Indian Speed Post Tracking कैसे करें? कन्साइनमेंट से स्पीड पोस्ट ट्रैक ऐसे करें 2023 में।

Consignment Number से Speet Post Track ऐसे करें में | Indian Speed Post Tracking Online Kare.

सम्पूर्ण जानकारी।

मोबाइल से Indian Speed Post Status कैसे चेक करें? Consignment Number से Speet Post Track ऐसे करें। 

Indian Speed Post Tracking करने का नया तरीका| Consignment Number Se Speed Status कैसे देखे? | डाक पार्सल कैसे चेक करें? | Speed post tracking कैसे करे? | ऑनलाइन स्पीड पोस्ट कैसे चेक करें? | स्पीड पोस्ट कितने दिन में आ जाता है? | इंडिया पोस्ट की वेबसाइट क्या है? |  

Consignment Number से Speet Post ट्रैकिंग कैसे पता करे। नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है। एक नई जानकारी के साथ आज हम आपको Consignment Number से Speet Post की करंट लोकेशन एड्रेस ट्रैक कैसे करते है के बारे में बताएंगे।भारतीय डाक हमारे व आपके सामान को आदान प्रदान करने में महत्त्व पूर्ण भुमका निभा रहा  है। इसके बहुत से उदाहरण है जैसे की पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड आदि। जब हम इनको ऑनलाइन करदेते है।

तो कुछ दिन बाद हमारे Mobile Phone पर Sms के द्वारा एक Speed Post Consignment Number Send किया जाता है। जिसकी साहयता से हम घर बैठे अपने सामान व डॉक्यूमेंट की लोकशन को ऑनलाइन चेक कर सकते है। आज का युग टेक्नॉलजी का है। जिसमे  सभी काम तेज गति से होते है। दोस्तों आप ने भी कई बार इंडियन डाक सेवा Speed Post का लाभ लिया होगा। क्योकि आज भी भारतीय डाक विभाग की Speed Post सर्विस काफी प्रचलित है।

ऑनलाइन Indian Speed Post Tracking लोकेशन स्टेटस कैसे देखे? 

हम अपने रिश्तेदारों सगे संबंधियों या किसी भी सरकारी ऑफिस, कार्यालय में  Card, Letter, Document, Govt offline form, Parcel आदि को तेज गति से भेजने (sand) के लिए Indian Postal Department की Speed Postal Service का उपयोग करते है। तो इसके लिए आपको अपने Speed Post को Track करना भी आना जरूरी है। जिससे स्पीड पोस्ट दवरा भेजे गए डॉक्यूमेंट का ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सको। Consignment Number से Speet Post स्टेटस जानने के लिए इस आर्टिकल Indian Speed Post Tracking ट्रैक करने को ध्यान से पढ़े।

Indian Speed Post Tracking System क्या होता है? Speed Track कैसे करें? 

भारत में यह Service Indian Postal Department के द्वारा 1986 में शुरू की गयी थी। जिसे भारत में पहली बार Ems Speed Post के नाम से जाना गया था जो की हमारे द्वारा भेजे गए Product, Letter, Document, आदि की Fast Delivery की सुविधा प्रदान  करता है। जिसे भारतीय डाक विभाग की सबसे तेज सर्विस माना जाता है। भारत में स्पीड पोस्ट का डिलीवरी समय स्थानीय क्षेत्र में लगभग 1 से 2 दिन, मेट्रो से मेट्रो क्षेत्र में 1 से 3 दिन व भारत के अन्य भागो में लगभग 4 से 5 दिन लगते है। चलिए तो आगे बढ़ते है। Indian Speed Post Tracking Status कैसे चेक करें?

Consignment Number क्या होता है? और कैसे track कर सकते है।

  • जब भी हम अपने किसी दस्तावेज या Product को भारतीय डाक विभाग की Speed Post सर्विस से सैंड करते है तो हमे एक receipt भारतीय डाक विभाग द्वारा दी जाती है।
  • जिमसे 13 डिजिट का Consignment नंबर होता है। इस Consignment नंबर के द्वारा हम अपने  sand किये गए दस्तावेज या Product की Speed Post की Current Location Pata कर सकते है।

Speed Post में Consignment Number क्या होता है?

  • जिससे हम घर बैठे आसानी से इस बात का पता लगा सकते है. की हमारे द्वारा भेजा गया  दस्तावेज या Product भेजे गए पते पर पहुंचा है या नहीं
  • इस तरह यह Consignment Number से Speed Post का Current Status पता करने के लिए उपयोग में लाया जाता है।
  • Speed Post receipt पर Consignment Number कुछ इस तरह अंकित होता है। Ea487577240IN. तो चलिए। शुरू करते है। Consignment Number से Speet Post ट्रैक कैसे करें ऑनलाइन।

Consignment Number Speet Post Track 2023 Highlights.

आर्टिकल का नामIndian Speed Post Tracking कैसे करें?
साल2023
विभाग का नामभारतीय डाक विभाग
केटेगरीस्पीड पोस्ट ट्रैकिंग
लाभार्थीसभी नागरिक
चेक मोड़ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.indiapost.gov.in

कंप्यूटर से स्पीड पोस्ट का स्टेटस या स्पीड पोस्ट को ट्रैक कैसे करें। जाने नया तरीका। 

अगर आप भी घर बैठे अपने Laptop या कंप्यूटर से अपना भारतीय डाक speed post सर्विस Consignment Number से Speet Post ट्रैक करना चाहते है। तो इसके लिए हमे ऑनलाइन Department of Posts, Ministry of Communications Government of India की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

Steps 1 :- Indian Speed Post Tracking location पता करने के लिए सबसे पहले हमे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंटरनेट  ब्राउज़र को ओपन कर  गूगल सर्च बार में speed post india post type करके सर्च करना है।

Steps 2 :- इसके बाद हमारे सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार link open होगा।

Computer Se Speed Post ka Status या Speed Post Ko Track कैसे करे?

Steps 3 :- हमे इस लिंक पर Speed Post – Inida Post  क्लीक करना है। लिंक पर क्लीक  पर क्लीक करना है। क्लीक करने के बाद हमारे सामने निचे चित्र में दिखाए अनुसार speed post ka status kaise jane का होम पेज ओपन हो जाएगा।

Steps 4 :- अब हमे अपने Indian Speed Post Tracking करने के लिए Speed Post receipt पर दिए गए।  Consignment Number Enter Consignment Number वाले बॉक्स में टाइप करने है। और अंत में कैप्चा कोड भरकर Track Now पर क्लीक करना है।

कन्साइनमेंट नंबर से स्पीड पोस्ट लोकेशन स्टेटस ऑनलाइन कैसे ट्रैक/चेक करें?

Steps 5 :- इस प्रकार हमारे सामने स्पीड पोस्ट या मनीआर्डर की list status open होगी। जिसके माध्यम से हम अपने parcel की पूरी जानकारी दी जाती है। की आपका parcel या स्पीड पोस्ट किस तारीख को किस राज्य या जिले के पोस्ट ऑफिस में पहुंचा था

मोबाइल से Indian Speed Post Tracking Status Check कैसे करें?

दोस्तों मोबाइल फोन में सभी प्रकार की पोस्टल सर्विस की लोकेशन को ट्रैक करने के लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन के play Store से Courier Tracking नाम की App डाउनलोड करनी होगी। इस Courier Tracking Mobile App की साहयता से आप घर बैठे Indian speed Ke Status के अतिरिक्त।

लगभग सभी प्रकार की Courier Service देने वाली कंपनी जैसे Blue Dart, Air State, Akash Ganga, Bnl air, India Post आदि।  Courier Service का staus Track कर सकते है। इसके अतिरिक्त भी बहुत से अप्प Speed post ki Tracking से संबंधित मौजूद है। आप चाहे तो उन्हें भी ट्राई कर सकते है।

Sms से Indian Speed Post Tracking Post Track करें। 

मोबाइल से एसएमएस सैंड करके भी हम अपने parcel की जानकारी ले सकते है। इसके लिए हमे अपने मोबाइल फ़ोन में  मैसेज को ओपन कर New Message में POST TRACK फिर आपके Speed Post Consignment Number टाइप करके इस मैसेज को 51969 नम्बर या फिर 166 नंबर पर भेज दें। इस तरह आप घर बैठे मोबाइल द्वारा एसएमएस के जरिए भी Consignment Number से Speet Post ट्रैक कर सकते हो। 

Indian Speed Post उपयोग करने के फायदे  (Benefits of Speed Post)

भारत की सबसे सस्ती व लोकप्रिय डाक सेवाओं में से एक है। भारतीय स्पीड पोस्ट। जिसकों उपयोग में लाने के निम्न फायदे व लाभ है।

  • स्पीड पोस्ट के जरिये आप पुरे भारत में 35 कि. ग्रा. तक के पत्रों और पार्सलों को आदान प्रदान कर सकते है।
  • स्पीड पोस्ट के द्वारा 35 रुपये में आप 50 ग्राम तक के पार्सल को 2000 कि. मी. से अधिक दूरी पर पहुँचा सकते है।
  • यह सबसे सस्ती व सबसे तेज स्पीड पोस्ट सुविधा में से एक है।
  • भारतीय स्पीड पोस्ट की सर्विस सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहती है।
  • Speed Post के द्वारा आप पार्सल बुकिंग से लेकर वितरण संबंधित सुचना को ऑनलाइन ट्रैक व ट्रेस कर सकते है।
  • पार्सल की डिलिवरी हो जाने पर Speed Post के द्वारा आपको एसएमएस के जरिए सूचित कर दिया जाता है।

Apna Indian Speed Post Tracking करने से संबंधित प्रश्न उत्तर 2023 (FAQ)

Q. Indian Speed Post Free Helpline Number क्या है?

भारतीय डाक Toll Free Enquiry Helpline नंबर इस प्रकार है। 18002666868 जो की सुबह 9:00 AM से 6:00 PM तक ओपन रहता है। सरकारी अवकाश और रविवार को छोड़कर।

Q2. इंडियन स्पीड पोस्ट की शुरुआत कब हुई थी?

भारत में स्पीड पोस्ट की शुरुआत सन 1986 में की गई थी। जो की भारत की सबसे सस्ती व लोकप्रिय डाक सेवाओं में से एक है।

Q3. Indian Speed Post Delivery time कितना होता है?

भारतीय स्पीड पोस्ट भारत के किसी भी कोने में पहुंचने में कम से कम 2 दिन का समय लेती है अधिक दुरी वाले स्थानों के लिए यह समय लगभग एक हफ्ता तक होता है।

Q4. कंसाइनमेंट नंबर स्पीड पोस्ट में कौन सा होता है?

स्पीड पोस्ट में कंसाइनमेंट नंबर एक 13 अंको का ट्रैकिंग कोड होता है जिसे कंसाइनमेंट नंबर कहाँ जाता है। इस कंसाइनमेंट नंबर से आप अपने स्पीड पोस्ट को ट्रैक कर सकते हैं|

Q5. हम स्पीड पोस्ट कितने बजे तक कर सकते है?

सुबह 9:00 बजे से 4:00 बजे तक आप डाकघरों में रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट कर सकते है।

Q6. Consignment Number से Speet Post लोकेशन कैसे पता करें?

Consignment Number से Speet Post की करंट लोकेशन चेक करने के लिए आपको Indian Speed की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.indiapost.gov.in/ पर विजिट करना है। अधिक जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े।

Subject:-

  Online Indian Speed Post Status कैसे चेक करें? | स्पीड पोस्ट स्टेटस कैसे देखे? | ऑनलाइन स्पीड लोकेशन कैसे ट्रैक करें? | | Indian Speed Post Tracking करें मिनटों में। | Consignment number se speed post tracking kaise kare. | Online Speed Post Ki Live Location Status Kaise Track Kare | Speed Post को Track कैसे करे ऑनलाइन। | How to Track Speed Post Courier Online In Hindi.
निष्कर्ष:-

दोस्तों मुझे पूरा विशवास है की आज की हमारी पोस्ट “Indian Speed Post Tracking कैसे करें “ आपको बहुत ही अच्छी लगी तो अपने दोस्तों में इसे जरूर सैंड करना ना भूले। अगर अब भी कुछ कमी है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी WEBSITE को सब्सक्राइब जरुर करे.

Read More:-

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।