ड्राइविंग लाइसेंस अपॉइंटमेंट बुक ऑनलाइन कैसे करें। 2023 parivahan.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट से।

ड्राइविंग लाइसेंस अपॉइंटमेंट ऑनलाइन बुक करें।

अब ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेकर ही बनवा सकते है। Book Online Appointment.

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आप लोगो को बताना चाहता हूँ की अब लर्निंग लाइसेंस से लेकर इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनाने से संबंधित सभी कार्य ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने के बाद ही बनाए जा सकेंगे। लर्निंग लाइसेंस के साथ साथ अब परमानेंट यानि पक्का, रिन्युअल, डुप्लीकेट, रिप्लेस  आदि ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े सभी कार्य ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद ही सकेंगे। यदि आप भी ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित कोई भी कार्य करवाना चाहते है तो उसका  अपॉइंटमेंट लेना जरूरी है और आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अपॉइंटमेंट बुक करने की ही जानकारी देने वाले है। तो चलिए शुरू करते है।

ड्राइविंग लाइसेंस अपॉइंटमेंट लेने से पहले क्या करें।

यदि आप लर्निंग, परमानेंट यानि पक्का, रिन्युअल, डुप्लीकेट, रिप्लेस ड्राइविंग लाइसेंस अपॉइंटमेंट बुक ले रहे है तो सबसे पहले आपको उसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद जो आपको ड्राइविंग लाइसेंस फीस ऑनलाइन जमा करवानी होती।

Dl Slot Booking करने के लिए आवश्यक दस्तावेज।

  • Applicant Mobile Number.
  • Gmail id
  • Licence Application Number.
  • Learning Licence Number.

 Driving Licence Appointment Slot Booking Portal Highlight

पोर्टल का नामसारथी परिवहन सेवा
शुरू किसने कीभारत सरकार द्वारा
विभागसडक परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यदेश के नागरिको को ड्राइविंग लाइसेंस से जुडी सेवाएँ ऑनलाइन देना
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://sarathi.parivahan.gov.in

Driving Licence Appointment Book करें parivahan.gov.in से। 

जैसा की मेने आपको ऊपर बतया की अब लर्निंग, परमानेंट यानि पक्का, रिन्युअल, डुप्लीकेट, रिप्लेस आदि सभी ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े कार्यों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस अपॉइंटमेंट बुक करना जरूरी हो गया है। तो इसके लिए आपको हमारे निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

  1. सबसे पहले आपको ड्राइविंग लाइसेंस अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए https://parivahan.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  2. इसके बाद आपको होम पेज पर Online Service पर क्लीक करना है इसके बाद Driving licence Related Services पर क्लीक करना है।
  3. इसके बाद आप जिस राज्य से है उसको सेलेक्ट करना है।
  4. ऐसा करने के बाद आपके सामने एक नया वेबपेज ओपन होगा जिसमे मेनू बार के अंदर Appointments का विकल्प नजर आजाएगा। इस पर क्लीक करें।
  5. इस पर क्लीक करने के बाद आपके सामने सबसे पहले Learning Licence Appointments का विकल्प मिलेगा। आप जिस भी लाइसेंस के लिए स्लॉट बुकिंग करना चाहते है उस पर क्लीक करें।
  6. इसके बाद Driving Licence Slot Booking के लिए दो ऑप्शन दी गई हैं। आप जिस भी लाइसेंस के लिए स्लॉट बुकिंग करना चाहते है उस पर क्लीक करें।

ड्राइविंग लाइसेंस अपॉइंटमेंट बुक ऑनलाइन कैसे करें। 2023 parivahan.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट से।

ड्राइविंग लाइसेंस अपॉइंटमेंट बुक स्लॉट दर्ज करें। 

  • हमने ऊपर बताये अनुसार Learning Licence Appointments विकल्प पर क्लीक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया वेबपज ओपन होगा जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है। इसमें आपने जो लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन किया था उसके एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना है।
  • इसके बाद आवेदक की Date of Birth और फिर Captcha Code दर्ज करके Submit पर क्लीक करना है।
  • अब आपके सामने आपकी सभी इनफार्मेशन आजाएगी। साथ ही जिस तहसील / ब्लॉक में आपके लाइसेंस से जुड़े कार्य होते है उसका नाम भी आजाएगा।

ड्राइविंग लाइसेंस अपॉइंटमेंट बुक ऑनलाइन कैसे करें। 2023 parivahan.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट से।

  • और आपके सामने अपॉइंटमेंट कलैंडर ओपन हो जायेगा। अब आप अपनी सुविधा के हिसाब से दिन-टाइम चुन लें।
  • इसके बाद आपके Licence Application में जो मोबाइल नंबर रेजिस्टर्ड है उस पर Otp आएगा otp दर्ज करने के बाद Submit करदे।
  • और फिर अपॉइंटमेंट का प्रिंटआउट निकालकर रख ले और इसे अपने साथ तय समय पर आप अपने लाइसेंस के कार्य के लिए जाना होगा।

Driving Licence Slot Booking कैसे करें?

  • हमने ऊपर बताये अनुसार Driving Licence Slot Booking विकल्प पर क्लीक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया वेबपज ओपन होगा जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
  • इसमें आपको अपने Learning Licence Number या फिर Driving Licence एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना है।
  • अब आपको Date of Birth और फिर Captcha Code दर्ज करके Submit पर क्लीक करना है।

ड्राइविंग लाइसेंस अपॉइंटमेंट बुक ऑनलाइन कैसे करें। 2023 parivahan.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट से।

  • इसके बाद आपके सामने आपकी सभी इनफार्मेशन आजाएगी। और आपके सामने अपॉइंटमेंट कलैंडर ओपन हो जायेगा।
  • और आप अपने हिसाब से समय तारीख तय कर सकते है
  • अब जो मोबाइल नंबर Licence Application रेजिस्टर्ड है उस पर Otp आएगा otp दर्ज करने के बाद Submit करदे।
  • इस अपॉइंटमेंट का प्रिंटआउट निकालकर आपको अपने साथ ले जाना होता है।

Note:- यदि आप पुराने ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू, लाइसेंस में करेक्शन, और लाइसेंस रीप्रिंट करने से संबंधित आदि कार्यों के लिए आप Online Appointments ले सकते है।

ड्राइविंग लाइसेंस अपॉइंटमेंट बुक कितनी शिफ्टों में ले सकते है।   

आपको बता दे की एक दिन में केवल दो शिफ्ट ही रहेंगी। पहले शिफ्ट अपॉइंटमेंट सुबह 10 से 12 बजे और दूसरा दोपहर 2 से 4 बजे की हैं। जिसे आप ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अपॉइंटमेंट बुक करते समय अपनी सुविधा और समय को ध्यान में रख कर Select कर सकते है।

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट स्लॉट के लिए पूछताछ कैसे करें?

  • सबसे पहले परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको Online Service के अंदर Driving Licence Related Service का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना राज्य चुनना है,
  • Next पेज के अंदर मेनू बार में आपको Appointments के विकल्प पर जाना होगा।
  • फिर आपको DL Slot Enquiry पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आपको State Code  और Rto Code सेलेक्ट करना है।
  • और अंत में Submit पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आप “Driving Licence Test Slot Enquiry” कर सकते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस अपॉइंटमेंट स्लॉट कैसे रद्द करें?

  • सबसे पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, ऑफिसियल वेबसाइट  पर जाना होगा।
  • अब आपको होम पेज पर Online Service के अंदर Driving Licence Related Service पर क्लीक करना है।
  • Next आप जिस राज्य से है उसको चुनना है,
  • अब Next Page के Menu बार में आपको Appointments के विकल्प पर क्लीक कर “Cancellation DL Slot Booking पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना Licence Application Number और Date of Birth दर्ज करके Captcha Code डालकर Submit पर क्लिक करना है
  • इस तरह आपके सामने आपकी इनफार्मेशन आजायेगी और आप अपनी ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट स्लॉट रद्द कर सकते हैं

How can I reprint Driving licence Appointment Receipt form?

  1. सबसे पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालयआधिकारिक वेबसाइट Parivahan.Gov.In पर विजिट करना होगा।
  2. ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद Menu में Online Services पर क्लीक करके Driving License Related Services का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  3. इसके बाद आपको अपना राज्य चुनना है,
  4. इसके बाद आपके सामने Next Page में “Application Status” का विकल्प दिखाई देगा आपको इस पर क्लीक करना है।
  5. अब Next page में आपको अपने Application number और Date of Birth, दर्ज करनी है। फिर कॅप्टचा कोड दर्ज करके Submit पर क्लीक करना है।
  6. अब आपको Next Page Right side की तरफ Application FORMS/ Appointment/ Acknowledgement Slip का विकल्प देखने को मिल जाएगा।
  7. आप इस पर क्लीक करके Driving licence Appointment Receipt Download कर सकते है।
निष्कर्ष :-

दोस्तों आज की हमारी पोस्ट  Driving Licence Slot Booking Online करने की जानकारी आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे।

Read More:-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।