खोया हुआ पैन कार्ड नंबर कैसे निकालें? 2023 यहाँ से पता करें Pan Card Number मिनटों में।

खोया हुआ पैन कार्ड नंबर पता कैसे करें? खोया हुआ पैन कार्ड नंबर निकालें।

सम्पूर्ण जानकारी।

पैन कार्ड गुम हो जाने पर पैन नंबर कैसे निकाले ऑनलाइन फुल इनफार्मेशन।

खोया हुआ पैन कार्ड कैसे प्राप्त करें |  Lost Pan Card Download |  गुम या खोया हुआ पैन कार्ड कैसे प्राप्त करें | Duplicate Pan Card Download | डुप्लीकेट पैन कार्ड ऑनलाइन | गुम या चोरी हुए डुप्लीकेट पैन कार्ड |

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ  आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आप अपना खोया हुआ पैन कार्ड नंबर पता कर सकते है। पैन कार्ड नंबर की आवश्यकता से आप वित्तीय लेन-देन, इनकम टैक्स Return के साथ डीमैट अकाउंट या ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करते समय भी पैन कार्ड नंबर आवश्यक है। यदि आप भी अपने पैन कार्ड को कहि रख कर भूल गए है या फिर कहि गिर गया है तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है आज हम आपको मोबाइल नंबर से खोया हुआ पैन कार्ड नंबर पता करने की जानकारी इस आर्टिकल में देंगे।

Name Se Pan Card Kaise Nikale? – Overview

Name of the ArticleName Se Pan Card Kaise Nikale?
Subject of Articleखोया हुआ पैन कार्ड नंबर पता करें?
Type of ArticleLatest Update
Charges of Downloading Onine Pan Card Via Pan Card Number?As Per Applicable.
ModeOnline
Official WebsiteClick Here

मोबाइल नंबर से पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें?

Income Tax Deparment की तरफ से पैन कार्ड संबंधी सभी समस्याओ के समाधान हेतु टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 180 1961  जारी किया हुआ है। आप इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपने पैन कार्ड के नंबर प्राप्त कर सकते है। मोबाइल नंबर से खोया हुआ पैन कार्ड नंबर पता करने के लिए आपके पास पैन कार्ड से संबंधित निम्नलिखित जानकारी होनी आवश्यक जो कॉल लगने के बाद आप कस्टमर एक्सक्यूटिव को आपको बतानी है इस प्रकार है।

  1. जो नाम आपके पैन कार्ड मे दर्ज था उसकी सही स्पेलिंग के साथ बताना है।
  2. इसके बाद आपको अपनी  Date Of Birth भी वही बतानी जो पैन कार्ड में दर्ज थी।
  3. अब आपको अपने  Father Name की सही स्पेलिंग बतानी है।
  4. पैन कार्ड मे दर्ज Address की जानकारी बताए अपनी पिन कोड के साथ ।
  5. यदि आपके पैन कार्ड के साथ मोबाईल नंबर लिंक है तो वह भी दर्ज कराए।
  6. पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड लिंक होने की स्थिति में आपको अपने आधार नंबर भी बताने जरूरी है।

इस प्रकार कस्टमर एक्सक्यूटिव के द्वारा आपके द्वारा बताया गया डाटा वेरिफाई कर लेने के बाद आपको PAN number बता दिया जाता है।

फिलिंग पोर्टल से खोए हुए पैन का पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें?

ई-फिलिंग पोर्टल के द्वारा खोया हुआ पैन नंबर निकालने के लिए आपका पैन कार्ड आधार कार्ड के साथ लिंक होना आवश्यक तभी आप घर बैठे आसानी से अपना गुम पैन नंबर पता कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है खोया हुआ पैन कार्ड नंबर पता करने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप हिंदी में है –

  • Step 1: पैन कार्ड नंबर पता करने के लिए आपको सबसे सबसे पहले इनकम टैक्स विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ई-फिलिंग वेबसाइट incometax.gov.in पर जाना है।
  • Step 2: वेबसाइट ओपन होने के बाद वेबसाइट के होमपेज पर आपको Quick links का विकल्प दिखाई देगा जिसमे आपको Instant E-PAN के लिंक पर क्लीक करना है।
  • Step 3:Instant E-PAN पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा। जिसमे आपको Check Status / Download PAN के विकल्प पर जाकर निचे दिए Continue के लिंक पर क्लिक करना है।
  • Step 4: Continue पर क्लिक करने पर एक बार फिर आपके सामने नया वेब पेज ओपन हो जाएगा। जिसमे आपको अपने 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है और उसके बाद Continue पर क्लिक करना है।
  • Step 5: इसके बाद आपके आधार नंबर से जो मोबाइल नंबर लिंक है उस मोबाइल नंबर पर OTP कोड आएगा। आपको आए हुए OTP को डालकर दिए गए Verify बटन पर क्लीक करना है।
  • Step 6: जैसे ही आप OTP verify करते है तो आपके सामने e-PAN Card को डाउनलोड करने का लिंक मिल जाएगा आपको यहां दिए गए Download के बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपका e-PAN कार्ड पीडीऍफ़ फाइल के रूप में आपकी डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।
  • Step 7: इस तरह आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से इनकम टैक्स विभाग के पोर्टल ई-फीलिंग से अपना पैन कार्ड नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

Digi locker से खोया हुआ पैन कार्ड नंबर कैसे देखे?

Digilocker Account से खोया हुआ पैन कार्ड नंबर पता करने के लिए आपके पास Digilocker Account होना आवश्यक है। इसके साथ ही इस अकाउंट पर पहले कभी आपके द्वारा डिजिटल पैन कार्ड को अपलोड किया हुआ होना आवश्यक है तभी आप पैन कार्ड नंबर देख सकते है।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाईल नंबर / आधार कार्ड नंबर के द्वारा Digilocker website पर जाकर Signin करना है।
  • इसके बाद आपको को 6 डिजिट के Security Pin को दर्ज करके Sign In कर लेना है।
  • Signin पर क्लीक करने के बाद Digilocker Deshboard पर पहुंच जाएंगे।
  • यहां पर आपको Issued Document के विकल्प पर क्लिक करना।
  • इसके बाद आपको PAN Verification Record के ऊपर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप PAN Verification Record के ऊपर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपके पैन कार्ड से संबंधित सभी इनफार्मेशन आपकी डिवाइस पर आजाएगी।

खोया हुआ पैन कार्ड नंबर पता कैसे करें 2023.

पैन कार्ड नंबर भूलजाने पर आप अन्य तरीकों से भी पैन नंबर पता कर सकतें है जो इस प्रकार है।

Bank Account से :- Bank में खता खुलवाते समय Pan Number जरूरी होता है। आप बैंक से पैन नंबर पता कर सकतें है।

Salary Slip :- यदि आप किसी प्राइवेट संस्था या फिर सरकारी कर्मचारी है तो पैन नंबर आपको आपकी Salary Slip पर मिल जाएगा।

Gst Registration :- यदि आपके पास Gst Number है तो आपके 15 अंक के GST रजिस्ट्रेशन नंबर में से 10 अंकों का पैन कार्ड नंबर होता है।

Income Tax Return :- इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करते है तो इनकम टैक्स रिटर्न प्रिंट पर आपको पैन नंबर मिल जाएंगे।

खोया हुआ पैन कार्ड नंबर पता करने से सम्बन्धित प्रश्न -उत्तर  ( FAQ )

Q1. पैन कार्ड नंबर पता करने के लिए कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

Ans. आप इस टोल फ्री नंबर 1800 180 1961 या 1961 पर कॉल करके अपने खोए हुए पैन कार्ड से सम्बन्धित इनफार्मेशन और नंबर पता कर सकते है।

Q2. पैन कार्ड खो जाने पर पैन नंबर कैसे निकाले ?

Ans. खोया हुआ पैन कार्ड नंबर पता करने के लिए आपके आधार कार्ड से पैन नंबर लिंक होने की स्थति में आप Income Tax Department की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर अपना पैन नंबर निकाल सकते है। अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।

Q3. Pan Card दोबारा कैसे प्राप्त करें?

Ans. खोया हुआ पैन कार्ड नंबर पता करने के लिए आपके पास पैन कार्ड नंबर होना जरूरी है इसके बाद आप Nsdl Pan Card की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Online Duplicate Pan Card के लिए Apply कर सकते है।

Q4. E-Pan Card Download कैसे करें?

Ans. e – Pan Card आपको डिजिटल रूप में प्रदान किया जाता है जिसे आप पैन कार्ड गुम होने की स्थिति में तुरंत डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको पैन नंबर मालूम होना चाहिए साथ ही मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी लिंक को होने आवश्यक है और जब पैन कार्ड बनवाया था तो वो आपने एनएसडीएल से बना था या फिर यूटीआई से। आपने जिस भी वेबसाइट से बनवाया था उस पर जाकर मात्र 8.26 रूपये शुल्क देकर अपने पैन कार्ड की पीडीऍफ़ डाउनलोड अपने जीमेल पर ले सकते है।

Q5. डुप्लिकेट पैन ऑर्डर कैसे करें? 
अगर आपको भी ऊपर बताएं अनुसार Pan card Number मिल गया है तो पैन कार्ड की हार्ड कॉपी डाउनलोड करने के लिए आपको https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है। और Reprint Duplicate Pan Card के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है। इसके बाद आपको PAN कार्ड अपने एड्रेस पर प्राप्त करने के लिए 107 रूपये की फीस देनी होगी। यदि आप विदेश में अपना Pan card मगवाना चाहते है तो आपको 1011 रूपये फीस चुकानी पड़ेगी।

Q6. पैन कार्ड नंबर निकालने के अन्य तरीकें।

निचे दिए गए तरीकों से भी आप पैन नंबर निकाल सकते है। जो की इस प्रकार है।

  • Income Tax Return Copy से.
  • बीमा प्रीमियम के रिकॉर्ड से।
  • Demat account से
  • नया वाहन खरीदने वाली रशीद में।

Q7. क्या पैन कार्ड खो जाने के बाद दोबारा बनवा सकते है?

जी नहीं, पैन कार्ड एक बार बन जाता है तो आपके हमेशा वही पैन कार्ड होंगे चाहे आप कहि भी नए पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन न करें। इसलिए यदि आपका पैन कार्ड भी खो गया है तो आपको ऊपर बताएं तरीकों से पहले अपना खोए हुए पैन कार्ड निकालने है उसके बाद उसी Pan Number से आप दोबारा Pan Reprint करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज की हमारी पोस्ट “खोया हुआ पैन कार्ड नंबर पता कैसे करे? खोया हुआ पैन कार्ड नंबर निकालें।” करने की जानकारी आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी Name Se Pan Card Kaise Nikale या टॉल फ्री हेल्पलाइन नबंर  की मदद से  पैन कार्ड नंबर निकालने में कोई समस्या आरही है तो हमे Comment करके जरूर बताए। हम आपको Pan Card Number Nikaalne के अन्य तरीकों के बारें में जानकारी देंगे। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे।

Read More:-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।