सम्पूर्ण जानकारी।
- 1 Gas Subsidy Check कैसे करे खाते में आई है या नहीं। घर बैठे। सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में।
- 2 Bharat/ Hp और Indane गैस एजेंसी की सब्सिडी का ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करे?
- 3 Online Indane Gas Subsidy Status कैसे Check करते है।
- 4 इणिडयन गैस सब्सिडी चेक ऑनलाइन।
- 5 Online Bharat gas subsidy Kaise Dekhe – check lpg Gas subsidy Bharat Gas.
- 6 भारत गैस सब्सिडी स्टेटस चेक ऑनलाइन।
- 7 ऑनलाइन एचपी गैस की सब्सिडी कैसे पता करे? – Check Online HP Gas Subsidy Status in Hindi.
- 8 एचपी गैस सब्सिडी स्टेटस चेक ऑनलाइन।
- 9 गैस सब्सिडी नहीं मिलने पर क्या करे ? गैस सब्सिडी का ऑफलाइन फार्म।
Gas Subsidy Check कैसे करे खाते में आई है या नहीं। घर बैठे। सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में।
Online Gas Subsidy Check Kase Karte Hai | HP, Bharat , Indane Gas Subsidy Status Check Kare Online | Bharat HP Indane Gas Subsidy gas subsidy status kaise Dekh Online. | Gas Subsidy Kaise Check Kare बैंक आकउंट में आई है. या नहीं। | Gas Subsidy Kaise Dekeh Online |
LPG Gas Subsidy Check Online. – नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज हम आपको LPG GAS की Subsidy Check कैसे करते है। घर बैठे ऑनलाइन। – Gas Subsidy Status Online pta करने के बारे में जनकारी देंगे।
अगर आप भी Lpg Gas उपभोक्ता हैं। तो आप बढ़े ही आसानी से bharat /HP /indane गैस एजेंसी का सब्सिडी स्टेटस चेक कर सकते है। और अपने मोबाइल फ़ोन से पिछले महीने की गैस सब्सिडी बैंक खाते में आई है या नहीं आई पता लगा सकते है।
आपको बार बार बैंक जाना भी नहीं पड़ेगा। LPG गैस एक कुकिंग गैस जिसका उपयोग घरों में खाना बनाने के लिए किया जाता है।
एलपीजी क्या है ? एलपीजी का फुल फर्म।
LPG मतलब liquefied petroleum gas जो की हम सब के घरों में घरेलू ईंधन के रूप में इस्तमाल किया जाता है। एलपीजी गैस को हिंदी में लिक्विड द्रवित पेट्रोलियम गैस के नाम से जाना जाता है।
जिसे साधरण बोल चल की भाषा में रसोई गैस के नाम से जाना जाता है। जिसे सिलेंडर में भरना काफी आसान होता है। इसकी लीकेज को पहचानने के लिए इसमें गंधक पदार्थ मिक्स किया जाता है।
Gas Subsidy क्या होती है ?
Bharat/ Hp और Indane गैस एजेंसी की सब्सिडी का ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करे?
इन तीनो गैस एजेंसी की गैस सब्सिडी चेक करना काफी सरल है आज हम आपको इन तीनो एजेंसी की गैस सब्सिडी चेक करना बतायेगे। Bharat/ Hp और Indane ग्राहक घर बैठे ऑनलाइन सब्सिडी स्टेटस चेक आसानी से कर सकते है।
सब्सिडी स्टेटस चेक करने के लिए आपको www.mylpg.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जानाहै। इस आधिकारिक वेबसाइट पर तीनो गैस कंपनियों के नाम लिखे सिलेंडर मिलेंगे।
आपके जिस भी गैस एजेंसी कनेक्शन का सिलंडर है। उसके ऊपर क्लिक करे। तो चलिए शुरू करते है।
Online Indane Gas Subsidy Status कैसे Check करते है।
Online Indane Gas Subsidy Check Kaise Kare | Indane Gas Subsidy Kaise Pta Kare Online | Indane Gas Online Subsidy Staus Kaise Dekhe | इंडियन गैस सब्सिडी ऑनलाइन चेक कैसे करे |
Indane Gas AGENCY Subsidy Status Check Online. इंडियन गैस सब्सिडी चेक करने के लिए पहले सबसे पहले आपको MY एलपीजी की ऑफिसियल Website http://www.mylpg.in/index.aspx पर विजिट जाना होगा। आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके भी माई एलपीजी की वेबसाइट पर जा सकते है।
1. MY एलपीजी की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंचने पर आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा।
2. अब आपको ऊपर चित्र में दिखाए अनुसार ही इंडियन गैस सिलंडर पर क्लिक करना है। जैसे ही आप इंडियन गैस सिलंडर पर सब्सिडी चेक करने के लिए क्लिक करते है तो आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा।
3. आपको ऊपर चित्र में दिखाए अनुसार GIVR YOUR FEEDBACK ONLINE पर क्लिक करना है। जैसे ही आप इस पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी जैसे निचे दिखाई गई है।
4. आपको ऊपर चित्र में दिखाए अनुसार LPG सिलंडर पर क्लिक करना है। और आपके सामने एक नया पेज आजाएगा जो निचे दिखाया गया है।
5. इस Complaint Details पेज में आपको केवल Gas Subsidy डाल कर प्रोसेस पर क्लिक करना है।
इणिडयन गैस सब्सिडी चेक ऑनलाइन।
6. Proceed पर क्लिक करने के बाद एक और नई विंडो ओपन होगी जैसे निचे चित्र में दिखाई गयी है। इसमें आपको Subsidy Related (Pahal) पर क्लिक करना है। करने के बाद चित्र में जो लाइन है। इसके दूसरे तरफ चार ऑप्शन आएंगे इसमें पहले वाले ऑप्शन Subsidy not Received पर क्लिक करना है।
7. Subsidy not Received पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और नया आएगा जैसा निचे दिखाया गया है। इसमें आपको INDANE गैस की Subsidy Check करने के लिए दो ऑप्शन दिए गए है।
8.आप चाहे तो इंडियन गैस का सब्सिडी स्टेटस मोबइल नंबर डालकर भी देख सकते है। मोबाइल नंबर वही डालना है जो इंडियन गैस कनेक्शन लेते समय रेजिस्टर्ड हो और दूसरा आप 12 अंको की एलपीजी आईडी डाल कर भी गैस सब्सिडी स्टेटस देख सकते है। और इसके बाद i am not Robot पर क्लिक करके Submit पर क्लिक करे।
9. Submit पर क्लिक करने के बाद हमारे सामने इंडियन गैस कनेक्शन की सभी जानकारी उलब्ध हो जाएगी। और इस पेज के अंत में गैस स्बसिडी और गैस बुकिंग, mrp से संबंधित सभी जानकारी आजाएगी। और इस प्रकार आसानी से इंडियन गैस की सब्सिडी घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से देख सकते है की इंडियन गैस सब्सिडी हमारे बैंक खाते में आई या नहीं।
Online Bharat gas subsidy Kaise Dekhe – check lpg Gas subsidy Bharat Gas.
भारत गैस सब्सिडी ऑनलाइन चेक कैसे करे | Online Bharat Gas Subsidy Check Kaise Kare | Bharat Gas Subsidy Kaise Check Kare Online | Bharat Gas Online Subsidy Staus Check | Bharat Gas Subsidy Kaise Pta Kare Online |
Bharat Gas AGENCY Subsidy Status Check Online. भारत गैस सब्सिडी चेक करने के लिए पहले सबसे पहले आपको MY एलपीजी की ऑफिसियल Website http://www.mylpg.in/index.aspx पर विजिट जाना होगा। आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके भी माई एलपीजी की वेबसाइट पर जा सकते है।
1. भारत गैस की सब्सिडी ऑनलाइन देखने के लिए आपको इंडियन गैस सब्सिडी की तरह ही MY एलपीजी की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंचना है वेबसाइट पर जाने पर आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा।
2. अब आपको ऊपर चित्र में दिखाए अनुसार ही भारत गैस सिलंडर पर क्लिक करना है। जैसे ही आप भारत गैस सिलंडर पर सब्सिडी चेक करने के लिए क्लिक करते है तो आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा।
भारत गैस सब्सिडी स्टेटस चेक ऑनलाइन।
3. अब भारत गैस की सब्सिडी ऑनलाइन देखने के लिए आपको ऊपर चित्र में दिखाए अनुसार GIVR YOUR FEEDBACK ONLINE पर क्लिक करना है। जैसे ही आप इस पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी जैसे निचे दिखाई गई है।
4. भारत गैस की सब्सिडी देखने के लीए भी पोर्टल पर 2 ऑप्शन दिए गये है। जैसा की ऊपर चित्र में दिखाया गया है। 1. पहला ऑप्शन आप भारत गैस में कनेक्शन लेते समय दिए गए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालने है।
5. या आप भारत गैस की एलपीजी आईडी डालकर भी सब्सिडी देख सकते है और अन्त में सबसे लास्ट Feedaback Type वाले ऑप्शन में Queri or Pahal (Dbtl) Complaints में Yes करना है। फिर Next पर क्लिक करना है।
6. जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लिक करते है तो आपके सामने भारत गैस स्बसिडी, गैस बुकिंग और भारत कनेक्शन की सभी जानकारी उलब्ध हो जाएगी। और हम आसानी से भारत गैस की सब्सिडी घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से देख सकते है। की भारत गैस सब्सिडी हमारे बैंक अकाउंट में आई या नहीं।
ऑनलाइन एचपी गैस की सब्सिडी कैसे पता करे? – Check Online HP Gas Subsidy Status in Hindi.
एचपी गैस सब्सिडी ऑनलाइन चेक कैसे करे | online hp gas subsidy check kaise Kare | hp gas subsidy kaise check kare online | hp gas online subsidy staus check |
एचपी गैस की सब्सिडी ऑनलाइन तरिके से देखने के लिए आपको थोड़ा सा दिक्क्त आने वाला क्योकि एचपी गैस की ऑनलाइन सब्सिडी चेक करने के लिए पहले आपको myhpgas.in पर सिंम्पल सा रजिस्ट्रेशन करना है।
उसके बाद ही आप ऑनलाइन माध्यम से एचपी गैस सब्सिडी की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। एचपी गैस सब्सिडी स्टेटस देखने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
1. HP Gas AGENCY Subsidy Status Check Online. HP गैस सब्सिडी चेक करने के लिए पहले सबसे पहले आपको MY एलपीजी की ऑफिसियल Website http://www.mylpg.in/index.aspx पर विजिट जाना होगा। आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके भी माई एलपीजी की वेबसाइट पर जा सकते है।
2. एचपी गैस की सब्सिडी ऑनलाइन देखने के लिए आपको इंडियन गैस सब्सिडी की तरह ही MY एलपीजी की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंचना है वेबसाइट पर जाने पर आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा।
2. अब आपको ऊपर चित्र में दिखाए अनुसार ही एचपी गैस सिलंडर पर क्लिक करना है। जैसे ही आप एचपी गैस सिलंडर पर सब्सिडी चेक करने के लिए क्लिक करते है तो आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा।
3. अब ऊपर चित्र में दिखाए अनुसार अगर आप NEW USER है तो आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। आप जैसे ही NEW USER पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।
4. ऊपर चित्र में दिखाई अनुसार आप किसी एक डिटेल डालना है। और फिर एचपी गैस में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालने है। और अंत में कैप्चा कोड डालकर Proceed बटन पर क्लिक करना है।
एचपी गैस सब्सिडी स्टेटस चेक ऑनलाइन।
5. जैसे ही आप Proceed पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपकी यूजर आईडी और पासवर्ड दिए हुए होंगे। पासवर्ड को आप नोट कर लो। SIGN IN करने में काम आएंगे।
6. अगर आपका पहले से एचपी जैसे में रजिस्ट्रेशन हो रहा है तो आप SIGN IN पर क्लिक करना है जैसे ही आप SIGN IN पर क्लिक करते है। तो निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा।
7. ऊपर चित्र में दिखाए अनुसार जब हम मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर Login पर क्लिक करते है। तो एक न्यू पेज ओपन होगा। उसमे हमे अपना पासवर्ड डालना है। और फिर से Login बटन पर क्लीक करना है।
8. पासवर्ड डालने के बाद जैसे ही आप Login पर क्लिक करते है तो आपके सामने एचपी गैस स्बसिडी, गैस बुकिंग और एचपी गैस कनेक्शन की सभी जानकारी उलब्ध हो जाएगी।
और हम आसानी से एचपी गैस की सब्सिडी घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से देख सकते है। की एचपी गैस सब्सिडी हमारे बैंक अकाउंट में आई या नहीं।
गैस सब्सिडी नहीं मिलने पर क्या करे ? गैस सब्सिडी का ऑफलाइन फार्म।
1. अगर आपने अभी अभी नया गैस कनेक्शन लिया है। और आपको गैस सब्सिडी नहीं मिल रही है तो ऐसी स्थिति में आपको गैस सब्सिडी ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए. फिर से my Lpg की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।
2. ऊपर चित्र में दिखाए अनुसार वेबपेज के अंत में जाना है। जिसमे Form का विकल्प दिया गया है। आपको इस पर क्लीक करना है जैसे ही आप इस पर क्लीक करते है। आपके सामने दो ऑप्शन फिर आजाते है।
3. इसमें पहला ऑप्शन new gas Connection/ kyc form है। हमे सब्सिडी वाला फॉर्म चाहिए तो हमे 2nd वाला ऑप्शन Pahal Joining form को सलेक्ट करेंगे। और हमारे सामने एक पीडीऍफ़ Pdf फाइल फॉर्मेट में सब्सिडी फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा।
इसका प्रिंट निकलने के बाद इसे भर कर अपने नजदीकी गैस एजेंसी जिसमे आपने गैस कनेक्शन ले रखा है वहां जमा करवादे।
निष्कर्ष:-
दोस्तों मुझे पूरा विशवास है की आज की हमारी पोस्ट ” Online Gas Subsidy Check कैसे करे? मोबाइल से गैस सब्सिडी स्टेटस कैसे देखे? HP Bharat Indane“ आपको बहुत ही अच्छी लगी होगी। आपको समझ में आ रही होगी।
अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी WEBSITE को सब्सक्राइब जरुर करे. Next Article. Gmail Account पर फालतू के Spam Message को कैसे बंद करें। धन्यवाद।
Read More:-
- Youtube New Channel ऐसे बनाएं।
- Blue Dart Courier Track कैसे करे.
- Gmail Id Password पता कैसे करें?
- Computer में WhatsApp कैसे चलाएं?
- Chrome Browser Me Close Tab को Open कैसे करें?
- Chrome Browser Search History कैसे Remove करें।
- मोबाइल नंबर से जीमेल आईडी पता कैसे करें
- Screenshot कैसे ले Computer/लैपटॉप में।
- गूगल क्रोम सेव पासवर्ड कैसे देखें?
- Google Map में Location Address कैसे डाले।