को Phone se Computer में Sand कर सकते है. यह प्रकिया काफी तेज है.

निष्कर्ष:-

हमारे ब्लॉग पर दी गयी जानकारी को पढ़ कर मुझे नहीं लगता की आपको दूसरी वेबसाइट पर Visit करना पढ़े. क्योकि हमारी यही कोशिश रहती है की आप को सही जानकारी मिले और आपके समय व धन की बचत हो।

दोस्तों मुझे पूरा विशवास है. आज की हमारी पोस्ट How to File Transfer Between moble and computer/laptop आपको बहुत ही अच्छी लगी होगी। और आज आपने बहुत कुछ सिखा है तो अपने दोस्तों को सिखाने के लिए इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे.

Read More:-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।