Online Pan Card Status Track ऐसे करें। Uti, Nsdl Pan Status Check Online.

मोबाइल फ़ोन से ऑनलाइन पैन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करे? UTI और NSDL वेबसाइट से।  

मोबाइल फ़ोन से अपना ऑनलाइन पैन कार्ड स्टेटस कैसे ट्रैक करें? Uti और Nsdl वेबसाइट से।   

Pan Card Status Track या Check कैसे करें। | Mobile Phone SE Pan Card status Kaise Check Kare | Nsdl Pan Card Status Track Kaise Kare Mobile Phone Se | | Uti Pan Card Kaise Track Kare Mobile Phone se | Nsdl New Pan Card Track कैसे करे ? | Uti New Pan Card Track Kaise Kare | Online Pan Card Status Kaise Dekhe |

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है। एक और नई जानकारी के साथ Online Pan Card Application Stauts Kaise Track Kare UTI and NSDL Website से। दोस्तों अगर आपने भी अपना नया पैन कार्ड बनवाया है। या फिर पुराने पैन कार्ड में सूधार करवया है।

तो आप इस आर्टिकल को पढ़ कर अपने pain card ko Track कर सकते है। और यदि आपका पैन कार्ड घूम हो गया है। तो उस पैन कार्ड के नंबर भी आप पता लगा सकते है। वो भी घर बैठे। चलिए तो शुरू करते है। pan card status Kaise Check kare Acknowledgement Number से।

Online Pan Card आवेदन फॉर्म Status Enquiry Kaise kare.

दोस्तों आपने चाहे अपने पैन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन क्या हो या फिर ऑफलाइन आप दोनों ही स्थिति में अपने pan card का status online check कर सकते हैं। क्योकि जब आप अपना ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से PAN CARD APPLY करते है।

तो उस समय एक टोकन नंबर generate होता है। इसी टोकन नंबर के द्वारा आप अपने Pan Card Application Status की Enquiry ऑनलाइन कर सकते है। इसलिए आपको इस PAN CARD Acknowledgement Number को तब तक अपने पास सुरक्षित रखना है। जब तक आपका पैन कार्ड सही समय पर आपके एड्रेस पर नहीं पहुंच पाता।

ऑनलाइन pan+card+tracking+status check krne की सामन्य जानकारी।

पहले के समय में पैन कार्ड जो व्यक्ति गवर्नमेंट जॉब या अन्य कंपनी या संस्थान में कार्यरत होते थे केवल उन्हीं व्यक्तियों के पास pan Card होता था परंतु अब ऐसा अब भारत का हर व्यक्ति Pan card के लिए apply कर सकता है। पैन कार्ड बनाने के लिए दो Websites है।

tin-nsdl.com और utiitsl.com जिसे Income Tax Department द्वारा बनाया गया है। इन दोनों ही वेबसाइट पर ऑफलाइन और ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने की सुविधा है। नए पैन कार्ड के लिए आपको Form 49A भरना होता है।

इन दोनों वेबसाइट के लिंक इस प्रकार है। 1.  NSDL  Website 2. Uti Website. तो चलिए शुरू करते है। Search Pan Card Status Online In Hindi.

Online PAN Card Application Status कैसे Check करें? NSDL Website से। 

Online Nsdl Pan Card Status Kaise Check Kare | Nsdl Website Se Online Pan Card Status Kaise Track Kare | Pan Card Status Kaise Dekhe Nsdl Website Pr |

1. nsdl online status pan card Check करने के लिए आपको NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। वेबसाइट पर जाने के लिए आप इस लिंक का उपयोग कर सकते है।  NSDL PAN Status Track Online In Hindi.

2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको quick links menu के अंदर online pan service में Know status of PAN/TAN application पर क्लीक करना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

Online Pan Card आवेदन फॉर्म Status Enquiry Kaise kare.

3. इसके बाद आपके सामने Track Your PAN / TAN Application Status विंडो पेज ओपन हो जाएगा। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

Nsdl Pan Card की स्थिति कैसे पता करे मोबाइल फ़ोन द्वारा। 

4. अब आपको Application Type के सामने बने Drop Down menu के अंदर “PAN – New / Change Request” को सेलेक्ट करना हैं।

Nsdl Pan Card की स्थिति कैसे पता करे मोबाइल फ़ोन द्वारा। 

5. फिर आपको नेक्स्ट बॉक्स के अंदर अपने पैन कार्ड Acknowledgement Number  टाइप करने हैं। जो की pan card apply करने पर प्रिंट पर आते है। Acknowledgement Number की संख्या 15 होती है।

6. और अंत में enter the code shown वाले बॉक्स के अंदर ऊपर दिखाए गए Captcha  कोड टाइप करके “Submit” बटन पर क्लिक कर दें।

7. जैसे ही आप Submit” बटन पर क्लिक करते है। तो आपके सामने Your PAN Application Status का पेज ओपन होगा।  जिसमे आपके पैन कार्ड application acknowledgement number, name, category व pan card का status अंकित होता है।

8. पैन कार्ड बन जाने (allot ) की स्थति में आपके हाफ PAN Number और उसे आपके एड्रेस पर कूरियर होने की स्थति में Dispatched Number और भेजने वाली तारीख भी अंकित होती है।

इस प्रकार आप ऑनलाइन माध्यम से nsdl pan card tracking status check कर सकते है। वो भी फ्री में।

पैन कार्ड Status कैसे Check करें Online uti Pan Website से। 

Online UTI Pan Card Status Kaise Check Kare | UTI Website Se Online Pan Card Status Kaise Track Kare | Pan Card Status Kaise Dekhe UTI Website Pr |

1. Uti Pan online status pan card Check करने के लिए आपको UTI PAN की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। वेबसाइट पर जाने के लिए आप इस लिंक का उपयोग कर सकते है।  UTI PAN Status Track Online In Hindi.

2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको  Click to Track  status Uti PAN/TAN application पर क्लीक करना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

Online Pan Card Status Track ऐसे करें। Uti, Nsdl Pan Status Check Online.

3. इसके बाद आपके सामने Track your PAN Card Application status विंडो पेज ओपन हो जाएगा। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

पैन कार्ड आवेदन Status कैसे Check करें Online uti Pan Website से।

4. अब आपको Application Coupon Number के सामने बने U- Box में अपने Application Coupon Number टाइप करने है जो की pan card apply करने पर Acknowledgement Slip पर प्रिंट आते है।

5. यदि आपके पास पैन कार्ड है। तो आप अपने 10 अंकों का PAN Card नंबर टाइप कर सकते है। Coupon Number या पैन नंबर में से आपके पास एक होना जरूरी है।

6. फिर आपको Date of Birth / Agreement वाले बॉक्स में अपनी Date of Birth type कर दे।

7. और अंत में बने बॉक्स के अंदर स्क्रीन पर दिखाए गए Captcha कोड टाइप करके sumbit button पर क्लीक कर submit करदे।

Online Pan application Status Kaise Track Kare UTI Website से। 

8. जैसे ही आप Submit” बटन पर क्लिक करते है। तो आपके सामने Your PAN Application Status का पेज ओपन होगा।  जिसमे आपके पैन कार्ड application acknowledgement number, name, category व pan card का status apply date अंकित होता है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

Pan Card Tracking Status Check कैसे करे

9. पैन कार्ड बन जाने (allot ) की स्थति में आपके हाफ PAN Number और उसे आपके एड्रेस पर कूरियर होने की स्थति में Dispatched Number और भेजने वाली तारीख भी अंकित होती है।

तो इस तरह आप आसानी UTI website का उपयोग करके पर आसानी से uti PAN status track कर सकते हैं। घर बैठे  फ्री में मोबाइल फ़ोन से।

Subject:-

Track Your Pan Application Status Online With Uti And Nsdl Website In Hindi | Pan Card Online Track Status In Hindi | How To Check Pan Card Status Online In Hindi | Check Online Pan Card Status With Uti | Pan Card Status Kaise Check Kare Nsdl Website Se | Nsdl Or Uti Pan Card Status Track Kare |

निष्कर्ष :- 

दोस्तों मुझे पूरा विश्वास है।  Pan Card Tracking Status Check कैसे करे Nsdl Or Uti से जानकारी आपको अच्छे से समझ में आई होगी । फिर भी आपको कही समस्या है। तो हमें Comment करके जरूर बताएं। और इस पोस्ट को अपने दोस्तों में फेसबुक पेज पर जरूर Share करें। और बने रहे superfast3education.in पर ।

Read More:-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।