सम्पूर्ण जानकारी।
Online ITI Marksheet Accept/Verify कैसे करें। Accept ITI Result 2023 Ncvt Portal.
ITI Original Marksheet Verification. | आईटीआई मार्कशीट ऑनलाइन वेरीफाई कैसे करें? | ITI MarkSheet Verify कैसे करें? | How to Verify Iti Original Marksheet In Hindi. | ITI Trainee Marksheet Verification Online 2023.
नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज हम आपको Scvt, Ncvt ITI Marksheet Verification Online कैसे करें? या फिर Online Iti Result Accept कैसे करें। की जानकारी आज हम अपने इस लेख में देने वाले है। पिछले आर्टिकल में हमने आपको ITI Orignal Certificate Download करने से संबंधित जानकारी दी थी इसलिए जो Students अपनी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रशिक्षण सर्टिफिकेट डाउनलोड ऑनलाइन निकालना चाहता है। तो हमारे पिछले लेख को अवश्य पढ़े।
ऑनलाइन आईटीआई मार्कशीट वेरिफिकेशन / Result Accept करना क्यों आवश्यक है।
दोस्तों जब हम अपना आईटीआई सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड करते है। तो हमारी Scvt, Ncvt iti certificate download नहीं होती। क्योकि iti Marksheet Certificate Download करने से पहले हमे अपनी ITI Marksheet को वेरीफाई करवाना होता है। यहां ITI Marksheet Verify करवाने से मतलब nvspmis की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Iti Marksheet Verification ऑप्शन को सेलेक्ट करके। अपना ITI Result निकालना होता है। उसके बाद निचे दिए गए ऑप्शन Accept Result पर क्लीक करना होता है। यह सब करने के बाद आप की iti Marksheet Verification हो जाती है और लगभग iti Cerificate Generate होने में 24 घंटे का समय लगता है। इसके बाद ही आपकी iti Marksheet Certificate Download हो पाएगी।
Online ITI Trainee Marksheet Verification कैसे करें? जाने हिंदी में।
दोस्तों यदि आप की ITI NCVT, SCVT Marksheet Certificate Download करना चाहते है। तो इसके लिए आपको अपनी ITI Trainee Marksheet Verification करनी होगी तभी आप अपनी ITI Certificate Download कर सकते है। इसके लिए आप हमारे द्वारा दिए गए Steps को फॉलो करें।
Step1. ITI प्रमाण पत्र वेरिफिकेशन करने के लिए आपको अपने Mobile phone या Computer के Internet Browser में NcvtMis Portal डालकर Search करना है। सर्च करने के बाद आपके सामने Search Result में ncvtmis portal लिंक आजाएगा। जैसा चित्र में दिखाया गया है।
Steps2. अब आप नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) की Official Website के लिंक ncvtmis.gov.in पर Click करके आधिकारिक पोर्टल पर जा सकते है।
Step3. Ministry Of Skill Development And Entrepreneurship की Official Website का Home पेज open होने पर आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार NCVTMIS Deshboard ओपन होगा।
Steps4. अब आपको Menu Bar के अंदर बहुत से Tab दिखाई देंगे। जिसमे आपको Verification Tab के अंदर Marksheet Verification के लिंक पर क्लीक करना है। जैसा चित्र में दिखाया गया है।
Step5. जैसे ही आप Marksheet Verification के लिंक पर क्लीक करते है तो हमारे सामने Trainee MarkSheet का एक नया पेज ओपन होगा। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।
- अब यहाँ पर से आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जो की इस प्रकार है।:-
- Registration Number / Roll Number.
- Exam System.
- Semester.
इसके बाद आप निचे दिए गए Search पर क्लीक करना है।
Step6. Search Option पर क्लीक करने पर आपके सामने ITI Trainee की सभी Details Automatic खुल जाएगी। जिसमे आपका ITI Result भी दिखाया गया होता है।
ITI Marksheet Accept and Verify कैसे करें? ऑनलाइन जाने हिंदी में।
Step7. अपनी सभी जानकारी चेक करते समय अब आप स्क्रॉल करते हुए नीचे जाना है। जहां आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे जो की आपको Webpage के अंत में मिलेंगे।
Accept Result:- एक्सेप्ट रिजल्ट के ऑप्शन पर आपको तभी क्लीक करना है। जब आपका आईटीआई रिजल्ट पूर्णत सही हो।
Raise a Grievance :- यदि आप यहाँ दिखाए रिजल्ट से असहमत है। और आपको लगता है की आपके रिजल्ट में दिखाए नंबर सही नहीं है तो आपको Raise a Grievance पर क्लीक करना है।
Steps8. और इस प्रकार आप घर बैठे अपनी ITI Marksheet Verification/Result Verification कर सकते है। यदि आप Accept Result पर क्लीक करते है तो आपकी ITI Marksheet Certificate Download 24 घंटे के बाद हो जाएगी। जिसको आप Trainee Profile Option पर जाकर क्लीक करके Complete Iti Certificate With Photo Download कर सकते है।
आईटीआई सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन करने के मुख्य लिंक इस प्रकार है।
Name of Article | ITI Marksheet Verification |
Portal Name | NcvtMis Portal |
Certificate Check Mode | Online |
Trainee Search | Click Here |
Website | https://www.ncvtmis.gov.in/ |
ITI Certificate LInk | Trainee Profile |
E-Certificate Verification | Click Here |
Mark Sheet Verification | Click Here |
Trainee Search | Click Here |
हरियाणा राशन कार्ड यह भी पढ़े :-
- ऑनलाइन आईटीआई अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- ITI Admission Haryana Full Process जाने हिंदी में।
- ITI में कोनसा कोर्स करें। ITI में Trade क्या होता है।
- हरियाणा राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े ?
- ऑनलाइन Haryana Ration में परिवार के सदस्य का नाम कैसे हटाए ?
निष्कर्ष :-
दोस्तों आज की हमारी पोस्ट ITI Trainee Markseet Verification Kaise Kare Online Scvt Ncvt आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे। नेक्स्ट आर्टिकल हरियाणा शादी मिलन पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ।
Read More:-