Senior Citizen Bus Pass Haryana 2023 अप्लाई करें. हरियाणा किराया माफ़ कार्ड बनाए ऑनलाइन।

Haryana Roadways Senior Citizen Bus Pass कैसे बनाएँ?

सम्पूर्ण जानकारी।

Haryana Roadways Senior Citizen Bus Pass 2023 कैसे बनाएँ?

सीनियर सिटीजन कार्ड कैसे बनाएं? | हरियाणा रोडवेज वृद्ध नागरिक बस पास पंजीकरण। Senior Citizen Bus Pass Haryana Online. | 

हेलो दोस्तों आज हम फिर हाजिर एक नयी जानकारी और नए आर्टिकल के साथ जिसमे हम आपको बताएँगे की Senior Citizen Bus Pass Haryana बस पास आवेदन कैसे करें: इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारो को हरयाणा रोडवेज बस पास के लिए आवेदन करना होगा। हरियाणा वरिष्ठ नागरिक बस पास के लिए उम्मीदवार 1 अप्रैल से आवेदन कर सकते है।

इसके आवेदन के लिए हरयाणा रोडवेज विभाग ने कोई अंतिम तिथि लागू नहीं की है। हम आपको बता दे की इसके आवेदन के लिए आपको किसी प्रकार का कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा यह सुविधा उम्मीदवारो के लिए पूर्णतया निशुल्क है। Senior Citizen Bus Pass Haryana Roadways Registration हेतु इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े।

हरियाणा रोडवेज सीनियर सिटीजन बस पास योजना क्या है?

हरियाणा रोडवेज विभाग हरयाणा के Senior Citizen  (60 वर्ष से अधिक उम्र ) के लिए एक विशेष बस पास सुविधा प्रदान करता है जो उन्हें हरियाणा रोडवेज बसों में यात्रा करने के किराए में छूट प्रदान करता है। Haryana Roadways Senior Citizen बस पास योजना के अंतर्गत हरयाणा रोडवेज बसों में सफर करने वाले हरयाणा के Senior Citizen किराये में 50 प्रतिशत की छूट के साथ यात्रा कर सकेंगे और यह सुविधा उनके लिए जीवन भर लागू रहेगी।

इस योजना में वही नागरिक पात्र माने जाएंगे जिनकी उम्र फॅमिली में 60 वर्ष या इससे अधिक हो। जिनकी उम्र फॅमिली आईडी में गलत दर्ज है वह नागरिक अपनी फॅमिली आईडी में आयु अपडेट करवा लें।

Haryana Roadways Senior Citizen बस पास आयु सीमा:

हरयाण रोडवेज विभाग ने Senior Citizen बस पास के लिए एक आयुसीमा निर्धारित की है। जिसके तहत 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के उम्मीदवार इस योजना का लाभ ले सकते है। इसके लिए नागरिक उम्र फॅमिली आईडी के अनुसार 60 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। बता दे की इसके लिए उमीदवार की आयु सत्यापन के लिए आधार कार्ड , या कोई भी वैध सरकारी दस्तावेज की आवश्यकता होगी ।

जिसके द्वारा उमीदवार की आयु का सत्यापन हो सके। उम्मीदवार की आयु का सत्यापन होने और आवेदन स्वीकार होने के बाद आवेदक हरयाणा रोडवेज बसों में आधे किराया देकर यात्रा कर सकते है। Haryana roadways Senior Citizen बस पास आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी के आप हमारे पेज के अंत तक बने रहे।

Senior Citizen Bus Pass Online हेतु दस्तावेज :

Haryana Roadways Senior Citizen बस पास बनवाने हेतु उम्मीदवारो को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार है।

  • फैमिली आईडी
  • आधार कार्ड या कोई भी आईडी कार्ड
  • फैमिली आईडी में रजिस्टर मोबाइल नंबर
  • उम्र का प्रूफ
  • आवेदक की उम्र फैमिली आईडी में वेरिफाई होनी चाहिए।

उपरोक्त Document के साथ उम्मीदवार अपना Haryana Roadways Senior Citizen बस पास के लिए आवेदन कर सकते है।

हरियाणा रोडवेज सीनियर सिटीजन बस पास रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Haryana Roadways Senior Citizen बस पास के लिए आप निम्न स्टेप को ध्यान में रखकर अपना आवेदन कर सकते है।

Step 1. सबसे पहले आपको ebooking.hrtransport.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा । इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा। जैसा की चित्र में दिखाया गया है।

हरियाणा रोडवेज सीनियर सिटीजन बस पास रजिस्ट्रेशन

Step :2 Home Page ओपन होने के बाद आपके सामने बायीं और Login और Register का ऑप्शन नज़र आएगा जिसमे आपको सबसे पहले Register के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।

Step :3 Register बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Haryana Roadways Senior Citizen Bus Pass  Registration Form ओपन होगा। जैसा कि चित्र में दिखाया गया है।

Step :4  जिसमे आपको अपना व्यक्तिगत विवरण जैसे की नाम, मेल आईडी, लिंग, मोबाइल नंबर , जन्म तिथि , इत्यादि डाल देना है। Customer ID Type में आपको Aadhar Card नंबर दर्ज करना है।

Step :5   इसके बाद आपको अपने 8 अंकीय पासवर्ड बनाने होंगे। जैसा की चित्र में दिखाया गया है। पासवर्ड डालने के बाद आपको Captcha कोड भर देना है। और Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Haryana Roadways Senior Citizen Bus Pass Online

हरियाणा रोडवेज वृद्ध नागरिक बस पास पंजीकरण

Step :6  इस प्रकार आप Haryana Roadways Senior Citizen बस पास के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। Haryana Roadways Senior Citizen बस पास आवेदन के लिए हमारे पेज के अंत तक जरूर बने रहे ताकि  हम आपको आवेदन सम्बंधित पूरी जानकारी उपलब्ध करा सके।

Haryana Roadways Senior Citizen Bus Pass Overview

विभाग का नामहरयाणा रोडवेज डिपार्टमेंट
योजना का नामवरिष्ठ नागरिक बस पास
अंतिम दिनांककोई अंतिम दिनांक नहीं
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
श्रेणी का नामहरियाणा सीनियर सिटीजन बस पास
आधिकारिक वेबसाइटEbooking.Hrtransport.Gov.In
वर्ष2023

Haryana Senior Citizen Bus Pass Login और Apply  पास आवेदन स्टेप by स्टेप :

Haryana Roadways Senior Citizen बस पास आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे प्रत्येक स्टेप को ध्यान पूर्वक फॉलो करे। ऊपर हमने Haryana Roadways Senior Citizen Bus Pass Registration के बारे में बताया है। अब हम आपको इसके आवेदन के बारे में स्टेप By स्टेप  बताएँगे। जिसकी मदद से आप हरियाणा रोडवेज सीनियर सिटीजन बस पास के लिए आवेदन कर सके। और उसका प्रयोग कर बस पास सेवा का फायदा उठा सके।

Step:1 Haryana Roadways Senior Citizen बस पास का रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको वापस ebooking.hrtransport.gov.in आ जाना है। होम पेज ओपन करने के बाद आपको सबसे पहले Login वाले ऑप्शन पर क्लीक कर लेना।

Step:2  इसके बाद आपके सामने Login Form पेज ओपन होगा। जिसमे आपको पहले कॉलम में  E-mail Id और मोबाइल नंबर में से किसी एक को दर्ज करना है।

Step:3  और दूसरे कॉलम में अपना Password दर्ज करना है। इसके बाद आपको Captcha कोड भर कर Login के बटन पर क्लिक कर देना है।

Haryana Senior Citizen Bus Pass Login और Apply  पास आवेदन स्टेप by स्टेप :

Step :4  Login करने के बाद आपके सामने आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी जिसमे आपको सबसे पहले PASSES वाले ऑप्शन पर क्लिक करके PASS ISSUANCE वाले ऑप्शन कर क्लिक करना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

Senior Citizen Bus Pass Haryana 2023 अप्लाई करें. हरियाणा किराया माफ़ कार्ड बनाए ऑनलाइन।

Step:5  अगले स्टेप में आपको PPP Id (parivar pahchan patra ) है या नहीं पुष्टि करनी होगी, अगर आप के पास परिवार पहचान पत्र है। तो आप Yes पर क्लिक करें अन्यथा NO कर देना है।

Step:6  Pass Type वाले विकल्प में आपको Senior Citizen bus pass सलेक्ट कर लेना है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

वृद्ध नागरिक बस पास हरियाणा ऑनलाइन आवेदन करें।

वृद्ध नागरिक बस पास हरियाणा ऑनलाइन आवेदन करें।

Step :7  Next स्टेप में आपको अपनी Family id दर्ज करनी होगी। फॅमिली आईडी नंबर दर्ज़ करने के बाद Send Otp to Verify पर क्लिक कर लेना है।

Step:8  इसके बाद आपकी Family id से लिंक मोबाइल नंबर पर एक 4 डिजिट OTP आएगा जिसको दर्ज करके आपको Verify कर लेना है और Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Haryana Roadways Senior Citizen Bus Pass Apply

Step :9 Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक पर फॅमिली आईडी में जिन परिवार के सदस्य की उम्र 60 वर्ष से अधिक है उनकी जानकारी आजाएगी। इसके साथ ही अप्लाई करने का ऑप्शन भी आ जाएगा।

हरियाणा रोडवेज वृद्ध नागरिक बस पास आवेदन

Step:10 मेंबर सेलेक्ट करने के बाद अप्लाई वाले विकल्प पर क्लिक करें। अब आपको मांगी गयी सभी जानकारी दर्ज करनी है ।और ऊपर बताएँ गए सभी दस्तावेज अपलोड करने है ।

Step:11  और अंत में निचे दिए गए सबमिट वाले विकल्प पर क्लीक करके फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले ।

हरियाणा रोडवेज वृद्ध नागरिक बस पास आवेदन करने के बाद क्या करें?

हरियाणा रोडवेज Senior Citizen Bus Paas CSC सेंटर से ऑनलाइन करवाने के बाद आपको अपने डिपो पर जाना होगा वहा आपको पास के रिफरेन्स नम्बर और साथ मे Aadhar, Voter, Pan Card, 1 Photo लेके जानी है उसके बाद क्लर्क आपकी DV करेगा और पास का प्रिंट OUT by Hand apko देगा Authority के सिग्नेचर के साथ धन्यवाद।

Haryana Roadways Senior Citizen बस पास से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर ( FAQs )

प्रश्न :1 Haryana Roadways Senior Citizen बस पास क्या है ?

उत्तर :1 Haryana Roadways Senior Citizen बस पास सेवा हरयाणा सरकार द्वारा जारी योजना है। जिसके तहत हरयाणा प्रदेश के वो नागरिक जिनकी आयु 60 या उससे अधिक हो चुकी है। हरयाणा रोडवेज की बसों में आधा किराया देकर यात्रा कर सकते है।

प्रश्न :2 Haryana Roadways Senior Citizen Bus Pass आवेदन कब से प्रारम्भ हुए ?

उत्तर :2 Haryana Roadways Senior Citizen बस पास के लिए सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से आवेदन शुरू किये है।

प्रश्न :3 Haryana Roadways Older Citizen बस पास के लिए अंतिम तिथि क्या है ?

उत्तर :3 बता दे की Haryana Roadways Senior Citizen बस पास के लिए कोई अंतिम तिथि नहीं है।

प्रश्न :4 Haryana Roadways older citizen Bus Pass हेतु आवश्यक दस्तावेज।

उत्तर :4  फॅमिली आईडी , आयु सत्यापन के लिए वोटर कार्ड , एड्रेस ,  फोटो , फॅमिली आईडी लिंक मोबाइल नंबर इत्यादि ।

प्रश्न :5 Haryana Roadways Senior Citizen बस पास आवेदन शुल्क क्या है?

उत्तर :5 Haryana Roadways Senior Citizen बस पास के लिए किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं है यह सेवा पूर्णतया निशुल्क है।

प्रश्न :5 वृद्ध नागरिक बस पास हरियाणा रोडवेज आवेदन हेतु पात्रता ।

उत्तर: हरयाणा प्रदेश के वो नागरिक जिनकी आयु 60 या उससे अधिक हो चुकी है। हरयाणा रोडवेज की बसों में आधा किराया देकर यात्रा कर सकते है।

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज की हमारी पोस्टहरियाणा किराया माफ़ कार्ड ऑनलाइन” करने की जानकारी आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे।

Read More:-
  1. सरल हरियाणा अकाउंट पंजीकरण। 
  2. वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण।
  3. हरियाणा सुपर 600 योजना। 
  4. pan card Application form staus Check. 
  5. PAN CARD नंबर की विशेषता।
  6. आधार कार्ड से पैन कार्ड ऑनलाइन।
  7. बिना डॉक्युमेंट्स कैसे करें नए आधार कार्ड के लिए अप्लाई।
  8. Narega Job Card Payment Status Check.
  9. हरियाणा फॅमिली आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
  10. हरियाणा फॅमिली आईडी कार्ड करेक्शन संबंधित जानकारी। 

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।