TDS कैसे चेक करें? Pan Card से Tds Check कैसे करे? मिनटों में ।

TDS कैसे चेक करें? Pan Card से Tds Check कैसे करे? मिनटों में ।

TDS Kaise Check Kare ? What is Tds In Hindi.

अगर आप भी भारत के नागरिक है तो आपको भी Income Tax भरने और उसको चेक करने की आवश्यकता पड़ती होगी। जिसके लिए आपके मन में यह सवाल बार बार उत्पन्न होता है। की आप अपना TDS कैसे चेक करें? या उसको कैसे भरे । इस पेज में हम आपको टीडीएस चेक करने से लेकर उसे भरने और उससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराएंगे। कृपा करके पेज के अंत तक जरूर बने रहे।

TDS क्या है और TDS कैसे चेक करें?

TDS की फुल फॉर्म Tax Deducted at Source (स्रोत पर कर कटौती)। अर्थात इसका मतलब होता है किसी भी सोर्स पर की गयी टैक्स कटौती । किसी भी नागरिक लिए इनकम के विभिन्न स्रोत हो सकते है । लेकिन टैक्स काटने के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण है की नागरिक की प्रति वर्ष इनकम क्या है। और वह किस प्रकार के टैक्स ब्रकेट्स में गिनी जाती है।

भारतीय डायरेक्ट इनकम टैक्स प्रणाली कुछ इसी प्रकार के मापदंडो का  उपयोग कर टैक्स लेती है। जिसे हम प्रत्यक्ष कर के नाम से भी जानते है। यह कर भारत के नागरिको द्वारा भुगतान करना जरूरी होता है। टीडीएस भी भारतीय टैक्स प्रणाली का एक अहम् हिस्सा है ।

TDS चेक करने के लिए जरूरी दस्तावेज?

टीडीएस चेक करने के लिए आपको पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है जिसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है आपके पैन कार्ड में उल्लेखित पैन नंबर जिसका प्रयोग करके आप अपना टीडीएस चेक और भर सकते है।

How To Check TDS Status Online Highlight.

आर्टिकल नामTDS चेक कैसे करें? 
Check ModeOnline
कैटेगरीइनकम टैक्स रिटर्न्स ।
लाभTDS Status Check Online
लाभार्थीआयकर दाता
DepartmentIncome Tax Department India
उद्देश्यसभी आयकर दाता TDS Online Check
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

TDS कैसे चेक करे? जाने पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप ?

TDS चेक करने के लिए आपको हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें जो की इस प्रकार से हैं –

Step 1. TDS चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा ।

Step 2. ऑफिसियल वेबसाइट की बायीं और Register का ऑप्शन दिखाई देगा जिसके ऊपर आपको क्लिक करना है। यदि आपने पहले से ही रेजिस्ट्रेशन कर रखा है तो आपको दोबारा रेजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है.

TDS क्या है और TDS कैसे चेक करें?

Step 3. आपको डायरेक्ट लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। जो की रजिस्टर ऑप्शन के बिलकुल सामने है। जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।

Step 4. Login वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई पेज ओपन हो जायेगा जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया है।

Step 5. अब नेक्स्ट पेज में आपको अपना user ID दर्ज करना है। जिसमे आप अपने Aadhar Number / Pan Number या फिर आप पहले से ही रजिस्टर है तो आप उसमे अपना User Id भी डाल सकते है। उपरोक्त में से कोई भी एक डालने के बाद आपको continue  कर देना है ।

TDS कैसे चेक करें? Pan Card से Tds Check कैसे करे? मिनटों में ।

Step 6. इसके बाद नेक्स्ट पेज में आपको दी गयी डेक्लेरेशन पर क्लीक करके पासवर्ड वाले बॉक्स के अंदर अपने पासवर्ड दर्ज करने है और continue पर क्लीक कर देना है।

TDS कैसे चेक करें? Pan Card से Tds Check कैसे करे? मिनटों में ।

Step 7. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जैसा की नीचे दिखाया गया है। लॉगिन करने के बाद आपको आपका नाम दिखाई देगा साथ ही जब आप अपना cruser down करेंगे तो आप अपना प्रोफाइल स्टेटस देख पाएंगे।

TDS कैसे चेक करें? Pan Card से Tds Check कैसे करे? मिनटों में ।

Step 8. TDS चेक करने के लिए हमे Dashboard के सामने  e-file वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद हमे income tax return के ऑप्शन पे क्लिक कर view file Return पर जाना है। जैसा की फोटो में दिखाया गया है।

ई-फ़ाइलिंग वेबसाइट से टीडीएस स्टेटस कैसे देखें?

TDS कैसे चेक करें? Pan Card से Tds Check कैसे करे? मिनटों में ।

Step 9. जिससे की हम यह पता लगा सके की हमने किस financial year तक हमने income tax return फाइल कर रखा है। उसका विवरण आप विस्तारपूर्वक देख पाएंगे। जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया है।

TDS कैसे चेक करें? Pan Card से Tds Check कैसे करे? मिनटों में ।

Step 10. इसके बाद हमे वापस e-file  पे जाना है जहा से हमे चौथे ऑप्शन View Form 26AS पर क्लिक करना है। जैसा की फोटो में दिखाया गया है।

TDS कैसे चेक करें e-filling Website से।

Step 11. क्लिक करने के बाद हमे एक notification  मिलेगी जिस पर हमे confirm कर देना कन्फर्म करने के बाद दोबारा से हमे एक notification दिखाई देगी। जिस पर हमे I agree करके अपनी सहमति दे देना है।

Step 12. इसके बाद आपको View Details Form 26as पर क्लिक कर देना है।

TDS कैसे चेक कर सकते है?

Step 13. नेक्स्ट पेज में आपको Assessment year दर्ज करके View As में हमे Pdf Format सेलेक्ट करके हमे view download पर क्लिक कर लेना है।

Pan Card से Tds कैसे चेक करें?

इस प्रकार हमे जो भी हमारा current year का TDS होगा वो हमे दिख जाएगा। जिसे आप income tax return फाइल करके वापस ले सकते है। तो इस प्रकार घर बैठे आसानी से अपना टीडीएस चेक कर सकते है।

Pan Card से Tds कैसे चेक करें?

ऑनलाइन पैन कार्ड से टीडीएस चेक करने के लिए निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको टीडीएस सेंट्रलाइज्ड प्रोसेसिंग सेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होता है.
  • विजिट करने पर आपकी स्क्रीन पर वेरिफिकेशन कोड का बॉक्स ओपन होगा जिसमे  वेरिफ़िकेशन कोड दर्ज करके Proceed पर क्लिक करना है।
  • अब आपको नेक्स्ट पेज में अपने PAN और TAN नंबर दर्ज करना होता है.
  • इसके साथ ही आपको Financial Year व Quarter सेलेक्ट करना होता है।
  • Type of Return में आपको Salary and Non Salary सेलेक्ट करके Go पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने पर आपकी स्क्रीन पर टीडीएस स्टेटस की जानकारी आजायेगी।

TDS कैसे चेक करने से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर(FQAs)

Q.1 TDS क्या है ?

Ans. TDS भारतीय आयकर विभाग द्वारा जारी भारत के किसी भी नागरिक के सोर्स से काटा गया प्रयत्क्ष कर है। जिसमे भारत का प्रत्येक नागरिक जो टैक्स स्लेब में आता है। चाहे वह किसी भी संस्था सरकारी या गैर सरकारी में ही क्यों न हो ।यदि आप इस टैक्स स्लेब से बाहर है तो आपका पैसा आपको मिल जायेगा

Q.2 क्या TDS सभी वर्ग का कटता है?

Ans. नहीं TDS काटने के पीछे भारतीय आयकर विभाग के कुछ नियम और दरें है जो इस के अंतर्गत आता है सिर्फ उन्ही नागरिको का टीडीएस कटता है।

Q.3 TDS रिटर्न्स क्या है ?

Ans. TDS रिटर्न्स एक त्रेमासिक विवरण है जो की भारतीय इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को जमा करने की आवश्यकता पड़ती है.

Q.4 TDS कैसे चेक कर सकते है?

Ans. TDS चेक करने के लिए सबसे पहले हमे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाकर लॉगिन करना होगा लॉगिन करने के आपके पास लॉगिन ID , पैन कार्ड या आधार आवश्यकता होगी। इसके आलावा आप रजिस्ट्रेशन करने की TDS निकल सकते है।

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज की हमारी पोस्ट TDS Check Kaise Karen Pan Card Se आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। अगर TDS कैसे चेक करें? करने में कोई समस्या है। तो हमे Comment करके जरूर बताए। और ऐसी ही नई जानकारी लेने के लिए हमारी Website को सब्सक्राइब जरुर करे। नेक्स्ट आर्टिकल Online Driving Licence Application Status Kaise Check Kare.

Read More:- 

मैं बेचलर ऑफ़ आर्ट्स से ग्रेजुएट हूँ। मैंने ब्लॉग लिखने की शुरुआत अपने CSC Center के साथ-साथ की थी, जिसमें अब मुझे 3 वर्षों का अनुभव हो चुका है। वर्तमान में मै Haryana Yojana व Haryana से जुड़े सभी Portal के बारें में Superfast3educatoin.in पर जानकारी शेयर करता हूँ।