सम्पूर्ण जानकारी।
मोबाइल फ़ोन से पीवीसी आधार कार्ड कैसे अप्लाई करे ? UIDAI से।
Online Pvc Aadhaar Card Ke LIye Mobile Phone se Kaise Apply Kare || प्लास्टिक AADHAAR CARD ONLIINE प्राप्त करे स्पीड पोस्ट से || original पीवीसी aadhar card download in hindi || apply for PVC AADHAAR CARD ONLIINE In Hindi. || Orignal Plastic Pvc Aadhaar card Kaise Download Kare. ||
नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी घर बैठे प्लास्टिक PVC आधार कार्ड कैसे प्राप्त करे डाक द्वारा सिर्फ 50 रूपये में। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अभी कुछ दिन पहले AADHAAR CARD का PVC वर्जन जारी की घोषणा की है। जिसे लोगो तक डाक द्वारा सिर्फ 50 शुल्क के साथ पहुंचाया जाएगा।
Mobile से PVC आधार कार्ड के लिए online form कैसे भरे ?
इस PVC AADHAAR CARD में भी सिक्योरिटी फीचर्स के साथ वर्चुअल आईडी और सिक्योर क्यूआर कोड होगा। जो हम साइबर कैफ़े से प्लास्टिक आधार कार्ड निकलवाते है। उससे कही ज्यादा सिक्योर यह Uidai से प्राप्त PVC AADHAAR CARD होगा। यह PVC AADHAAR CARD उन लोगो को भी प्राप्त होगा जिनके आधार के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है। तो भी आप ONLINE इस PVC AADHAAR CARD का ऑर्डर दे सकते हैं।
Online PVC AADHAAR CARD कैसे प्राप्त कर सकते हैं? uidai से।
अगर आप भी अपना प्लास्टिक PVC AADHAAR CARD डाक द्वारा घर बैठे मंगवाना चाहते है। तो इसके लिए हमे ऑनलाइन UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in या resident.uidai.gov.in के माध्यम से PVC AADHAAR CARD के लिए अप्लाई करना होगा।
PVC AADHAAR CARD Order के लिए हमारे पास आधार नंबर, वर्चुअल आईडी या एनरोलमेंट आईडी में से एक होना जरूरी है। और साथ ही हमे ऑनलाइन माध्यम से PVC AADHAAR CARD की 50 रुपए फीस भी पेमेंट करनी होगी। इसके बाद हमारा PVC AADHAAR CARD स्पीड पोस्ट से आधार कार्ड पे अंकित एड्रेस पर भेज दिया जाएगा। तो चलिए शुरू करते है। Online Pvc Aadhaar Card Kaise Generate Kare.
Online Pvc Aadhaar Card Order कैसे करे ?
पीवीसी आधार कार्ड का ऑर्डर करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
Steps 1 :- PVC AADHAAR CARD के लिए सबसे पहले हमे अपने फ़ोन या कंप्यूटर में इंटरनेट ब्राउज़र को ओपन कर https://uidai.gov.in या https://resident.uidai.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है।
Steps 2 :- इसके बाद हमे निचे चित्र में दिखाए अनुसार Get Aadhaar सर्विस में Order Aadhaar pvc Card पर क्लिक करना है।
Steps 3 :- Order Aadhaar pvc Card पर क्लिक करने के बाद नई विंडो ओपन होगी। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है। इसमें यदि हमारे पास आधार नंबर, वर्चुअल आईडी या एनरोलमेंट आईडी में से एक कोई एक भी है। उस पर क्लीक करके वह नंबर टाइप कर सकते है। उसके बाद हमे कैप्चा कोड डालना है।
ओरिजनल आधार कार्ड का ऑनलाइन आर्डर कैसे करें।
Steps 4 :- और यदि हमारे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रेजिस्टर्ड नहीं है। तो My Mobile Number is not Registered बॉक्स में टिक करे। और अपना नया मोबाइल नंबर टाइप करके। send opt पर क्लीक करना है। और यदि मोबाइल नंबर रेजिस्टर्ड है। तो हमे अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ही डालकर सैंड otp पर क्लीक करना है।
Steps 5 :- इसके बाद हमारे मोबाइल नंबर पर otp आने पर निचे बने enter otp number box में डालकर Terms and Conditions सबमिट बटन पर क्लीक करना है।
PVC Aadhaar Card के लिए Online Order Kaise Kare?
Steps 6 :- सबमिट बटन पर क्लीक करने के बाद हमारे सामने Order Aadhaar Card Make Payment का ऑप्शन आएगा जैसा निचे चित्र में गया है। हमे Make Payment option पर क्लिक करना है।
Steps 7 :- इसके बाद आपके पास जो भी पेमेंट करने की सुविधा हो जैसे क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई का उपयोग कर अपना pvc order aadhaar card का भुगतान कर सकते है।
Steps 8 :- Order Aadhaar pvc Card शुल्क भुगतान होने के बाद हमे एक रिसिप्ट मिलेगी जिसका हमे प्रिंट निकाल लेना है। क्योकि इस रिसिप्ट में हमे order aadhaar pvc card का status Check करने के लिए एक Srn Number मिलेगा।
Steps 9 :- जिसकी साहयता से हम अपना Order Aadhaar pvc Card का डिलीवर होने तक पूरा प्रोसेस स्टेटस भी ऑनलाइन चेक कर सकते है। और साथ ही यह Srn Number मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिये भी मिलेगा।
यह भी जरूर पढ़े :-
- पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई फुल प्रोसेस।
- आधार नंबर के द्वारा पैन कार्ड अप्लाई कैसे करे।
- बिना डॉक्यूमेंट के नया आधार कार्ड कैसे बनवाए?
- आधार को पैन नंबर के साथ लिंक कैसे करे ऑनलाइन।
- आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर अपडेट है कैसे चेक करे।
- बिना डॉक्यूमेंट के आधार कार्ड का पता कैसे बदले? जाने हिंदी में।
- आधार वैलिडेशन लेटर के द्वारा अपना आधार कार्ड पता कैसे अपडेट करें।
- आधार कार्ड में एड्रेस कैसे चेंज करे?
- VIRTUAL आईडी को कैसे जनरेट करते हैं?
- आधार अपडेट सेंटर कैसे पता करे?
- छोटे बच्चे का आधार कैसे बनवाएं ?
Order Aadhaar pvc कार्ड का status कैसे चेक करे ऑनलाइन। Online Aadhar Order Staus kaise Check Kare.
PVC AADHAAR CARD का स्टेटस चेक करने करने के लिए निचे दिए टिप्स को फॉलो करे।
Steps 1 :- PVC AADHAAR CARD status Check करने के लिए सबसे पहले हमे अपने फ़ोन या कंप्यूटर में इंटरनेट ब्राउज़र को ओपन कर https://uidai.gov.in या https://resident.uidai.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है।
Steps 2 :- इसके बाद हमे निचे चित्र में दिखाए अनुसार Get Aadhaar सर्विस में Check Aadhaar Pvc Card Status पर क्लिक करना है।
Steps 3 :- Check Aadhaar Reprint Status पर क्लीक करने करने के बाद चित्र में दिखाए अनुसार Check Aadhaar Reprint Status होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
Steps 4 :- जिमसे हमे srn number or aadhar card number व कैप्चा कोड डालकर चेक स्टेटस पर क्लीक कर कर Order Aadhaar pvc Card का स्टेटस देख सकते है।
इस प्रकार हम online Mobile Phone Se Pvc Aadhaar Card Registration और Order Aadhaar pvc Card स्टेटस check कर सकते हैं?
Subjcet:-
PVC AADHAAR CARD ONLIINE कैसे प्राप्त करे | Without Registered Mobile Number. | Smart pvc aadhar card download in Hindi. | Online Apply New Pvc Aadhar card In Hindi. | How to Apply Pvc Aadhaar Card In Hindi. | Plastic Aadhaar Card Ka Form Kaise Bhre Mobile Phone Se || online pvc aadhaar card registration in hindi ||
निष्कर्ष :-
दोस्तों आपको आज की पोस्ट में हमने Mobile Phone Se Pvc Aadhaar Card apply download in hindi. की जानकारी कैसी लगी। कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं | यदि इस लेख में कोई त्रुटि दिखाई दे तो इसकी जानकारी भी अवश्य दे। नेक्स्ट आर्टिकल :- आधार कार्ड नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक कैसे करें?
Read More:-