uan Number क्या होते है? ऑनलाइन आधार नंबर से कैसे लिंक करे Uan नंबर को।
आधार नंबर को अपने पीएफ खाते से लिंक करना ऑनलाइन || Online Pf Khate Ko Aadhaar से Connect कैसे करे ? || Epfo Se Aadhaar Card Link Kaise Kare Online|| Mobile Phone se Aadhaar Ko Uan Number Se Link Kaise Kare || Online Aadhaar or Pan Card Ko Link krna || Uan Se Aadhaar Number Kaise Jode || Mobile Phose Se Pf खाते को Aadhar Card के साथ कैसे Link करे ||
नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज आपको Aadhaar Card से Epf Pf Uan ( Universal Account Number) Link करने के बारे में बताएगे। Online Pf Khate Ko Aadhaar जोड़ना आजकल अपने (Provident Fund) Online Pf Khate Ko Aadhaar कार्ड से लिंक करना बहुत अनिवार्य हो गया हैं और अपने Pf Account को Addhar Card से Link करने के प्रकिर्या दिनों दिनों ऑनलाइन तरीके से काफी सरल हो रही हैं।
अपने Pf aCCOUNT Ko Aadhaar nUMBER से ONLINE lINK करना क्यों अनिवार्य है।
आपको बताते चले की पेंशन फंड प्रबंधक Epfo ने Pf नंबर को आधार से Link करना अनिवार्य कर दिया हैं ऐसा करने से Pf धारकों को उनके Account से जुडी जानकारी। उनके मोबाइल फ़ोन पर मिलती रहेगी। आधार कार्ड से कर्मचारी भविष्य निधि (Epf) Account जोड़ने क मुख्य लाभ यह भी है।
क्योंकि इससे क्लेम के निपटान की प्रक्रिया काफी तेज हो जाती है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने Pf की समस्या से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं। अगर आप Epf का Claim Online तरीके से निकलना चाहते हैं। तो आपको अपने Uan (Universal Account Number) को आधार के साथ लिंक करना होगा।
FULL FORM UAN NUMBER:- “Universal Account Number” ( यूनिवर्सल अकाउंट नंबर )
Uan Number की परिभाषा क्या है? What Is Uan Number Definition?
Uan नंबर 12 अंको का होता हैं। UAN का पूरा नाम यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होता है। जिसे (Employee Provident Fund Organization) Epfo द्वारा खता Pf धारकों को दिया जाता हैं। आज की इस भाग दोडा भरी जिन्दगी व बेरोजगारी को देखते हुए कर्मचारियों के लिए Pf Account ही है।
जिसमे उसकी बचत पूंजी जमा होती है पहले Pf Balance Check, तथा इस पैसे को Transfer या निकालने के लिए बहुत सारी समस्या का सामना करना पड़ता था लेकिन आज के इस Digital India यूग में यह काम Uan Number ने सरल कर दिया है। Uan Number Full Form- Universal Account Number है।
Online आधार नंबर को अपने पीएफ खाते से लिंक / अपडेट करने के फायदे।
1. UAN को आधार कार्ड के साथ Activate कर के। आप अपने Pf Claim के सभी काम आसानी से कर सकते हैं और यह Uan जॉब करने वाले हर व्यक्ति के पास होना बहुत जरूरी है। क्योकि यह पुरे जीवन में एक बार Activate या यु कहे पुरे जीवन यही रहता हैं।
2. जब आप लोग रुपयों की चहा में दूसरी जॉब करते हैं तो वहा आपको एक Member Id दी जाती है। जिसको हमे अपने Uan Number से Link करना पड़ता है।
3. इसकी सहायता से हम पिछली जॉब व नई जॉब के Pf Account के Rupee की जानकारी मिलती है तथा Pf Claim Form Online Apply करते समय आधार कार्ड का Pf Account में Update होना बहुत जरूरी है.
4. बिना Online Pf Khate Ko Aadhaar से करे हम यह आवेदन नही कर सकते। लिंक होने पर हम अपना रुपया आसानी से निकलवा सकते हैं।
Pf खाते को aADHAAR Card से ONLINE Link करने के 6 आसान तरीके हैं।
अपने Online Pf Khate Ko Aadhaar से Link करने से पहले आपको EPFO (Employee Provident Fund Organization) ) Website पर जाना है। आप इस लिंक पर क्लिक कर के भी Www.Epfindia.Gov.In की वेबसाइट पर जा सकते है। आपके सामने निचे दिखाए गये चित्र के अनुसार पेज ओपन होगा।
2. अब आपको चित्र में दिखाए गये Ekyc बटन पर Click करना हैं। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी। जो इस प्रकार है।
3. अब आपको चित्र में दिखाए गए फॉर्मेट के हिसाब से link Uan Aadhar पर क्लिक करे। क्लिक करने पर आपके सामने यह पेज ओपन होगा।
4. यहा आपको अपने Uan नंबर और Uan Number से Register Mobile Number डालने है और फिर Generate Otp पर Click करना है अब आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp नंबर आएगा.
5. इसे Otp बॉक्स में भरने के बाद उसके नीचे दिए गए आधार के Box में अपना 12 अंको का आधार कार्ड नंबर डालना है। उसके बाद Captcha Code डालकर सबमिट कर दें।.सबमिट करने पर निचे चित्र में दिखाए अनुसार एक नया पेज ओपन होगा।
6.अब आपके सामने Process For Otp Verification ऑप्शन आएगा. इस पर Click कर दें।.
7. Process For Verification ऑप्शन पर Click करने के बाद आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार पेज दिखेगा।
8. अब हमे एक बार फिर aadhar Card Box में अपने आधार कार्ड नंबर डालना है। और I Hereby वले Box में टिक मार्क करे आपने जो भी मोबाइल नंबर या जीमेल अपने आधार से Registered करवा रखी है को Select करके Generate Otp पर Click करे।
9. और Otp डालने के बाद Validate Otp पर Click करे। वेरिफिकेशन के बाद आपका Pf Account Aadhaar Card Se Number Link हो जायेगा.।
सब्जेक्ट:-
Mobile Phose Se Link Aadhaar With Pf Account Online., | Mobile Phose Se Uan Account Number Me Aadhar Card Update Kare. || Uan को आधार कार्ड से भी लिंक करना ऑनलाइन | ऑनलाइन यूएएन आधार लिंक | पीएफ अकाउंट को आधार से लिंक करे ऑनलाइन | अपने Pf Uan Account Number को Aadhar Card से लिंक कैसे करे | Mobile Phose Se Apne Uan Number Ki Aadhar Se Kyc Kaise Kare |
निष्कर्ष :-
दोस्तों मुझे पूरा विश्वास है कि आप लोगों को मेरे द्वारा दी गई जानकारी अपने Uan Number को Aadhar Card से Link कैसे करें । Apne Uan Account Number Ko Aadhar Se Link Kaise Kare. जानकारी आपने अच्छे से समझी होगी।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो हमें Comment करके जरूर बताएं। व इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस रिश्तेदारों अपने दोस्तों में फेसबुक पेज पर जरूर Share करें। ताकि और लोग भी इस जानकारी का फायदा उठा सके। superfast3education.in पर बने रहे।
Read More:-
- पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई फुल प्रोसेस।
- आधार नंबर के द्वारा पैन कार्ड अप्लाई कैसे करे।
- बिना डॉक्यूमेंट के नया आधार कार्ड कैसे बनवाए?
- आधार को पैन नंबर के साथ लिंक कैसे करे ऑनलाइन।
- आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर अपडेट है कैसे चेक करे।
- बिना डॉक्यूमेंट के आधार कार्ड का पता कैसे बदले? जाने हिंदी में।
- आधार वैलिडेशन लेटर के द्वारा अपना आधार कार्ड पता कैसे अपडेट करें।
- आधार कार्ड में एड्रेस कैसे चेंज करे?
- VIRTUAL आईडी को कैसे जनरेट करते हैं?
- आधार अपडेट सेंटर कैसे पता करे?
- छोटे बच्चे का आधार कैसे बनवाएं ?
1 thought on “Online Pf Khate Ko Aadhaar से कैसे Link करे ? PF to Aadhar Link Online.”