Blogger APNE BLOGspot.com ME FIRST POST kaise Likhe.
HELLO दोस्तों मैं आपका दोस्त सैनी मैंने अपनी पिछली पोस्ट में आप लोगों को बताया था कि ब्लॉग कैसे शुरू करें, ब्लॉग क्या होते हैं?, ब्लॉगर क्या होते हैं?, ब्लॉग अकाउंट कैसे बनाएं? और उसमें अपनी मनपसंद थीम कैसे लगाएं? तो आज मैं आपको बताऊंगा कि Blogger apne Blog me First post kaise likhe or blogger apne phle blog ko Kaise Adjust Kare. अपने ब्लॉग में पहली पोस्ट कैसे लिखें और किस प्रकार लिखें ताकि आपकी पोस्ट अच्छी लगे।
अक्सर न्यू ब्लॉगर अपना ब्लॉग तो बना लेते हैं लेकिन उनको समझ नहीं आता कि ब्लॉग की पोस्ट में लिखे क्या ? किस विषय पर लिखें? कैसे लिखें? आज मैं आपको वही बातें बताने वाला हूं तो मेरी पोस्ट को ध्यान से पढ़िए मुझे पूरा भरोसा है कि यहपोस्ट आपके लिए बहुत काम आएगी।
पोस्ट कहाँ से स्टार्ट करे ? Blogspot me Blog post Khae Se Start Kare.
अपने ब्लॉग अकाउंट को खोलिए सबसे ऊपर ब्लॉगर उसके बाद आपके ब्लॉग का नाम और फिर पोस्ट दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करनी है। जैसे ही आप पोस्ट के ऊपर क्लिक करेंगे तो ऊपर आएगा न्यू पोस्ट आप न्यू पोस्ट पर क्लिक करनी है। सबसे पहले आपको ब्लॉग पोस्ट का टाइटल डालना है.
Blogger Apne Blog me Post Title Kaise likhe
ब्लॉग टाइटल हमे अच्छे से कीवर्ड सेट करने होते है। आप जिस विषय के बारे में लिख रहे है. उसका सम्पूर्ण उद्द्शेय आप के टाइटल में होना बहुत ही जरूरी है। क्योकि पोस्ट टाइटल ही हमारी पोस्ट को गूगल सर्च रैंकिंग प्रदान करती है। और आपका पोस्ट टाइटल ही आपकी पोस्ट का यूआरएल होता है। परन्तु इसे हम चेंज भी कर सकते है। जिसे Permalink Khte Hai. जिसको हम आगे बताएगे
Blogger Apne Blog me Post likhte smy Kiya Kiya Savdhani Brte.
ब्लॉग में पोस्ट लिखते समय सबसे पहले अपने मन के अंदर झांकना चाहिए कि मुझे किस विषय में सबसे ज्यादा नॉलेज है आपको जिस भी विषय पर ज्यादा नॉलेज हो आप वही पोस्ट ज्यादा लिखने शुरू करें मैं मानता हूं कि स्टार्टिंग में हम एक या दो पोस्ट ही अपने ब्लॉग पर डाल पाते हैं उसके बाद हमारे अंदर का Ideas खत्म हो जाता है परंतु फिर भी हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए।
BLOG लिखने के IDEAS Blog Post Likhne Ka Trika.
दोस्तों आपको Internet Suffering, Gaming और Typing या Education से संबंधित अच्छी जानकारी है। तोअपने ब्लॉग में इनके बारे में लिख सकते हैं। परंतु जानकारी ऐसी होनी चाहिए कि व्यूज के प्रश्नों का उत्तर दे सको । और फिरअपनी पोस्ट को ध्यान से देखें और महसूस करें कि किस पोस्ट पर सबसे ज्यादा व्यूज आए हैं। फिर आप उसी Topic पर और पोस्टर डालें ऐसा करने से आपको अपना एक नया Topic मिलेगा ।
और आप कि उस Topic पर अच्छी पकड़ बनेगी और आप भविष्य में उसी Topic को आगे बढ़ाते रहना। ऐसे में आपको Successful Blogger बनने से कोई नहीं रोक सकता। और एक अच्छी खासी अर्निंग भी प्राप्त करेंगे। आप चाहे तो अपना ब्लॉग अकाउंट बनाकर अपने आप को कुछ टाइम दें ताकि आप एक अच्छी पोस्ट खुद से लिख सकें। और फिर ब्लॉगिंग एक बहुत ही अच्छी Website है जिसे लोग अब अपने Career के रूप में ले रहे हैं।
BLOG Post Setting Adjustment Kaise Kare.
हमने अपने ब्लॉग में पोस्ट तो लिख ली परंतु पोस्ट लिखने मात्र से हमारी पोस्ट पूरी नहीं होगी । पोस्ट को अच्छा दिखाने के लिए उसमें Image Set, करना Heading लगान, Bold करना, Underline करना आदि चीजें भी महत्वपूर्ण होती है। तो आइए मैं आपको एक-एक करके सिखाता हूं कि कैसे अपने ब्लॉग में Heading Bold, Underline Color Text Link set, Image Insert और Text alignment कैसे करें ।
Blogger Apne Blog Post Me Heading Ka Kaise Pryog Kare.
ब्लॉगर अपने ब्लॉग पोस्ट में HEADING KA PRYOG Post में न के बराबर करे . क्योकि हमारी Post Ka Title ही Heading Hota Hai. जिसे हम H1 कहते है। ब्लॉग पोस्ट में हमे h1 का उपयोग टाइटल के अलावा पोस्ट में इम्पोर्टेन्ट हैडिंग में ही करना चाहिए। एक ब्लॉग पोस्ट में टाइटल को छोड़कर h1 ka उपयोग पोस्ट में 2 से ज्यादा बार न करे।
Blog post Sub Heading Use:- ब्लॉग पोस्ट में Sub Heading का उपयोग हमे 4 या 5 बार से ज्यादा न करे। Sub Heading को H2 के नाम से जाना जाता है।
Blog Post Me Minor Heading Use:- ब्लॉग पोस्ट में Minor Heading का उपयोग हमे 7 या 8 बार से ज्यादा न करे। Minor Heading को H3 के नाम से जाना जाता है।
Blogger Apne Blog me TEXT ALIGNMENT कैसे करे ?
सबसे पहले Font आता है। Font का Sign F होता है। इससे हम अपनी पोस्ट की टेक्स्ट को अलग अलग डिजाइन मे सेट कर सकते हैं। इसके बाद फोंट साइज इसमें हम अपनी पोस्ट के Text को छोटा बड़ा आकार दे सकते हैं। इसके बाद Normal Option आता है। इसमें हम अपनी Text को Heading, Sub Heading, Minor Heading में कर सकते हैं। इसके बाद B Option है। B में हम हमारे Text को या Heading को Bold कर सकते हैं। I से हम Textको थोड़ा तिरछा और एक आकर्षक रूप दे सकते हैं। U से हम अपनी Heading अपने Text को Underline कर सकते हैं। इसके बाद आता है।
Text Color इससे मैं अपनी Text को Color दे सकते हैं। इसके बाद Text Background Color आता है। इससे में अपनी टेक्स्ट का बैकग्राउंड कलर चेंज कर सकते हैं। Link me Social साइट का जैसे You Tube, Face book, Tweeter का लिंक भी हम अपनी पोस्ट में लगा सकते हैं। ya fir apni hi dusri post ka link bhi de skte hai. फिर Option आता है। Image Insert का इमेज इंसर्ट करके हम अपने अपनी पोस्ट में इमेज लगा सकते हैं। इसके बाद इमोजी लगा सकते हैं फिर अपने Text को Right- Left और Center जैसा चाहे अपनी मर्जी के हिसाब से कर सकते हैं। यह सभी चीजें करने के बाद हमारी पोस्ट Publish होने के लिए तैयार हो गई है।
दोस्तों एक बात हमेशा ध्यान रखें अपने द्वार लिखी हुई पोस्ट ब्लॉग पर डालें दूसरे की लिखी हुई पोस्ट को कॉपी पेस्ट ना करें ऐसा करने पर आप कई तरह की मुसीबतों में पढ सकते हैं। New Blog Account Create Link
निष्कर्ष:-
हमारे ब्लॉग पर दी गयी जानकारी को पढ़ कर मुझे नहीं लगता की आपको दूसरी वेबसाइट पर Visit करना पढ़े. क्योकि हमारी यही कोशिश रहती है की आप को सही जानकारी मिले और आपके समय व धन की बचत हो।
दोस्तों मुझे पूरा विशवास है. (New blogger Apni Blog Post ko Kaise Likhe or Blogspot ke Satting tools ko Kaise use Kare. ) आज की हमारी पोस्ट आपको बहुत ही अच्छी लगी होगी। आपको समझ में आ रही होगी। और आज आपने बहुत कुछ सिखा है तो अपने दोस्तों को सिखाने के लिए इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे.
Read More:-
- How to delete webiste url Cutestat Website In Hindi.
- Basic Setting Blog Account in Hindi.
- Blooger Account Kaise Create Kare. Blogging Kaise Shru Kare.
- Apply Online Heavy Driving Licence Haryana Roadways.
- Sbi Yono App Dwara Online Bank Account Open Kaise Kare.
- Csc Startek Fm220 Driver Install Or Download Kaise Kare.
- Dot Framework Kiya hai.
- Mobile Se Computer / Computer Se Mobile Me File Transfer Kare.
- Computer/Laptop Internet Ko Mobile Phone Me Kaise Connect Kare.
- Computer/Laptop Me Whatsapp Chlaye.
Hot sexy porn projects, daily updates
http://nakedmilfsex.relayblog.com/?post-maya
sick interracial porn toilet mobile porn fisting adult celebrity porn dvd sales porn of sluts or nuts free online porn videos quicktime