Pan Card Download ऐसे करें Nsdl Website से 2023 में सिर्फ 5 मिनट में?

स्टेप BY स्टेप E-Pan Card Download NSDL से कैसे करे ?

e-PAN कार्ड डाउनलोड करें NSDL वेबसाइट से अपनाएं ये टिप्स।

हेलो दोस्तों आज हम हाजिर एक नई जानकारी के साथ आज NSDL वेबसाइट से NSDL PAN CARD DOWNLOAD कैसे करे। इसके साथ साथ यदि आपका पैन कार्ड कहीं गुम हो गया है। या आप उसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है  तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको  PAN CARD DOWNLOAD NSDL वेबसाइट से कैसे करे सिर्फ 5 मिनट में के बारे में बताएंगे। इसके लिए आपको हमारे साथ पेज के अंत तक बने रहना है आज के इस आर्टिकल में हम सभी नागरिको को NSDL द्वारा जारी NSDL PAN CARD DOWNLOAD करने के बारे में विस्तार पूर्वक स्टेप BY स्टेप जानकारी देंगे।

पैन कार्ड क्यां है?

Permanent Account Number या पैन कार्ड एक 10 अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक नंबर होता है जो Income Tax विभाग द्वारा जारी किया जाता है. वित्तीय सेवाओं का लाभ लेने, Income Tax Return भरने और बैंक में खाता खुलवाने के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। पचास हजार से अधिक की राशि भुगतान करने के लिए भी पैन कार्ड की जरुरत होती है।

NSDL से पैनकार्ड डाउनलोड करने के लिए दिशा निर्देश ।

  1. NSDL PAN CARD DOWNLOAD करने के लिए आपको पैन कार्ड नंबर याद होने चाहिए।
  2. पैन कार्ड बनवाते समय आपने जो मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दि थी वह आपके पास होनी चाहिए ।
  3. साथ ही आपको यह भी पता होना चाहिए आपने जब पैन कार्ड के लिए आवेदन किया था वो  NSDL से किया था या फिर UTITSL से ।
  4. NSDL से पैन कार्ड तभी डाउनलोड कर सकते है जब आपको पैन नंबर मिले हुए 30 दिन से अधिक का समय हो  गया हो।
  5. पैन नंबर से पैन कार्ड डाउनलोड करने से पहले आपको ऑनलाइन पेमेंट करना पड़ता है.

NSDL e-Pan Card Download करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट।

  1. Pan Card Number
  2. Adhar Number
  3. Date of Birth
  4. Mobil Number
  5. Gmail id.
  6. Acknowledgement Number ( यदि पैन नंबर न हो तो )

स्टेप BY स्टेप E-Pan Card Download NSDL से कैसे करे ?

Step 1. प्रिय दोस्तों NSDL PAN CARD DOWNLOAD करने के लिए सबसे पहले आपको online services nsdl की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।

इसके बाद आपको Downlaod e-PAN Card पेज पर जाना होगा। डाउनलोड पेज ओपन करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज ओपन होगा जैसा की निचे दिखाया गया है।

Step 2. अब आपके सामने Downlaod e-Pan card Form खुल जाएगा। यहां पर पैन कार्ड डाउनलोड करने के दो विकल्प मिलगे Acknowledgement Number और Pan Number with adhaar number दोनों में से कोई भी एक को दर्ज कर देना है।

Step 3. Next step में आपको आधार नंबर  आपकी जन्म तिथि जो आपके पैन कार्ड पर थी वही दर्ज करनी है। इसमें आपको केवल महीना और वर्ष ही डालना है।

Step 4. इसके बाद आपको निचे दिए गए Decleration box में Tick Mark लगाकर captcha कोड डालना है और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है ।

पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए दिशा निर्देश ।

Step 5. Submit करने के बाद आपके सामने जो पेज खुलता है उसमे आपको आपके मोबाइल नंबर के 4 डिजिट देखने को मिलेंगे जिससे आप यह confirm कर सके की आपका मोबाइल नंबर आपका है या नहीं। इसके बाद आप अपनी  E-Mail Id भी इसी तरह से confirm कर लेंगे ।

Step 6. अब आपको OTP के generate करने के लिए E-mail Id या Mobile  Number दोनों में से किसी एक को या दोनों को सेलेक्ट कर लेना है। और Generate OTP पर क्लिक कर देना है। 

NSDL PAN CARD DOWNLOAD आधार नंबर से।

Pan Card Download ऐसे करें Nsdl Website से 2023 में सिर्फ 5 मिनट में?

Step 7. Generate OTP पर क्लिक कर देने के बाद आपके मोबाइल नंबर या मेल आईडी OTP जायेगा जिसको आपने Enter OTP वाले कॉलम में दर्ज कर देना है। और उसके बाद Validate वाले बटन पर क्लिक कर देना है।

Step 8. Validate वाले बटन पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक नया पेज ओपन हो जायेगा। जिसमे आपको Continue with paid e-Pan Download facility वाले विकल्प पर क्लीक करना है।

पैन कार्ड डाउनलोड आधार नंबर से।

Step 9. Paid e-PAN पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा । जिसमे आपको payment के लिए proceed  करना होगा । इसके लिए आपको GST को मिलाकर  8.26 रूपये की राशि का भुगतान करना होगा। जिसे आप Debit, Credit और Netbanking के माध्यम से Pay कर सकते है

Step 10. राशि का भुगतान करने के बाद transaction successful होने के बाद Continue के बटन पर क्लिक कर देना है। नेक्स्ट पेज में आपको Generate and Print Payment Receipt का पर क्लीक करना है। Payment reciept का पेज खुल जायेगा।

Download E-Pan Card

Pan Card Download ऐसे करें Nsdl Website से 2023 में सिर्फ 5 मिनट में?

Step 11. इसके बाद आपको Download e-Pan वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। जैसा की नीचे फोटो में दिखाया गया है।

 PAN CARD DOWNLOAD NSDL वेबसाइट से।

Step 12. इसके बाद आपके पास NSDL PAN CARD DOWNLOAD करने के लिए दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिसमे आपको यदि आपको पैन कार्ड पीडीऍफ़ में करना है तो Download e-Pan PDF पर  क्लिक करना है। और यदि आपको पैन कार्ड XML में डाउनलोड करना है। तो आपको  Download e-Pan XML पर  क्लिक करना है।

इस तरह आसानी से आप NSDL Website से अपना NSDL PAN CARD DOWNLOAD कर सकते है जिसके पासवर्ड आपकी डेट ऑफ़ बर्थ होते है।

Pan Card Download करने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स।

पैन कार्ड रजिस्ट्रेशनक्लिक करें
पैन कार्ड फॉर्म 49ए डाउनलोड करेंक्लिक करें
पैन कार्ड स्टेटस ट्रैक करेंक्लिक करें
पैन कार्ड को री-प्रिंट करेंक्लिक करें
पैन कार्ड में सुधारक्लिक करें
पैन कार्ड को आधार से लिंक करेंक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

Q1. NSDL से पैन कार्ड को कैसे डाउनलोड करें ऑनलाइन।

Ans. Nsdl Pan Card download करने के लिए आपको Nsdl से Pan Card Download करने वाले ऑफिसियल लिंक https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html पर क्लीक करना है। इसके बाद आपके सामने Pan Card download करने का एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा यहां आपको पैन डाउनलोड करने के दो विकल्प मिलेंगे पहला – ऐक्नॉलेजमेंट नंबर और दूसरा पैन नंबर के द्वारा। आपके जो भी उपलब्ध है उस पर टिक लगाकर उसे यहां बने कॉलम में दर्ज करके अपना अपना 10 अंकों का पैन नंबर दर्ज करें और फिर आधार नंबर डाले व अंत में अपनी Date of Birth दर्ज करके टिक मार्क लगाकर Submit पर क्लीक करें। अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़े।

Q2. Nsdl PAN कार्ड महीने में कितनी बार फ्री डाउनलोड कर सकते है।

Ans. यदि आपको अपना पैन कार्ड बनाएं हुए 30 दिन हुए है तो आप एक महीने में फ्री 3 बार अपना E-PAN कार्ड डाउनलोड कर सकते है। अगर 30 दिन से ज्यादा हो गए है तो आपको E-PAN कार्ड डाउनलोड करने पर 8.26 रुपए चुकाने होंगे।

Q3. Nsdl नाम से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

Ans. Nsdl वेबसाइट से नाम और जन्मतिथि के द्वारा पैन कार्ड डाउनलोड करने से संबंधित सभी इनफार्मेशन इस आर्टिकल में दी गयी है. इसलिए इस आर्टिक्ल को पूरा पढ़े यदि आप खोए हुए पैन कार्ड नंबर पता करना चाहते है तो यहां क्लीक करने मात्र से आपको विस्तृत जानकारी मिल जाएगी|

निष्कर्ष :-

दोस्तों मुझे पूरा विश्वास है कि आप लोगो को मेरे द्वारा दी गई जानकारी NSDL PAN CARD DOWNLOAD ऑफिसियल वेबसाइट से समझ में आ गई होगी। आप से Request है कि आप लोग इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस रिश्तेदारों अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें। अगर आपके यदि कोई सुझाव हो या आर्टिक्ल में कही कोई गलती है तो हमे कमेंट करके जरूर बताए। ऐसे ही इंटरेस्टिंग जानकारी लेने के लिए बने रहे हमारी Website पर।  धन्यवाद।

Read More:-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।

Leave a Comment