सम्पूर्ण जानकारी।
- 1 ऑनलाइन कैसे देखें हरियाणा सक्षम युवा योजना स्टेटस 2023 सूची में नाम। Saksham Yojna LIst Check 2023.
- 2 सक्षम युवा योजना फार्म स्टेटस 2023 देखने के लिए जरूरी दस्तावेज।
- 3 How to check Saksham Yuva Applicant Status in Hindi? – Saksham Yuva आवेदक की स्थिति कैसे जांचें?
- 4 स्टेटस सूची में नाम किस प्रकार देखें। Saksham Yojna Haryana.
- 5 जिन युवाओं का सक्षम योजना का एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया है वो क्या करें?
- 6 सक्षम योजना में अपना नाम देखने के लिए लॉगिन कैसे करें ?
- 7 सक्षम युवा योजना फार्म स्टेटस व लिस्ट चेक करने से संबंधित प्रश्न उत्तर।
ऑनलाइन कैसे देखें हरियाणा सक्षम युवा योजना स्टेटस 2023 सूची में नाम। Saksham Yojna LIst Check 2023.
Saksham Yuva Yojna Online Form Status Check कैसे करें? | सक्षम युवा योजना फार्म स्टेटस चेक करें। | Saksham Yojana Form Status कैसे Check करें Online | Online Saksham Yojna Application Form Status कैसे चेक करें? | Online Saksham Yojna List में अपना नाम कैसे चेक करें? | सक्षम युवा योजना स्टेटस चेक ऑनलाइन इन हिंदी |
हरियाणा सक्षम युवा योजना लिस्ट में अपना नाम देखना ऑनलाइन जाने हिंदी में।
नमस्कार दोस्तों जैसा की हमने अपनी पिछली पोस्ट में आपको हरियाणा सक्षम युवा योजना का ऑनलाइन पंजीकरण और साथ ही साथ ही सक्षम युवा योजना में प्रयोग होने वाले सभी डॉक्यूमेंट की जानकारी दी थी
इसी प्रकार आज हम आपको हरियाणा सक्षम युवा योजना का एप्लीकेशन स्टेटस, और लाभार्थी सूची में नाम कैसे देखें ऑनलाइन, सक्षम योजना हरियाणा सरकार अभ्यार्थियों का स्टेटस सूची में नाम कैसे देखें ।
2023 नई सक्षम युवा योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे ।
जिन युवाओं ने सक्षम योजना में आवेदन किया है। वह जान पाएंगे कि उनका आवेदन स्वीकार किया गया है या नहीं। यह सुविधा केवल हरियाणा राज्य में रहने वाले लोगों के लिए ही है।
दूसरे राज्य के लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते। अगर आपको अपना नाम स्टेटस सूची (STATUS LIST) में देखना हैं। तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें। Saksham Yojna Me Name Kaise Dekhe.
Saksham Yojna Haryana STATUS AND LIST में नाम कैसे देखे घर बैठे ऑनलाइन।
दोस्तों अगर आपने इस योजना के तहत आवेदन कर रखा है तो अब आप इसे अपने घर बैठे अपने मोबाइल से यह चेक कर सकते हैं कि आपका सक्षम युवा योजना का ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया गया है या अस्वीकार।
जिन लोगों ने सक्षम योजना ऑनलाइन आवेदन कर रखा है वह लोग अपना नाम सूची में देख सकते हैं सरकार की इस सुविधा से लाखों युवाओं को लाभ मिला है
क्योंकि इससे युवाओं को यह पता चल जाता है कि उनका आवेदन स्वीकार किया गया या अस्वीकार आपने कोई भी योग्यता कर रखी हो जैसे 10+2, B.A, B.COM, B.SC, M.A, M.COM,M.SC उसके अनुसार सक्षम योजना ऑनलाइन सूची निकाली जा सकती हैं। जो आप लोगों के लिए बहुत ही सहायक सिद्ध होगी।
सक्षम युवा योजना फार्म स्टेटस 2023 देखने के लिए जरूरी दस्तावेज।
- आधार कार्ड (Applicant Aadhar Card)
- जिले का नाम
- शैक्षिक प्रमाण पत्र- (12th / ग्रेजुएट / पोस्ट-ग्रेजुएशन मार्कशीट और डिग्री)
- मोबाइल नंबर
- Email ID.
- सक्षम रजिस्ट्रेशन नंबर। और पासवर्ड।
Haryana Saksham Yuva Status Check Highlight 2023 in Hindi.
आर्टिकल | Saksham Yojana Check Status |
योजना का नाम | Haryana SAKSHAM Yuva Scheme |
किसके द्वारा शुरू की गयी | हरियाणा सरकार |
सम्बंधित विभाग | Employment Department, Haryana |
योजना का उद्देश्य | बेरोजगार एवं शिक्षित युवाओं को भत्ता एवं रोजगार के अवसर प्रदान करना |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | hreyahs.gov.in |
How to check Saksham Yuva Applicant Status in Hindi? – Saksham Yuva आवेदक की स्थिति कैसे जांचें?
सक्षम युवा योजना का आवेदन स्टेटस देखें और आवेदकों की सूची 2023.
सक्षम युवा योजना हरियाणा स्टेटस सूची में नाम देखें – STATUS AND LIST अगर आप भी सक्षम योजना लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो सबसे पहले आपको सक्षम युवा योजना का ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। इसके बाद ही आप हरियाणा सक्षम युवा योजना स्टेटस चेक कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है।
स्टेटस सूची में नाम किस प्रकार देखें। Saksham Yojna Haryana.
1. स्टेटस जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा जो इस प्रकार है। फिर आपको निचे चित्र के अनुसार APPLICANT DETAILS पर क्लिक करना होगा।
2. अब आपके सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार टैब दिखाई देगा। जिसमे आपको सबसे पहले अपना DISTRICT सलेक्ट करना जहां से अपने सक्ष्म का फॉर्म भरा था इसके बाद आपको जिस योग्यता के आधार पर आपने आवेदन किया था उस को सेलेक्ट करना है।
जैसे कि 10+2, Graduation, Post Graduation सेलेक्ट करना है। इसके पश्चात आपको आपकी QUALIFICATION चुन्नी है जैसे कि 10+2, B.A, B.COM, B.SC, M.A, M.COM,M.SC इत्यादि इसके बाद आपका GENDER फिर सर्च पर क्लिक करें।
3. आप की चुनी हुई जानकारी के अनुसार आपको जानकारी पेज पर दिखेगी। जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है।
हरियाणा सक्षम योजना आवेदन स्टेटस कैसे देखें ?.
4 . अगर आपके नाम के आगे हरा कलर हैं तो उस आवेदन पर APPLICATION APPROVE लिखा आएगा इसका मतलब है कि आपका आवेदन स्वीकार कर लिया गया है। अगर आपके नाम के आगे लाल कलर हैं तो आपका सक्षम युवा आवेदन पर APPLICATION REJECT लिखा आएगा इसका मतलब है कि आपका आपका सक्षम युवा आवेदन अस्वीकार कर दिया गया हैं।
5. अगर लाल कलर में ही PENDING APPROVE लिखा आ रहा हैं तो इसका मतलब है कि आपका आपका सक्षम युवा आवेदन अभी प्रोसेस में है। या अभी कार्रवाई चल रही है। अगर आपको पूरे जिले की या सभी जिले की स्टेटस सूची देखनी है। तो इसके लिए कोई अलग से प्रक्रिया नहीं है ऊपर दी गई सभी जानकारी से ही सक्षम युवा योजना फार्म स्टेटस लिस्ट देखी जा सकती हैं।
6. दोस्तों इस प्रकार हम सक्षम युवा योजना फार्म स्टेटस 2023 व लिस्ट में नाम देख सकते है। और हमारी आज की पोस्ट सक्षम युवा का स्टेटस चेक कैसे करे। आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं मुझे पूरा विश्वास है कि आप इस आर्टिकल को पढ़कर अपने आवेदन की स्थिति अपने घर पर बैठकर ही जांच सकते हैं।
जिन युवाओं का सक्षम योजना का एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया है वो क्या करें?
(1) सक्षम योजना एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट हो जाने की स्थिति में आपको रेजिस्टर्ड Gmail id पर फॉर्म रिजेक्ट होने की जानकारी भेज जाती है।
(2) ऐसे में आप लोग सक्षम योजना फॉर्म में लॉगिन करके। Application Status के ऑप्शन पर जाकर निचे दिए गए अपील सबमिट ऑप्शन पर क्लीक करके।
(3) अब आपको Press Here to Submit Appeal बटन पर क्लीक करना है।
(4) इसके बाद आपका Saksham Yojana Form जिस भी कारण से Reject हुआ है उसके अनुसार 500 words English में Type करके Appeal Submit कर सकते है।
(5) या फिर आप Govt.of Haryana, Employment Department से संपर्क कर सकते हैं।
(6) इसके लिए आप hreyahs.gov.in वेबसाइट पर दिए गए Contact US बटन पर क्लिक Saksham Yojana से जुड़े ऑफिसर के Contact Number or Gmail id प्राप्त कर उन्हें Call या Mail कर Haryana Saksham Yojana Application Status Check कर सकते है।
यह भी पढ़े।
- हरियाणा बेरोजगारी भत्ता आवेदन में आवेदन करें?
- हरियाणा सक्षम योजना ऑनलाइन आवेदन शुरू।
- Saksham Yojana Form Reject होने पर Appeal कैसे करे?
- सक्षम युवा योजना फार्म स्टेटस देखे।
- हरियाणा बेरोजगारी भत्ता रोजगार आईडी कार्ड डाउनलोड करें।
- Haryana Berojgari Bhatta Form Renew कैसे करे?
सक्षम योजना में अपना नाम देखने के लिए लॉगिन कैसे करें ?
- सबसे पहले Saksham Yuva Yojana Status Check करने की अधिकारिक वेबसाइट hreyahs.gov.in पर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको login/Sign-in के विकल्प पर क्लीक करना है
- इसके बाद ड्राप डाउन मेनू के अन्दर Saksham Yuva पर क्लिक करें।
- नेक्स्ट पेज के अंदर आपको अपना Saksham Yuva Registraion number और password दर्ज करना है।
- इसके बाद qualification के विकल्प पर क्लीक करके अपनी qualification सेलेक्ट कर लें।
- और अंत में निचे दिए कैप्चा कोड दर्ज करके login वाले ऑप्शन पर क्लीक करें।
- अब आपके सामने Saksham Yuva फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- यहां दिए गए Sakshm Yuva Status पर क्लीक करके आप अपना नाम सक्षम योजना में देख सकते है।
सक्षम युवा योजना फार्म स्टेटस व लिस्ट चेक करने से संबंधित प्रश्न उत्तर।
Q1. ऑनलाइन सक्षम योजना स्टेटस चेक कैसे करें?
सक्षम युवा योजना का स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको hreyahs.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है वहाँ पर आपको होम पेज पर applicant’s details के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपने जिले का नाम, क्वालिफिकेशन एवं मांगी गयी अन्य सभी इनफार्मेशन दर्ज करनी है। ऐसा करने के बाद आपके सामने तुरंत सक्षम युवा योजना फार्म स्टेटस व लिस्ट लिस्ट में आजाएगी। आप अपना नाम चेक कर सकते है।
Q2. हरियाणा सक्षम योजना स्टेटस लिस्ट चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
सक्षम युवा योजना हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट hreyahs.gov.in है.
Q3. सक्षम युवा योजना हेल्प लाइन नंबर क्या है? –
Saksham Yojana Helpline No. 18001802403, 01262-274159, 0172-2560407, 0172-2560407, 0172-2560407, 01722560048, 01722560407. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल के Contact us पेज पर विजिट करें।
Q4. सक्षम योजना में नाम दर्ज करवाने के लिए क्या करना होता है?
हरियाणा की इस सक्षम योजना में आवेदन करने से पहले आपका नाम हरियाणा बेरोजगारी भत्ता डिपार्टमेंट में दर्ज होना चाहिए। हरियाणा बेरोजगारी भत्ता डिपार्टमेंट में नाम दर्ज करवाने के लिए आप इस लिंक पर क्लीक कर सकते है। जब आपका नाम दर्ज हो जाता है तो ही आप इस सक्षम योजना का फॉर्म भर सकते है। जिसकी ऑफिसियल वेबसाइट hrex.gov.in है।
निष्कर्ष :-
इस पोस्ट का उद्देश्य आप लोगों को जानकारी देना है आज हमने “सक्षम युवा योजना फार्म स्टेटस 2023 व लिस्ट में नाम कैसे देखें?” की सम्पूर्ण जानकारी आपके साथ साझा की है। और मुझे नहीं लगता की यह जानकारी पढ़ कर आपको दूसरी वेबसाइट पर Visit करना पढ़े. क्योकि हमारी यही कोशिश रहती है की आप को सही जानकारी मिले और आपके समय व धन की बचत हो।
पोस्ट में दी गई सभी योजनाओं की जानकारी सरकार के अनुसार बदलती रहती हैं। इसलिए आप कोई भी आवेदन करने से पहले सरकार की अधिकारी वेबसाइट अवश्य चेक कर लें।
विषय :- हरियाणा सक्षम योजना चेक स्टेटस ऑनलाइन । Saksham Yojana Check Status Haryana. । सक्षम युवा योजना फार्म स्टेटस कैसे देखे ऑनलाइन. । सक्षम युवा योजना फार्म स्टेटस चेक कैसे करे? | Haryana Saksham Yojana Applicant Status Kaise Check Kare |