Pan Card Download UTI Website से ऐसे करे 2023 में सिर्फ 5 मिनट में।

Pan Card Download UTI Website से ऐसे करे 2023 में सिर्फ 5 मिनट में।

Pan Card Download UTI Website : ई-पैन कार्ड डाउनलोड करें।

प्रिय दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नयी जानकारी के साथ जिसमे आज हम आपको Pan Card Download UTI Website से कैसे कर सकते है वो भी सिर्फ 5 मिनट में। वर्तमान में पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी किया गया एक जरूरी दस्तावेज है। आधार कार्ड की तरह ही इसको भी संभाल के रखना अत्यंत आवश्यक है। बता दे की आधार की तरह ही पैन कार्ड को भी नागरिक की मूल पहचान के तौर में इस्तेमाल किया जाता है। सरकारी हो या गैर सरकारी प्रत्येक कार्य में इसकी अहम् भूमिका होती है। बैंकिंग , टैक्स भरने एवं इससे जुड़े अन्य कार्यो में इसकी आवश्यकता पड़ती है। Pan Card Download करने से जुडी जानकारी के लिए आप हमारे आर्टिकल Pan Card Download UTI Website के अंत तक बने रहे ।

What is Pan Card ? पैन कार्ड क्या है? 

पैन कार्ड प्लास्टिक से बना एक कार्ड होता है जिस पर 10 डिजिट की  English alphabates   or number अंकित होते है इसके साथ साथ इसमें आपकी जन्म तिथि , एक फोटो और उसके निचे आपके हस्ताक्षर भी प्रिंट होते है जिसे हम पैन कार्ड के नाम से जानते है। यदि आपके पास भी पैन कार्ड नहीं है या वह रगड़ने या घिसने की वजह से नष्ट हो गया है। और आपको भी नए पैन कार्ड की आवश्यकता है। तो  आप UTI वेबसाइट के माध्यम से फ्री पैन डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको हमारे आर्टिकल Pan Card Download UTI Website के अंत तक बने रहना है।

UTI से Pan Card Download करने के लिए आवश्यक दस्तावेज ।

UTI की ऑफिसियल वेबसाइट से अब पैन कार्ड डाउनलोड करना बहुत ही आसान हो गया है !  UTI से नया पैन कार्ड डाउनलोड कर करने के लिए आपके पास पैन कार्ड नबर, मोबाइल नम्बर /ई मेल आईडी, आधार नंबर का होना जरूरी है ! तभी आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते।

UTI E-PAN Card Download कैसे करें? 

आर्टिकलयूटीआई पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें
लाभार्थीUTI PAN User
उदेश्यUTI PAN Reprint Online
ऑफिसियल वेबसाइटwww.myutiitsl.com
हेल्पलाइन नंबर 033 40802999

Pan Card Download UTI Website से स्टेप by स्टेप जाने हिंदी में।

दोस्तों पैन कार्ड UTI वेबसाइट से कैसे डाउनलोड करे की जानकारी के लिए आपको द्वारा दिए गए प्रत्येक स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करते जाना है। जो निम्न प्रकार से है। –

Step 1: सबसे पहले आपको UTIITSL की ऑफिसियल वेबसाइट www.utiitsl.com पर जाना है ।

Step 2: इसके बाद आपकी स्क्रीन पर UTIITSL वेबसाइट का होमपेज ओपन हो जाएगा । जैसा की चित्र में दिखाया गया है।

Step 3:UTI वेबसाइट का होमपेज खुलने के बाद निचे स्क्रॉल करना है इसके बाद आपको PAN Card Service के ऑप्शन पर  क्लिक कर देना है।

Pan Card Download UTI Website से स्टेप by स्टेप जाने हिंदी में।

Step 4: इसके बाद आपके सामने Pan Service portal खुल जायेगा। इसमें आपको माउस से नीचे स्क्रॉल कर लेना है। और Download e-PAN के लिंक पर क्लिक कर देना है। जैसा नीचे चित्र में दिखाया गया है।

Pan Card Download UTI Website से स्टेप by स्टेप जाने हिंदी में।

Step 5: Download e-PAN के ऑप्शन पर जाकर आपको click to download पर क्लिक कर लेना है। इसके बाद आपके सामने Facility for download of e-PAN CARD का पेज खुल जायेगा। जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है।

Step 6: e-PAN CARD Download from के अंदर आपको अपने पैन नंबर , जन्म तिथि और captcha कोड भरकर submit वाले बटन पर क्लिक करना है।

UTI PAN Card Download कैसे करे?

Step 7: इसके बाद अगले पेज में आपसे contact डिटेल पूछेगा जिसके लिए आपको OK पे क्लिक कर लेना है।

Step 8: अब आपको पैन कार्ड से लिंक अकाउंट नंबर और मेल आईडी दिख जाएगी इसके बाद आपको captcha कोड भर देना है। इसके बाद आपको Get OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

UTI PAN Card Download Kaise Kare.

Step 9: इसके बाद आपके पैन कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा आपको Otp दर्ज करके Verify पर क्लीक करना है। है।

Step 10: OTP Verify करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा जिसमे आपको अपना पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए Mobile / Gmail id दर्ज करना है। जैसा की चित्र में दिखाया गया है।

Step 11: इसके बाद आपको one payment gateway पर क्लीक करके Confirm Payment पर क्लीक करना है। और डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग या फिर यूपीआई के द्वारा पैन कार्ड की पेमेंट कर देनी है ।

यूटीआई से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

Step 12: पेमेंट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर पैन कार्ड को डाउनलोड करने का लिए लिंक मैसेज के द्वारा आ जाता है।

Step 13: लिंक पर क्लिक करने पर पैन कार्ड की पीडीऍफ़ फाइल आपकी डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगी. इस प्रकार आप घर बैठे आसानी से Online UTI PAN Card Download कर सकते है।

UTI Website से Pan Card Download करने संबंधित प्रश्न उत्तर।

Q1. Online UTI E-PAN Card Download Fee कितनी है।

Ans. पैन कार्ड की पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करने के लिए 8.26 रूपये फीस देनी होती है।

Q2. UTITSL से पैन कार्ड डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स क्या है? 

  1. सबसे पहले PAN UTITSL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
  2. Menu के अंदर दिए Download e-PAN पर क्लीक करें।
  3. नेक्स्ट विकल्प के अंदर आपको अपने Pan Number व Date of Birth दर्ज करनी है।
  4. अंत में Captcha Code दर्ज करके Submit पर क्लिक करें।
  5. इस तरह आप Qucick Process से अपना UTI e-PAN Card Download कर सकते है।

Q3. Uti से Pan Card Download करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट क्या है? 

  • आधार नंबर।
  • पैन नम्बर।
  • मोबाइल नम्बर।
  • ईमेल आईडी।
  • जन्म तिथि।

Q4. Uti Pan Card और Nsdl Pan में क्या अंतर है?

Ans. Uti और Nsdl दोनों ही कंपनी द्वारा Pan card बनाएं जाते है। यदि आप अपना खोया हुआ पैन नंबर डाउनलोड करना चाहते है तो आपको पता होना चाहिए की आपने अपना पैन कार्ड Uti से बनवाया था या फिर Nsdl वेबसाइट से। इसके बाद आप जिस भी कंपनी से pan card बनवाया था उस की वेबसाइट पर जा कर अपना Pan Card Download व Pan Status Check कर सकते है।

Q5. UTI PAN Card Download कैसे करें? 

Ans. Utitsl से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको Utitsl की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.pan.utiitsl.com/PAN/ पर विजिट करना है। अब आपको Menu में दिए गए Pan Card Download करने के विकल्प पर क्लीक करें। अब आपको Pan Card Number, Date of Birth व GSTIN नंबर यदि उपलब्ध हो तो दर्ज करें और अंत में  कैप्चा कोड दर्ज करके Submit पर क्लीक करें। 

Q6. यदि Pan Number खो जाए तो क्या करें?

Ans. यदि आपके साथ भी ऐसा हो जाता है तो आपको पैन नंबर पता करने के लिए कहि जाने की आवश्यकता नहीं है आपको Pan Number पता करने के लिए Incom Tax Department के हेल्पलाइन नंबर 18001801961 पर कॉल करना है। और पैन कार्ड से संबंधित सभी इनफार्मेशन आपको Operator को बताना है ताकि वह आपको आपके Pan card Number उपलब्ध करवा सके। ध्यान रहे आपको सभी जानकारी सही दर्ज करवानी है जो आपके पैन कार्ड पर थी। इसके बाद आपको Incom Tax के द्वारा Pan Number दे दिया जायेगा!

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज की हमारी पोस्ट Pan Card Download UTI Website Se Kaise Karen आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे। नेक्स्ट आर्टिकल:- बिना डॉक्यूमेंट के आधार कार्ड का पता कैसे बदले? 

Read More:- 

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।