पैन कार्ड बनाएं आधार नंबर से सिर्फ 5 मिनट में। बिना डॉक्यूमेंट के।

Aadhar Number Se New Pan Card Kaise Apply Kare. Aadhar to Pan Apply.

सम्पूर्ण जानकारी।

Pan Card Online Apply 2023 । आधार कार्ड  से पैन कार्ड ऑनलाइन। 

पैन कार्ड बनाएं आधार नंबर से | Mobile Se new Pan Card Apply Kaise Kare | New Pan Card Online Kaise Kare | Pan Card Form Kaise Bhre Online Mobile Phone Se. | ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं। | NSDL आधार कार्ड से ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं | आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनवाएं | How to Apply Online Pan Card Through Aadhar Number In Hindi. |

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है। नई जानकारी के साथ आज हम आपको आधार कार्ड के द्वारा ऑनलाइन पैन कार्ड बनाना बताएगे। अगर आप भी अपने पैन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन आधार कार्ड द्वारा करना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े। NSDL WEBSITE से ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई आधार नंबर से करें ।

पैन कार्ड ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 2023.

दोस्तों  भारत में पैन कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन बनाने के लिए दो Websites  है।  जिसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) द्वारा बनाया गया है। tin-nsdl.comutiitsl.com इन दोनों ही वेबसाइट से हम पैन कार्ड अप्लाई आधार नंबर से कर सकते है। आज हम आपको NSDL वेबसाइट से Aadhar Card Number Dwara Pan Apllication Form Bhrna बताएंगे। 

पैन कार्ड की फुल फॉर्म क्या होती है?

हिंदी में PAN कार्ड को “स्थाई खाता संख्या” कहा  जाता है।  और वही English में PAN की फुल फॉर्म  Permanent Account Number है।

पैन कार्ड अप्लाई आधार नंबर से करने के फायदे।

ऑनलाइन पैन कार्ड के फायदे।

1. आधार कार्ड के माध्यम से  बनाया गया ऑनलाइन पैन कार्ड (Online Pan Card)  केवल 2 घंटे में ही आपकी जीमेल आईडी पर ऑनलाइन माध्यम से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से भेज दिया जाता है।

2. पैन कार्ड ऑनलाइन करते समय ई-केवाईसी  माध्यम से बनाए  पैन कार्ड में आधार कार्ड के अलावा कोई भी अन्य डॉक्यूमेंट या फिर ऑफलाइन कागजात भेजने की जरूरत नहीं पड़ती यह सारी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होती हैं।

3. Aadhar Card Se Pain Card Bnwane Ke liye आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होने जरूरी है.

4. आधार नंबर के जरिए बनाया गया ऑनलाइन पैन कार्ड  लगभग 7 से 10 दिन के अंदर आधार कार्ड वाले एड्रेस पर आ जाते हैं।

5. आपको आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करने की आवश्यकता नहीं होगी। क्योकि यह पैन आधार ई-केवाईसी  माध्यम से बनाए जाते है।

पैन कार्ड बनने से होने वाले लाभ तथा विशेषता।

  • पैनकार्ड का उपयोग आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर कर सकते है।
  • इनकम टैक्स भरने के लिए पैन कार्ड का आपके पास होना बहुत ही आवश्यक है।
  • टीडीएस काटने और उसे वापस प्राप्त करने के लिए पैन कार्ड उपयोग होता है।
  • बैंक में नया अकाउंट /खाता खुलवाना हो तब भी पैनकार्ड की आवश्यकता होती है ।
  • डाकघर में खाता खुलवाने या क़िस्त जमा करने से संबंधित कार्यों के लिए भी पैन कार्ड आवश्यक है।
  • आपको अगर क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता है तो आवेदन करने के लिए भी कुछ बैंकों में पैनकार्ड की जरुरत होती है।
  • क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए भी कुछ बैंकों में पैन कार्ड की आवश्यकता होती है।
  • 50000 रूपये या इससे अधिक पैसा का बैंक में लेनदेन करने पर भी पैनकार्ड की आवश्यकता होती है ।

Online Aadhar Number Ke Dwara Pan Card Kaise Bnaye Nsdl Website Se. 

नोट:-  आधार कार्ड से इंस्टेंट पैन कार्ड बनाने के लिए हमारे आधार कार्ड में हमारे  मोबाइल नंबर अपडेट होना बहुत जरूरी है।

1. ऑनलाइन पैन कार्ड  बनाने के लिए सबसे पहले NSDL WEBSITE जो की पैन कार्ड बनाने की आधिकारिक वेबसाइट है। उस पर जाना है। आप इस लिंक पर क्लिक करके भी एनएसडील की वेबसाइट पर जा सकते है।

2.  वेबसाइट पर जाने बाद आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज दिखाई देगा। Online PAN Application फॉर्म।

3. अब आपको चित्र में दिखाए अनुसार ही APPLY ONLINE पर क्लिक करना है।

4. APPLICATION TYPE में यदि आप भारत  रहने वाले है तो FORM 49A पर क्लिक करे। अन्यथा FORM 49AA पर क्लिक करे।

5. Category के अंदर यदि आप स्वय के लिए पैन कार्ड बनाते है तो INDIVIDUAL अन्यथा अपने हिसाब से सलेक्ट कर सकते है। उसके बाद आपको Title डालना है।

6. फिर आपको अपना लास्ट नाम, फर्स्ट नाम, मिडिल नाम डालकर अपनी डेट ऑफ़ बर्थ और जीमेल आईडी व मोबाइल नंबर डालकर डेक्लेरेशन पर टिक मार्क करके। कैप्चा डालकर सबमिट करना है।

Aadhar Number Se New Pan Card Kaise Bnaye Online

7. इसके बाद आपके सामने टोकन नंबर आजाएगे। उनको नोट कर ले। और कंटिन्यू पर क्लिक करे।

8. अब आपको Submit Digitally Through E-Kyc & E-Sign पर क्लिक करना है। whether Physical Pan requried के अंदर yes Fees Applicable को टिक करे।  फिर नेक्स्ट आपको अपने आधार कार्ड लास्ट 4 नंबर डालना है।

पैन कार्ड अप्लाई आधार नंबर से कैसे करें? आधार नंबर से पैन कार्ड बनाने की प्रकिर्या।

9. इसके बाद आपको अपना जेंडर सेलेक्ट करना है। फिर आपको अपने फादर का लास्ट नाम , फर्स्ट नाम और मिडिल नाम डालना है। ( अगर लास्ट नाम और मिडिल नाम नहीं है। तो फर्स्ट नाम लास्ट नाम वाले कॉलम में भरे) फिर नेक्स्ट पर क्लिक करे।

10. Source of Income में नो इनकम पर टिक करे। और इसके बाद आपको Mobile Number Country Code Select करे। और नेक्स्ट पर  क्लिक करे।

11. For Help on Ao Code इसके अंदर आप अपने एरिया कोड सेलेक्ट करे जहां आप रहते है। ( For Help on पैन कार्ड Ao Code पर क्लिक करके सर्च कर सकते है।)  Ao Code डालने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करे।

12. Documents Submitted As A Proof Of Identity में आपको Decleration वाले ऑप्शन में Himself सेलेक्ट करना है।

13. इसके बाद आपको Place में अपने शहर का नाम डालना है और submit पर क्लिक करना है।

14 . इसके बाद नेक्स्ट पेज में आपको सिर्फ अपने आधार कार्ड के फर्स्ट 8 नंबर डालने है। और फिर आपके द्वारा डाली गयी सभी जानकारी अच्छी तरह जांच ले और फिर सबमिट कर दे।

15. इसके बाद Pan Card Online fees Payment का Option आजाएगा। अब चाहे तो patym, नेटबैंकिंग या डेबिट कार्ड से पेमेंट कर सकते है। पेमेंट होने के बाद ये ऑटोमैटिक nsdl website pr Redirect हो जाएगा।

आधार नंबर के द्वारा पैन कार्ड अप्लाई कैसे करे। Instant PAN Through Aadhaar.

16. अब आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा आपको Continue पर क्लिक करना है।

आधार नंबर के द्वारा पैन कार्ड अप्लाई कैसे करे। 2020

17. अब आपको एक Authenticate aadhar card to process further पेज दिखाई देगा इसमें आपको last में जाकर Authenticate पर क्लिक करना है।

Nsdl वेबसाइट द्वारा आधार नंबर से पैन कार्ड अप्लाई कैसे करें? 

18.  फिर आपके सामने नया पेज ओपन होगा जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है। continue with e-KYC/e-Sign पर क्लिक करे। जैसे ही आप continue

आधार नंबर के द्वारा पैन कार्ड अप्लाई कैसे करे।

19. जैसे ही आप continue with e-KYC/e-Sign पर क्लिक करते है तो। आपके आधार नंबर पर रेजिस्ट्रेड फ़ोन नंबर पर otp आएगा। और एक नई विंडो ओपन होगी जैसे निचे चित्र में दिखाई गयी है। आपको अपने otp दर्ज करके सबमिट करना है।

 पैन कार्ड अप्लाई कैसे करे। Instant PAN Through Aadhaar.

20. इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी। जैसे चित्र में दिखाया गया है। इसमें आपको अपने  डालकर सैंड otp पर क्लिक करना है। और फ़ोन पर आये otp मैसेज को दर्ज कर सबमिट करना है।

fees पैन कार्ड अप्लाई कैसे करे। Instant PAN Through Aadhaar.

21. यह सब करने के बाद आपके सामने भरा हुआ पैन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आजायेगा। पासवर्ड में आपको अपनी डेट और बर्थ डालनी है।

22. इस तरह आपका पैन कार्ड अप्लाई आधार नंबर से हो जाता है. और कुछ ही घंटो के बाद पैन कार्ड आपकी जीमेल आईडी पर आ जाता है। अगर आपको अब भी पैन कार्ड अप्लाई आधार नंबर से करने में कोई समस्या आरही है।  तो आप लिंक पर क्लिक करेपैन कार्ड ऑफलाइन फॉर्म, पैन कार्ड गलती ठीक कैसे करे.

Online Pan Card Apply 2023 करने से संबंधित प्रश्न – उत्तर। (FAQ)

Q1. Pan Card क्या होता है ?

Ans- Pan Card एक आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर उपयोग होने वाला दस्तावेज़ है जिसका उपयोग लगभग बैंकों, इनकम टैक्स या जमीन खरीद बेच के कार्यों में होता है। पैनकार्ड “परमानेंट अकाउंट नंबर “ होता जिसे (स्थायी खाता संख्या ) भी कहाँ जाता है।

Q2. पैन कार्ड कौन-कौन बनवा सकता है ?

Ans. पैन कार्ड 18 उम्र से कम और 18 उम्र से ज्यादा का कोई भी व्यक्ति बनवा सकता है परन्तु 18 उम्र से कम के लिए दस्तावेज कैंडिडेट के माता- पिता के ही मान्य होंगे । अर्थात कैंडिडेट के अभिभावक के दस्तावेज लगेंगे। इसके लिए जरुरी नहीं है की आप किसी रोजगार से जुड़े है अथवा नहीं , इसके लिए कैंडिडेट को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है। यदि आप भारत के नागरिक है तो पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है । इसमें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है.

Q3. पैन कार्ड अप्लाई आधार से करने में कौन कौन से दस्तावेज़ की आवश्यकता होगी ?

Ans. पैन कार्ड ऑनलाइन बनवाने के लिए कैंडिडेट के आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है तथा ऑफलाइन पैन कार्ड बनवाने के लिए कैंडिडेट को आधार कार्ड की फोटो कॉपी , दसवीं का प्रमाण पत्र तथा कैंडिडेट की 2 पासपोर्ट साइज फोटो तथा हस्ताक्षर । यदि कैंडिडेट 18 साल से कम है तो उसके अभिभावक के हस्ताक्षर और दस्तावेजों  की आवशयकता होती है। अन्य दस्तावेजों की जानकारी के लिए आप हमारे आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े और हर स्टेप्स को धायण पूर्वक फॉलो करे।

Q4.पैन कार्ड बनवाना क्यों महत्वपूर्ण है ?

Ans. पैन कार्ड आज हर वयक्ति की आवशयकता बन गया है। सरकारी और प्राइवेट बैंको में खाता खुलवाने से लेकर , आधार कार्ड बनवाने तक । आपको पैन की आवशयकता पड़ती है । अगर आप बैंक में जाकर खाता खुलवाते है तो आपसे पैन कार्ड कि डिटेल मांगते है न होने पर आप बैंक में खाता नहीं खुलवा सकते दूसरी और आपको आधार कार्ड अप्लाई करने के लिए भी पैन कार्ड कि जरूरत पड़ती है इसीलिए पैन कार्ड बनवाना भारत के लिए प्रत्येक नागरिक के लिए जरूरी है।

Q5.पूरा नाम हिंदी और इंग्लिश में क्या है?

Ans. पैन कार्ड का इंग्लिश में  पूरा नाम Permanent Account Number है। तथा हिंदी में इसे ” स्थायी खाता संख्या “कहते है ।

Q6.पैन कार्ड बनाने के लिए आवेदन कैसे करे?

Ans. पैन कार्ड बनाने के आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते  है अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहे जिससे आर्टिकल कि सहायता से आपको आवेदन करने में आसानी हो सके ।

Q7. पैन कार्ड किस विभाग द्वारा जारी होता है ?

Ans. पैन कार्ड भारत सरकार आयकर विभाग द्वारा जारी होता है।

Q8. इनकम टैक्स भरने के लिए पैन कार्ड जरूरी है अथवा नहीं ?

Ans. हाँ इनकम टैक्स भरने के लिए पैन कार्ड जरुरी  होता है ।

Q9. पैन कार्ड के लिए एक या उससे अधिक के लिए आवेदन किया जा सकता है ?

Ans.  नहीं भारत में सिर्फ एक वयक्ति एक ही पैन कार्ड अनिवार्य है । एक से अधिक पैन कार्ड  के लिए कोई भी वयक्ति आवेदन के लिए पात्र नहीं है तथा एक से अधिक पैन कार्ड रखना क़ानूनी अपराध है जिसके लिए भारत सरकार गैर क़ानूनी घोषित करती है इसके लिए आपको 10000 तक का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है ।

Q10. पैन कार्ड में कितने नंबर अंकित किये जाते है ?

Ans. पैन कार्ड में मुखयतः 10 नंबर अंकित होते है जिसके से कुछ इंग्लिश अल्फाबेट होते है तथा  कुछ नंबर ।

Q11. पैन कार्ड अप्लाई आधार लिंक करने की अंतिम तारीख क्या है ?

Ans. पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने कि अंतिम तारीख 30 सितम्बर 2023 रखी गयी तथा इसके लिए 1000 रुपये का शुल्क रखा  गया है । यदि  अंतिम तिथि से पहले पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया गया तो यही निष्क्रिय हो जायेगा।

निष्कर्ष:-

दोस्तों मुझे पूरा विशवास है की आज की हमारी पोस्ट  ” Aadhar Number Se New Pan Card Kaise Banwaye. Online Process In Hindi  “ आपको अच्छी लगी होगी। तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। (और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी WEBSITE को सब्सक्राइब जरुर करे.  धन्यवाद।

Read More:-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।